नेशनल एमएसएमई अवार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें | National MSME Award.

यद्यपि हम पहले भी बता चुके हैं की छोटे कारोबार एवं इनसे जुड़े कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नेशनल अवार्ड स्कीम की संरचना की गई  थी | लेकिन वर्तमान में छोटे कारोबार एवं कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना को National MSME Award नाम दिया गया है इसका मुख्य उद्देश्य भी कारोबारियों को अवार्ड बांटकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना ही है |

यद्यपि भारतवर्ष में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम यानिकी MSME का विशाल विकास हुआ है भारतवर्ष में पिछले पांच दशकों में इस प्रकार के उद्यमों ने न सिर्फ संख्या में जबरदस्त वृद्धि की है | अपितु उत्पादन गुणवत्ता, निर्यात एवं इनोवेशन में भी खासी वृद्धि हुई है | उद्यमियों की कार्यकुशलता के बदौलत बहुत सारी इकाइयों में उत्पादन संभव हो पाया है जिसके कारण जो वस्तुएं पहले आयात की जाती थी उनका उत्पादन देश में ही संभव हो पाया है |

काफी कुछ मामलों में इस प्रकार उत्पादित नए संस्करण उनके मूल संस्करणों की तुलना में अतिरिक्त गुणवान हैं और उपयोगकर्ता की कई समस्याओं का समाधान करने में सक्षम भी हैं । भारतीय उद्यमी की यदि हम बात करें तो यह बेहद सृजनात्मक एवं नवीनता को अपनाने वाले रहे हैं और घरेलू और वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए नई सेवाएं प्रदान करते रहे हैं |

इसलिए वर्तमान में इस तरह के अभिनव प्रयासों को प्रोत्साहित करना और एमएसएमई के गुणात्मक विकास के बड़े हित में इस भावना को बढ़ावा देना संभव हो गया है, इसलिए सरकार द्वारा हर साल छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवार्ड वितरित किये जा रहे हैं ।

National-MSME-Award

क्या है National MSME Award:

यह मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज द्वारा जारी किया गया एक कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत छोटे कारोबारियों को अवार्ड वितरित करके सम्मानित करने की योजना है | सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित और अवार्ड देने की इस योजना में प्रति वर्ष पात्र उद्यमों से आवेदन मांगे जाते हैं | और फिर उन्हें एक तिथि निर्धारित करके सम्मानित एवं अवार्ड प्रदान किये जाते हैं |

इस वर्ष 2022 में 30 जून 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ये अवार्ड वितरित किये गए | हर वर्ष इस अवार्ड के लिए पात्र सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों से आवेदन मांगे जाते हैं, जिसमें आवेदन करने की एक अंतिम तिथि निर्धारित होती है | और उद्यमी इसके लिए ऑनलाइन ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं |

इस कार्यक्रम को छोटे उद्यम एवं उद्यमी दोनों को हर साल अवार्ड देकर सम्मानित करने का एक कार्यक्रम भी कह सकते हैं | इस कार्यक्रम के अंतर्गत अवार्ड वितरित करने के लिए कुल मिलाकर सात श्रेणी बनाई गई हैं जिनका संक्षिप्त वर्णन कुछ इस प्रकार से है |

