लैगिंग बनाने का व्यापार | Leggings Manufacturing business.

Leggings Manufacturing business पर वार्तालाप करना इसलिए बेहद जरुरी हो जाता है की फैशन की दुनिया में यह एक ऐसा उत्पाद सामने आया है जो वर्तमान में बेहद प्रचलित है | कहने का आशय यह है की लड़कियां हों या महिलाएं वर्तमान में Leggings का उपयोग हर वर्ग द्वारा किया जाता है |

इसलिए आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से Leggings Manufacturing business से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख करेंगे ताकि इस प्रकार का बिज़नेस करने वाले उद्यमी इस बिज़नेस से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करने के पश्चात अपने विवेक द्वारा यह अनुमान लगाने में सक्षम हो सकें की उनके लिए यह बिज़नेस कितना लाभकारी हो सकता है और वे यह बिज़नेस शुरू करके अपनी कितनी कमाई कर पाने में सक्षम होंगे |

हालांकि यह बिज़नेस स्टार्ट कर रहे उद्यमी को यह बात ध्यान में रखनी होगी की इस बिज़नेस में उसके अंतिम ग्राहक के तौर केवल महिलाएं होंगी जो की अपने पहनावे को लेकर हमेशा उत्सुक एवं सजग रहती है इसलिए Leggings Manufacturing business में इनकी गुणवत्ता का ध्यान उद्यमी को विशेष तौर पर रखना होगा |

Leggings-manufacturing-business

Leggings manufacturing business क्या है?

Legging को आप महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली पेंट भी कह सकते हैं | इस प्रकार के यह पेंट यानिकी Leggings टाइट फिटिंग एवं तंग फिटिंग की होती हैं | और वर्तमान में महिलाओं द्वारा निचले वस्त्र के तौर पर इनका उपयोग सर्वाधिक तौर पर किया जा रहा है | लेगिंग बुने हुए कपड़ों के साथ भी आती हैं और ऊनी लेगिंग एवं लैदर से निर्मित लेगिंग भी वर्तमान फैशन ट्रेंड में काफी प्रचलित हैं | आजकल इस प्रकार की Leggings कई रंगों, डिजाईनों एवं पैटर्न में आती हैं |

इसके अलावा ये अलग अलग आकार एवं लम्बाई में भी आती हैं | इसलिए Leggings manufacturing business कर रहे उद्यमी लाइक्रा, स्पानडेक्स, नायलॉन, पॉलिएस्टर, रेशम, कपास, ऊन या अन्य कपड़े से लेगिंग का निर्माण कर सकता है | महिलाओं की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखकर जब किसी उद्यमी द्वारा अपनी कमाई के लिए व्यवसायिक तौर पर यह उत्पाद बनाने का काम किया जाता है तो उसके द्वारा किया जाने वाला यह काम Leggings Manufacturing business  कहलाता है |

लैगिंग के प्रकार (Types of Leggings in Hindi):  

Legging manufacturing business कर रहे उद्यमी को लेगिंग के प्रकारों की जानकारी होना अति आवश्यक है | ताकि वह यह निर्णय लेने में सक्षम हो सके की उसके द्वारा चयनित बिज़नेस लोकेशन में कौन से प्रकार की लेगिंग की बिक्री की अधिक संभावनाएं हैं |

1. चूड़ीदार लैगिंग (Churidar Legging):

चूड़ीदार लेगिंग की बात करें तो अन्य लेगिंग की तुलना में यह अधिक प्रचलित हैं इसलिए सम्पूर्ण लेगिंग मार्केट में इस प्रकार के लेगिंग की शेयर होल्डिंग सबसे अधिक है | सामान्यतया इस प्रकार की लेगिंग अधिक लम्बाई में आती हैं |

2. Ankle length legging:

जैसा की नाम से ही स्पष्ट होता है इस प्रकार की ये लेगिंग टखने तक की लम्बाई में आती हैं इस प्रकार की यह लेगिंग किशोरियों एवं जवान महिलाओं में अधिक प्रचलित हैं |

