साइकिल रिपेयरिंग [Cycle Repairing] का व्यापार कैसे शुरू करें?

Cycle Repairing Shop को परिभाषित करने की वैसे आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसके अर्थ को लगभग हर प्रकार का मनुष्य अवश्य जानता होगा | जी हाँ मनुष्य चाहे उम्र के किसी भी पड़ाव में हो हमारे कहने का तात्पर्य यह है की चाहे बच्चा हो, किशोर हो, नौजवान हो, बुजुर्ग हो लगभग सभी ने अपनी जिन्दगी में कभी न कभी साइकिल का उपयोग अवश्य किया होगा |

जैसा की हम सब लोग जानते हैं की कोई भी वस्तु, मशीनरी, उपकरण, वाहन इत्यादि क्यों न हो यदि उसका उपयोग होता रहेगा तो उसे बीच बीच में Repairing करने की भी आवश्यकता होती रहेगी | यद्यपि यह सच्चाई है की वर्तमान में साइकिल के मुकाबले मोटर साइकिल का उपयोग अधिक होने लगा है लेकिन अभी भी साइकिल सिर्फ ग्रामीण इलाकों में ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में सबसे सस्ता एवं किफायती वाहन है | लेकिन वर्तमान में शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में इसका उपयोग अधिक देखने को मिलता है |

Cycle-repairing-shop

Cycle Repairing बिजनेस क्या होता है :

उपर्युक्त वाक्य में हम बता चुके हैं की साइकिल नामक यह वाहन देश में सबसे सस्ता वाहन होने के कारण हर व्यक्ति ने कभी न कभी अपने जीवन में इसका उपयोग किया हुआ होता है | हालांकि वर्तमान में इसके उपयोग की बात करें तो ऐसे लोग भी जिनके पास गाड़ी, मोटर साइकिल इत्यादि भी हैं वो भी स्वास्थ्य, आदत, खेल इत्यादि के वशीभूत होकर साइकिल का उपयोग करते हैं |

कहने का आशय यह है की साइकिल के उपयोग के कारण जो भी हों लेकिन सच्चाई यह है की साइकिल अभी भी कोई पारम्परिक वाहन नहीं है बल्कि आज भी माता पिता द्वारा बच्चों को सड़क पर वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने के लिए साइकिल खरीद कर दी जाती है | छोटी छोटी दूरियां तय करने के लिए आज भी अधिकतर तौर पर साइकिल का उपयोग किया जाता है |

इसलिए जब किसी उद्यमी द्वारा वर्तमान समृद्ध समाज की जरूरतों को ध्यान में रखकर साइकिल को ठीक करने वाली दुकान खोली जाती है तो उस उद्यमी द्वारा किया जाने वाला वह बिज़नेस  Cycle Repairing Shop Business कहलाता है |

साइकिल रिपेयरिंग बिजनेस की चलने की संभावना

यद्यपि यह सत्य है की वर्तमान में यदि मोटर साइकिल एवं साइकिल की उपयोग के आधार पर तुलना करें तो हम पाएंगे की मोटर साइकिल का उपयोग अधिकतर तौर पर होता है लेकिन यहाँ पर हम इनकी तुलना नहीं अपितु Cycle Repairing Shop Business के लिए विद्यमान बाज़ार में अवसरों की बात करेंगे |

वर्तमान में हम साइकिल के उपयोग को विभिन्न श्रेणियों जैसे एक लोग वह हैं जो मोटर साइकिल इत्यादि का खर्चा वहन कर पाने में सक्षम नहीं हैं तो उनकी मज़बूरी है की वह सबसे सस्ता एवं किफायती वाहन साइकिल खरीदें, दूसरे वे लोग हैं जो आदतन साइकिल का उपयोग करते हैं, तीसरे वे लोग हैं जो खेल में साइकिल का उपयोग करते हैं, चौथे ऐसे लोग हैं जो अच्छे स्वास्थ्य की चाहत रखते हैं और साइकिल का उपयोग करते हैं |

हालांकि इसमें बहुत सारे ऐसे काम होते हैं जो साइकिल एवं मोटर साइकिल इत्यादि में एक से हो सकते हैं जैसे वाहन के टायर में हवा भरना, पंक्चर लगाना इत्यादि, कहने का आशय यह है की Cycle Repairing Shop Business करने वाला उद्यमी चाहे तो कुछ काम सभी प्रकार के वाहनों के लिए भी कर सकता है |

यद्यपि वर्तमान में साइकिल का डिजाईन इत्यादि बदल रहे हैं लेकिन इनकी आवश्यकता अभी भी ज्यों के त्यों बनी हुई है इसलिए कहा जा सकता है की एक ऐसा क्षेत्र जहाँ साइकिल का उपयोग बहुतायत तौर पर होता हो में Cycle Repairing Shop Business करना भी लाभकारी हो सकता है |