  1. प्रोडक्ट प्रोसेस एवं इनोवेशन के अंतर्गत कुल मिलकर छह अवार्ड वितरित किये जायेंगे जिनमे तीन अवार्ड इनोवेशन माइक्रो एंड स्माल एवं तीन इनोवेशन मीडियम इंटरप्राइजेज को दिए जाने का प्रावधान है |
  2. मैन्युफैक्चरिंग में आउटस्टैंडिंग entrepreneurship के अंतर्गत 14 अवार्ड वितरित किये जाने का प्रावधान है | इसमें जहाँ तीन तीन अवार्ड माइक्रो, स्माल एवं मीडियम एंटरप्राइज को देने का प्रावधान किया गया है वही माइक्रो इकाई में से एक अवार्ड दिव्यांग उद्यमी को भी देने का प्रावधान किया गया है | इसके अलावा एक विशेष अवार्ड SC/ST उद्यमी को, एक विशेष अवार्ड महिला उद्यमी को, एक विशेष अवार्ड उत्तर पूर्व क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले उद्यमी को एवं एक विशेष अवार्ड दिव्यांग उद्यमी को दिए जाने का प्रावधान किया गया है |
  3. आउटस्टैंडिंग entrepreneurship के अन्तरगत चार अवार्ड दिए जाने का प्रावधान है इसमें माध्यम उद्यम को शामिल नहीं किया गया है इसमें माइक्रो स्माल एवं दिव्यांग को शामिल किया गया है |
  4. तीन अवार्ड एक माइक्रो यूनिट को, एक स्माल यूनिट को एवं एक मीडियम यूनिट को Lean Manufacturing Techniques के अंतर्गत दिए जाने का प्रावधान है |
  5. क्वालिटी प्रोडक्ट्स के अंतर्गत कुछ चुनी हुई श्रेणियों को लगभग 10 awards देने का प्रावधान किया गया है इसमें शामिल मुख्य इकाइयाँ इनमे से हो सकती हैं |
  • पेंट एवं वार्निश से जुड़े व्यवसाय के लिए एक अवार्ड
  • रबर मोल्डेड उत्पाद के लिए एक अवार्ड
  • प्रिसिशन मशीन कंपोनेंट्स
  • ऑटो कंपोनेंट्स के लिए एक अवार्ड
  • LED एवं एलसीडी इनफार्मेशन डिस्प्ले सिस्टम
  • इलेक्ट्रॉनिक स्मोक डिटेक्टर/ फायर अलार्म / पोल्यूशन डिटेक्टर एवं मॉनिटर
  • रिफ्रैक्टरी
  • मिठाई उत्पाद
  • लैदर हैण्ड बैग
  • रेडीमेड गारमेंट
  1. एक्सपोर्ट अवार्ड के अंतर्गत कुल मिलाकर 20 awards वितरित किये जाने की योजना है इस श्रेणी के अंतर्गत भी अलग अलग श्रेणियां बनाई गई हैं जिनके अनुसार अवार्ड वितरण किया जाएगा |
  2. सबसे अंत में उन राज्यों को भी यहाँ पर सम्मानित किये जाने का प्रावधान है जिन राज्यों ने MSME को प्रोत्साहित करने के लिए अपना उत्कृष्ट योगदान दिया हो |

Eligibility Criteria for National MSME Award:

  • माइक्रो, स्माल, मीडियम क्षेत्र से जुड़ी कोई भी इकाई जो पिछले चार वर्षों से लगातार उत्पादन कर रही हो |
  • इकाई के पास UAM (Udyog Aadhar Memorandum) होना अति आवश्यक है |
  • इकाई का MSME databank में रजिस्टर होना भी अति आवश्यक है |
  • ऐसी इकाइयाँ जिनके पास उद्योग आधार मेमोरेंडम है उनके लिए भी MSME databank में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है |

क्या पुरुष्कार दिए जायेंगे:

  • सभी श्रेणियों (राज्यों के अवार्ड को छोड़कर) के विजेता उद्यम एवं उद्यमी को रूपये एक लाख का कैश प्राइज, एक सर्टिफिकेट एवं एक ट्राफी दिए जाने का प्रावधान है |
  • विजेता राज्यों को एक सर्टिफिकेट एवं एक ट्राफी से सम्मानित किया जायेगा |

आवेदन कैसे करें ( How to apply for national MSME award):

National MSME Award के लिए आवेदन करना बेहद ही आसान है क्योंकि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | आवेदन करने के इच्छुक उद्यमी को इसकी इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

उसके बाद उसे Award Registration पर क्लिक करना होगा Login Details में उद्यमी को अपना Udyog Aadhar Number एवं पैन नंबर प्रविष्ट करना होगा | लेकिन ध्यान रहे इस प्रकार यह अवार्ड कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है | और इसमें भाग लेने के लिए दी गई अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता होती है |

Leave a Comment