Areca Palm Leaf Plates Making | ताड़ के पत्तों से प्लेट बनाने का बिजनेस |

Areca Palm leaf Plates making business एक ऐसा बिज़नेस है, जिसे उद्यमी यदि सही जगह पर उपलब्ध हो तो बहुत Low Investment के साथ Proprietorship के अंतर्गत कुटीर उद्योग के रूप में कर सकता है | Palm एक प्रकार का वृक्ष होता होता है, और India में Palm के अनेकों प्रकार जैसे Areca palm,Chamaedorea Palm,Foxtail Palm,Golden Palm,Kentia Palm,Phonix Palm,Raphis Palm,Rexsona Palm,Royal Palm,Shampain Palm,Triangular Palm इत्यादि पाए जाते हैं | 

इनमे कुछ ऐसे भी Palm के प्रकार हैं खास तौर पर Areca Palm के Sheath का उपयोग Plates बनाने के तौर पर किया जाता है | वर्तमान में विश्व में ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को देखते हुए Biodegradable products की महत्वता बहुत ज्यादा हो गई है, यहाँ तक की विभिन्न देशों की सरकारें इस खतरे को कम करने के लिए अनेकों कदम उठा भी चुकी हैं और लगातार उठाती जा रही हैं, हाल ही में India में विभिन्न राज्यों में Polythene Bag पर रोक इसका एक उदाहरण है |

अब चूँकि Polythene से निर्मित कचरा ब्रहमांड के लिए एक गंभीर खतरा बन गया है, इसलिए Areca Palm Leaf Plates making business करना मानवीय हितों और अपनी भी Kamai कराने में सहायक हो सकता है |

यद्यपि Areca Palm trees भारत के उष्ण कटिबंधीय राज्यों में अधिक पाए जाते हैं, लेकिन यदि पेड़ों की देखभाल अच्छे ढंग से की जाय तो इसे दुनिया के किसी भी कोने में उगाया जा सकता है | वर्तमान में Areca Palm leaf Plates making business में भारत के दक्षिणी राज्यों से ही कुछ उद्यमियों ने प्रवेश किया है, जो अपने द्वारा उत्पादित उत्पाद को केवल India में नहीं अपितु Export भी कर रहे हैं |

Areca Palm leaf Plates बनाने का व्यापार क्या है :

Areca Palm leaf plates making business से हमारा तात्पर्य Kamai करने की उस प्रक्रिया से है जिसमे उद्यमी Areca Palm tree के पत्तों/Sheath की मदद से और अपनी रचनात्मकता को उपयोग में लाकर अलग अलग साइज़ की Plates का निर्माण करके उन्हें बेच रहा होता है |

यह बिज़नेस एक ओर जहाँ ब्रहमाण्ड को पॉलिथीन के कचरे से मुक्त करने में मदद करने का सामर्थ्य रखता है, वही इस बिज़नेस में उपयोग में लाया जाने वाला कच्चा माल पेड़ों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए हासिल किया जा सकता है | Areca Palm tree से सूखे झड़े हुए पत्ते/Sheath जो जमीन पर या फिर पेड़ पर सूखे हुए होते हैं | सिर्फ उन्हें ही Plates बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है |

पत्तों से निर्मित प्लेट की बिक्री संभावना :

Areca Palm leaf से निर्मित Plates biodegradable होने के कारण प्रकृति पर इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है | वर्तमान में पूरा विश्व Global warming के खतरे से भली भांति परिचित है, इसलिए इसे कम करने के लिए सरकारें कार्यरत हैं अब यदि किसी सरकार द्वारा पॉलिथीन या ऐसे प्रोडक्ट जिनसे प्रकृति को नुकसान पहुँचता है पर रोक लगा दी जाती है |

तो इसका प्रत्यक्ष  तौर पर फायदा ऐसे उद्योगों को हो सकता है, जो उद्योग biodegrade products का निर्माण करते हों | Areca Palm leaf से निर्मित Plates ओवनरोधी, ऊष्मा प्रतिरोधी, बहुत कम वजन वाले, स्वास्थ्यकर और सबसे बड़ी बात Eco Friendly होते हैं | Areca Palm leaf से निर्मित Plates  में इतनी अधिक खूबियाँ छिपी हैं, की जब इनके बारे में आम जनता तक जानकारी पहुंचेगी तो वे अवश्य इनका उपयोग अपने दैनिक कार्यों, कार्यक्रमों, समारोहों में करने लंगेंगे |

इसके अलावा Parties, Dhaba/Hotels, Fast Food Center इत्यादि स्थानों में भी इनकी मांग बढ़ने के आसार लगाये जा सकते हैं | और वर्तमान में विशेषज्ञों की राय के मुताबिक Areca Palm leaf plates की Market में Supply बहुत कम है और  मांग बहुत अधिक है इसलिए नए उद्यमी भी इस बिज़नेस को आजमाकर अपनी कमाई कर सकते हैं |

Areca Palm Leaf Plates की विशेषताएँ:

