Hair Oil Making Business। बालों का तेल बनाने का व्यापार।

Hair Oil को मुख्यतः अनेक Herbals एवं वनस्पतियों का उपयोग करके बनाया जाता है । एक अच्छा बालों का तेल बालों को चमकदार एवं आकर्षक बनाने का कार्य करता है । हम सब लोग जानते हैं की बाल किसी भी मनुष्य प्राणी के व्यक्तित्व के विकास में अहम् योगदान निभाते हैं । इसलिए Hair Oil का उपयोग जहाँ लोगों द्वारा उन्हें चमकदार एवं आकर्षक बनाने हेतु किया जाता है वही बालों को झड़ने एवं बेवक्त सफ़ेद होने से बचाने के लिए भी Hair Oil को बालों पर लगाया जाता है ।

इसके अलावा अच्छे तरीके से बनाया गया बालों का तेल बालों को पोषण देकर मजबूत भी बनाता है । यही कारण है की हर मनुष्य प्राणी चाहे औरत हो या आदमी बच्चे हों या बूढ़े अपने बालों पर लगाने के लिए कोई न कोई Hair Oil अवश्य इस्तेमाल करते हैं ।

अब चूँकि Hair Oil हर मनुष्य प्राणी की आवश्यकता है तो इस आवश्यकता की पूर्ति होनी भी लाजिमी है और बहुत सारी छोटी बड़ी कंपनियों द्वारा इस तरह की आवश्यकता की पूर्ति हेतु इस तरह के उत्पाद बनाकर कमाई की भी जा रही है । इसलिए हर बिज़नेस की तरह उद्यमी को इस बिज़नेस में भी पहले से प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है ।

Hair Oil Making-Business

Hair Oil बनाने का बिजनेस क्या है

साधारण शब्दों में हम Hair Oil को बालों पर लगाने वाला तेल कह सकते हैं वर्तमान में प्रचलित लोगों की आदतों का विश्लेषण करें तो इसे लोगों द्वारा बालों पर नहाने के तुरंत बाद लगाया जाता है । चूँकि यह उत्पाद लगभग हर घरों में उपयोग में लाया जाने वाला उत्पाद है इसलिए इसका उपभोग भी बहुतायत मात्रा में होता है । यही कारण है की विभिन्न छोटी बड़ी कंपनिया इस प्रकार के उत्पाद बनाने में संलिप्त हैं ।

लेकिन इन सबके बावजूद Hair Oil Making business में हमेशा नए उद्यमियों के लिए अवसर विद्यमान रहते हैं इसका खास कारण लोगों की बालों के तेल से जुड़ी अपेक्षाओं का होना है । अक्सर होता क्या है की हर मनुष्य की जो वह Hair Oil उपयोग में लाता है उसके साथ अपेक्षा जुडी होती है ।

कहने का आशय यह है की कोई किसी खास ब्रांड की Hair Oil की खुशबू पसंद करता है तो कोई उसके रंग को, तो कोई उसके द्वारा सिर को दी जाने वाली ठंडक को, तो कोई उसके बालों को एकदम हल्का महसूस करने के गुण को हाँ एक अच्छा Hair Oil बालों को एक साथ चिपकाने वाला अर्थात चिपचिपा नहीं होना चाहिए । Hair Oil Making Business से हमारा अभिप्राय व्यवसायिक तौर पर बालों के तेल का निर्माण करके इसे बाज़ार में बेचकर अपनी कमाई करने से है ।

Hair Oil के बिकने की संभावना

Hair Oil लगभग सभी क्षेत्रों में उपयोग में लाया जाने वाला एक सामान्य सा उत्पाद है । वर्तमान में खुशबूदार एवं गर्मियों में सिर को ठंडक पहुँचाने वाले Hair Oils लोगों के बीच बेहद प्रचलित हैं।कोई कामकाजी महिला हो या पुरुष जब भी कार्यालय जाने के लिए तैयार होते हैं तो बालों पर Hair Oil का इस्तेमाल अवश्य करते हैं । इसके अलावा औरतों द्वारा इसका उपयोग इसके वास्तविक गुण एवं एक सौन्दर्य प्रसाधन के रूप में भी किया जाता है ।

यद्यपि Herbal Hair oil को विभिन्न वनस्पति जैसे आंवला, नारियल, सरसों इत्यादि का इस्तेमाल कच्चे माल के तौर पर उपयोग में लाकर किया जाता है । यही कारण है की बाज़ार में आंवला तेल, नारियल तेल इत्यादि देखे जा सकते हैं । जहाँ तक भारत में सौन्दर्य प्रसाधन बनाने वाले उद्योगों की ग्रोथ दर की बात करें तो यह इंडस्ट्री 15% की दर से आगे बढ़ रही है ।

