पैसे बचाने के 12 बढ़िया तरीके । 12 Best Money Saving Tips in Hindi.

Money Saving tips से हमारा आशय पैसे बचाने के तरीकों से है यद्यपि हर क्रिया के दौरान पैसे बचाने के तरीके अलग अलग हो सकते हैं जैसे यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन शौपिंग करना चाहता हो तो उसके लिए पैसे बचाने के तरीके ट्रेवल कर रहे व्यक्ति द्वारा पैसे बचाने के तरीकों से अलग हो सकते हैं। आज जिन money saving tips के बारे में हम हिन्दी में बात करने वाले हैं ये पैसे बचाने के सामान्य तरीकों में सम्मिलित हैं।

वर्तमान में यदि हम मुआयना करें तो हम पाएंगे की हर मनुष्य को अपने मुश्किल समय या अपने जिम्मेदारियों लक्ष्यों का निर्वहन करने के लिए बचत करने की आवश्यकता होती है। लेकिन भारतवर्ष में ऐसे भी लोग हैं जो पूरा दिन इस कशमकश में रहते हैं। की क्या आज इतना काम मिल जायेगा की शाम को भर पेट भोजन कर सो सकें।

कहने का आशय यह है की आज भी इस बात से नकारा नहीं जा सकता की भारतवर्ष में आज भी कई लोग अपने और अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी के लिए सारा दिन मेहनत करते हैं।

इसलिए ऐसे लोग वर्तमान में जीते हैं और इनके पास ‘आज खा कल खुदा’’ के सिवा दूसरा विकल्प भी नहीं होता लेकिन नौकरीपेशा एवं मिडिल क्लास लोग गिने चुने वेतन में से भी कुछ न कुछ बचाने का अवश्य सोचते हैं हालांकि यह सत्य है। की मनुष्य कितनी भी कोशिश कर ले जो जरुरी खर्चे होने होंगे वे तो होके ही रहेंगे, क्योंकि अगर वह नहीं हुए तो उस व्यक्ति पर कंजूस का ठप्पा लग सकता है। इसलिए आज के इस Money Saving Tips नामक लेख में हम जरुरी खर्चों को करके भी पैसे बचाने के तरीकों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

Money Saving tips in-hindi

पैसे बचाने के तरीके (Money Saving Ideas in Hindi):

आज इस लेख के माध्यम से दिए जाने वाले Money Saving tips Hindi में, ऐसे पतियों के लिए हैं। जो अपने वेतन को अपनी जीवन संगिनी को बताना जरुरी नहीं समझते और ऐसी पत्नियों के लिए भी हैं जो पतिदेव की कमाई जाने बिना अनावश्यक वस्तुओं पर पैसे खर्च करती हैं। और ऐसे बच्चों के लिए भी हैं जो किसी के बहकावे या दिखावे में आकर अपने माता पिता से उनकी क्षमता से ज्यादा कीमती वस्तु मांग बैठते हैं।

1. अपने वेतन या कमाई के आधार पर खर्चे तय करें:

यह तो तय है की पैसे तभी बचाए जा सकेंगे जब व्यक्ति को अपने खर्चों पर लगाम लगाना आएगा कहने का आशय यह है। की वर्तमान में Materialistic Lifestyle होने के चलते यहाँ हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ अवश्य मौजूद हैं मतलब की व्यक्ति चाहे कोई कितनी भी कमाई कर रहा हो ।

लेकिन यदि वह अनाप शनाप खर्चा करेगा तो पैसे बचाना मुश्किल है। इसलिए Money Saving के लिए बेहद जरुरी है की व्यक्ति अपनी कमाई के आधार पर ही अपने खर्चे तय करे और अपनी कमाई का एक कम से कम निश्चित हिस्सा अवश्य बचाए।

2. धर्मपत्नी से अपनी कमाई शेयर करें:

आप अपने आप से प्रश्न कर सकते हैं क्या आपका वेतन या कमाई आपकी जीवन संगिनी अर्थात धर्म पत्नी को पता है अगर नहीं है। तो उन्हें बताएं क्योंकि घर के खर्चों का पता व्यक्ति से ज्यादा घर की महिला को अधिक होता है। इसलिए जब उन्हें पति की कमाई के बारे में पता चलता है तो वे कोशिश करती हैं की पति की कमाई का कुछ न कुछ हिस्सा भविष्य के लिए अवश्य बचे।

