दोस्तों आज का हमारा विषय ”Domain ko Free hosting se kaise Jode” है | तो आइये जानते हैं Hostinger में हम यह कैसे कर सकते हैं | Hostinger की Free hosting का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले Hostinger ki वेबसाइट पर जाएँ |उसके बाद Order Now पर क्लिक करें |
उसके बाद आपको इस तरह की Screen दिखाई देगी ।

Free hosting me Account Banane Ke liye Sign-up Kaise Kare?
आपके पास Hostinger में Account बनाने के तीन विकल्प है ।
- आप फेसबुक के बटन पर क्लिक करके अपना फेसबुक अकाउंट Access करके, Hostinger के साथ जुड़ सकते हैं ।
- आप अपने Google Account अर्थात Gmail Account पर Lo-in करके Hostinger के साथ जुड़ सकते हैं ।
- आप जैसा की पिक्चर में दिखाया गया है । दिए गए Form में अपनी डिटेल्स भर के Hostinger के साथ जुड़ सकते हैं ।
यदि आप Registration Form को भरकर Registration करवा रहे हैं | तो याद रहे नीचे एक I am not a robot का चेक बॉक्स दिया गया है | उस पर क्लिक अवश्य करें । और उसमे जो पिक्चर दी गई हैं, उनको पहचान कर Verify करें । उसके बाद Create Account पर क्लिक करें । यह क्लिक आपको Hostinger के cPanel पर लैंड करेगा । और इस तरह की Screen आपकी आँखों के सामने होगी ।

इससे पहले की आप Free की Hosting के लिए अप्लाई करें | उससे पहले अपना E-mail चेक करें, और Hostinger द्वारा आपको दो मेल भेजी गई होंगी | एक में आपके Credentials जैसे यूजर नाम, Password की डिटेल होगी, और दूसरी मेल में एक लिंक | Link पर क्लिक करें । उसके बाद इस पिक्चर में जो चार बॉक्स दिए गए हैं ।
फर्स्ट बॉक्स Hosting पर क्लिक करें ।
Free Hosting Me free plan kaise Select Kare?
New Hosting Account पर क्लिक करें ।

उसके बाद इस तरह की तस्वीर आपको नज़र आएगी ।

इसमें पहला Free hosting वाला प्लान Select करें, और आगे बढे । तो आपको इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी ।

अब आपने Godaddy से जो Domain ख़रीदा था । उसको दिए गए बॉक्स में टाइप करें । Free Hosting के लिए Hostinger के सर्वर UK (United Kingdom) में रखे गए है । तो उस ऑप्शन को न छेड़े, और नीचे पासवर्ड टाइप करे । जो भी आप अपना पासवर्ड रखना चाहते हैं ।
उसके बाद Continue पर क्लिक करें | अब आपका Domain, Hostinger के साथ Register हो गया है ।
Hello,
Sir kyaa GoogieHost se Free Hosting lena sahi hai, GoogieHost bhi Free Unlimited Cpanel Hosting Provide karata hai.
please reply as sson as possible!
NICE Information
Bhai domain. To add kar liya par Google. Me search karne se so nshi ho rahi kya karu help me
Google search console me apni website submit kare for more details read this https://ikamai.in/website-ya-blog-ko-googlebing-yahoo-search-engine-me-kaise-submit-kare/