जनसँख्या में वृद्धि एवं लोगों के जीवन स्तर में सुधार के आंकड़े Hair Oils की मांग को सकारात्मक दृष्टि से प्रभावित करते हैं । यद्यपि नए उद्यमियों के लिए इस Hair Oil making Business में पहले से प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देखने को मिलेगा लेकिन चूँकि यह बहुतायत तौर पर उपयोग में लाया जाने वाल एक सामान्य उत्पाद है इसलिए बाज़ार में मांग एवं सप्लाई में अंतर देखने को भी मिलता है जो साफ़ इशारा करता है की नए उद्यमियों के लिए भी Hair Oil making Business में अवसर विद्यमान हैं ।

हेयर आयल बनाने के लिए मशीनरी और कच्चा माल :

यद्यपि Herbal hair oil को किसी एक वनस्पति तेल का उपयोग करके या फिर विभिन्न तेलों का मिश्रण तैयार करके इसका निर्माण किया जाता है इसलिए इसमें प्रयुक्त किया जाने वाला Raw Materials अंतरित हो सकता है ।

लेकिन इस प्रक्रिया में हम जैतून के तेल, सूरजमुखी के तेल, नारियल के तेल एवं आंवले के Extract का उपयोग करके Hair Oil बनाने की प्रक्रिया की जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए इस प्रक्रिया में उपयोग होने वाला मुख्य कच्चा माल भी उपर्युक्त में उल्लेखित सामग्री ही होगी । Hair Oil Making Business में उपयोग में लायी जाने वाली मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है ।

  • गरम करने के उपकरण (Heating Apparatus)
  • मिक्सिंग टैंक (Mixing tank with stirrer)
  • फिलिंग मशीन (filling machine)
  • ढक्कन बंद करने की मशीन (Cap Sealing machine)
  • फ़िल्टर करने के उपकरण (Filtering equipment)
  • विभिन्न प्रकार के Testing उपकरण ।

Hair Oil Making Business में प्रयुक्त होने वाली Raw Materials की लिस्ट इस प्रकार से है ।

  • जैतून का तेल (Olive Oil )
  • वनस्पति तेल ( Oil)
  • नारियल तेल (CoconutOil)
  • Perfume
  • Colour cosmetics
  • Amla Extract
  • Packing material (bottle 100 ml)

विनिर्माण प्रक्रिया (Manufacturing process of hair Oil):

Hair oil manufacturing process में सर्वप्रथम फल एवं जड़ी बूटियों के Extract जैसे आंवला, ब्राह्मी, मक्का, नीलाका, मेहंदी, बादाम इत्यादि का Extract बाज़ार से खरीद लिया जाता है । उसके बाद जितना Extract हो उसके लगभग सात गुना पानी उसमे मिलाया जाता है कहने का आशय यह है की 1 किलो Extract में लगभग सात किलो पानी मिलाया जा सकता है । उसके बाद उस मिश्रण को Stainless Steel के बर्तनों में लगभग 2 घंटे तक गरम किया जाता है । गरम करने की प्रक्रिया के बाद इसे छान लिया जाता है ।

इस प्रक्रिया को कर लेने के बाद इस छाने हुए Extracts में अन्य तेल जैसे जैतून का तेल, सूरजमुखी का तेल, नारियल तेल इत्यादि मिला लिए जाते हैं, और इस मिश्रण को दुबारा एक निर्धारित तापमान पर गरम किया जाता है इसमें इस बात का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है की मिश्रण को लगातार हिलाते रहना चाहिए । यह हिलाने एवं गरम करने की प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक की मिश्रण में उपलब्ध पानी पूर्ण रूप से वाष्प बनाकर उड़ न गया हो ।

जब पानी भाप बनाकर उड़ जाता है तब इस मिश्रण को ठंडा कर लिया जाता है तथा एक cotton के कपडे से छान लिया जाता है। अब इस मिश्रण को रात भर इसी हाल में छोड़ दिया जाता है । उसके बाद अगली सुबह इसको खुशबूदार बनाने के लिए Perfume और मनचाहा रंग देने के लिए आवश्यकतानुसार Colour मिलाया जाता है उसके बाद इसे अच्छी तरह हिलाकर मिलाकर 8-10 घंटों के लिए छोड़ दिया जाता है । अब चूँकि Hair Oil तैयार हो चूका होगा इसलिए अब इसको लैब में निरीक्षण करने हेतु भेजा जाना चाहिए ।

उसके बाद इसकी बोतल या शीशीयों में पैकिंग करके मार्किट में बेचकर कमाई की जाती है । Hair Oil की Manufacturing हेतु BIS ने IS Specifications 7123 – 1993 के अंतर्गत गुणवत्ता मानक निर्धारित किये हैं इसलिए इसकी Manufacturing दिए गए गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होना अनिवार्य है ।

चूँकि यह उत्पाद सौन्दर्य एवं प्रसाधन सम्बन्धी उत्पाद है इसलिए उद्यमी चाहे तो अपने क्षेत्र में स्थित Drug Controller से भी सलाह ले सकता है । और नियमित रूप से गुणवत्ता निरीक्षण हेतु किसी पंजीकृत केमिस्ट को नियुक्त कर सकता है ।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment