GST Suvidha Kendra खोलकर कमाई करने का मौका |

GST Suvidha Kendra से आशय एक ऐसे सेण्टर से है जहाँ GST से सम्बंधित अनेक सुविधाएँ ग्राहकों को दी जाती हों | छोटे कारोबारियों या व्यापारियों को GST Return file करने में होने वाली दिक्कतों एवं परेशानी को देखते हुए भारत सरकार के प्रयासों से देश भर में अब फ्रैंचाइज़ी मॉडल के माध्यम से GST Suvidha Kendra खोले जा रहे हैं | हालांकि यहाँ पर यह स्पष्ट कर देना बेहद जरुरी है की जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रैंचाइज़ी कोई व्यक्तिगत व्यक्ति किसी ऐसी निजी कंपनी से ले सकता है जो लाइसेंस प्राप्त GST Suvidha Provider हो |

इन लाइसेंस प्राप्त कम्पनियों की लिस्ट कैसे चेक करें इसके बारे में हम आगे बात करेंगे | इस प्रकार के केन्द्रों को खुलने की मंजूरी देने के पीछे सरकार का लक्ष्य मौजूदा छोटे व्यापारियों को जीएसटी से सम्बंधित सुविधाएँ और बेहद कम लागत में युवाओं को अपना GST Suvidha Kendra खोलकर बिज़नेस करने का मौका प्रदान करने का है |

यद्यपि जैसा की हम सबको विदित है की जीएसटी को देश में लागू हुए एक वर्ष का समय पूरा हो गया है लेकिन इसके बावजूद भी छोटे व्यापारियों को GST Return File करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | कारोबारियों की इन्हीं सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए Goods and Service Tax Network (GSTN) ने निजी कंपनियों को GST Suvidha Provider के लाइसेंस दिए हैं ताकि वे देश भर में अपने GST Suvidha Kendra स्थापित कर सकें |

GST Suvidha Kendra क्या हैं?

GST Suvidha Kendra  लाइसेंस प्राप्त जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर द्वारा नियुक्त एवं स्वीकृत किया हुआ एक जीएसटी फैसलीटेशन सेण्टर होता है | इन्हें खोलने का मकसद छोटे या बड़े कारोबारियों को जीएसटी समबन्धी फैसिलिटी समय और किफायती दरों में उपलब्ध कराने का है | मौसमी व्यवसायी एवं आकस्मिक करदाता भी इनके फायदे लेकर जीएसटी नियमों का आसानी से अनुपालन कर सकते हैं |

GST Suvidha Kendra खोलने के लिए पात्रता:

हालांकि हो सकता है की अलग अलग GSP द्वारा GST Suvidha Kendra खोलने के लिए अलग अलग पात्रता मापदंड निर्धारित किये हों लेकिन हम यहाँ पर कुछ प्रमुख पात्रता मापदंडों का वर्णन करेंगे |

  • GST Suvidha Kendra खोलने वाला व्यक्ति ग्रेजुएट होना चाहिये |
  • आवेदक को एकाउंटिंग की आधारभूत जानकारी होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास कम से कम 100 Square Feet जगह होनी चाहिए |
  • आवेदक किन्ही दो व्यक्तियों जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अकाउंटेंट को रोजगार देने में सक्षम होना चाहिए |
  • GST Suvidha Kendra हेतु अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास कम से कम दो कंप्यूटर, एक प्रिंटर, इन्टरनेट कनेक्शन, मोर्फो डिवाइस इत्यादि होनी चाहिये |

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के फायदे:

gst suvidha kendra kholne ke fayde

GST Suvidha Kendra खोलने के कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार से हैं |

