नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पंजीकरण | National Career Service Portal of India.

National Career Service Portal India: यह एक राष्ट्रीय सूचना एवं संचार प्रोद्योगिकी आधारित पोर्टल है | इसको मुख्य रूप से युवाओं की आकांक्षाओं के साथ अवसरों को जोड़ने के लिए विकसित किया गया है। यह पोर्टल नौकरी चाहने वालों, नौकरी प्रदाताओं, कौशल प्रदाताओं, करियर सलाहकारों आदि के पंजीकरण की सुविधा प्रदान करता है। यह पोर्टल एक उच्च पारदर्शी और उपयोगकर्ता के अनुकूल तरीके से नौकरी मिलने की सेवाएं प्रदान करता है।

इस पोर्टल के अंतर्गत करियर परामर्श सामग्री के साथ ये सुविधाएं करियर सेंटर, मोबाइल डिवाइस, सीएससी इत्यादि जैसे कई चैनलों के माध्यम से वितरित किये जाने का प्रावधान किया गया है । यह परियोजना शिक्षा, रोजगार और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी के लिए युवाओं की विभिन्न मांगों और आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगी और एक बहुभाषी कॉल सेंटर द्वारा पूर्ण रूप से समर्थित होगी ताकि विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे लोग अपनी स्थानीय भाषा में प्रश्न पूछ सकें और उन्हें उनकी भाषा में ही जवाब मिल सके |

नेशनल कैरियर सर्विस नामक यह पोर्टल घरेलू सेवा और अन्य उपभोक्ताओं के लिए ड्राइविंग, पाइपलाइन, बढ़ईगीरी आदि जैसी सेवाओं के लिए उपलब्ध स्थानीय सेवा प्रदाताओं पर उपलब्ध जानकारी भी उपलब्ध कराएगा।

National Career Service Portal

एनसीएस की स्थापना कब हुई |

इस परियोजना की शुरुआत भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा की गई है | इस पहल की स्थापना वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 20 जुलाई 2015 को सही कौशल प्रदान करने एवं रोजगार स्रजन करने हेतु की थी | इस पहल का मुख्य लक्ष्य त्वरित एवं कुशल कैरियर सम्बन्धी सेवाओं की स्थापना करना है |

वर्तमान जॉब मार्किट प्लेयर्स के साथ साझेदारी एवं सूचना एवं संचार प्रोद्योगिकी सक्षम प्लेटफार्म इसके अलावा अन्य कई डिलीवरी चैनलों के माध्यम से मौजूदा रोजगार विनिमय पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाने की कोशिश इस पोर्टल द्वारा की गई है |

अक्सर होता क्या है की नौकरी तलाश करने वाले उम्मीदवार गलत रिक्ति की सूचनाओं के दुष्चक्र में फँस जाते हैं इसलिए ऐसी घटनाओं को रोकने एवं योग्य उम्मीदवार को नौकरी ढूँढने में ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े इस बाबत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नेशनल करियर सर्विस नामक इस पोर्टल की संरचना करी | इसमें यह भी धयान रखा गया है की इसके अंतर्गत कैरियर केन्द्रों की स्थापना एवं उम्मीदवारों को परामर्श भी मिलता रहे |

यह भारत सरकार के लिए तीन प्रमुख पहलों, कौशल भारत, डिजिटल भारत और मेक इन इंडिया के लिए एक समेकित बिंदु हो सकता है |  जिसका लक्ष्य कुशल जनशक्ति प्रदान करना, डिजिटल अवसंरचना में सुधार करना और सभी के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। NCS कैरियर केंद्र परामर्श, नौकरी खोज सहायता सेवाओं और रोजगार पाने के लिए युवाओं और छात्रों की सभी कैरियर से संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा |

National Career Service Portal के केंद्र बिंदु:

इसके कुछ मुख्य केंद्र बिंदु निम्नवत हैं |

  • कैरियर एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना |
  • योग्य कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोत्तरी |
  • महिला श्रम शक्ति भागीदारी में वृद्धि |
  • उद्यमशील प्रयासों को प्रोत्साहित करना |
  • उच्च उत्पादकता के लिए ग्रामीण कर्मचारियों के साथ सहभागिता करना |
  • दुबारा रोजगार के अवसर प्रदान करना |
  • औपचारिक क्षेत्रों से अनौपचारिक कार्यबलों का फैलाव |

इसे कौन कौन और किसलिए उपयोग में ला सकते हैं |

इस पोर्टल की संरचना विभिन्न व्यवसायिक लोगों जैसे नौकरी ढूँढने वालों, नौकरी देने वालों, निजी प्लेसमेंट संगठन, सलाहकारों, कौशल प्रशिक्षण प्रदाताओं इत्यादि को ध्यान में रखकर एवं उनको पंजीकरण की सुविधा देने के उद्देश्य से की गई है ताकि सभी की आवश्यकता इस पोर्टल के माध्यम से पूर्ण हो सके | इस पोर्टल के निम्न हितधारक निम्न गतिविधियाँ इसके माध्यम से कर सकते हैं |

1. नौकरी ढूँढने वाले (Jobseekers):

  • पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं |
  • नौकरी खोजना और उसके लिए आवेदन करना |
  • प्रशिक्षण एवं कौशल कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करना |
  • कैरियर सलाहकार सर्च करना एवं अपॉइंटमेंट लेना |
  • इवेंट एवं नौकरी मेलों में शामिल होना |
  • नौकरी के लिए SMS एवं इ मेल अलर्ट |
  • कैरियर की सामग्री खोजने की सुविधा |

2. नौकरी देने वाले नियोक्ता (Employers):

  • नई जॉब या इंटर्नशिप पोस्ट करने की सुविधा |
  • उपयुक्त उम्मीदवारों को खोजने की सुविधा |
  • उम्मीदवारों को सक्षात्कार के लिए आमंत्रित करने की सुविधा |
  • नौकरी मेलों को देखने एवं भाग लेने की सुविधा |
  • इंटरव्यू शेड्यूल करने की एवं सूचनाएं भेजने की सुविधाएँ |
  • प्रोजेक्ट के लिए भावी रिक्तियों के लिए उम्मीदवार ढूँढने की फैसिलिटी |
  • SMS, Email इत्यादि द्वारा सूचनाएँ |
  • आंतरिक उपयोगकर्ताओं को प्रबंधित करने की सुविधा |

3. स्थानीय सेवा प्रदाता (Local Service Providers):

  • सेवा प्रदाताओं की रजिस्ट्रेशन की सुविधा |
  • प्रतिक्रिया / समीक्षा प्राप्त करने की सुविधा |
  • प्रोफाइल अपडेट करने के लिए कॉल सेंटर सपोर्ट |
  • वांछित स्थान, उपलब्धता, समय, इंगेजमेंट के प्रकार इत्यादि चयन करने की सुविधा |

4. कैरियर केंद्र (Career Centers):

  • नौकरी ढूँढने वालों, नियोक्ता, स्थानीय सहायता, सलाहकार और प्लेसमेंट संगठनों को पंजीकृत करने की फैसिलिटी |
  • इच्छित मानदंडों के आधार पर उम्मीदवार की खोज करने की फैसिलिटी |
  • उम्मीदवार के प्रोफ़ाइल को खोजने एवं डाउनलोड करने की फैसिलिटी |
  • रोजगार मेले और इवेंट बनाने की फैसिलिटी |
  • उपयोगकर्ता और उनकी भूमिकाएं प्रबंधित करने की फैसिलिटी |

5. कैरियर सलाहकार (Career Counsellor):

  • counselling calendar प्रकाशित करने की सुविधा |
  • परामर्श सत्र की शेड्यूलिंग करने की सुविधा |
  • परामर्श सत्र को स्वीकृत एवं रद्द करने की सुविधा |
  • परामर्श के विभिन्न तरीका का प्रस्ताव रखने की सुविधा |
  • प्रोफाइल अपडेट करने की फैसिलिटी एवं पेशकश की गई सेवाओं को अपडेट करने की फैसिलिटी |
  • जॉब के लिए आवेदन करने की फैसिलिटी एवं जॉब वरीयताओं को सेट करने की सुविधा |
  • रोजगार मेलों एवं इवेंट में भाग लेने की सुविधा |

6. कौशल प्रदाता (Skill Providers):

  • प्रोफ़ाइल देखने एवं अपडेट करने की फैसिलिटी |
  • प्रशिक्षण चाहने वालों के एक बड़े डेटाबेस तक पहुंच की फैसिलिटी
  • विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी |
  • आगामी कौशल विकास / प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर विवरण प्रकाशित करने की फैसिलिटी |

7. Placement Organization :

  • नियोक्ताओं की ओर से नई नौकरियां पोस्ट करने की फैसिलिटी |
  • जॉब पोस्टिंग देखने एवं अपडेट करने की फैसिलिटी |
  • उपयुक्त उम्मीदवार खोजने की एवं प्रोफाइल डाउनलोड करने की फैसिलिटी |
  • साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करने की फैसिलिटी |
  • पोस्ट की गई नौकरियों का स्टेटस चेक करने की फैसिलिटी |
  • इवेंट एवं रोजगार मेलों में भाग लेने की फैसिलिटी |

इसकी प्रमुख विशेषताएं:

Features of National Career Service Portal in Hindi : नामक इस पोर्टल की कुछ मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं |

  • आधार एवं पैन सत्यापित उम्मीदवारों का राष्ट्रव्यापी डेटाबेस |
  • पैन सत्यापित संस्थान |
  • सलाहकारों का बड़ा नेटवर्क |
  • गुणवत्तायुक्त कैरियर सामग्री |

अधिक से अधिक लोगों तक इस पोर्टल की पहुँच बढाने के लिए यह कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से भी प्रवेश के योग्य है | यद्यपि यह पोर्टल अपनी किसी भी सर्विस के लिए उम्मीदवारों को चार्ज नहीं करता है लेकिन यदि इस पोर्टल में कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से प्रवेश किया जाता है तो कुछ नाम मात्र शुल्क उम्मीदवार को को देने पड़ सकते हैं |

इच्छुक नियोक्ता (कंपनिया जिन्हें योग्य उम्मीदवारों की आवश्यकता हो), उम्मीदवार (नौकरी ढूँढने वाले लोग), ट्रेनिंग प्रोवाइडर (प्रशिक्षण देने वाले), कैरियर सलाहकार इत्यादि NCS के इस अधिकारिक पोर्टल ( https://www.ncs.gov.in/Pages/default.aspx ) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |