Godaddy me Domain Kaise register karte hain सिखने के लिए सबसे पहले Godaddy की Website पर जाये | Godaddy की Website पर जाने के लिए अपने ब्राउज़र में www.godaddy.in टाइप कर सकते हैं |
वेबसाइट ओपन होने के बाद थोड़ा सा Scroll डाउन करें | तो आपको इस तरह का एक Search Box दिखाई देगा |

इसमें अपना Domain नाम डालें । अगर आपका Domain उपलब्ध होगा | तो Godaddy उसकी कीमत आपको दिखा देगा | अगर नहीं उपलब्ध होगा, तो उससे मिलते जुलते परिणाम आपको नीचे दिखायेगा । जैसा इस पिक्चर में दिखाया गया है ।

अगर दिए गए विकल्पों में से आपको कोई विकल्प पसंद आता है | तो उसके आगे दिए गए Select बटन पर क्लिक करें, और आगे बढे । अगर आपको पसंद नहीं आता, तो आप अपने Domain के आगे कुछ और शब्द जोड़ के दुबारा सर्च करें । और तब तक करें जब तक आपको आपका मनपसन्दीदा Domain मिल नहीं जाता ।
अब अगर आपने Domain पसंद कर लिया हो तो Select बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें । आपको आपकी Screen की राइट साइड में, ऊपर की तरफ एक इस तरह का बटन Continue to cart का दिखाई देगा ।

Continue to Cart पर क्लिक करें ।
उसके बाद आपको कुछ इस तरह की Screen दिखाई देगी ।

यहाँ पे आपको ध्यान देना होगा में आपको 702 में नहीं बल्कि 111 रूपये में वेबसाइट कैसे बनाये उसके बारे में बता रहा हूँ । यहाँ पे आप धयान दीजिये यहाँ पे जो Select Year है वो By Default दो साल दिया गया है । 2 years के आगे जो नीचे को Arrow का निशान दिया गया है, उसपे क्लिक करें ।

और 1 वर्ष Select करें । उसके बाद Proceed to Check Out करें ।
यदि आप पहली बार Domain Register कर रहे हैं, तो New Customers के नीचे Continue बटन दिया गया है, उस पे क्लिक करें ।

और यदि आप पहले भी Godaddy में Domain Register करा चुके हैं तो Log-in करें । New Customers पर क्लिक करते ही आपको एक Form दिखाई देगा |

उसमे आपकी डिटेल्स जैसे नाम, पता, Address, E-mail Address, फ़ोन नंबर इत्यादि मांगी गई होंगी | उस Form को बेझिझक भरें । और अपनी Payment करें ।
हाँ एक बात ध्यान दे, पेमेंट करने से पहले आपकी Screen के दाई ओर ऊपर की तरफ Godaddy का Terms and conditions का चेक बॉक्स है, उसपे क्लिक करके तब अपना पेमेंट विकल्प चुने | अन्यथा यह आपको पेमेंट चैनल की साइट पर Redirect नहीं करेगा ।
पेमेंट करने के बाद अपनी ईमेल चेक करें Godaddy द्वारा आपको एक Customer ID no. प्रोवाइड किया होगा | इस Customer ID को Godaddy में Log-in करने के लिए प्रयोग में लाएं । धन्यबाद |