EPF Withdrawal : घर बैठे पीएफ के पैसे निकालने की पूरी जानकारी |

वर्तमान में PF खाता धारकों के लिए खुशखबरी यह है की अब वे अपना EPF Withdrawal ऑनलाइन भी आसानी से कर सकते हैं | हालांकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का ऑनलाइन पीएफ निकालने की फैसिलिटी देने का प्लान बहुत पुराना है, लेकिन बीते समय में इसे अमली जामा पहनाने में कुछ न कुछ दिक्कतें आती रही | अब इन सभी समस्याओं का समाधान ढूंढकर वर्तमान में ऑनलाइन पीएफ निकालने की फैसिलिटी EPFO द्वारा PF खाता धारकों को दी जा रही है |

इस फैसिलिटी को जनता के लिए शुरू करने से पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ऑनलाइन ईपीएफ ट्रान्सफ करने की फैसिलिटी शुरू की थी, ताकि वे ऑनलाइन लेन देन में आने वाली दिक्कतों का विश्लेषण कर उनका समाधान ढूंढ सके | और अपनी  अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन ग्रहण करने के लिए सिस्टम बना सकें |

हालांकि अभी तक इस दिशा में EPFO ने काफी प्रभावी कदम उठाये हैं और नियोक्ता पंजीकरण से लेकर सदस्यों की डिटेल्स को अपडेट करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है | इसी दिशा में ऑनलाइन पीएफ निकालने की फैसिलिटी देना भी एक कदम है, अब PF खाताधारक अपना पूरा ईपीएफ, या ईपीएफ का हिस्सा, पेंशन लाभ इत्यादि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | यद्यपि इस फैसिलिटी का आनंद लेने के लिए समबन्धित खाताधारक को UAN Portal में Login करना होगा |

कहने का आशय यह है की ऑनलाइन पीएफ निकालने की फैसिलिटी को EPF Member द्वारा UAN Portal के माध्यम से अंजाम दिया जायेगा | जब भी हम ऑनलाइन ईपीएफ निकालने की बात करते हैं, तो इसका साफ़ एवं स्पष्ट मतलब होता है की उस प्रक्रिया के दौरान न तो हमे नियोक्ता के पास जाने की जरुरत है और न ही समबन्धित EPFO के कार्यालय में, इसलिए इस बात यह भी स्पष्ट हो जाता है की इस प्रक्रिया में वह व्यक्ति जिसे अपना PF निकालना है HR एवं PF अधिकारी दोनों के नखरे झेलने से बच जाता है |

ऑनलाइन पीएफ निकालने की प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई मैन्युअल हस्तक्षेप नहीं होता है लेकिन यह प्रक्रिया करने को खाताधारक को अनेक स्थितियों में खरा उतरना पड़ता है |

Online EPF Withdrawal process-in-hindi

घर बैठे पीएफ निकालने के लिए क्या करें (What to do for EPF Withdrawal)

जैसा की हम सब जानते हैं की ऑनलाइन पीएफ निकालने की सुविधा शुरू होने से PF खाताधारकों को बहुत सारे लाभ हैं जैसे अब उन्हें अपने PF निकालने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और कार्यालयों में उपस्थित सम्बंधित विभाग एवं अधिकारी के नखरे भी नहीं सहने पड़ेंगे | लेकिन यह प्रक्रिया ऑनलाइन तो हो गई लेकिन इसका लाभ सभी PF खाताधारक ले सकते हैं यह अभी संभव नहीं है क्योंकि ऑनलाइन पीएफ निकालने का फॉर्म भरने से पहले व्यक्ति को निम्न स्थितियों में खरा उतरना होगा |

