इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजें |

इस आधुनिक युग में इन्टनेट से पैसे कमाने की बात हर किसी ने किसी न किसी के मुहं से अवश्य सुनी होगी | लेकिन फिर भी जो लोग इस बात को पहली बार सुनते हैं उन्हें लगता है की हो सकता है की ऑनलाइन या इन्टरनेट से केवल सिमित मात्रा में पैसे कमाए जा सकते हैं | कुछ तो यहाँ तक भी सोचते हैं की क्या इन्टनेट से वास्तव में पैसे कमाए जा सकते हैं? तो उनकी अपनी समझ ही उन्हें जवाब दे देती है, की शायद नहीं, अगर ऐसा होता तो क्या हर कोई इन्टरनेट या ऑनलाइन से पैसे नहीं कमाता?

उनके अंतर्मन में इन्टरनेट से पैसे कमाने के विषय पर इस तरह के सवाल उठना लाजिमी है | इसलिए आज हम अपने इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसा ही सोचने वाले आदरणीय पाठक गणों की शंका का जवाब देने की कोशिश करेंगे | और उन्हें बताने की कोशिश करेंगे की इन्टनेट से पैसे कमाने के लिए सभी लोगों को आज़ादी है लेकिन ऑनलाइन कमाई करने के लिए व्यक्ति या उद्यमी को विभिन्न स्किल एवं उपकरणों की आवश्यकता होती है, जिनका वर्णन हम आज अपने इस लेख में करने वाले हैं |

अब यदि आप भी इन्टरनेट की दुनिया से पैसे कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं, और वह भी आप सिर्फ इसलिए नहीं सोच रहे हैं की आपके बिजली, पानी एवं इन्टनेट का बिल इन पैसों से भरा जाय बल्कि आप इन्टरनेट से इतने पैसे की कमाई करने की सोच रहे हैं की आप इसके बलबूते अपनी नौकरी तक को टाटा- बाई बाई कहने में कामयाब हो सकें |

हालांकि यह कहने जितना आसान बिलकुल नहीं है, लेकिन हमारे कहने का अभिप्राय यह है की यदि कोई व्यक्ति इन्टरनेट से पैसे कमाई करने का अपना मन बना ही चूका हो तो उसे सिर्फ कुछ पैसे कमाने का मन नहीं अपितु इतना पैसे कमाई करने का मन बनाना चाहिए ताकि इन्टरनेट से जो वह कमा रहा हो उससे उसे आर्थिक सुरक्षा का एहसाह हो, और वह व्यक्ति दूसरों पर निर्भर न रह के स्वयं अर्थात अपनी मनमर्जी का मालिक हो |

यद्यपि इन्टरनेट की कमाई से यह सब कुछ संभव है, व्यक्ति चाहे तो अपने ऑनलाइन काम को एक बिज़नेस के रूप में कार्यान्वित करके भी पैसे कमा सकता है | तो आइये आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से उन स्किल एवं उपकरणों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जो इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए बहुत आवश्यक हैं |

Internet-se-paise-kamane-ke-liye-jaruri-chije

इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें:

हालांकि हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की जहाँ तक इन्टरनेट से कमाई करने का सवाल है हर व्यक्ति को इससे पैसे कमाने की पूरी आज़ादी है | लेकिन फिर भी अक्सर लोगों के अंतर्मन में यह सवाल घर कर जाता है की इन्टरनेट से कौन कौन अपनी कमाई कर सकता है तो सोचा पोस्ट पर आगे बढ़ते बढ़ते इस सवाल का जवाब भी देते चलें |

हर वो व्यक्ति जिसकी चाहत इन्टरनेट से पैसे कमाने की है वह यह कार्य कर सकता है जिसकी जितनी मजबूत इच्छा या चाहत होगी, उसे उतनी ही मजबूत सफलता भी मिलेगी | इस कार्य को करने के लिए जरुरी चीजों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

1. कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान (Basic Knowledge Of Computer):

हालांकि यह निर्भर करता है की व्यक्ति इन्टरनेट के कौन से प्लेटफार्म से पैसे कमाई करना चाहता है | उदाहरणार्थ: ब्लॉग से कमाई करने के महत्वाकांक्षी व्यक्ति को फेसबुक से कमाई करने की महत्वकांक्षा रखने वाले व्यक्ति की तुलना में कंप्यूटर का अधिक ज्ञान होना जरुरी हो सकता है | लेकिन ख़ुशी की बात यह है की अधिकतर प्लेटफार्म में सिर्फ कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान से ही काम चल जाता है |

वर्तमान में नौजवानों में शायद ही कोई होगा जिसने इन्टरनेट पर फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब एवं गूगल का इस्तेमाल नहीं किया होगा | इसलिए इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए भी शुरूआती दौर में इतना ज्ञान उपयुक्त रहता है |

