एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड में क्या क्या अंतर होते हैं |

एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड में अंतर की बात करें तो सबसे पहले हमें यह समझ लेना चाहिए की वर्तमान में देश डिजिटल पेमेंट की ओर प्रोत्साहित होता दिख रहा है, इसलिए जब बात डिजिटल पेमेंट या इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट की आती है तो किसी भी मनुष्य के अंतर्मन में ATM, Debit और Credit Card का नाम जुबान पर आता है लेकिन दुविधा यह होती है की आम लोगों में इन मनी instruments के बारे में जानकारी का अभाव होता है |

इसलिए अक्सर लोग संशय में रहते हैं की ATM, Debit, और Credit Card होते क्या हैं? और इनमें मूलभूत अंतर क्या होता है | कुछ लोग ATM card को ही डेबिट कार्ड समझने लगते हैं जो की बिलकुल सही नहीं है | लोगों के इन मनी instruments के बारे में उठते संशयों को दूर करने के लिए ही आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से हम इन तीनों कार्डों में अंतरों को समझने की कोशिश करेंगे, ताकि किसी भी व्यक्ति के मन में इनके बारे में शंशय उत्पन्न न हो |

atm-card, debit-card-credit-card

एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड में अंतर (Difference Between ATM, Debit and Credit Card) :

इन कार्डों में अंतर की बात करें तो इनके अंतरों को सिर्फ इसी बात से समझा जा सकता है की इन तीनों के उपयोग अलग अलग हैं, और यही इनमे आधारभूत अंतर होते हैं | कहने का आशय यह है की इनके मूलभूत अंतर को समझने के लिए इनकी उपयोगिता को समझना होगा | तो आइये सबसे पहले हम ATM Card की उपयोगिता के बारे में समझने की कोशिश करते हैं |

एटीएम कार्ड (ATM Card):

ATM Card से आशय बैंक द्वारा जारी किये जाने वाले एक ऐसे कार्ड से है जिसका उपयोग सिर्फ ATM से कैश इत्यादि निकालने में किया जा सकता है यानिकी ATM Card का उपयोग विभिन्न रिटेल स्टोरों में शोपिंग इत्यादि के लिए नहीं किया जा सकता |

बैंक से जारी किये जाने वाले इस प्रकार के कार्ड में किसी भी प्रकार का लोगो जैसे Visa, Master, Rupay इत्यादि अंकित नहीं होता है | ATM Card खाताधारक के खाते से लिंक होता है इसलिए खाताधारक इस कार्ड के माध्यम से ATM से अधिकतम उतने ही पैसे निकाल सकता है जितने उस सम्बंधित खाते में होंगे | और खाताधारक जितनी बार पैसे निकालेगा उस सम्बंधित खाते से उतने ही पैसे तुरंत कट जाते हैं | ATM Card पर बैंक किसी भी प्रकार का ऋण उपलब्ध नहीं कराता है |

डेबिट कार्ड (Debit Card):

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की अक्सर लोग ATM Card, Debit card को एक ही समझने लगते हैं जो की सही नहीं है माना की Debit Card दिखने में बिलकुल ATM Card की तरह होता है लेकिन इसके बावजूद ATM Card एवं डेबिट कार्ड में मूलभूत अंतर होते हैं | ATM Card को जहाँ सिर्फ ATM में यूज़ कर सकते हैं वहीँ Debit Card को ATM एवं शोपिंग सेंटर दोनों में उपयोग में लाया जा सकता है |

कहने का आशय यह है की डेबिट कार्ड को मल्टीपर्पज जैसे ऑनलाइन खरीदारी, ऑफलाइन खरीदारी, एटीएम इत्यादि हेतु उपयोग में लाया जा सकता है | Debit Card भी खाताधारक के खाते से लिंक होता है इसलिए इसमें भी व्यक्ति अधिकतम केवल उतने ही पैसों की खरीदारी या एटीएम से निकाल सकता है जितने उसके खाते में उपलब्ध होंगे | डेबिट कार्ड में Visa, MasterCard, Rupay इत्यादि का लोगो अंकित होता है |

क्रेडिट कार्ड (Credit Card):

क्रेडिट कार्ड में Credit card Number, Card Holder name, Expiry date इत्यादि emboss किये हुए होते हैं अर्थात दिखने में तो कार्ड डेबिट कार्ड की तरह ही होता है लेकिन इसमें जो डिटेल अंकित हुई होती है वह कार्ड से उभरी हुई होती है यानिकी क्रेडिट कार्ड की डिटेल अंकित करने में embossing technology का इस्तेमाल हुआ होता है | Credit Card को भी विशेष परिस्थितियों में जैसे यदि किसी को आपातकालीन कैश की आवश्यकता है तो ATM में उपयोग में लाकर Cash Limit के बराबर पैसा निकाला जा सकता है |

लेकिन आम तौर पर क्रेडिट कार्ड का उपयोग लोग खरीदारी चाहे वह ऑनलाइन खरीदारी हो या ऑफलाइन में अधिक करते हैं | हर प्रकार का क्रेडिट कार्ड दो लिमिट एक कैश लिमिट दूसरी कुल लिमिट के साथ आता है, इसमें खरीदारी कर रहे व्यक्ति के खाते से पैसे न कटकर, क्रेडिट कार्ड के खाते से पैसे कटते हैं जिसका भुगतान व्यक्ति को बिल जनरेट होने के पन्द्रह दिनों के अंतर्गत करना होता है |

कुछ विशेष परिस्थितियों में यह समय बढ़ भी सकता है | क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर भरना जरुरी होता है अन्यथा बैंक उस अमाउंट पर उच्च दरों के साथ ब्याज वसूलते हैं |

उपर्युक्त लेख को पढ़कर अब शायद आप सबका ATM Card, Debit card एवं क्रेडिट कार्ड को लेकर मन में उठ रहा शंशय खत्म हो गया होगा | क्योंकि उपर्युक्त वाक्यों में हमने यह भरपूर कोशिश की है की हम सीधे एवं सरल शब्दों में ATM Card, Debit card एवं क्रेडिट कार्ड में अंतर समझाने में सक्षम हों |

अन्य सम्बंधित लेख:

Leave a Comment