एटीएम से होने वाले काम पैसे निकालने के अलावा 12 अन्य काम |

एटीएम से होने वाले काम की बात करें या फिर यदि किसी व्यक्ति से यह सवाल पूछें की ATM को कौन कौन से काम करने के इस्तेमाल में लाया जा सकता है तो उसका शायद यही जवाब होगा की एटीएम से पैसे निकालने के अलावा, बैलेंस चेक कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं | लेकिन हम आपको बता देना चाहेंगे की आप इन उपर्युक्त कामों को तो एटीएम के माध्यम से अंजाम दे ही सकते हैं लेकिन इनके अलावा और भी कुछ ऐसे काम हैं जो एटीएम से होने वाले काम की लिस्ट में सम्मिलित हैं |

आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से आदरणीय पाठकगणों को पैसे निकालने के अलावा एटीएम के अन्य फायदों के बारे में अवगत कराएँगे |

हालांकि एटीएम के माध्यम से दी जाने वाली जिन सुविधाओं का जिक्र हम अपने इस लेख में करने वाले हैं यह जरुरी नहीं है की हर बैंक अपने ग्राहकों को अपने एटीएम के माध्यम से ये सुविधाएँ दे रहा हो लेकिन कुछ चुनिंदा बैंक अपने ग्राहकों को ये सुविधाएँ अवश्य दे रहे हैं जिनमे सार्वजिनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भी शामिल है | तो आइये जानते हैं पैसे निकालने एवं बैलेंस चेक करने के अलावा एटीएम से होने वाले काम कौन कौन से हैं |

एटीएम से होने वाले काम

1. एटीएम से होने वाले काम में शामिल है मोबाइल रिचार्ज:

क्या आप कहीं ऐसी जगह फंस गए हैं जहाँ इन्टरनेट न तो आपके मोबाइल में चल रहा है और न ही उस एरिया में इन्टरनेट की कोई खास सुविधा है? | और आपके प्रीपेड मोबाइल में बैलेंस भी नहीं है ऐसे में यदि उस एरिया में एटीएम है तो आप अपना मोबाइल नंबर एटीएम के माध्यम से रिचार्ज करा सकते हैं | यह सुविधा सार्वजनिक स्थल के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक एवं कुछ अन्य बैंकों द्वारा भी ग्राहकों को दी जा रही है |

2. एटीएम से खोलें फिक्स्ड डिपाजिट:

फिक्स्ड डिपाजिट यानिकी FD खोलने के लिए बैंकों की कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है | क्योंकि एटीएम से होने वाले काम की लिस्ट में फिक्स्ड डिपाजिट खोलना भी शामिल है | यदि आप अपनी FD कराना चाहते हैं और बैंक आपके घर से काफी दूर है तो आप यह काम बैंक के एटीएम में जाकर भी कर सकते हैं | हालांकि यह सुविधा हर एक बैंक अभी अपने ग्राहकों को नहीं दे रहा है निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक ICICI बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा एटीएम के माध्यम से दे रहा है |

3. एटीएम से कर सकते हैं मोबाइल बैंकिंग हेतु रजिस्ट्रेशन:

एटीएम से होने वाले काम की लिस्ट में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन भी शामिल है जो लोग मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं वे यह काम एटीएम के माध्यम से भी कर सकते हैं | यहाँ तक की जो ग्राहक पहले से मोबाइल बैंकिंग में पंजीकृत हैं वे अपने आपको अपंजीकृत भी एटीएम के माध्यम से कर सकते हैं | इस तरह की यह सुविधा भी कुछ ही बैंकों जैसे भारतीय स्टेट बैंक एवं ICICI बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दो जा रही है |

4. एटीएम से बिलों का भुगतान:

एटीएम में जाकर यूटिलिटी बिलों जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल इत्यादि का भुगतान भी किया जा सकता है | हालांकि कौन से बैंक के एटीएम में किस राज्य का बिजली बिल एवं पानी बिल का भुगतान हो पायेगा यह सब बैंक के एटीएम में जाकर ही पता लग पायेगा |

क्योंकि बैंक द्वारा जिस राज्य के भी बिजली एवं पानी प्रोवाइडर से टाई अप हुआ होगा सिर्फ उसी की लिस्ट बिल का भुगतान करते समय दिखेगी | हालाँकि कहा यह जा रहा है की भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से अधिकतर राज्यों के बिजली एवं पानी बिलों का भुगतान किया जा सकता है |

5. एटीएम से चेक बुक की रिक्वेस्ट कर सकते हैं

एटीएम से होने वाले काम की लिस्ट में चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट भेजना भी सम्मिलित है | कहने का आशय यह है की आप एटीएम में पैसे निकालने गए हुए हैं और अचानक आपको याद आता है की आपकी चेकबुक भी ख़त्म होने वाली है तो आप बिना समय गवाएं चेक बुक के लिए एटीएम के माध्यम से भी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं | चेक बुक की रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद एक निश्चित समय में चेक बुक प्रिंट होकर आपके बैंक में रजिस्टर्ड पते पर पहुँच जाती है | इस तरह की यह सुविधा भी कुछ ही बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को दी जा रही है |

6. एटीएम से कर सकते हैं पैसे ट्रान्सफर:

एक एटीएम कार्ड से दूसरे एटीएम कार्ड में पैसे ट्रान्सफर किये जा सकते हैं इसे कार्ड टू कार्ड ट्रान्सफर कहा जाता है | कहने का अभिप्राय यह है की यदि आपने किसी के पैसे देने हैं या किसी और से पैसे लेने हैं तो आप दोनों ही स्थिति में एटीएम से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं | पैसे ट्रान्सफर करने का यह काम एटीएम से होने वाले काम की लिस्ट में शामिल तो है लेकिन यह कितना होगा अर्थात एक व्यक्ति एक बार में कितने रूपये ट्रान्सफर कर सकेगा यह राशि अलग अलग बैंक के आधार पर अलग अलग हो सकती है |