इसके विपरीत जब घर की महिला को अपने पति की कमाई या वेतन के बारे में पता नहीं होता तो हो सकता है की वह अनजाने में घर की रोजमर्रा पर होने वाले खर्चे को कमाई से अधिक पहुंचा दे। इसलिए यह Money Saving Tips को ध्यान में रखते हुए सभी पतियों को अपनी पत्नियों को अपनी कमाई या वेतन के बारे में बताना चाहिए ताकि वे उसी के अंतर्गत घर के खर्चे को प्रबंधित कर उसके एक निश्चित हिस्से को बचाने में कामयाब हो सकें।

3. खुद को और अपने परिवार को दिखावे से बचाएं:

कुछ लोगों की प्रकृत्ति दिखावे की होती है इसी प्रकृत्ति की वजह से कभी कभी उन्हें अपनी कमाई से अधिक का खर्चा करना पड़ जाता है जिस कारण वे भविष्य के लिए पैसे की बचत करने में नाकामयाब होते हैं।

उदाहरणार्थ: माना A एक व्यक्ति जिसे अपने रिश्तेदार B की बेटी की शादी में जाना है शादी में A और उनके बच्चे अच्छे दिखें करके A ने अपनी क्षमता से अधिक का खर्चा जूते, कपड़े इत्यादि खरीदने में खर्च कर दिए और वे शादी में भी अपनी छोटी गाड़ी की बजाय पड़ोसी की बड़ी गाड़ी मांग के ले ताकि वे शादी में दिखा सकें की वे कैसी जीवनशैली जीते हैं।

दिखावा एक ऐसी बीमारी है जो आदमी को इतना अँधा कर देता है की व्यक्ति अपनी कमाई से खर्चा अधिक करने लगता है नतीजा व्यक्ति धीरे धीरे बैंक इत्यादि के कर्जे में डूब जाता है। इसलिए इस Money Saving tips को उपयोग में लायें और दिखावे से खुद को एवं अपने परिवार को दूर रखें।

4. खरीदारी से पहले जरुरी खर्चों की लिस्ट बनायें :

अक्सर होता क्या है की हम मार्किट में सामान लेने चले जाते हैं और विभिन्न प्रकार का सामान लेके घर पहुंचते हैं तो पता चलता है की बहुत सारा सामन ऐसा भी आ गया है। जो घर में पहले से मौजूद था। और बहुत सारा ऐसा सामान जो जरुरी था उसे लाये ही नहीं। इसलिए इस Money Saving tips के अंतर्गत इस बात पर फोकस करें की घर से खरीदारी के लिए निकलने से पहले घर के सामान का निरीक्षण करके एक लिस्ट तैयार कर लें और उस लिस्ट के मुताबिक ही सामान खरीदकर लायें।

5. घर की अनावश्यक लाइटें हमेशा बंद रखें:

हमारी आदतें होती हैं की हम घर में जहाँ भी अर्थात जिस कमरे में भी जाते हैं वहां उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे एयर कंडीशनर, पंखे, कूलर इत्यादि सभी ऑन करके रख देते हैं। लेकिन जैसे ही हम उस स्थल को छोड़ते हैं तो हम ये सारी चीजें बंद करना भूल जाते हैं या उपकरण इत्यादि बंद कर भी दिए तो लाइट बंद करना भूल ही जाते हैं।

ऐसे में बिजली का मीटर चलता रहता है। और हमरी जेब हल्की होती रहती है इसलिए यह Money Saving tips कहता है की अनावश्यक रूप से चालित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों एवं लाइटों को हमेशा बंद रखें।

6. शौपिंग करने से पहले Price Comparison करें:

Shopping यानिकी खरीदारी ऑनलाइन करनी हो या दुकानों में जाकर Price Compression अवश्य करना चाहिए। जहाँ ऑनलाइन शौपिंग करते वक्त व्यक्ति या महिला विभिन्न ऑनलाइन Comparison Websites का सहारा ले सकते हैं वही दुकानों में तीन चार दुकानों में एक ही वस्तु की कीमत पूछ के भी Price Compression किया जा सकता है।

यह Money Saving tips समबन्धित व्यक्ति या महिला को वहां से खरीदने को कहेगा जहाँ कोई वस्तु विशेष सस्ती मिल रही हो।

7. उपयोग की हुई वस्तुएं खरीदें :