2. टाइपिंग का ज्ञान (Knowledge Of Typing):

ऑनलाइन पैसे कमाई करने के लिए दूसरी जो सबसे महत्वपूर्ण स्किल है वह है टाइपिंग का ज्ञान, यद्यपि इसमें टाइपिंग के ज्ञान से हमारा अभिप्राय टाइपिंग स्पीड इत्यादि से बिलकुल नहीं है चूँकि इन्टरनेट के माध्यम से पैसे कमाने में व्यक्ति स्वयं का मालिक खुद होता है इसलिए वह अपने हिसाब से कार्य कर सकता है जिसमे स्पीड का कोई लेना देना नहीं होता |

लेकिन यदि व्यक्ति किसी डाटा एंट्री प्रोजेक्ट् इत्यादि से जुड़कर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता हो तो हो सकता है की उसमे उसे टाइपिंग स्पीड इत्यादि की आवश्यकता हो | व्यक्ति की टाइपिंग स्पीड जितनी भी हो उससे तो इन्टरनेट से पैसे कमाने के काम में अधिक फर्क नहीं पड़ता लेकिन उस व्यक्ति को इतना ज्ञान जरुर होना चाहिए की अंग्रेजी के कौन से शब्द को दबाकर कौन सी भाषा का कौन सा शब्द प्रदर्शित होता है | क्योंकि वर्तमान में एक ही प्रकार के कीबोर्ड से अलग अलग भाषाओँ में भी बड़े आराम से टाइपिंग की जा सकती है |

3. लैपटॉप या डेस्कटॉप होना है जरुरी (Must Have a Laptop or Desktop):

इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए तीसरी महत्वपूर्ण चीज में स्किल नहीं बल्कि डिवाइस एवं उपकरण सम्मिलित हैं, इन्टरनेट से कमाई का ख्वाब देखने वाले व्यक्ति के पास कम से कम या तो एक लैपटॉप या फिर एक डेस्कटॉप होना अति आवश्यक है | कहने का आशय यह है की ऑनलाइन काम कर रहे व्यक्ति के लिए उसका कंप्यूटर चाहे वक लैपटॉप हो या डेस्कटॉप उस उस मशीन की तरह होता है जिससे फैक्ट्री का कोई निर्माता अपना उत्पाद बनाता है |

कंप्यूटर की मदद से व्यक्ति अपना प्रोडक्ट बनने उसे प्रकाशित करने एवं उस पर नज़र रखने एवं अपनी कमाई के बारे में जानने में सक्षम हो पायेगा | हालांकि कई लोग पूछते हैं की क्या मोबाइल फ़ोन से भी हम ऐसा कर सकते हैं, उनके लिए कहना चाहेंगे की जहाँ तक कर सकने वाली बात है कर तो सकते हैं, लेकिन जो लोग ऑनलाइन कमाई करने को लेकर गंभीर हैं उनके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप होना अति आवश्यक ही नहीं बल्कि बेहद जरुरी भी है |

4. इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए इन्टरनेट कनेक्शन भी है बेहद जरुरी ( Internet Connection is Also Must):

इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहली जरुरी चीज हमने कंप्यूटर का ज्ञान बताया था, दूसरी चीज टाइपिंग का ज्ञान, तीसरी चीज लैपटॉप या डेस्कटॉप का होना और अब हम बताने जा रहे हैं उस चौथी चीज के बारे में जो ऑनलाइन कमाई करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है |

जी हाँ उसका नाम है इन्टरनेट, आपके पास उपर्युक्त तीनों चीजें हैं लेकिन यदि यह इन्टरनेट नहीं है तो आप अपनी ऑनलाइन कमाई कभी नहीं कर सकते कहने का आशय यह है की यदि आपका लैपटॉप कोई व्यक्ति है तो इन्टरनेट उसमे प्राण है और आप जानते ही हैं प्राण के बिना व्यक्ति की क्या दशा होती है | जिस प्रकार प्राण आदमी में जान फूंक देते हैं उसी प्रकार इन्टरनेट के कारण ही आप लैपटॉप के माध्यम से पूरी दुनिया से जुड़ पाने में सक्षम होते हैं |

इन्टरनेट ही ऐसी तकनीक है जिसकी बदौलत आप अपने घर बैठे अमेरिका का डॉलर, यूरो इत्यादि मुद्राओं की कमाई कर पाने में सक्षम होते हैं | जिस किसी के पास भी उपर्युक्त चार चीजें विद्यमान हैं वह व्यक्ति इन्टरनेट से पैसे कमाने के बारे में न सिर्फ सोच सकता है बल्कि अपने इस ख्वाब को हकीकत में बदलने के लिए कदम भी उठा सकता है | वह यह सब कैसे करेगा इसकी जानकारी हम आगे आने वाले लेखों के माध्यम से प्रकाशित करते रहेंगे |

अन्य सम्बंधित लेख :

Leave a Comment