ईबे [ebay] के साथ बिजनेस कैसे शुरू करें|

ebay के साथ ऑनलाइन बिज़नेस स्थापित करना बेहद आसान है जैसा की हम सबको विदित है की वर्तमान में Online Shopping नामक यह पद्यति लोगों को बेहद पसंद आ रही है यही कारण है की Online business की ओर व्यापारियों का भी रुख सकारात्मक है |

यद्यपि भारतवर्ष में ऐसी बहुत सारी E commerce Websites हैं जो दुकानदारों, व्यापारियों को अपनी वेबसाइट के माध्यम से वस्तुएं बेचने का मौका देती हैं अर्थात अपने साथ Online Business करने का मौका देती हैं |

ताकि दूकानदार, व्यापारी अपनी कमाई में इजाफा कर सकें | लेकिन आज हम ebay के साथ बिज़नेस कैसे शुरू किया जाता है? के बारे में बताने की कोशिश करेंगे |

ईबे की यदि हम कार्यप्रणाली की बात करेंगे तो हम पाएंगे की सर्वप्रथम जो व्यक्ति ईबे के साथ बिज़नेस करना चाहते हैं उनको निर्णय लेना होता है की ईबे के साथ बिज़नेस करें या न करें | यदि दूकानदार कारोबारी ebay के साथ बिज़नेस करने का पक्का मन बना चूका है तो उसे E bay की वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्टर करना होता है |

उसके बाद जो वस्तु विक्रेता E Bay के माध्यम से बेचना चाहता है उनकी लिस्टिंग वेबसाइट में करनी होती है जैसे वस्तु का विवरण, Payment Terms इत्यादि भरनी होती है | जब वस्तु ebay की वेबसाइट पर लिस्ट हो जाती है तो वह वेबसाइट पर दिखना शुरू हो जाती है |

जैसे ही कोई खरीदार उस वस्तु विशेष के बारे में खोज रहा होता है तो उसे वह दिखाई देती है | उसके बाद पसंद आने पर खरीदार उसे खरीदता है और विक्रेता द्वारा कूरियर के माध्यम से उसे खरीदार तक भेजा जाता है | सफलतापूर्वक Transaction हो जाने पर ebay अपना Commission रखकर बाकी पैसे विक्रेता के खाते में ट्रान्सफर कर देता है |

eBay-ke-sath-business

ebay क्या है :

E Bay एक Online marketplace है जहाँ क्रेता एवं विक्रेता दोनों अपने अपने आवश्यकताओं के अनुरूप प्रतिदिन Visit करते हैं | जहाँ विक्रेता इस Online Marketplace के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचने के उद्देश्य से विजिट करता है वही क्रेता उसकी आवश्यकतानुरूप वस्तुओं को खरीदने हेतु इस वेबसाइट पर विजिट करता है |

जिस प्रकार हम बाज़ार में वस्तुएं खरीदने वहां जाते हैं जहाँ पहले से दुकानें अर्थात बाज़ार विद्यमान हो ठीक उसी प्रकार Online Shopping करने के इच्छुक लोग एवं अपना सामान बेचने के इच्छुक दुकानदार  ebay की वेबसाइट पर जाते हैं | साधारण शब्दों में e bay एक Multinational e-commerce कंपनी  है |

How to Start Online Selling Business with ebay in Hindi:

ebay के साथ Online Selling Business का मन बना चुके दुकानदार, कारोबारी को चाहिए की वह सर्वप्रथम ebay की official Website जाए | उसके बाद वेबसाइट के बायीं ओर ऊपर की तरफ नज़र डाले कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |

e-bay-registration-1

Register पर Click कीजिये उसके बाद कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |

Register-for-a-business-account-with-ebayfinal

Register for a Business Account पर क्लिक कीजिये कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |

business-Registration-form-ebay-final

उसके बाद अपनी डिटेल्स भरकर ebay की Terms and condition के चेक बॉक्स को चेक कर एवं Paisa Pay User Agreement पर चेक करके Continue पर क्लिक करके आगे बढे | User registration Form में सभी आवश्यक डिटेल्स एकदम सही होनी चाहिए | खास तौर पर email id वही दें जिसे आप उपयोग में लाते हों क्योंकि ebay email Verification उसी दिए गए email पर भेजेगा |

उसके बाद दुकानदार या कारोबारी को अपना eBay account Login करके Sell पर क्लिक करके Product Listing करके अपना Mobile Number के माध्यम से eBay Account Verification करना होता है |

ebay account verification

Manual Verification Process में पहले अपना मोबाइल नंबर दिए गए form में भरें उसके बाद SMS Me पर क्लिक करें उसके बाद eBay Verification बॉक्स में में SMS के माध्यम से प्राप्त हुआ Verification Code डालें | और आगे बढे इसके बाद eBay के साथ बिज़नेस शुरू करने वाले उद्यमी, दुकानदार को Paisapay के साथ रजिस्टर करके लिंक करना होता है |

इसकी Step by step  जानकारी ebay की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई है | इसमें मुख्य रूप से PAN Number की आवश्यकता होती है | वैसे TIN (Taxpayer Identification Number ) का भी विल्कप विद्यमान है ऐसे Business Owner जिनके पास पैन कार्ड  एवं TIN दोनों उपलब्ध हैं वे दिए गए फॉर्म में दोनों भर सकते हैं |

उसके बाद Bank Information नामक Tab में बैंक का नाम, बैंक खाता नंबर, IFSC Code एवं बैंक की शाखा का पूरा पता भी देना होता है | उसके बाद भरी गई Details को Review करके Confirm करना होता है | Paisa Pay के साथ Registration Complete होने पर दूकानदार या कारोबारी को इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |

Registration-Complete

अब दूकानदार या कारोबारी eBay website के माध्यम से अपने उत्पादों की लिस्टिंग कर सकते हैं, और उन्हें Online Shopping करने वाले ग्राहकों को बेचकर अपनी कमाई कर सकते हैं |

कारोबारी या दूकानदार के अंतर्मन में जो सवाल अक्सर आता है वह यह है की वह अपने सामान को लोगों तक पहुंचाएगा कैसे? इस सवाल का जवाब यह है की यह कारोबारी पर निर्भर करता है की वह अपने द्वारा किसी Courier Company की सर्विस लेता है या फिर eBay Courier Service का उपयोग करता है | ईबे Shipping Fee सम्बन्धी जानकारी eBay की official website के के पेज पर देखी और पढ़ी जा सकती है |

यह भी पढ़ें

Leave a Comment