Bank Mitra : CSC के जरिये बैंक मित्र कैसे बनें |

Kamai tips की इस श्रेणी में आज हम बात करेंगे बैंक मित्र बनकर कमाई करने की | जी हाँ दोस्तों Bank Mitra नामक यह बिज़नेस करने का मौका लोगों को प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के दोनों बैंक दे रहे हैं | कहने का तात्पर्य यह है की बैंक ग्रामीण इलाकों तक अपने बिज़नेस को विस्तृत करने के लिए बैंक मित्र की नियुक्ति कर रही हैं | इसमें हो क्या रहा था की भारतवर्ष में बहुत सारे इलाके ऐसे हैं जहाँ बिज़नेस पत्राचार का अभाव है इस कारणवश बैंक नए खाते खोलने में असमर्थ हो रहे थे |

इसलिए भारत सरकार ने प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बैंक मित्रों के लिए अनेकों प्रावधान तय किये हैं जैसे पहले बैंक मित्रों के लिए कोई निश्चित वेतन का प्रावधान नहीं था जबकि वर्तमान में हर महीने 5000 रूपये तक के वेतन का प्रावधान किया गया है | इसके अलावा Bank Mitra के माध्यम से होने वाले हर Credit, Debit पर Commission का भी प्रावधान किया गया है |

उम्मीदवार चाहे तो बैंक से रूपये 1.25 लाख तक का ऋण कंप्यूटर एवं दो पहिया वाहन खरीदने के लिए ले सकता है | भारत सरकार का लक्ष्य  PMJDY या CSC के अंतर्गत बैंक मित्र बनाने का उद्देश्य जहाँ दूर सुदूर इलाकों तक बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराना है वही ग्रामीण इलाकों में अधिक से अधिक लोगों को Bank Mitra बनाकर रोजगार मुहैया कराना भी है |

बैंक मित्र कैसे बनें

कौन होते हैं बैंक मित्र :

बैंक मित्र से आशय उन व्यक्तियों से लगाया जा सकता है जो उन इलाकों जहाँ बैंक की शाखा खोलना संभव नहीं है में बैंकों के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे होते हैं | भारतवर्ष में ऐसे बहुत सारे इलाके हैं जहाँ बैंकों की शाखा खोलना Transaction, Population एवं अन्य आधारभूत आवश्यकताओं के आधार पर असम्भव प्रतीत होता है |

ऐसे इलाकों में बैंक प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत अपने Bank Mitra नियुक्त कर सकते हैं जो बैंक के प्रतिनिधि के तौर पर बैंक के लिए खाते खुलवाने से लेकर (Kiosk Banking) सम्बंधित सभी काम करेंगे बदले में बैंक को प्रति माह इन्हें कम से कम 5000 रूपये मासिक वेतन और Debit, credit पर कमीशन देना होगा |

अर्थात एक Bank Mitra को किसी बैंक द्वारा उन क्षेत्रों में बैंकिंग क्रियाओं को अंजाम देने के लिए नियुक्त किया जाता है जहाँ शाखा खोलना असम्भव हो | 23 December 2016 तक के आंकड़े के अनुसार Public Sector Banks लगभग 86094 बैंक मित्रों को नियुक्त कर चुके हैं | क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में यह आंकड़ा 30285 और प्राइवेट सेक्टर के बैंक में यह आंकड़ा 2523 का है |

Eligibility to becoming a Bank Mitra:

बैंक मित्र बनने के लिए सिर्फ वही लोग apply कर सकते हैं जिन्हें 18 वर्ष पूरे हो चुके हों इसके अलावा निम्नलिखित व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी |

बैंक मित्र बनने के फायदे:

