खुद की ई कॉमर्स वेबसाइट या एफिलिएट स्टोर कैसे बनायें |

e Commerce website kaise banaye – मित्रवर बहुत सारे मित्रो ने हमें हमारी ईमेल आईडी और फेसबुक पेज पर संपर्क किया | और फरमाइश की क्या हम उनको e Commerce Website या उनके खुद का Affiliate Store बनाने का कोई सस्ता और अच्छा तरीका बता सकते हैं | तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं | की मात्र अपना डोमेन खरीदकर आप अपनी ई कॉमर्स वेबसाइट या खुद का Affiliate Store या फिर खुद की Product Comparison Website  कैसे बना सकते हैं |

ई कॉमर्स वेबसाइट क्या है (What is e commerce website)

जैसा की नाम से ही स्पष्ट है | e का अर्थ Electronic और Commerce का अर्थ वाणिज्य या व्यापार से लगाया जाता है | अर्थात सरल शब्दों में हम इन्टरनेट पर उत्पाद और सेवा बेचने और खरीदने की प्रक्रिया को पूर्ण बनाने वाले मंच को e- Commerce की श्रेणी में रख सकते हैं | भारत वर्ष में मुख्य ई कुमेर्स वेबसाइट में अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, स्नेपडील, मीशो इत्यादि शामिल हैं |

एफिलिएट स्टोर क्या होता है (What is affiliate store):

Affiliate Store से हमारा अभिप्राय ऐसे ऑनलाइन स्टोर से हैं | जहाँ आप किसी ई कॉमर्स कंपनी या किसी अन्य स्टोर से सम्बंधित उत्पाद या सेवा बेच रहे होते हैं | यदि आपके Affiliate Store के माध्यम से किसी अन्य ऑनलाइन स्टोर का कोई उत्पाद या सेवा बिकती है | तो उस बिक्री पर आपको Commission मिलता है | यह कितना मिलेगा यह आपके और जिस ऑनलाइन स्टोर के आप प्रोडक्ट बेच रहे होते हैं आप दोनों के बीच हुए एग्रीमेंट पर निर्भर करता है |

Product Comparison Website Kya Hai  :

Product Comparison Website से हमारा आशय उस वेबसाइट से है | जो हमें किसी भी उत्पाद का किसी अन्य उत्पाद के साथ तुलनात्मक विवरण उपलब्ध कराती है | जिससे हम आसानी से अंदाज़ा लगा सकते हैं | की कौन सा उत्पाद/सेवा हमारे लिए सही रहेगा | और कौन सा नहीं | उदाहरणार्थ : CompareRaja, 91mobiles.com

Apni e commerce Website Kaise Banaye:

जी हाँ दोस्तों अपनी इ कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए भी आपको सारी प्रक्रियाओ से गुजरना पड़ेगा | जिन प्रक्रियाओ से आपको एक जनरल या अपना ब्लॉग बनाने के लिए गुजरना पड़ता है | संक्षेप में आपको नीचे बता रहा हूँ |

  • सर्वप्रथम आपको अपना डोमेन नाम खरीदना पड़ेगा |
  • डोमेन खरीदने के बाद आपको होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी |
  • डोमेन को फ्री होस्टिंग से जोड़ने के बाद आपको अपने होस्टिंग अकाउंट में लॉग इन करके वर्डप्रेस इनस्टॉल करना होगा | वर्डप्रेस इनस्टॉल करने की प्रक्रिया जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े |
    अगर आप उपर्युक्त तीनो स्टेप पूरे कर चुके हैं | और अब आपने अपना वर्डप्रेस अकाउंट लॉग इन किया हुआ है | और आपको समझ नहीं आ रहा है | की अपनी खुद की e Commerce Website बनाने के लिए आगे क्या करें | तो हम आपकी इस दुविधा को दूर कर देते हैं | और आपको अपनी e commerce Website बनाने के लिए Woocommerce  नामक WordPress Plugin इनस्टॉल करने की सलाह देते हैं |

WordPress me Woocommerce Plugin Kaise Install Karen?

दोस्तों वर्डप्रेस में सिर्फ WooCommerce Plugin ही नहीं अन्य कोई भी Plugin इनस्टॉल करने की प्रक्रिया बेहद ही सरल एवं सामान्य है | सामान्य इसलिए की कोई plugin इनस्टॉल किये बिना वर्डप्रेस में काम करने में आनंद नहीं आता | और कुछ न कुछ काम करने के लिए आपको किसी न किसी Plugin की आवश्यकता पड़ती ही है | WooCommerce Plugin इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्क्रीन की बायीं तरफ नज़र दौडानी पड़ेगी | और आपको Plugins  नामक आप्शन नज़र आएगा | उस पर क्लिक करें |

Apni E Commerce Website Kaise Banaye 1
How to install Plugin in WordPress

उसके बाद पेज के ऊपर की तरफ आपको Add New नामक बटन नज़र आएगा | उस पर क्लिक करें |

Apni E Commerce Website Kaise Banaye 2
WordPress me Plugin Kaise Install Kare

उसके बाद आपको एक सर्च बॉक्स नज़र आएगा |

Apni E Commerce Website Kaise Banaye 3
How to Install Plugin in WordPress

सर्च बॉक्स में Woocommerce  टाइप करें और अपने कंप्यूटर में इंटर बटन प्रेस करें | उसके बाद आपको कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |

install woo commerce plugin to create e commerce website
WordPress me plugin Kaise Install Karen

