Mosquito Repellent Mat Making Business.

मनुष्य अपने रहने के स्थान को भयमुक्त बनाने के लिए प्रयासरत रहा है | MOSQUITO REPELLENT MAT से आशय हम एक ऐसी वस्तु या सामग्री से लगा सकते हैं जो मच्छर रोधी के तौर पर क्रियाशील होती है | हालांकि वर्तमान में मच्छरों से बचने के लिए मनुष्य के पास अनेकों विकल्प जैसे मच्छरदानी, mosquito coil, electronic mosquito killer इत्यादि अनेकों विकल्प विद्यमान हैं | कहने का आशय यह है की मच्छर रोधी वस्तु या सामग्री बाज़ार में स्प्रे, साबुन, तेल, पाउडर, coil एवं मेट हर रूप में विद्यमान है |

इसलिए आज का हमारा विषय MOSQUITO REPELLENT MAT है जिसका उपयोग मच्छरों को उस जगह विशेष से दूर रखने के लिए किया जाता है | हालांकि यह कहना मुश्किल है की लोग मच्छरों को भगाने या अपने पास नहीं फटकने देने के लिए कौन से विकल्प का उपयोग करेंगे क्योंकि बाज़ार में उनके पास इस कार्य को अंजाम तक पहुँचाने के लिए विकल्पों की भरमार है |

MOSQUITO-REPELLENT-MATs-

MOSQUITO REPELLENT MATS Making Business kya hai:

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी स्पष्ट कर चुके हैं की MOSQUITO REPELLENT MAT से हमारा तात्पर्य एक ऐसी सामग्री से है जो मच्छर रोधी सामग्री के तौर पर क्रियाशील रहती है | वर्तमान में इस तरह की REPELLENT MAT को निश्चित मात्रा में गर्मी के माध्यम से चालित किया जाता है अर्थात इन्हें एक इलेक्ट्रिक उपकरण में रखकर निम्न तापमान पर गरम करके क्रियाशील किया जाता है |

साधारण प्रकार के REPELLENT MAT की बात करें तो हम पाएंगे की इन्हें पेपर पल्प से निर्मित Soaking Mat को विकर्षक केमिकल में भिगोकर एवं उसके बाद उसे उचित रूप से सुखाकर प्राप्त किया जाता है |

जहाँ तक विकर्षक केमिकल का सवाल है इसमें खुशबूदार तेलों, सिट्रोनला कपूर, देवदार, पाल्मोरा, पयरेथ्रम का उपयोग इसको बनाने में किया जाता है | जब किसी उद्यमी द्वारा लोगों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए मच्छर रोधी टिकिया बनाने का काम किया जाता है तो उसके द्वारा किया जाने वाला यह बिज़नेस MOSQUITO REPELLENT MAT Making business कहलाता है |

Market में अवसर :

हालांकि हम यहाँ पर उद्यमियों को झूठी दिलासा बिलकुल देना नहीं चाहेंगे की यह MOSQUITO REPELLENT MAT Making business बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस है और हर क्षेत्र में इसकी डिमांड है | यह सत्य नहीं है सत्य तो यह है की ऐसे क्षेत्र एवं स्थान जहाँ मच्छर अधिक मात्रा में होते हैं वहीँ इस प्रकार के उत्पाद की डिमांड अधिक रहती है | कहने का आशय यह है की जिन क्षेत्रों में मच्छर होते ही नहीं उन स्थानों में रह रहे लोगों के लिए इस उत्पाद की उपयोगिता शून्य से अधिक कुछ नहीं होगी |

लेकिन ऐसे स्थान जहाँ मच्छरों की भरमार है और लोग उनसे खासे परेशान रहते हैं के लिए उस उत्पाद की कीमत से अधिक उपयोगिता होगी अर्थात इस स्थिति में ग्राहक अपनी समस्या से निजात पाने की पहले सोचेगा और उसकी कीमत के बारे में बाद में इसलिए जिन क्षेत्रों एवं स्थानों में इसकी जरुरत है वहाँ पर इसकी बिक्री होने के सर्वाधिक संभावना है |

मच्छर की यदि हम बात करें तो यह कीट पंतगों में से सर्वाधिक नुकसान पहुँचाने वाला कीट है इसलिए इसको किसी स्थान विशेष से दूर रखने के जो भी उत्पाद बनाया जाता है उसके उस स्थान विशेष के अंतर्गत बिकने की संभावना उतनी ही अधिक होती है |

वर्तमान में MOSQUITO REPELLENT MAT को उपयोग में लाया जा रहा है जो धीरे धीरे बाज़ार में उपलब्ध अन्य विकल्पों को Replace कर रही है | इसके अलावा बढ़ते आबादी एवं शहरीकरण और लोगों के जीवनस्तर में हो रहे सुधार के कारण भी MOSQUITO REPELLENT MAT नामक इस उत्पाद की डिमांड बढ़ने के आसार लगाये जा सकते हैं |

प्रयुक्त होने वाली मशीनरी एवं उपकरण :

MOSQUITO REPELLENT MAT making business में विभिन्न प्रकार का कच्चा माल प्रयुक्त किया जाता है जिसकी लिस्ट हम मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट के बाद उल्लेखित करेंगे | इस बिज़नेस में प्रयुक्त होने वाला मुख्य मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट निम्नवत है |

  • टेबलेट पंचिंग मशीन
  • Shearing Machine
  • स्टोरेज यूनिट
  • भार तौलने वाली मशीन
  • ड्रम से केमिकल ट्रान्सफर करने के लिए हैण्ड पंप
  • Precision Balance
  • स्ट्रेपिंग मशीन
  • कलर उपकरण किट
  • स्टेनलेस स्टील फनल

प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

  • Piperonyl butoxide (PBO)
  • synthetic pyrethroids
  • परफ्यूम
  • डाई
  • Cellulose material blue in color/pulp tablets absorbing paper sheets (handmade)
  • प्रिंट की हुई पोलीथिन शीट
  • कार्डबोर्ड कार्टन

Manufacturing Process of MOSQUITO REPELLENT MAT:

सबसे पहले अवशोषित पेपर शीट्स को रंगीन कर दिया जाता है उसके बाद उस रंगीन अवशोषित पेपर शीट्स को जरुरत के मुताबिक अर्थात इच्छित आयाम यानिकी टुकड़ों में काट लिया जाता है | उसके बाद इन पेपर शीट को केमिकल के मिक्सचर में लथपथ किया जाता है और उसके बाद इन्हें वैक्यूम के माध्यम से सुखाया जाता है |

उसके बाद जब MOSQUITO REPELLENT MAT सूख जाती हैं तो इन्हें बंद कंटेनर में भंडारित किया जाता है | अंत में आर्डर के मुताबिक या मांग के मुताबिक इन्हें प्लास्टिक पैक में पैकेजिंग करके मार्किट में बेचकर कमाई की जा सकती है | हालांकि इसके निर्माण के लिए किसी प्रकार के IS मानकों का निर्धारण नहीं किया गया है लेकिन MOSQUITO REPELLENT MAT से किसी की स्वास्थ्य पर विपरीत असर नहीं होना चाहिए Manufacturer को इस बात का विशेष ध्यान रखना पड़ता है

यह भी पढ़ें

Leave a Comment