  • ईपीएफ खाताधारक का UAN Number activate होना अति आवश्यक है |
  • UAN Activation के दौरान जो नंबर पंजीकृत हो उसका कार्य करना बेहद जरुरी है क्योंकि उसी नंबर के माध्यम से प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होगी |
  • UAN के साथ आधार नंबर लिंक होना जरुरी है जिनका लिंक नहीं है वे नियोक्ता के माध्यम से या खुद भी UAN Member portal के माध्यम से अपना आधार नंबर लिंक कर सकते हैं |
  • ईपीएफ खाताधारक की बैंक डिटेल्स एवं IFSC code कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पास मौजूद होनी चाहिए |
  • यदि कोई व्यक्ति पांच साल पूरे होने से पहले अपना ईपीएफ निकाल रहा है तो उसके पास पैन कार्ड का होना भी अति आवश्यक है |
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पास व्यक्ति की date of joining एवं date of exit दोनों मौजूद होनी चाहिए |
  • इसके अलावा PF खाताधारक ऑनलाइन ईपीएफ निकालने के लिए भी नौकरी छोड़ने के 2 महीने बाद ही आवेदन कर सकता है | और PF निकालने के लिए आवेदन करते समय व्यक्ति किसी ऐसे स्थापना में कार्यरत न हो जो EPFO के साथ पंजीकृत हो |

पेंशन का पैसा निकालने के लिए पात्रता (Eligibility to withdrawal EPF pension) :

जैसा की हम पहले भी कर्मचारी पेंशन स्कीम के माध्यम से बता चुके हैं की वह व्यक्ति जिसे EPF भरते हुए 9.5 साल से अधिक हो गए हैं वह केवल पेंशन पाने का अधिकारी होगा | और जिसने 9.5 साल से कम EPF भरा है वह पेंशन का लाभ अर्थात जो पैसा पेंशन खाते में जमा हुआ था उसे निकालने के लिए अधिकृत होगा | इसलिए पेंशन खाते में जमा हुए पैसे सम्बन्धित व्यक्ति को तभी मिलंगे जब वह निम्नलिखित बातों पर खरा उतरेगा |

  • व्यक्ति के PF खाते में 6 महीने से अधिक का ईपीएफ जमा हो अर्थात कहने का आशय यह है की व्यक्ति को सर्विस करते हुए 6 महीने से अधिक का समय होना चाहिए |
  • पेंशन का पैसा तभी मिलेगा जब व्यक्ति को 5 साल सर्विस करते हुए एवं PF भरते हुए पूरे न हुए हों | 9.5 साल पूरे होने पर केवल पेंशन मिलेगी |
  • इसके अलावा PF खाताधारक यदि उसे आवश्यकता है तो नौकरी के दौरान भी जमा प्रोविडेंट फण्ड का कुछ हिस्सा निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है लेकिन PF खाताधारक के पास कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा निर्धारित कारणों में से कोई एक कारण अवश्य होना चाहिए |

पीएफ के पैसे ऑनलाइन निकालने के फायदे:

भारतवर्ष में ईपीएफ निकालना एक सरल प्रक्रिया कभी नहीं रही है इसलिए ईपीएफ निकालने वाले व्यक्ति को अपना ईपीएफ निकालने में लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ता था कभी कभी तो ईपीएफ को सदस्य के बैंक खाते में पहुंचते पहुँचते एक महीने तक का समय लग जाता था |

हालांकि यह सब ईपीएफ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारीयों की कार्यक्षमता पर निर्भर करता था | लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता था जब नियोक्ता द्वारा अमुक कर्मचारी का पीएफ निकासी फॉर्म जान बूझकर लटकाया जाता था |

लेकिन अब यदि किसी सदस्य का आधार कार्ड उसके Universal Account Number से लिंक है तो उस सदस्य को PF withdrawal form को नियोक्ता से प्रमाणित कराने की आवश्यकता नहीं है | समबन्धित सदस्य चाहे तो ऑनलाइन पीएफ निकासी कर सकता है ऑनलाइन ईपीएफ निकालने के कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार से हैं |

