10 ऐसे बिजनेस, जिन्हें केवल एक लैपटॉप से शुरू किया जा सकता है |

वर्तमान अर्थात आज की यदि हम बात करें, तो बहुत सारे बिज़नेस अर्थात व्यवसाय ऐसे हैं जिन्हें शुरू करने के लिए उपकरणों के तौर पर किसी भी व्यक्ति को एक लैपटॉप एवं इन्टरनेट की आवश्यकता होती है हाँ लेकिन इतना जरुर है की इस प्रकार के जीरो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस के लिए लैपटॉप एवं इन्टरनेट के अलावा बिज़नेस करने वाले व्यक्ति में एक विशेष स्किल की भी आवश्यकता होती है |

इसलिए यह बात बिलकुल सत्य नहीं है की जो जीरो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आइडियाज यहाँ पर दिए जा रहे हैं वह सभी लोगों के लिए हैं यह उन लोगों के लिए हैं जिन्हें एक खास क्षेत्र का ज्ञान है और वे अब तक उस क्षेत्र में किसी के अधीन काम कर रहे हों, या खास स्किल होने के बावजूद सोच रहे हों की किया क्या जाय? या अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद बिज़नेस अर्थात व्यवसाय के बारे में सोचना शुरू किया हो |

कोई भी व्यक्ति हो सबके लिए इन्टरनेट ने अपनी दुनिया में अवसर पैदा किये हुए हैं | इसलिए आज हम ऐसे Businesses के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जिन्हें केवल एक लैपटॉप के माध्यम से किया जा सकता है |

हालांकि इन Businesses को करने के लिए एक खास स्किल, ज्ञान की अत्यंत आवश्यकता होती है | शायद आप सोच रहे होंगे की इन बिज़नेस को लैपटॉप से करने में कौन से खास स्किल की आवश्यकता होती है, उसमे जो सबसे पहला अर्थात बेसिक स्किल है उसका नाम है कंप्यूटर की जानकारी आगे के स्किल बिज़नेस के आधार पर परिवर्तित हो सकते हैं इसलिए उनका जिक्र हम उनके बारे में बताते वक्त ही करेंगे |

Businesses-that-can-be-run-from-a-laptop

लैपटॉप से किये जाने वाले Development Programming से जुड़े बिज़नेस:

जैसा की हम सबको विदित है शायद आपको भी होगा की Web Developers अर्थात इन्टरनेट पर विभिन्न एप्लीकेशन को विकसित करने वाले व्यवसायिक लोगों को Web Programmer भी कहते हैं | खास तौर पर इनका काम Web Application बनाना या नेटवर्क एप्लीकेशन को HTTP पर एक वेब सर्वर के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूट करना होता है | तो आइये जानते हैं Development/Programming से जुड़े उन बिज़नेस के बारे में जो एक लैपटॉप एवं इन्टरनेट के साथ जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू किये जा सकते हैं |

1. मोबाइल एप्प बनाने का बिजनेस :

भारतवर्ष जनाधिक्य के मामले में दूसरा सबसे बड़ा देश है, और यहाँ हर वयस्क व्यक्ति के पास एक मोबाइल तो जरुर है हाँ कुछ ग्रामीण इलाकों में एक परिवार में एक ही फ़ोन होता है लेकिन शहरों में किशोरावस्था में भी लोगों के पास मोबाइल देखे जा सकते हैं | इसलिए हम औसतन यह मान के चलते हैं यहाँ हर वयस्क आदमी के पास एक मोबाइल फ़ोन है |

मोबाइल फ़ोन आपके पास भी होगा और वह भी स्मार्ट फ़ोन ही होगा, कभी आपने गौर किया उस एक फ़ोन में कितनी सारी एप्लीकेशन फिट रहती है जो आपके काम आती रहती हैं जी हाँ इन एप्लीकेशन को जो बनाता है उसे Mobile Application Developer कहते हैं | सोचिये करोड़ों लोग, उनके पास करोड़ों मोबाइल, और करोड़ों फ़ोन में फिट एप्लीकेशन की संख्या अरबों में होगी की नहीं, यह काम भी ऐसा है जिसके पास Mobile Application बनाने का स्किल हो तो वह केवल एक लैपटॉप और इन्टनेट के माध्यम से इसे शुरू कर सकता है |

2. वेब डेवलपमेंट बिजनेस

जैसा की हम सबको विदित है की और किसी ने इन्टरनेट की ताकत को समझा होगा या नहीं समझा होगा लेकिन भारतीय व्यवपारी वर्ग ने इसकी ताकत को बखूबी देखा भी है और समझा भी है | इसलिए एक आंकड़े के मुताबिक इंडिया में पांच करोड़ से भी अधिक छोटे मझोले व्यवसायी हैं | जिनकी सभी की उपस्थिति अभी इन्टरनेट पर नहीं है इसलिए यदि उद्यमी चाहे तो ऐसे व्यवसायियों को ध्यान में रखकर Web Developing business का श्रीगणेश कर सकता है |