  • आवेदक अपने नगर या शहर में यह बिज़नेस शुरू कर सकता है जिससे उसे रोजगार के लिए परिवार से दूर रहने की आवश्यकता नहीं होती है |
  • इसे बेहद कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है |
  • चूँकि इसमें उद्यमी बिजनेसमैन की मदद कर रहा होता है इसलिए अच्छी सर्विस देने पर कमाई के अवसर बढ़ सकते हैं |
  • GST Suvidha Kendra खोलकर उद्यमी कितने भी लोगों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन एवं रिटर्न फाइल कर सकता है |
  • जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर द्वारा सेल्स सपोर्ट भी प्रदान किया जाता है |
  • जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर द्वारा अपना सॉफ्टवेर भी प्रदान किया जाता है |
  • जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर द्वारा GST Suvidha Kendra संचालक को प्रशिक्षण भी दिया जाता है |

GST Suvidha Kendra खोलकर कैसे और कितनी कमाई हो सकती है?

GST Suvidha Kendra खोलकर उद्यमी जीएसटी से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएँ जैसे जीएसटी रजिस्ट्रेशन, GST Return Filing, डिजिटल सिग्नेचर बनाने का कार्य, एकाउंटिंग एवं बुक कीपिंग का कार्य शुरू कर सकता है | लेकिन कुछ GSP द्वारा बिजली बिल का भुगतान, पैन कार्ड बनाने का काम, डीटीएच रिचार्ज करने का काम, मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा इत्यादि भी दी जा सकती है |

इसके अलावा कहा यह भी जा रहा है की GST Suvidha Kendra से Train Ticket Booking, Air Ticket Booking, Bill Payment, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की सुविधा को भी जोड़ा जायेगा | जहाँ तक उद्यमी की कमाई का सवाल है वह GSP द्वारा दिए जाने वाले कमीशन एवं होने वाली बिक्री पर निर्भर करेगी | हालांकि कुछ कंपनियों द्वारा कुछ सर्विसेज पर 40% तक का कमीशन GST Suvidha Kendra खोलने वाले को ऑफर किया जा रहा है |

GST Suvidha Kendra खोलने के लिए अप्लाई कैसे करें?

यद्यपि GST Suvidha Kendra खोलने के लिए आवेदन करना बेहद सरल प्रक्रिया है इसके लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति को GSPs की वेबसाइट पर जाना होता है | और इंस्ट्रक्शन का अनुसरण करके अप्लाई करना होता है | लेकिन अप्लाई करने से पहले एक बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए की कहीं आप किसी फ्रॉड का शिकार तो नहीं हो रहे हैं वास्तव में होता क्या है की ऐसी योजनाओं या GST Suvidha Kendra खुलवाने के नाम पर ठगी भी हो सकती है |

इस ठगी से बचने के लिए उद्यमी केवल उन्हीं कंपनियों की फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कर सकता है जिन्हें GSTN ने प्राधिकृत किया हो | प्राधिकृत GSP’s  की लिस्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें | हालांकि कुछ कंपनियां इनकी पार्टनर कंपनी भी हो सकती हैं इसलिए व्यक्ति को चाहिए की वह ऑफर देने वाली कंपनी के बारे में अच्छी तरह जांच परख ले | इनमे से कुछ प्राधिकृत GSP’s की लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं, इच्छुक एवं पात्र उद्यमी इनकी वेबसाइट पर जाकर GST Suvidha Kendra के लिए अप्लाई कर सकता है |

  • मास्टर जीएसटी
  • बोट्री सॉफ्टवेर
  • मास्टर इंडिया
  • वेप डिजिटल सर्विसेज
  • वेनविक टेक सोल्यूशन यद्यपि इसका नाम उपर्युक्त लिस्ट में शामिल नहीं है लेकिन बिज़नेस स्टैण्डर्ड की खबर के मुताबिक यह SISL Infotech Pvt. Ltd. की पार्टनर कंपनी है जिसका नाम उपर्युक्त लिस्ट में शामिल है |

उपर्युक्त जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर द्वारा लोगों से GST Suvidha Kendra खोलने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं, इसलिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति दिए गए लिंक पर जाकर और अधिक जानकारी ले सकते हैं |

Leave a Comment