आवश्यक मशीनरी और स्पेयर पार्ट्स

चूँकि Cycle Repairing Shop Business सेवा क्षेत्र से जुड़ा हुआ बिज़नेस है इसलिए उद्यमी को अपने ग्राहकों को कुछ बनाकर नहीं बेचना है बल्कि अपनी सेवा उन ग्राहकों को बेचनी है जो वह सेवा लेना चाहते हैं |

हालांकि इस सर्विस बिज़नेस से उद्यमी को अपनी कमाई करने के लिए समय एवं ग्राहकों की जरुरत के मुताबिक कच्चे माल की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन कुछ प्रमुख कच्चा माल kerosene, grease, emery paper, rubber adhesive solution, paint, lubricating oil, cotton waste and waste cloth इत्यादि है | इसके अलावा उद्यमी को विभिन्न मशीनरी एवं उपकरणों की आवश्यकता हो सकती है, जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

  • इलेक्ट्रिक कनेक्शन और मोटर के साथ एयर कम्प्रेसर |
  • स्प्रे गन |
  • हाथ से चालित टायर inflator |
  • बेंच vice
  • हस्तचालित अन्य उपकरण जैसे हथौड़ीम स्क्रू ड्राईवर, विभिन्न प्रकार के पाने, चाबी इत्यादि |
  • Double ended open jar spanner
  • Bihexagonal ring spanner
  • Side cutting plier
  • Long nose pliers
  • Water pump plier
  • Pipe wrench
  • Combination plier
  • Hacksaw blades with adjustable frame
  • ब्रश, कैंची, आयल गन इत्यादि

Cycle Repairing Shop Business के लिए Spare Part items की लिस्ट कुछ इस प्रकार से हो सकती है |

  • Frame,
  • BB axle,
  • BB cup,
  • BB Shell,
  • हैंडल
  • हैंडल बोल्ट
  • हैंडल कवर
  • रिम
  • Spokes
  • Mud Guards( front and rear),
  • Mud guard stay wire with nuts
  • वाल्व tube
  • Tube,
  • टायर
  • ब्रेक शू
  • सीट एवं सीट कवर
  • all type of bolt
  • studs and Screws fitted in cycle
  • Bell, Carrier, Stand, Chain, Chain cover
  • Chain Wheel with adjuster
  • free wheel, bear lamp, dynamo, lamp bracket
  • फ्रंट कैरिएर बास्केट
  • paddle cover, Paddle rubber, Paddle axle, Paddle axle cone,
  • Paddle cups, Paddle axle nut, Paddle Rod
  • Paddle Rod Nut, B Handle Cover, Brake rod/wire, seat bolt washer
  • cycle lock, Hub Assy, ( Barrel, flange, cup, hub cone, hub axle),
  • Cotter Pin, Crankshaft, Bearing Ball, racers
  • Lugs of all type, D-nut, eye bolt cups, guide pin
  • locknut and ring, shackle rivet, mud cleaning brush

Cycle Repairing Shop Business करके कमाई करना:

यद्यपि जैसा की हम सबको विदित है की Cycle Repairing Shop Business साइकिल के रिपेयर एवं मेंटेनेंस से जुड़ा हुआ व्यवसाय है इसलिए इसको शुरू कर रहे उद्यमी को इसका तकनिकी ज्ञान होना नितांत आवश्यक है | इसके अलावा उद्यमी को श्रमिक शुल्क, स्पेयर पार्ट की कीमतों से परिचित होना भी आवश्यक होता है और दुकान के मालिक को हमेशा अपने आप को बाज़ार में उपलब्ध प्रतिस्पर्धा से निबटने के लिए तैयार रखना भी जरुरी है |

Cycle Repairing Shop Business में Inventory Management का बहुत बड़ा योगदान होता है इसलिए अनावश्यक इन्वेंटरी को संचय करने से बचना चाहिए और इसके अलावा यह भी ध्यान रखना चाहिए की जिस वस्तु की वहाँ आवश्यकता हो उसकी कमी भी न हो | कहने का आशय यह है की इस Cycle Repairing Shop Business में उद्यमी अपनी सेवा ग्राहकों को देकर कमाई कर रहा होता है, उद्यमी की दुकान सड़क के किनारे ऐसी जगह पर स्थित होनी चाहिए जहाँ उसके ग्राहकों को परेशानी न हो |

अन्य भी पढ़ें

कार शटल सर्विस कैसे शुरू करें?

बाइक किराये पर देने का व्यापार कैसे शुरू करें?

Leave a Comment