शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले 8 जानने योग्य जरुरी बातें |

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले बहुत सारी बातों को जानना बेहद जरुरी होता है ताकि इसमें होने वाले रिस्क को बेहद कम किया जा सके, और कमाई करने के अवसरों को बढाया जा सके |

हालांकि यह जरुरी नहीं है की जिसने शेयर मार्किट में निवेश कर लिया उसका कमाई करना निश्चित है सच्चाई यह है की जानकारी के अभाव एवं निवेश करने के सही तरीकों के अभाव में निवेशक का पैसा शेयर मार्किट मे डूब भी सकता है | इसलिए कमाई टिप्स की उपश्रेणी शेयर मार्केट में आज का हमारा विषय ऐसी बातों को जानने का होगा जिसे किसी भी निवेशक को शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले जानना बेहद जरुरी होता है |

must-know-things-before-invest-in-share-market-

1.शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने रिस्क प्रोफाइल का आकलन करें?

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले निवेशक को सबसे पहले अपना रिस्क प्रोफाइल निश्चित करना होगा अर्थात निवेशक को यह तय करना होगा की वह निवेश के मामले में कितना जोखिम उठा सकता है | निवेशक का निवेश उसके रिस्क प्रोफाइल के मुताबिक़ होना ही बेहद जरुरी होता है | किसी भी निवेशक का रिस्क प्रोफाइल उसकी उम्र, उसकी निजी जिम्मेदारियों, सरप्लस आमदनी अर्थात बचत एवं उसकी आर्थिक एवं पारिवारिक हालात पर निर्भर करता है |

कहने का आशय यह है की 25 वर्ष का एक नौकरीपेशा नवयुवक एक 55 साल के नौकरीपेशा व्यक्ति से कहीं अधिक जोखिम उठाने का सामर्थ्य रख सकता है क्योंकि 55 साल के नौकरीपेशा व्यक्ति की तुलना में नवयुवक पर जिम्मेदारियां बहुत कम होंगी |

शेयर बाजार में निवेश के फार्मूले की बात करें तो वह यही है की जो निवेशक जितना जोखिम उठा सकता है वह उतने ही लाभ की कमाई भी कर सकता है | इसलिए ध्यान रहे यदि निवेशक में जोखिम उठाने का सामर्थ्य न हो तो उसे बांड, फिक्स्ड डिपाजिट, पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड, पोस्ट ऑफिस बचत योजना इत्यादि में निवेश करना चाहिए |

निवेश करने के बेहतरीन विकल्पों की जानकारी के लिए पढ़ें |  

2. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सोच बदलें:

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले बहुत सारे लोग सोचते हैं की निवेश तो वे कर लेते लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है ऐसे लोगों को बता देना चाहेंगे की उन्हें अपनी इस प्रकार की सोच को बदलना होगा | क्योंकि सच्चाई यह है की बाजार में निवेश करने के लिए कभी देर नहीं होती है, व्यक्ति किसी भी उम्र में शेयर बाजार में निवेश कर सकता है |

हाँ यह सत्य है की 22-30 वर्ष की उम्र में व्यक्ति पर जिम्मेदारियों का बोझ कम होता है या होता ही नहीं है इसलिए इस उम्र में कमाई का एक बड़ा हिस्सा शेयर बाजार में लगाया जा सकता है | लेकिन यदि किसी निवेशक की उम्र 50 वर्ष भी है तो भी व्यक्ति अपने रिस्क प्रोफाइल का आकलन करके शेयर बाजार में निवेश करके कमाई कर सकता है |

3. शेयर मार्केट में निवेश से पहले रिसर्च अवश्य कर लें :

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले थोड़ा बहुत रिसर्च करना बेहद जरुरी होता है | यह रिसर्च विभिन्न मुद्दों जैसे निवेशक की निजी स्थिति जैसे रिस्क प्रोफाइल, आय इत्यादि एवं निवेशक शेयरों में कैसे निवेश करना चाहता है आदि पर निर्भर होनी चाहिए |

