ट्रेवलिंग के दौरान पैसे बचाने के 5 बढ़िया तरीके |

ट्रेवलिंग के दौरान पैसे बचाना भी एक कला होती है जो हर एक मनुष्य को नहीं आती या यूँ कहें की हर यात्री द्वारा ट्रेवलिंग के दौरान पैसे बचाने के टिप्स का अनुसरण नहीं किया जाता | मनुष्य की वर्तमान जीवनशैली की यदि हम बात करें तो हम पाएंगे की Traveling अर्थात यात्रा इस जीवनशैली का एक अहम् पहलू है कुछ लोगों को अपने कामकाज अर्थात व्यवसाय के कारण ट्रेवल करना पड़ता है तो किसी को अपने पारिवारिक आवश्यकताओं के अनुरुप Traveling करनी पड़ती है |

इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने मनोरंजन एवं आनन्द हेतु भी एक शहर से दुसरे शहर में या एक देश से अन्य देश की ओर ट्रेवलिंग करते हैं | ट्रेवलिंग करने के कारण जो भी हों लेकिन बात जहाँ पर अपनी गाढ़ी कमाई से खर्च करने की आती है तो मनुष्य थोडा सोचने लगता है की क्या इसके अलावा भी मैं अपनी यात्रा के दौरान कुछ पैसे बचा सकता हूँ जी हाँ यह प्रश्न आना स्वभाविक भी है |

आज तकनीकी से परिपूर्ण इस युग में मनुष्य क्या नहीं कर सकता लोगों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आज अनेकों कूपन वेबसाइटो का प्रादुर्भाव हुआ है | इनका मुख्य उद्देश्य ट्रेवलिंग के दौरान उपयोग में लायी जाने वाली विभिन्न सेवाएँ जैसे ओला कैब, रहने के लिए होटल, खाने के लिए रेस्टोरेंट, ऑनलाइन शौपिंग इत्यादि के लिए कूपन ऑफर करना है |

कहने का आशय यह है की ऑनलाइन कूपन वेबसाइट एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफोर्म है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति चाहे वह ट्रेवलिंग कर रहा हो, चाहे वह ऑनलाइन शौपिंग कर रहा हो, चाहे वह कैब बुक करना चाह रहा हो, चाहे वह कहीं बैठ के खाना मंगाने की सोच रहा हो, या फिर कहीं होटल का कोई कमरा बुक करने की सोच रहा हो से पैसे बचा सकता है |

क्योंकि यह लोगों द्वारा ली जाने वाली विभिन्न सेवाओं के लिए डिस्काउंट ऑफर अर्थात कूपन के बारे में बताने का काम करती है इसलिए ट्रेवलिंग कर रहे व्यक्ति को ट्रेवलिंग करने से पहले ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उसके आवश्यकता के अनुरूप कूपन अवश्य खोजने चाहिए ताकि वह ट्रेवलिंग के दौरान पैसे बचाने में सक्षम हो सके | 

कहने का अभिप्राय यह है की ट्रेवलिंग करने के दौरान पैसे बचाने का सबसे पहला तरीका तो यही है की सम्बंधित व्यक्ति या महिला ऑनलाइन कूपन वेबसाइट के माध्यम से कूपन लेकर वस्तु या सेवा को खरीदने के लिए उसका प्रयोग करे | इसके अलावा ट्रेवलिंग के दौरान पैसे बचाने के और भी तरीके हैं जिनका वर्णन कुछ इस प्रकार से है |

Money-Saving-tips-while-travelling

1. यात्रा से पहले होटल बुकिंग कर लें

यात्रा से पहले होटल बुकिंग करना अच्छी आदतों में इसलिए शुमार है क्योंकि यदि ऐसा नहीं किया गया तो हो सकता है किसी व्यक्ति के उसके मनपसंदीदा होटल में पहुँचते ही हाउस फुल का बोर्ड लगा हुआ मिले जिसके कारण यात्रा कर रहे व्यक्ति को अपने मनपसंदीदा होटल में ठहरने का मौका नहीं मिलेगा |

इसके अलावा अंतिम क्षणों में बातचीत का भाग लगभग खत्म ही हो जाता है जिसका अभिप्राय यह है की होटल जितना भुगतान करने को कहेगा उसे स्वीकार करना ही व्यक्ति की मजबूरी हो जाती है |

जबकि यदि वह अपने यात्रा के लिए पहले से ही होटल ढूँढने लगेगा तो उसे बहुत सारे विकल्प एवं ऑफर का फायदा हो सकता है | इसलिए जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में पहले भी बता चुके हैं की विभिन्न कूपन वेबसाइट यात्रा से पहले होटल इत्यादि ढूंढ रहे लोगों को विभिन्न कूपन जैसे Makemytrip Coupons  इत्यादि ऑनलाइन मुहैया कराने का काम करते हैं, ताकि ट्रेवलिंग के दौरान भी लोग अपनी बचत करने में सक्षम हों सकें |