3. Capri Leggings:

लेगिंग का यह प्रकार गर्मियों के लिए उपयुक्त माना जाता है इसलिए सामान्यतया इसका उपयोग गर्मियों में ही अधिक किया जाता है | इस प्रकार की लेगिंग की लम्बाई घुटनों एवं टखनों के बीच तक ही होती है |

4. Knee length leggings:

जैसा की नाम से ही स्पष्ट होता है इस प्रकार की Leggings की लम्बाई घुटनों तक ही होती हैं इसलिए इस प्रकार की लेगिंग कोभी गर्मियों में ही अधिक उपयोग में लाया जाता है |

5. Stirrup Leggings:

लेगिंग के इस प्रकार की यदि हम बात करें तो इसकी खास बात यह है की इसकी लम्बाई टखने तक तो होती है लेकिन लेगिंग के अंतिम सिरे में एक खांचा जैसा बनाया जाता है जिसे पाँव में डाला जा सके | कहने का आशय यह है की इस प्रकार की लेगिंग के अंत में एक स्तरप जुड़ी होती है जिसे पाँव टखने तक पहना जाता है |

6. Footed Leggings:

सामान्य लेगिंग की तुलना में इस प्रकार की लेगिंग ज्यादा टाइट होती हैं इस प्रकार की यह लेगिंग आकर्षक मोजों के साथ भी आती हैं जिससे पैर ढक जाते हैं |

7. Jeggings:

इस प्रकार की लेगिंग की यदि हम बात करें तो इन्हें Jeggings कहा जाता है वह इसलिए क्योंकि यह जीन्स से निर्मित होती हैं | इस प्रकार की यह लेगिंग जेब और ज़िप के साथ भी आती हैं इसलिए यह प्रकार भी काफी प्रचलित प्रकार है |

8. Shimmer leggings:

लेगिंग का यह प्रकार चमकदार लेगिंग के तौर पर काफी प्रचलित है वैसे तो इस प्रकार की लेगिंग में कई तरह के प्रचलित रंग आते हैं इनमे गोल्डन, सिल्वर, शराबी, काले और बैगनी मुख्य हैं | Leggings manufacturing Business कर रहा उद्यमी इस प्रकार की लेगिंग को नायलॉन और स्पानडेक्स के मिश्रित कपड़े से उत्पादित कर सकता है | चूँकि इसकी लागत सामान्य लेगिंग से अधिक आती है इसलिए इसकी कीमत भी अधिक होती है |

9. लैदर से निर्मित लेगिंग:

जैसा की नाम से ही स्पष्ट है लेगिंग के इस प्रकार में वे लेगिंग सम्मिलित होती हैं जिन्हें कच्चे माल के तौर पर लैदर का उपयोग करके बनाया जाता है अर्थात लैदर से निर्मित लेगिंग Leather Leggings कहलाती हैं | हालांकि इस तरह के लेगिंग की कीमत बहुत अधिक होती है |

10. पैटर्न या प्रिंटेड लैगिंग :

आजकल इस तरह के लेगिंग खूब जोरों शोरों से मार्केट में बिक रही हैं चूँकि इनमे विभिन्न रंगों की प्रिंटिंग हुई होती है इसलिए दिखने में आकर्षक लगने के कारण ये भी प्रचलित होती जा रही हैं |

उत्पाद की बिक्री की संभावनाएं:

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की सामान्यतया Leggings का उपयोग हर उम्र की महिलाओं द्वारा किया जाता है | और इसे ऊपर की तरफ पहने जाने वाले हर वस्त्र जैसे टी- शर्ट, कुर्ता, tunics, कोट, जैकेट, टैंक टॉप इत्यादि सभी के साथ आसानी से पहना जा सकता है | इन सबके अलावा लेगिंग को योगा करते समय, जिम करते समय एवं अन्य व्यायाम करते समय भी पहना जाता है इसलिए समय व्यतीत होने के साथ साथ इनकी बिक्री होने की संख्या में वृद्धि होना स्वभाविक है |