ध्यान रहे चूँकि अलग अलग कंपनियों की अपनी अलग अलग खूबियाँ एवं खामियां होती हैं इसलिए निवेश करने से पहले रिसर्च जरुरी होती है | इसके लिए निवेशक को कंपनी के वार्षिक एवं तिमाही नतीजे, कैश फ्लो, मार्केट कैप, पिछले साल के अंतर्गत कंपनी की माली हालात, बाजार में उसका प्रदर्शन इत्यादि बातों से जुड़ी जानकारी जुटाकर उनका अध्यन कर लेना सही होता है |

4. अपने आप को तैयार करना:

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले निवेशक को चाहिए की वह अपने आप को बुरा झेलने के लिए भी तैयार रखे क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करने के बावजूद भी यह दावा नहीं किया जा सकता की निवेशक की लाभ के रूप में ही कमाई होगी बल्कि निवेशक का निष्कर्ष गलत भी साबित हो सकता है | इसलिए निवेशक को अपने आप को बुरा भला सब झेलने के लिए तैयार रखना चाहिए |

5. निवेश के लिए अपने फैसले खुद लें:

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले उस क्षेत्र से सम्बंधित दूसरे लोगों से सलाह अवश्य लीजिये, लेकिन ध्यान रहे उस सलाह को मानना या न मानने का निर्णय सिर्फ आपका होना चाहिए |

अक्सर जब निवेशक शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर देता है तो उसकी रूचि एवं दिलचस्पी उसमे बढती जाती है | और जब कुछ लोग दोस्त एक साथ मिलकर बैठे होते हैं तो शेयर मार्केट चर्चा का विषय बन जाता है, ऐसी चर्चाओं से मिले किसी भी टिप्स को सीधे अमल पर लाने की बजाय निवेशक को अपनी स्टडी एवं विवेक के अनुसार फैसला लेना चाहिए |

6. निवेश करने से पहले वैल्यू स्टॉक या ग्रोथ स्टॉक की जानकारी होना है जरुरी:

शेयर बाजार में सामान्यतया निवेशकों में दो तरह के स्टॉक काफी लोकप्रिय हैं | जो निवेशक तत्काल प्रॉफिट की चाह में शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं वे वैल्यू स्टॉक में पैसा लगाते हैं |

और ऐसे निवेशक जो भविष्य में अच्छा लाभ अर्जित करने की अपेक्षा रखते हैं वे ग्रोथ स्टॉक में पैसा लगाते हैं | इसलिए शेयर बाजार में निवेश करने से पहले निवेशक को इनकी जानकारी होना बेहद जरुरी है ताकि वह जोखिम को संतुलित करते हुए दोनों तरह के स्टॉक में निवेश करने में समर्थ हो पाय |

7. निवेशक निवेश क्यों करना चाहता है

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले निवेशक को अपने आप से एक सवाल पूछना चाहिए की वह शेयर बाजार में क्यों निवेश करना चाहता है? क्योंकि कुछ निवेशक अपनी कमाई बढ़ाने के लिए, कुछ लोग अतिरिक्त पैसों को ठिकाने लगाने के लिए, कुछ निवेशक जल्दी सेवानिवृत्ति पाने के उद्देश्य से, कुछ निवेशक सेवानिवृत्ति के बाद अच्छी आर्थिक स्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भी निवेश करना चाहते हैं |

इसलिए यदि निवेशक को एक बार यह पता चल गया की वह किस उद्देश्य से निवेश करना चाहता है तो वह निवेश का सही विकल्प चुन सकता है |

8. शेयर मार्केट में निवेश से पहले बचत और निवेश का आकलन:

ध्यान रहे मनुष्य की कमाई में से सारे खर्चों को निकालकर जो धन शेष रहता है वह भाग बचत कहलाता है | और इस धन के बचे हुए भाग अर्थात बचत को अच्छे लाभ की कमाई के उद्देश्य से प्रयोग में लाना निवेश कहलाता है | इसलिए निवेशक को शेयर बाजार में निवेश करने से पहले इसका आकलन जरुर कर लेना चाहिए क्योंकि कमाई एवं बचत का अनुपात ही निवेशक को यह बताता है की निवेशक को शेयर मार्केट में कितना निवेश करना है |

अन्य सम्बंधित लेख:

Leave a Comment