3. ब्लॉग मेंटेनेंस सर्विस

विदेशों में तो लोगों का रुझान एवं रूचि पहले से ही ब्लॉगिंग की तरफ रही है, लेकिन इंडिया में भी इंग्लिश एवं हिन्दी ब्लोगरों की भरमार देखने को मिलती है | हालांकि वर्डप्रेस, Drupal, Zoomla नामक इत्यादि अनेकों कंटेंट मैनेजमेंट साईट के उदय ने पेचीदगी भरी कोडिंग को बेहद ही आसान बना दिया है |

लेकिन फिर भी अक्सर ब्लॉगर उनके ब्लॉग में आने वाले विभिन्न समस्याओं से जूझते हुए नज़र आते हैं यदि कोई व्यक्ति जिसे कोडिंग इत्यादि का अच्छा ज्ञान हो चाहे तो इनकी विभिन्न समस्याओं का हल करके अपनी कमाई कर सकता है | अर्थात यह बिज़नेस करने के लिए भी उस अमुक व्यक्ति को एक लैपटॉप एवं इन्टरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी |

लैपटॉप से किये जाने वाले Graphics Design से जुड़े बिजनेस :

Graphic designer द्वारा लोगों से वार्तालाप करने के लिए Graphic Design बनाये जाते हैं कहने का आशय यह है की इस व्यवसायिक प्रक्रिया में Graphic designer द्वारा अपनी बात दूसरों को किसी फोटो, चित्र, रेखाचित्र, फॉर्म, कार्टून, पोस्टर, चार्ट इत्यादि से समझाने की कोशिश की जाती है | इस श्रेणी के अंतर्गत लैपटॉप से किये जाने वाले जीरो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस की लिस्ट निम्नवत है |

4. वेब डिजाइनिंग सर्विस

जैसा की हम सबको विदित है की सभी छोटे मोटे व्यवसायी भी इन्टरनेट की ताकत को समझते हुए अपनी ऑनलाइन उपस्थति बनाने को तैयार हैं | हालांकि वेबसाइट डिजाइनिंग से आशय वेबसाइट के ढांचे से है ताकि वेबसाइट देखने में व्यवसायिक एवं आकर्षक नज़र आने के साथ साथ एक निश्चित टाइम में ओपन भी हो |

वेब डिज़ाइनर को ग्राहक के मुताबिक उसकी वेबसाइट के ढांचे को बनाना होता है और साथ में विभिन्न ऑनलाइन मानकों का भी ध्यान रखना पड़ता है ताकि बनने वाली वेबसाइट इस प्रतिस्पर्धी दौड़ में फिट हो सके |

कहने का आशय यह है की जिस प्रकार बिल्डिंग बनाने से पहले Architect द्वारा बिल्डिंग का नक्शा बनाया जाता है ठीक उसी प्रकार वेब डिज़ाइनर द्वारा फोटोशोप इत्यादि की मदद से वेबसाइट का Layout एवं अन्य दृश्यक तत्व तैयार किये जाते हैं जबकि एक वेब डेवलपर द्वारा HTML, CSS, JavaScript, PHP इत्यादि Language की मदद से सार्थक रूप दिया जाता है Web Designer एवं Web Developer कोई एक ही व्यक्ति भी हो सकता है |

5. लोगो डिजाइनिंग सर्विस (Logo Designer):

चूँकि इंडिया में प्रतिदिन हजारों हज़ार बिज़नेस नए खुलते हैं और पहले से भी बहुत सारे व्यवसायी ऐसे हैं जिन्होंने बिज़नेस तो शुरू कर लिया है लेकिन उन्होंने अपने बिज़नेस के लिए कोई व्यापारिक चिन्ह अर्थात Business Logo decide नहीं किया है | इसलिए आये दिनों Websites Owner, एवं अन्य व्यवपारी अपने Business Logo के डिजाईन की फिराक में रहते हैं | ऐसे में वह व्यक्ति जो इस काम को बखूबी जानता हो उसे सिर्फ एक लैपटॉप एवं कुछ सॉफ्टवेयर जैसे फोटोशोप इत्यादि की आवश्यकता यह काम करने के लिए होती है |

6. बुक कवर डिजाइनिंग सर्विस

एक आंकड़े के मुताबिक पाठ्यक्रम किताबों को छोड़कर प्रत्येक वर्ष लगभग 10 लाख से अधिक किताबें प्रकाशित होती हैं | और प्रत्येक किताब को एक अलग ही कवर की आवश्यकता होती है हालांकि इनमे E books भी होती हैं जिन्हें कवर की आवश्यकता होती हैं जो उपर्युक्त आंकड़े में सम्मिलित नहीं है | इसलिए Book Cover Design करने के लिए भी एक लैपटॉप की आवश्यकता होती है |