यदि आपको किसी वस्तु की अति आवश्यकता है लेकिन आप वस्तु भी लेना चाह रही हैं और साथ में यह भी देख रही है की आपके पैसे कम लगे अर्थात आप पैसों को बचाना चाह रहे हैं। तो इस स्थिति में Money Saving tips यह है की वह व्यक्ति या महिला उस वस्तु को नई न खरीदकर उपयोग की गई खरीद सकते हैं।

क्योंकि उपयोग की गई वस्तु नई वस्तु के मुकाबले बहुत ही कम दाम में आसानी से मिल जाती है। और बहुत सारी वेबसाइट जैसे OLX, Quicker इत्यादि है जिनके माध्यम से हर तरह का पुराना सामान ख़रीदा या बेचा जा सकता है।

8. जिओ और इन्टरनेट का उपयोग करें :

बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें अखबार पढने, मैगजीन पढने इत्यादि का शौक होता है ऐसे लोग अखबार या मैगजीन खरीदने की बजाय ऑनलाइन समबन्धित वेबसाइटों पर जाकर यह पढ़ सकते हैं। इसके अलावा जिनका फ़ोन का बिल अधिक आ रहा हो वे अपने पैसे बचाने के लिए जिओ का उपयोग कर सकते हैं इसमें व्यक्ति इन्टरनेट के अलावा मुफ्त में फ़ोन भी कर सकता है।

9. खरीदारी से पहले ऑफर या कूपन ढूंढें :

खरीदारी चाहे ऑफलाइन हो रही हो या ऑनलाइन लेकिन जहाँ से भी कुछ भी कह्रिदों ऑफर के बारे में अवश्य पूछो या व्यक्ति या महिला चाहे तो ऑनलाइन भी विभिन्न स्टोर एवं ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइटों के ऑफर के बारे में सर्च कर सकते हैं। यह Money Saving tips उनके पैसे बचाने में मदद करेगा जिन्हें खरीदारी का शौक है या जो लोग कह्रिदारी ज्यादा करते हैं।

10. Carpool का उपयोग करें:

अपने आस पड़ोस में पता कीजिये क्या कोई ऐसा व्यक्ति है जिसक ऑफिस आपके ऑफिस के नजदीक है या कोई ऐसा व्यक्ति है। जो आपके ही ऑफिस में कार्य करता हो अगर ऐसा है तो आप Carpooling कर सकते हैं। Carpooling से आशय उस गतिविधि से है जब दो या दो से अधिक व्यक्ति केवल एक गाड़ी में नियमित यात्रा करते हों।

कहने का आशय यह है की माना A,B दोनों पड़ोसी एक ही कंपनी में काम करते हैं और दोनों के पास कार है और दोनों अपनी अपनी कार से ऑफिस जाते हैं। लेकिन Carpooling में एक दिन AB दोनों A की कार में जायेंगे और अगले दिन AB दोनों B की कार से जायेंगे इस तरह से दोनों को 15-15 दिन के पेट्रोल के खर्चे की बचत होगी। यह Carpool नामक Money Saving tips केवल उन पर लागू होता है जिनके पास अपना वाहन है।

11. नियमित व्यायाम या योग करें :

नियमित व्यायाम या योग हालांकि यह हेल्थ से समबन्धित विषय है लेकिन यह कैसे हमारी बचत से जुड़ा हुआ है। वह हम इसी बात से समझ सकते हैं की जब हम स्वस्थ्य रहते हैं तो हम डॉक्टर की फीस, अस्पताल के खर्चे, और कामकाज में व्यवधान होने से बच जाते हैं। और मनुष्य स्वस्थ्य तभी रहता है जब वह नियमित तौर पर व्यायाम या योग करता है। इसलिए नियमित तौर पर व्यायाम एवं योग करना भी हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ पैसों की भी बचत कराता है।

12. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें :

अक्सर लोग करते क्या है की उनके पास गाड़ी ही है करके लम्बी यात्रा यानिकी 200-250 किलोमीटर की यात्रा भी अपनी गाड़ी से करते हैं लेकिन जब वे इस सफ़र के दौरान हुए खर्चे पर नज़र डालते हैं। तो पछताते हैं की आखिर उस समय उन्होंने सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट का क्यों उपयोग नहीं किया। इसलिए यह Money Saving tips उन लोगों के लिए है जिनके पास अपनी गाड़ी है और उन्हें दूर का सफ़र करना पड़ता है वे दूर सफ़र के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करके पैसे बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Leave a Comment