जैसा की हमने उपर्युक्त वाक्य में कहा की पत्तों/Sheath से निर्मित Plates में बहुत सारी खूबियाँ हैं, इसलिए बहुत जरुरी हो जाता है की हम Areca Palm Leaf से निर्मित Plates के Features पर एक नज़र डालें |

  • इस प्रकार की Plates का उपयोग सभी प्रकार के खाने जैसे गरम, ठंडा एवं तैलीय खाने में किया जा सकता है |
  • Areca Palm Leaf से निर्मित Plates पूरी तरह Biodegradable (अर्थात यदि उपयोग में लाये गए Plates को जमीन में छोड़ दिया जाय तो कुछ दिन बाद धरती में रहने वाले छोटे छोटे जीवाणुओं एवं अन्य जीवों द्वारा उसका विघटन कर लिया जायेगा |) और Eco Friendly होती हैं |
  • यह Plates पूर्ण रूप से chemical free होते हैं, अर्थात इनकी Manufacturing process में कहीं भी Chemical का उपयोग नहीं किया जाता है |
  • पत्तों/Sheath का उपयोग Plates बनाने में पूर्ण रूप से सफाई करके किया जाता है, इसलिए किसी भी प्रकार के खाने में इस प्रकार की Plates कोई अतिरिक्त स्वाद नहीं जोडती हैं |
  • बहुत लोगों को लगता होगा की Leaf plates होने के कारण किसी गिले भोजन का उपयोग करने से Plates की मजबूती कम हो जाती होगी, लेकिन ऐसा नहीं होता यदि कोई व्यक्ति चाहे तो एक बार धोकर दुबारा भी इनका उपयोग कर सकता है |
  • थर्माकोल, पेपर एवं प्लास्टिक से निर्मित Plates की Replacement का यह बहुत बढ़िया विकल्प है |
  • पत्तों/Sheath से निर्मित होने के कारण Areca Palm Leaf Plates वजन में हल्की, Leakage proof, handy होती हैं |

Required Machinery and Raw Materials:

यद्यपि मशीन एवं डाई का चयन Project Capacity और व्यक्ति द्वारा उत्पादित की जाने वाली Plates की साइज़ पर निर्भर करता है | कुछ Plates जो वर्तमान में Markets में चयन में हैं उनके लिए मशीनों का विवरण निम्न है |

  • 10 इंच ट्रे आकार के Plates बनाने के लिए मशीन के साथ डाई | (Machine with die for 10‖ tray)
  • 8 इंच ट्रे आकार के Plates बनाने के लिए मशीन के साथ डाई | Machine with
    die for 8” tray ‖
  • 10 इंच वृत्ताकार Plates बनाने के लिए मशीन के साथ डाई | (Machine with
    die for 10”round)
  • 9 इंच ट्रे आकार के Plates बनाने के लिए मशीन के साथ डाई (Machine with
    die for’’ tray)
  • 8 इंच वृत्ताकार Plates बनाने के लिए मशीन के साथ डाई | ( Machine with
    die for 8’’ round )
  • 17 cm वर्गाकार Plates बनाने के लिए मशीन के साथ डाई (Machine with
    die for 17 cm square)
  • एक अतिरिक्त डाई(Extra die 1)
  • पानी का टैंक एवं पंप सेट (Water Tank, Pump set)

Raw Materials के रूप में मुख्य रूप से काम आने वाला Areca palm Leaf हैं, जिनके एकत्रीकरण हेतु उद्यमी चाहे तो एकत्रित करने वाले व्यक्ति को मजदूरी दे सकता है या फिर किलो के आधार पर खरीद सकता है |

लेकिन उद्यमी को यह सुनिश्चित करना होगा की पूरे साल में उसकी Plant capacity के मुताबिक उसको कच्चा माल मिलता रहे ताकि उसका Production बंद न हो | इसके लिए किसी ऐसे कृषक का चयन किया जा सकता है जो Areca Plantation करता हो, और समय समय पर वह इकाई को कच्चा माल उपलब्ध करा सके |

निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing Process of Areca palm plates):

Areca Palm leaf Plates making-business

Areca palm plates Making process को समझना बेहद ही आसान है, देखिये होता क्या है की सुपारी के पेड़ पर जब पत्ते और उनके खोल सूख जाते हैं तो वे नीचे जमीन पर गिर जाते हैं | अब इन जमीन पर गिरे हुए Areca Sheath को एकत्र किया जाता है और उन्हें Plant में लाया जाता है | उसके बाद उन पर जमे धुल मिटटी को किसी ब्रश से साफ़ किया जाता है, एवं उनको पानी से अच्छी तरह धोया जाता है |

और फिर अलग अलग डाई लगी मशीनों के माध्यम से अलग अलग साइज़ की Areca palm plates का निर्माण किया जाता है | Areca Palm leaf plates making business करने के इच्छुक व्यक्ति वर्तमान में चालित किसी कुटीर उद्योग का भ्रमण करके और अच्छी तरह से Manufacturing process को समझ सकते हैं |

यह भी पढ़ें-:

Leave a Comment