7. मोबाइल एप्प डिजाइनिंग सर्विस

वर्तमान में जब हर कोई बिज़नेस करने वाला व्यक्ति अपने बिज़नेस के लिए मोबाइल एप्लीकेशन बनाने को उत्सुक है ऐसे में जितना महत्वपूर्ण योगदान Mobile App Developer का होता है उतना ही महत्वपूर्ण योगदान Mobile App Designer का होता है | मोबाइल एप्प डिज़ाइनर नामक यह बिज़नेस भी जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ लैपटॉप से शुरू किया जाने वाला बिज़नेस है |

लैपटॉप से किये जाने वाले Writing से जुड़े बिजनेस :

यद्यपि चयनित विषय पर लिखने की नौकरी ढूँढना बेहद मुश्किल हो सकता है लेकिन ऑनलाइन लिखने के क्षेत्र में यह बेहद आसान है | क्योंकि यदि आप किसी भी विषय के एक्सपर्ट हैं तो आप या तो खुद का ब्लॉग बना सकते हैं या फिर विभिन्न Blog Owners के लिए Paid Writing कर सकते हैं | यह काम आप निम्न ओहदों के साथ कर सकते हैं |

8. लेखन का बिजनेस :

वह जमाना अब गया जब लोग टाइप राइटर के माध्यम से या फिर पेन के माध्यम से किसी सादे पन्ने में लिखा करते थे | आज यदि किसी में लेखक अर्थात लिखने की कला है तो उसे इस कला को बिज़नेस का रूप देने के लिए एक लैपटॉप की आवश्यकता हो सकती है |

कहने का आशय यह है की जहाँ पहले लोग टाइप राइटर से टाइप किया करते थे अब लैपटॉप एवं इन्टरनेट के माध्यम से कोई भी लेखक किसी भी भाषा में आसानी से लिख सकता है | गूगल ने अपना एक Google Input Tool की शुरुआत की है जिसे अपने लैपटॉप में इनस्टॉल करके व्यक्ति किसी भी भाषा में लिख सकता है |

9. एडिटिंग का बिजनेस

लेखक का काम कंटेंट लिखने का होता है लेकिन Editor का काम उस लेख की शुद्धता, यथार्थता का निरीक्षण करना होता है इसलिए यह संभव है की एक लेख की तुलना में एक एडिटर की ज्यादा कमाई होती हो | यदि किसी व्यक्ति में Editorial Skills हैं तो वह एक लैपटॉप के माध्यम से अपना यह बिज़नेस शुरू कर सकता है |

10. Paid Writing Business:

जैसा की हम सबको विदित है की इन्टनेट पर हर विषय से जुड़े हुए ब्लॉग लगभग हर भाषा में विद्यमान हैं | और इन Blogs को नियमित रूप से कंटेंट की आवश्यकता होती है यदि आप किसी भी विषय में पारंगत हैं तो आप अपने ज्ञान के मुताबिक ब्लॉग ढूंढ़कर उन्हें Paid Writing का ऑफर दे सकते हैं लगभग हर बड़े Bloggers Guest Writing Offer करते हैं और बदले में उन्हें भुगतान भी करते हैं |

यह भी पढ़ें:

साइबर कैफ़े बिज़नेस स्टार्ट करने की जानकारी |

पेटीएम् के साथ बिज़नेस स्टार्ट करने का तरीका |

क्या डाटा एंट्री जॉब से कमाई हो सकती है |

फेसबुक से पैसे किस तरह से कमाए जा सकते हैं |

Youtube से कमाई करने के लिए किस किस तरह के विडियो बनाये जा सकते हैं |

डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म से घर बैठे कमाई कैसे करें |

ऑनलाइन पैसे कमाई करने के सात बेहतरीन तरीके |  
इन सबके अलावा और भी बहुत सारे बिज़नेस ऐसे हैं जिन्हें सिर्फ एक लैपटॉप एवं इन्टरनेट से शुरू किया जा सकता है इनमे मुख्य रूप से अन्य बिज़नेस ब्लॉगिंग, इन्टरनेट मार्केटिंग जैसे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मैनेजर, ईमेल मार्केटिंग मेनेजर, एफिलिएट मार्केटर इत्यादि सम्मिलित हैं |

इन सबके अलावा यदि आप भी कोई ऐसे बिज़नेस के बारे में जानते हैं जिससे सिर्फ एक लैपटॉप से शुरू किया जा सकता है तो कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर के इसकी जानकारी साझा करें |

Leave a Comment