Cartridge Refilling Business | कार्ट्रिज में इंक भरने का व्यापार कैसे शुरू करें?
औद्योगिक क्षेत्र के विकास एवं कार्यालयों की बढती हुई संख्या को देखते हुए Cartridge Refilling business शुरू करना कमाई की दृष्टी से अत्यंत लाभकारी हो सकता है | Cartridges से शायद आप सभी लोग अच्छी तरह परिचित होंगे इनका उपयोग प्रिंटर एवं फोटोकॉपी करने वाली मशीनों में किया जाता है | इसलिए हर छोटे बड़े कार्यालय में इनकी आवश्यकता तो होती ही होती है, साथ में गली, मुहल्लों, सड़कों पर उपलब्ध इस प्रकार की दुकानों में भी इनकी आवश्यकता होती है | व्यापारिक संस्थानों एवं व्यक्तिगत व्यक्तियों की इन्हीं आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कोई भी व्यक्ति अपनी कमाई करने के लिए Cartridge Refilling business शुरू कर सकता है | ……..