Bank Mitra बनने के विभिन्न लाभ हैं जिनकी लिस्ट निम्नवत है |

  • सभी बैंक मित्र रूपये 2000 से लेकर 5000 तक का निश्चित मासिक वेतन पाने के योग्य माने जायेंगे |
  • इसके अलावा debit credit cards पर बैंक मित्रों को कमीशन भी दिया जायेगा जो बैंक बैंक के आधार पर अंतरित हो सकता है |
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत सभी बैंक मित्र रूपये 1. 25 लाख तक का ऋण कंप्यूटर एवं दो पहिया वाहन खरीदने के लिए ले सकते हैं |
  • इस 1.25 लाख ऋण को बैंक Bank Mitra को 50000 tools जैसे कंप्यूटर, इन्टरनेट, मोबाइल फ़ोन इत्यादि खरीदने के लिए रूपये 50000 दुपहिया वाहन खरीदने के लिए और रूपये 25000 working capital के तौर पर देगा |

बैंक मित्र कैसे बनें? How to become Bank Mitra in Hindi:

जिन बैंकों को Bank Mitra की आवश्यकता होती है वे अपनी वेबसाइट या किसी newspaper के माध्यम से इश्तिहार देते हैं | इच्छुक व्यक्ति चाहे तो दिए गए दिशा निर्देशो का अनुपालन करते हुए Bank Mitra बनने के लिए Apply कर सकता है | या फिर बैंक से डायरेक्ट संपर्क करके भी उनकी बैंक मित्र सम्बन्धी आवश्यकता के बारे में जाना जा सकता है | इसके अलावा CSC के माध्यम से भी बैंक मित्र बनने के लिए परीक्षा दी जा सकती है |

जिसमे पास हो जाने पर CSC’s Partners Bank उस व्यक्ति को अपना बैंक मित्र नियुक्त कर सकते हैं लेकिन इसमें केवल Village level entrepreneur यानिकी जो वर्तमान में कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे हैं Participate कर सकते हैं |

कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से Bank Mitra के Exam देने के लिए सर्वप्रथम Village Level Entrepreneur यानिकी VLE को Apna CSC Portal के माध्यम से Log In करना होता है | आगे CSC के माध्यम से Bank Mitra Exam procedure जानने से पहले यह जान लेते हैं की परीक्षा देने का समय और Schedule क्या रहेगा और यह परीक्षा देने के लिए कम से कम क्या System Requirement होंगी |

CSC के जरिये बैंक मित्र की ऑनलाइन परीक्षा कैसे दें

इस विषय को हमने करियर श्रेणी का हिस्सा इसलिए बनाया है, क्योकि Bank Mitra का यह Exam Pass करके VLE को कहीं न कही अपनी  कमाई  में इजाफा करने का अवसर अवश्य मिलेगा |

Bank-Mitra-Exam-Process-through-CSC

बैंक मित्र की ऑनलाइन परीक्षा देने का समय :

Common Service center के माध्यम से Bank Mitra exam देने का Schedule निम्नवत है |

  • यह परीक्षा सोमवार से शनिवार आयोजित की जाएगी (रविवार और सरकारी छुट्टियों को छोड़कर)
  • इस परीक्षा का समय 11:00AM से 2:00PM तक रहेगा |
  • Exam का समयकाल 2 घंटे निर्धारित किया गया है |
  • किसी शंका का निवारण पाने हेतु VLE Toll Free No. 180030003468 पर या इ मेल आईडी banking @csc.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं |

System Requirement इस प्रकार से है |

  • Operating System: Windows 7 and above
  • कम से कम 512 MB की RAM एवं 40GB की Hard Disk होना अनिवार्य है |
  • System पर Latest Java version का Installed होना आवश्यक है |
  • Mozilla Firefox Web browser का इनस्टॉल होना भी जरुरी है |
  • कंप्यूटर में वेब कैमरा और इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरी है |

बैंक मित्र परीक्षा ऑनलाइन देने की प्रक्रिया :

Step1: सबसे पहले सभी पंजीकृत VLE’s  को Apna CSC Portal के माध्यम से Login करना होता है उसके बाद CSC Banking domain के Link पर Click करना होता है | Click करने के बाद कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |

Vle-registration

इसमें VLE registration पर क्लिक करके VLE अपने आपको बैंकिंग डोमेन में पंजीकृत कर सकते है |

Step2: जब VLE द्वारा अपने आपको Banking domain के साथ रजिस्टर कर लिया जाता है उसके बाद VLE Bank Mitra के लिए फीस का भुगतान कर पाएंगे | यह फीस परीक्षा और प्रशिक्षण शुल्क होता है | सभी CSC नेटवर्क से जुड़े Village level entrepreneurs का Bank Mitra exam पास करना अनिवार्य है | सभी वर्तमान CSC bank Mitra एवं इच्छुक VLE के लिए परीक्षा एवं प्रशिक्षण उपलब्ध है | इसमें जैसे ही VLE Fee Payment पर क्लिक करेगा उसे कुछ ऐसी तस्वीर दिखाई देगी |

exam-fee-payment

उसमे उद्यमी को CSC/OMT ID, registration number एवं Captcha code भरकर आगे बढ़ना होता है उद्यमी e wallet के माध्यम से रूपये 350 की Payment कर सकता है | दुबारा परीक्षा देने के लिए यह शुल्क रूपये 175 है |

Step 3: परीक्षा एवं प्रशिक्षण शुल्क अदा करने के बाद VLE को Bank Mitra Training पर क्लिक करना होगा | कुछ इस तरह की तस्वीर सामने आएगी |

training-portal

उसके बाद उसमे Registration ID एवं Password डालकर CSC Training portal में Login करना होता है | इस Learning Management system के माध्यम से VLE को Online पढने का एवं बैंकिंग के प्रति अपनी जानकारी बढाने का और परीक्षा की तैयारी करने का मौका मिलता है | इसमें VLE को चार Modules का अध्यन करना पड़ता है जो Hindi एवं English दो भाषाओँ में उपलब्ध हैं | जब VLE चार Modules का अध्यन पूरा कर लेता है उसके बाद वह स्वयं का आकलन करने के लिए Self assessment की प्रक्रिया को अंजाम दे सकता है |

Step 4: प्रशिक्षण एवं Self Assessment पूर्ण हो जाने के बाद VLE Online exam देने के योग्य हो जाता है | इसलिए वह Online Exam पर क्लिक करके परीक्षा देने के लिए आगे बढ़ सकता है |

Online-Exam

Step 5 : Candidate Verification के लिए VLE को अपनी फोटो एवं अपने पहचान पत्र की फोटो साफ साफ़ खींचकर अपलोड करनी होती है |

बैंक मित्र की ऑनलाइन परीक्षा के नियम एवं शर्तें

  • Bank Mitra नामक इस परीक्षा को पास करने के लिए 50% अंक लाना अनिवार्य है |
  • आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि दस्तावेज में से कोई एक पहचान पत्र का दस्तावेज होना अनिवार्य है |
  • Bank Mitra का CSC के माध्यम से Exam देते वक्त उम्मीदवार परीक्षा पूर्ण होने से पहले कहीं उठाकर नहीं जा सकता |
  • परीक्षा पूर्ण होने तक किसी से बात करना भी वर्जित है |
  • परीक्षा देते समय कोई अन्य डिवाइस जैसे टैब इत्यादि नहीं खोलना है |
  • परीक्षा में बैठे हुए उम्मीदवार के आस पास कोई अन्य आदमी नहीं होना चाहिए |
  • नक़ल करने की कोशिश करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा रद्द हो सकती है |
  • यदि किसी कारणवश Bank Mitra Exam से संपर्क टूट जाता है तो उम्मीदवार आधे घंटे तक के अन्तराल में दुबारा Login करके परीक्षा को जारी रख सकता है | अन्यथा उम्मीदवार असफल माना जायेगा |
  • किसी भी प्रकार के गलत जवाब पर कोई अंक नहीं कटेगा इसलिए VLE को चाहिए की वह सभी प्रश्नों के उत्तर दे |

Bank Mitra के Exam पास कर चुके उम्मीदवार को चाहिए की वह दुबारा से Bank Mitra Training पर क्लिक करके Login करे और अपना Passing Certificate Download करे |

Leave a Comment