नट बोल्ट (Nut Bolts) बनाने का व्यापार|

Nut bolts विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में उपयोग में लायी जाने वाली प्रमुख Fastener  अर्थात जोड़ने वाली या बाँधने वाला उत्पाद है | Nut bolts का प्रयोग सामन्यतया किसी मशीनरी, उपकरण, वाहन या अन्य वस्तु के दो या दो से अधिक भागों को एक साथ जोड़ने हेतु किया जाता है |

यद्यपि ऐसा जरुरी नहीं होता है की एक Bolts हमेशा Nuts के साथ ही उपयोग में लाया जाता हो लेकिन यह हमेशा जरुरी होता है की एक Nut को बिना Bolt के उपयोग में नहीं लाया जा सकता | Nut का उपयोग हमेशा Bolt के Opposite Side में किया जाता है और इन दोनों की पकड़ इतनी मजबूत होती है की भारी दबाव के चलते भी ये अपना काम बखूबी कर रहे होते हैं | Nut Bolts को किसी खास वस्तु पर लगाने के लिए अलग से प्रकार एवं स्टाइल में बनाया जा सकता है |

बोल्ट एक सिलेंडर आकृति का धातु से बनाया हुआ उत्पाद होता है इसके बाहरी तरफ Nuts कसने हेतु तंतु अर्थात Thread बनाये जाते हैं | दूसरी तरफ ऐसे ही तंतु अर्थात Thread Nut के अन्दर की तरफ भी बनाये जाते हैं ताकि Nut को Bolts के Opposite Side में बहुत कसकर लगाया जा सके |

Nut bolts making-business

Nut Bolts बनाने का व्यापार क्या है :

Bolts एक प्रमुख Fastener अर्थात किसी वस्तु के विभिन्न भागों को एक साथ जोड़ने या फिर किसी वस्तु को किसी अन्य वस्तु में Hold करने के उपयोग में लाया जाता है | चूँकि बोल्ट के बाहरी तरफ Thread या सामान्य शब्दों में हम इन्हें चूड़ी कह सकते हैं बनायीं जाती हैं जो किसी भी उत्पाद जिसे किसी अन्य उत्पाद के साथ जोड़ने की आवश्यकता होती है में आसानी से गाढ़ा जा सकता है |

इसमें बहुत सारे ऐसे Bolts भी होते हैं जिनके Opposite Side में Nut लगाने की आवश्यकता नहीं होती Screw Driver की मदद लेकर उस ख़ास उत्पाद में इन्हें आसानी से गाढ़ा जा सकता है बशर्ते की उस खास उत्पाद में भी bolts जैसी Threads विद्यमान हो | Nuts bolts का उपयोग लगभग सभी वस्तुओं में किया जाता है जिन्हें एक दूसरे से जोड़ने की आवश्यकता हो इसमें बहुत सारे ऐसे भाग भी होते हैं |

जिसमे उत्पाद को चक्कर, घूमना एवं चलते रहना पड़ता हो इसलिए Nuts bolts घिस भी सकती हैं इसी बात को ध्यान में रखकर उपयुक्त गुणवक्तायुक्त High Tensile nut bolt तैयार किये जाते हैं |  जब किसी उद्यमी द्वारा अपनी कमाई करने हेतु व्यवसायिक तौर पर nuts bolts बनाने का काम किया जाता है तो हम कह सकते हैं की वह अमुक व्यक्ति nut bolts making business से जुड़ा उद्यमी है |

नट बोल्ट के बिकने की संभावना

Nuts Bolts का उपयोग विभिन्न औद्योगिक एवं घरेलू प्रक्रियाओं को अंजाम देने हेतु मनुष्य द्वारा अपनी रोजमर्रा के जीवन में किया जाता है | चूँकि भारतवर्ष की अर्थव्यवस्था एक जीवंत अर्थव्यवस्था है, जिसका समय के साथ Growth Rate बढ़ता जा रहा है | जहाँ तक Fasteners Industry का सवाल है यह बने बनाये माल से लेकर किसी खास मकसद के लिए डिजाईन किये गए उत्पाद से भी सम्बद्ध है |

क्योंकि अक्सर Auto Industry अपने डिजाईन के मुताबिक Nuts Bolts की मांग रखती है इसलिए कहा जा सकता है की Auto Industry के विभिन्न उत्पादों पर भिन्न भिन्न Nuts Bolts को उपयोग में लाया जाता है | इस प्रकार के उत्पाद अर्थात Nuts Bolts को Automobile Industry, कृषि सम्बन्धी उपकरण एवं मशीनरी तैयार करने वाले उद्योगों एवं अन्य इंजीनियरिंग औद्योगिक इकाइयों द्वारा बहुतायत तौर पर उपयोग में लाया जाता है |