2. यात्रा के दौरान गूगल मैप का उपयोग करें :

आज के समय की यदि हम बात करें तो कहा जाता है की समय ही पैसा है यह ऐसी बात है जो वर्तमान समय में एकदम चरितार्थ होती हुई देखी भी जा सकती है | कहने का आशय यह है की यदि समय ही पैसा है तो समय की बचत भी पैसे की बचत हुई की नहीं हुई | जहाँ पहले मनुष्य ट्रेवलिंग के दौरान अंजान सा बनकर किसी स्थानीय व्यक्ति का इंतजार करके उसे उस जगह का नाम पूछता था वर्तमान में उसके मोबाइल फ़ोन में उपलब्ध गूगल मैप उसे सब कुछ बता देता है |

इसके अलावा यदि व्यक्ति अपनी गाड़ी से ट्रेवलिंग कर रहा हो तो रास्ता पता करने में उसका लम्बा समय व्यतीत हो जाया करता था लेकिन गूगल मैप की वजह से वह अपने लक्ष्यित लोकेशन तक बिना किसी से पूछे आसानी से पहुँच जाता है जिससे उसके समय की बचत होती है और समय की बचत को ही वर्तमान में पैसे की बचत कह सकते हैं इसलिए ट्रेवलिंग के दौरान पैसे बचाने के तरीकों में यह तरीका भी सम्मिलित किया गया है  |

3. ओला /उबेर कैब का इस्तेमाल करें

वर्तमान में लगभग सभी शहरों में ओला /उबेर जैसी कंपनियां अपनी सेवाएँ दे रही हैं इसलिए यात्रा का प्लान कर रहा व्यक्ति चाहे तो इन कैब कंपनियों की सेवाएँ ट्रेवलिंग के लिए या फिर ट्रेवलिंग के दौरान ले सकता है | लेकिन इनकी सेवाएँ लेने से पहले व्यक्ति को चाहिए की वह Ola Coupon एवं Uber Coupon देख ले ताकि वह इस ट्रेवलिंग के दौरान पैसे बचाने में कामयाब हो पाए | यदि आप ओला / उबेर में नए हैं, तो आप How to use Ola/Uber Cabदेखें

4. पहले नजदीकी स्थानों को महत्व दें :

यह निश्चित है की जितनी दूर ट्रेवलिंग का प्लान कोई व्यक्ति करेगा उसे खर्चा भी उतना ही अधिक करना पड़ेगा | इसलिए ट्रेवलिंग के लिए प्लान बना रहे व्यक्ति को चाहिए की वह पहले अपने नजदीकी जगहों को महत्व देना शुरू करे क्योंकि कभी कभी मनुष्य के साथ ‘’बगल में छोरा शहर में ढिंढोरा’’ वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है |

कहने का आशय यह है की कभी कभी व्यक्ति दूर की यात्रा तो कर के आ जाता है लेकिन जब उसे अपने किसी जानकार से पता चलता है की जिस कारणवश वह उतनी दूर यात्रा करके आया था उसका समाधान तो उसके नजदीक में ही उपलब्ध था तो उसे बड़ी तकलीफ होती है | यदि व्यक्ति द्वारा ट्रेवलिंग के लिए किसी नजदीकी जगह का चुनाव किया जाता है तो साफ़ तौर पर यह कहा जा सकता है की इस यात्रा के दौरान आने वाला खर्चा किसी दूर यात्रा की तुलना में बहुत कम होगा, जिससे व्यक्ति की ट्रेवलिंग के दौरान पैसों की बचत होगी |

5. खरीदारी के लिए वाउचर लें :

किसी स्टोर विशेष के वाउचर पैसों से भी ख़रीदे जा सकते हैं, और इन्हें किसी स्टोर विशेष से कुछ सामान खरीदने पर मुफ्त में भी पाया जा सकता है ट्रेवलिंग के दौरान व्यक्ति चाहे तो किसी ऐसे स्टोर या दुकान से खरीदारी कर सकता है जो एक निश्चित खरीदारी पर फ्री वाउचर दे रहे हों बाद में इन वाउचर से और आवश्यकता का सामान ख़रीदा जा सकता है | इसके अलावा ट्रेवल के दौरान व्यक्ति Nearbuy.com इत्यादि जैसी वेबसाइट के माध्यम से भी खाना इत्यादि खरीदकर पैसे बचा सकता है |

Leave a Comment