Leggings Manufacturing Business करने के इच्छुक उद्यमी को यह जान लेना भी जरुरी है की ये इसलिए इतने प्रचलित हैं क्योंकि यह पहनने वाली को संभवत: आसानी से स्लिम लुक दे देती हैं | इसके अलावा इनकी कीमत इतनी सस्ती होती है की हर वर्ग की महिलाएं इन्हें आसानी से खरीद सकती हैं | इन्ही सब खूबियों के कारण यह कहना अनुचित नहीं होगा की भविष्य में भी Leggings की पॉपुलरिटी बढती जाएगी जिससे इनकी बिक्री की संभावनाएं भी बढती जाएँगी और इस बिज़नेस से जुड़े उद्यमी की कमाई के भी बढ़ने के आसार हैं |

आवश्यक कच्चा माल मशीनरी एवं उपकरण:

Leggings Manufacturing business में उपयोग में लाये जाने वाले कच्चे माल की बात करें तो यह इस बात पर निर्भर करता है की उद्यमी किसा प्रकार की लेगिंग का उत्पादन अपनी इकाई के माध्यम से करना चाहता है |

लेकिन Leggings Manufacturing business में कच्चे माल के अतुअर पर उपयोग में लाया जाने वाला कुछ मुख्य कपड़ा लाइक्रा, स्पानडेक्स, नायलॉन, पॉलिएस्टर, पॉलिएस्टर मिश्रण, रेशम, और कपास इत्यादि है | इन सबके अलावा उद्यमी को विभिन्न रंगों के धागे, इलास्टिक, बटन, ज़िप इत्यादि भी स्थानीय मार्केट से खरीदनी होगी | इस बिज़नेस में उपयोग में लाये जाने वाले कच्चे माल की लिस्ट कुछ इस प्रकार से होगी |

  • विभिन्न प्रकार के फैब्रिक के रोल जैसे लाइक्रा, स्पानडेक्स, नायलॉन, पॉलिएस्टर, पॉलिएस्टर मिश्रण, रेशम, और कपास |
  • विभिन्न रंगों के धागे |
  • इलास्टिक रोल
  • बटन
  • ज़िप
  • पैकेजिंग सामग्री

Leggings manufacturing business में प्रयुक्त होने वाली मुख्य मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

  • जिग ज़ैग सिलाई मशीन
  • ओवरलॉक मशीन
  • फ्लैट लॉक मशीन
  • विभिन्न प्रकार की कैंची
  • क्लोथिंग स्टीमर
  • cutting टेबल
  • टेबल टॉप और फर्नीचर

निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing Process of Leggings):

Leggings Manufacturing business में लेगिंग की निर्माण प्रक्रिया बेहद ही आसान होती है | आइये कोशिश करते हैं इस निर्माण प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप समझने की |

इस प्रक्रिया में सबसे पहले फैब्रिक के रोल को cutting टेबल पर काटने के लिए बिछा दिया जाता है उसके बाद लेगिंग के डिजाईन के अनुरूप कपड़े की कटिंग की जाती है | कपड़े की कटिंग के बाद उन्हें सिलाई के लिए भेज दिया जाता है, और cutting के अनुरूप उन पर डिजाईन की जाती है |

इस प्रक्रिया में आगे इलास्टिक रोल से अपनी आवश्यकतानुसार इलास्टिक काट लिया जाता है फिर एक क्लोज लूप बनाने के लिए जिग ज़ैग सिलाई मशीन या सिंगल नीडल लॉकस्टिच मशीन की मदद से इलास्टिक के दो सिरों को आपस में जोड़ दिया जाता है | Leggings Manufacturing Process में उसके बाद ओवर लॉक मशीन की सहायता से इलास्टिक को कमरबंद में जोड़ दिया जाता है |

कमरबंद में इलास्टिक को फ्लैट लॉक मशीन की मदद से अन्दर की तरफ घुमाया जाता है | जब Leggings बनने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तो उसके बाद उनमें से अतिरिक्त धागे को काट लिया जाता है और उसके बाद पैकेजिंग करके कमाई करने हेतु मार्केट में भेज दिया जाता है |

यह भी पढ़ें

स्कूल की वर्दी बनाने के बिज़नेस की जानकारी

कपड़े के बैग बनाने के बिज़नेस की जानकारी

रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस कैसे शुरू करें

कंप्यूटराइज्ड एम्ब्रायडरी व्यापार की जानकारी

Leave a Comment