लगभग सभी प्रकार के हैवी, मध्यम कमर्शियल वाहनों, Light Commercial वाहनों, उपयोगिता वाले वाहनों, कार, तिपहिया, ट्रेक्टर, सड़कें, नहर, पुल इत्यादि बनाने में लगने वाले भारी वाहन एवं उपकरण, मशीन टूल्स, कपड़ा उद्योगों की मशीनरी, रेलवे, रक्षा विभाग के उपकरणों, उर्जा की मशीनरी एवं उपकरणों, दूर संचार, हवाई जहाज, Air Conditioner, Refrigeration इत्यादि में Nuts Bolts को उपयोग में लाया जाता है |

यही कारण है की इनकी डिमांड बाज़ार में हमेशा विद्यमान रहती है | इसलिए इस Nut Bolts Making Business में हर साल नए नए उद्यमियों के लिए अवसर निकलते रहते हैं |

नट बोल्ट बनाने के लिए मशीनरी और कच्चा माल

Nut Bolts Making Business में प्रयोग में लाया जाने वाला मुख्य कच्चा माल 6mm से लेकर 18 mm तक की Mild Steel Rod/Wire, 6mm से लेकर 18 mm तक की Hexagonal Mild Steel rod एवं पैकिंग एवं पोलिशिंग सामग्री है | इस प्रकार के Manufacturing business Start करने के लिए मशीनरी एवं उपकरणों में एक अच्छे खासे निवेश की आवश्यकता होती है | जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

  • इलेक्ट्रिक मोटर के साथ Double stroke solid die cold head forging machine
  • इलेक्ट्रिक मोटर के साथ Head trimming machine
  • Thread rolling machine इलेक्ट्रिक मोटर के साथ
  • Bull block wire drawing machine
  • मोटर के साथ तार pointing machine
  • Steel polishing barrel मोटर के साथ |

Nut making के लिए मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट इस प्रकार से है |

  • Automatic nut forming मशीन मोटर lubricant & coolant pump  के साथ |
  • मोटर और स्टार्टर के साथ Nut tapping machine
  • तेल से चालित भट्टी |
  • बिजली से चालित Tempering भट्टी |
  • Die, उपकरण gauges and मापक instruments

बनाने की प्रक्रिया (Manufacturing Process of Nuts bolts):

चूँकि Nut Bolts का उपयोग विभिन्न मशीनरी एवं उपकरणों, वाहनों, हवाई जहाज, रेलवे इत्यादि में किया जाता है इसलिए इनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाना अति आवश्यक है ताकि इनके घिसने या ढीला होने पर किसी प्रकार की कोई घटना घटित न हो | जहाँ तक Nuts Bolts की गुणवत्ता का सवाल है इसके लिए Bureau Of Indian Standards यानिकी BIS ने IS Specifications IS 1363:1992 IS 1367:1994 IS 2389:1968 IS 4206:1987 का निर्धारण किया है |

इसलिए उद्यमी को चाहिए की Nuts Bolts की Manufacturing दिए गए Specifications के तय मानकों के अनुरूप ही होनी चाहिए | वैसे Nuts Bolts Making process में प्रयुक्त किया जाने वाला प्रमुख कच्चा माल Mild Steel Rod है जिसे  Thermo Mechanically Treated (TMT) Technology का प्रयोग करके उत्पादित किया जाता है | Bolts बनाने की प्रक्रिया में सर्वप्रथम कच्चे माल अर्थात M.S Steel Rod को Acid Tank में डुबोया जाता है |

उसके बाद इन्हें धोकर Drawing Machine में ले लिया जाता है इस प्रक्रिया के बाद साफ़ की गई M.S Steel Rod को Cold Heading machine में Bolts का Head एवं आवश्यक लम्बाई में बोल्ट को काटने के लिए डाला जाता है | Bolts की Forging करने के लिए इन्हें गरम Forging Press पर डाला जाता है | उसके बाद Threading अर्थात Bolts के बाहर चूड़ी बनाने का काम Thread Rolling Machine के माध्यम से किया जाता है |

Nuts Manufacturing process में सर्वप्रथम Hexagonal Rod   यानिकी षटकोण आकृति के Rod एवं अन्य सामग्री को खरीद लिया जाता है | उसके बाद Automatic Nut Cutting Machine की सहायता से Nuts काट लिए जाते हैं और इनमे nut-tapping machine की मदद से छेद एवं चूड़ियाँ (Tapped) बनायीं जाती हैं | और अंत में इन्हें Polishing Barrel में डाल दिया जाता है |

इन्हें भी पढ़ें :

Leave a Comment