Woocommerce के सामने Install Now बटन पर क्लिक करें और थोड़ी देर इंतजार करें | उसके बाद आपको कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |

How to install plugin In wordpress Hindi
How to install plugin In wordpress Hindi

Activate Plugin बटन पर क्लिक करें | अब आपने अपनी E Commerce Website बनाने के लिए Woocommerce सफलता पूर्वक इंस्टाल कर लिया है | अब आगे हम आपको बताएँगे की आप Woocommerce के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट में प्रोडक्ट कैसे ऐड कर सकते हैं |

सबसे पहले आपको Woocommerce के नीचे दिए गए Product पर क्लिक करना होगा |

How to Add product in Woocommerce
How to Add product in Woocommerce

उसके बाद Add Product पर क्लिक करें |

Woocommerce use karke product kaise add kare
Woocommerce use karke product kaise add kare

या आप यह प्रक्रिया प्रोडक्ट पर Cursor ले जाकर Drop Down मेन्यु के माध्यम से भी कर सकते हैं |

Add product पर क्लिक करते ही Product Name आप्शन में प्रोडक्ट का नाम डालें | और उसके नीचे पेज की बॉडी में प्रोडक्ट के बारे में लिखे | उसके बाद थोडा सा स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको इस तरह के आप्शन नज़र आयेंगे |

How to Add product in website by using Woocommerce
How to Add product in website by using Woocommerce

SKU का मतलब होता है Stock Keeping Unit | यानिकी आपके पास उस प्रोडक्ट की जितनी मात्रा उपलब्ध है | इस आप्शन में भरें | उसके बाद दुसरे और तीसरे आप्शन में आपको प्रोडक्ट की कीमत भरनी है | Sale Price हमेशा Regular Price से कम होना चाहिए |

अब आपका प्रोडक्ट आपकी वेबसाइट पर कुछ इस तरह से दिखाई देगा |

How to add product in woocommerce
How to add product in woocommerce

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आप अपनी e commerce website बनाना सीख गए होंगे |

अब मैं आपको बताता हूँ की e commerce website या Affiliate Store कैसे बनाये

अपना Affiliate Store बनाने के लिए आपको Woocommerce में सिर्फ एक आप्शन सेलेक्ट करना है | जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है |

How to create own affiliate Store Hindi
How to create own affiliate Store Hindi

Product Type में से आपको External/Affiliate product आप्शन सेलेक्ट करना है | उसके बाद अपना Affiliate Link नीचे दिए गए आप्शन में डालना है | फिर उसके बाद कीमत | आपका Affiliate Store कुछ इस तरह से दिखाई देगा |

How to Create own affiliate Store
How to Create own affiliate Store

Comparison Website Banane Ka Process :

Product Comparison Website बनाने के लिए आपको Woocommerce के साथ Woocommerce Compare Products नामक Plugin भी इनस्टॉल करना पड़ेगा | इंस्टालेशन प्रक्रिया वैसी ही रहेगी जैसे में उपर्युक्त वाक्यों में बता चूका हूँ | आपको Plugins सर्च बॉक्स में Woocommerce Compare Products टाइप करना है | फिर इनस्टॉल करना है | और फिर इस Plugin को Activate करना है | उसके बाद Product option के नीचे WC Compare पर अपना कर्सर ले जाएँ |

How to Create own Comparison Website
How to Create own Comparison Website

और Category and Feature पर क्लिक करें | उसके बाद Category and Features के आगे Add New पर क्लिक करें |

How to Create own Comparison Website
How to Create own Comparison Website

उसके बाद Category ऐड करें जैसे | Mobile Phones, Digital Camera इत्यादि |

How to Create own Comparison Website
How to Create own Comparison Website

उसके बाद एक एक करके feature ऐड करते जाएँ | उदाहरणार्थ : मोबाइल फ़ोन के Features में Camera, Operating System, Battery in mAh, इत्यादि ऐड किये जा सकते हैं | यह सब कुछ करने के बाद जब आप अपने ऑनलाइन स्टोर में प्रोडक्ट ऐड कर रहे होते हैं | तो आपके प्रोडक्ट पेज के नीचे एक Active Compare Feature for this product करके एक चेक बॉक्स दिखाई देगा |

How to Create own Comparison Website Hindi
How to Create own Comparison Website Hindi

उस चेक बॉक्स पर क्लिक करें उसके बाद कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |

How to create own Comparison Website
How to create own Comparison Website

उसके बाद उसमे Features की डिटेल्स भरें | Product Comparison उपयोग में लाने के बाद आपकी वेबसाइट में आपके प्रोडक्ट कुछ इस तरह से दिखाई देंगे |

steps to create own e commerce Website in hindi
How to Create own Comparison Website Hindi

इसके बाद Appearance आप्शन पर जाकर Widget पर क्लिक करें |

How to Create own Product Comparison Website
How to Create own Product Comparison Website

और Woocommerce Compare Products का widget अपने मन मुताबिक | साइडबार या हैडर में दिखाएँ |

आपका Widget कुछ इस तरह से दिखाई देगा |

How To Create own Product Comparison Website
How To Create own Product Comparison Website

और जैसे ही कोई यूजर Compare बटन पर क्लिक करेगा | उसके सामने कुछ इस तरह की तस्वीर उभर के सामने आएगी |

How to Create own e commerce Website
How to Create own product Comparison Website

यह भी पढ़ें