ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट एवं नामांकन प्रक्रिया।

वस्तु एवं सेवा कर यानिकी (GST) के अंतर्गत नवम्बर 2016 से 30 अप्रैल 2017 तक 60 लाख करदाता रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और वर्तमान में जी. एस. टी. रजिस्ट्रेशन की खिड़की बंद हो चुकी है लेकिन यह दुबारा ऐसे करदाताओं के लिए खुलेगी जो अपना GST registration दी गई समयावधि में नहीं कर पाए हों ।

वैसे ऐसे उद्यमी जी. एस. टी. की अधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाये रख सकते हैं । ऐसे ही करदाताओं एवं उद्यमियों को ध्यान में रखकर आज हमारा विषय GST registration ऑनलाइन कैसे करें का है ।

यद्यपि इस जानकारी से पहले भी हम जी. एस. टी. की आधारभूत जानकारी पर वार्तालाप कर चुके हैं । जिसमे हमने इसका महत्व एवं प्रकार समझने की कोशिश की है ।

ऐसे उद्यमी जो पहले से विभिन्न प्रकार के कर जैसे केद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर, राज्य विक्रय कर/Value Addition Tax, प्रवेश कर, विलासिता कर, मनोरंजन कर इत्यादि में पंजीकृत थे । यदि वे ऐसी वस्तुओं के बिज़नेस में संग्लिप्त हैं जो GST Exempted list से बाहर हैं तो उनका जी. एस. टी. में नामांकन दर्ज कराना अनिवार्य है ।

GST Enrollment अर्थात जी. एस. टी. में नामांकन की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन ही मान्य थी । और शायद आगे भी रहेगी कहने का आशय यह है की किसी भी प्रकार का पेपर आधारित नामांकन जी. एस. टी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में मान्य नहीं होगा ।

GST-online-registration-process-in-hindi

जी. एस. टी. रजिस्ट्रेशन के लिए आवशयक डॉक्यूमेंट:

जी. एस. टी. पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदनकर्ता के पास निम्नलिखित जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स होने चाहिए ।

  • केंद्रीय या राज्य सरकार के समबन्धित विभाग से मिली अस्थायी आई. डी. एवं पासवर्ड ।
  • चालित ईमेल एड्रेस ।
  • चालित मोबाइल नंबर ।
  • बैंक का खाता नंबर ।
  • बैंक का IFSC Code ।
  • यदि इकाई Partnership Firm के अंतर्गत पंजीकृत है तो Partnership Deed की फाइल PDF या JPEG Format में होनी चाहिए जिसका अधिकतम साइज़ 1 MB रखा गया है ।
  • पार्टनरशिप फर्म के अलावा अन्य इकाइयों के लिए Registration Certificate यह भी PDF या JPEG Format में होना चाहिए जिसका अधिकतम साइज़ 1 MB हो सकता है ।
  • यदि इकाई अविभाजित हिन्दू परिवार से जुडी हुई है तो Promoter/Partner/ Karta का फोटोग्राफ जिसका साइज़ 100 KB से अधिक नहीं होना चाहिए ।
  • अधिकृत हस्ताक्षर कर्ता का नियुक्ति का प्रमाण (Appointment proof of Authorized Signatory)
  • अधिकृत हस्ताक्षर कर्ता का फोटोग्राफ ।
  • बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट का मुख्य पृष्ठ जिसमे Account Number, Bank Branch Address, Account holder address एवं कुछ Transaction का ब्यौरा हो ।

GST के लिए ऑनलाइन नामांकन कैसे करें:

सबसे पहले वर्तमान करदाता यानिकी उद्यमी को स्वयं यह पता करना होता है की क्या उसके पास राज्य के वैट विभाग या केद्रीय कर विभाग द्वारा भेजा गया जी. एस. टी. पोर्टल का अस्थाई यूजर आईडी और पासवर्ड है यदि नहीं तो उद्यमी अपने क्षेत्र में स्थित सम्बंधित विभाग के कार्यालय से संपर्क करके इसकी जानकारी ले सकता है । यदि वर्तमान करदाता को अस्थाई यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हुआ हो तो वह जी. एस. टी. पोर्टल पर जा सकता है ।

यद्यपि जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं अभी GST Online Enrolment की खिड़की अस्थायी रूप से बंद है जो कुछ समय बाद दुबारा खुलेगी ।  उसके बाद प्राप्त हुए user id एवं password को प्रविष्ट करके उद्यमी को log in करना होता है यदि उद्यमी चाहे तो उपलब्ध डेटाबेस के आधार पर अपना user id एवं password अपनी सहूलियत के आधार पर बदल सकता है ।

Login Processing के दौरान हो सकता है की उद्यमी के मोबाइल नंबर या ईमेल या फिर दोनों में अलग अलग One Time password आयें उद्यमी को चाहिए की मोबाइल ओटीपी की जगह मोबाइल ओटीपी एवं ईमेल ओटीपी की जगह ईमेल ओटीपी भरे ।

कहने का आशय यह है की दोनों fields में अलग अलग OTP भरना पड़ता है । यद्यपि GST portal में नामांकन फॉर्म में व्यवसाय का पैन नंबर, बिज़नेस का नाम, राज्य, प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का मोबाइल नंबर एवं इ मेल एड्रेस पहले से ही भरे अर्थात प्रविष्ट किये जा चुके हैं यह जानकारी राज्य के या केंद्र के सम्बन्धित कर विभागों की के पास उपलब्ध उद्यमी की जानकारी के आधार पर है । इसलिए नामांकन फॉर्म में वैध नाम, राज्य का नाम एवं पैन में परिवर्तन नहीं किया जा सकता ।

Enrollment Form  पूर्णतया भर लेने के बाद इसमें सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं । Online GST enrollment के लिए अभी कोई शुल्क निर्धारित नहीं है । सारी प्रक्रियाये पूर्ण हो जाने के बाद लगभग 15 मिनट के अन्दर अन्दर Application Acknowledgement Number GST System द्वारा जारी किया जाता है । GST Online Registration की Step By Step जानकारी इस लेख में दी गई है ।

Leave a Comment