भारतीय स्टेट बैंक में एक डेबिट कार्ड से दूसरे SBI डेबिट कार्ड में एक दिन में लगभग 40000 रूपये तक ट्रान्सफर किये जा सकते हैं | लेकिन ऐसे भी बहुत सारे बैंक है जो यह सुविधा अपने ग्राहकों को दूसरे बैंकों के डेबिट कार्ड में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए देती हैं |

7. एटीएम से पैसे जमा भी कर सकते हैं

एटीएम से होने वाले काम की लिस्ट में पैसे जमा करना भी शामिल है मुख्य तौर पर एटीएम में लोग पैसे निकालने के लिए ही जाते हैं | लेकिन अब लोग एटीएम के माध्यम से अपने खाते में पैसे जमा भी कर सकते हैं हालांकि यह अवश्य है की पैसे निकालने वाली मशीन एवं जमा करने वाली मशीन अलग अलग होती है लेकिन इन दोनों को कहते एटीएम ही हैं |

एटीएम के माध्यम से पैसे जमा करने के लिए व्यक्ति को मशीन में पैसे डालने होते हैं जिन्हें मशीन गिनकर आपके खाते में स्वत चढ़ा देती है और एक स्लिप जिसमे आपके खाते में उपलब्ध पूरा बैलेंस लिखा होता है जारी करती है | यह सुविधा अभी अधिकतर तौर पर SBI एवं ICICI बैंक के एटीएम में ही देखने को मिलती है |

8. एटीएम से ले सकते हैं लोन खाते की जानकारी:

एटीएम के माध्यम से आप अपने आउटस्टैंडिंग बैलेंस जानने के लिए पूछताछ कर सकते हैं | क्योंकि अधिकतर बैंकों द्वारा वर्तमान में एटीएम के माध्यम से Loan Account Inquiry facility मुहैया करायी जाती है | कुछ बैंकों द्वारा तो एटीएम के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई करने एवं लोन की किस्त जमा करने तक की सुविधा अपने ग्राहकों को दी जा रही है |

9. एटीएम से कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान:

एटीएम से होने वाले काम में क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना भी शामिल है आप चाहे नौकरीपेशा व्यक्ति हों या कोई बिज़नेसमैन यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप उसका इस्तेमाल खरीदारी इत्यादि के लिए करते हैं तो आपको उसके बिल का भुगतान भी करना होगा |

यद्यपि क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के अन्य भी बहुत सारे तरीके हैं लेकिन एटीएम से भी इस तरह के बिल का भुगतान आसानी से किया जा सकता है लेकिन एटीएम पर जाने से पहले अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर ले जाना न भूलें | क्योंकि इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में क्रेडिट कार्ड नंबर की आवश्यकता होती है |

10. बीमे का प्रीमियम भी भर सकते हैं एटीएम से:

वर्तमान में हर कोई तरह तरह के जैसे हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस इत्यादि लेके रखता है यदि आप भी इनमे से एक हैं और आप समझ नहीं पा रहे हैं की उस बीमे के प्रीमियम का भुगतान कैसे करें तो आप एटीएम के माध्यम से यह काम कर सकते हैं | इसलिए यह भी एटीएम से होने वाले काम की लिस्ट में शामिल है | एटीएम से बीमे का भुगतान करने के लिए पालिसी नंबर इत्यादि की आवश्यकता हो सकती है फ़िलहाल यह सुविधा भारतीय स्टेट बैंक एवं ICICI Bank द्वारा अपने ग्राहकों को दी जा रही है |

11. टैक्स का भुगतान:

यदि आप आयकर नियमों के अंतर्गत करदाता हैं तो आप अपने टैक्स का भुगतान भी एटीएम से कर सकते हैं | एटीएम से होने वाले काम की लिस्ट में यह काम इसलिए सम्मिलित है क्योंकि देश का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रहा है | इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भी यह फैसिलिटी दे रहा है इस प्रक्रिया में बैंक ATM के माध्यम से एक SIN Number जनरेट करेगा जिसे स्लिप में भी अंकित किया जायेगा |

टैक्स का भुगतान कर चुके व्यक्ति को चाहिए की वह निकली स्लिप को अपने पास संभाल ले या SIN Number नोट कर ले क्योंकि टैक्स का भुगतान करने के चौबीस घंटों के भीतर भीतर व्यक्ति को यह नंबर बैंक की वेबसाइट पर जाकर सबमिट करना होता है |

12. एटीएम से दान दे सकते हैं:

एटीएम से होने वाले काम की लिस्ट में अगला काम दान देना शामिल है हालांकि फ़िलहाल इस प्रकार की यह सुविधा भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दी जा रही है | भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम के माध्यम से आप विभिन्न धार्मिक स्थलों जैसे श्री जग्गनाथ पूरी, गुरुद्वारा तख़्त साहेब, शिरडी साईबाबा, वैष्णो देवी, रामकृष्ण मिशन, काशी विश्वनाथ, महालक्ष्मी मंदिर इत्यादि ट्रस्ट एवं मंदिरों में दान भी दे सकते हैं |

यह भी पढ़ें:

एटीएम से पैसे निकले नहीं लेकिन खाते से कट जाएँ तो क्या करें?

एटीएम डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है?

जरुरत पड़ने पर एटीएम कार्ड ब्लाक अनब्लॉक कैसे करें?

Leave a Comment