  • ईपीएफ खाताधारक घर बैठे अपना ईपीएफ निकाल सकता है यह प्रक्रिया करने के लिए उसे नियोक्ता के कार्यालय या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है |
  • इस प्रक्रिया में सदस्य के कार्य में नियोक्ता एवं क्षेत्रीय PF अधिकारी इत्यादि हस्तक्षेप नहीं कर सकते |
  • पहले से निर्धारित परिस्थितियों के आधार पर ऑनलाइन ईपीएफ निकालने की प्रक्रिया आटोमेटिक होगी |
  • ऑनलाइन प्रक्रिया में ईपीएफ निकालने में केवल कुछ घंटों का समय लगेगा |
  • ऑनलाइन पीएफ निकालने की प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज अपलोड नहीं करना है इसमें सदस्य द्वारा की गई घोषणा ही काफी है |

ऑनलाइन पीएफ कैसे निकालें (How to Withdrawal EPF Online in Hindi):

ऑनलाइन पीएफ निकासी करना बेहद आसान प्रक्रिया है यदि हम यह कहें की ऑनलाइन ईपीएफ निकालने की प्रक्रिया इन्टरनेट के माध्यम से कोई फॉर्म भरने या इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रान्सफर करना जितना आसान है तो गलत नहीं होगा | तो आइये जानते हैं स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन ईपीएफ निकालने के बारे में |

  1. पीएफ के पैसों की ऑनलाइन निकासी कराने की ओर व्यक्ति का सबसे पहला कदम UAN Memeber Portal पर जाने का होना चाहिए | उसके बाद पीएफ निकाल रहे व्यक्ति को कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |Online-EPF-withdrawal-step-1
  2. उसके बाद व्यक्ति को Universal Account Number, Password एवं Captcha भरकर Login करना होता है |
  3. UAN Portal में लॉग इन कर लेने के बाद व्यक्ति को KYC Status चेक करने के लिए ऊपर menu में दिए गए Manage पर Cursor ले जाना होगा |Online-EPF-Withdrawal-Step 2
  4. वहां पर व्यक्ति को KYC नामक विकल्प का चुनाव करना होगा तो कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |Online-EPF-withdrawal-step-3f

व्यक्ति को Scroll Down करके Approved KYC विकल्प में चेक करना होगा की क्या आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता एवं IFSC Code इस विकल्प के अंतर्गत मौजूद हैं |

  1. यदि पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता एवं IFSC code नियोक्ता द्वारा पहले से approved है तो व्यक्ति आगे बढ़ सकता है अन्यथा व्यक्ति अपनी KYC एवं अन्य दस्तावेजों एवं डिटेल्स को अपलोड करके सेव कर सकता है लेकिन इन दस्तावेजों एवं डिटेल्स को नियोक्ता द्वारा Approve किया जाना जरुरी है |
  2. जिस व्यक्ति के KYC दस्तावेज एवं अन्य डिटेल्स अपलोड एवं नियोक्ता से approve हैं वह व्यक्ति आगे online services पर कर्सर ले जा सकता है उसके बाद उसे Claim (Form-31,19&10C) पर क्लिक करना होगा |online-EPF-withdrawal-step-4f
  3. उसके बाद व्यक्ति को आधार नंबर को प्रमाणिक करना होगा इसके लिए व्यक्ति को उस मोबाइल नंबर पर एक one time password receive होगा जो आधार कार्ड के साथ लिंक हो | वही one time password डालने के बाद सम्बंधित व्यक्ति ऑनलाइन पीएफ निकासी का फॉर्म भरने में सक्षम हो पायेगा |

जब व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दिया जायेगा तो उसे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में एक कन्फर्मेशन प्रति मिलेगी जिसे व्यक्ति को अपने पास सुरक्षित रखना चाहिए |

ऑनलाइन PF निकालने में ध्यान देने योग्य बातें:

पीएफ के पैसे ऑनलाइन निकालने के लिए आवेदन करने से पहले आवेदन करने की चाह रखने वाले व्यक्ति को निम्न बिन्दुओं का निरीक्षण एवं ध्यान रखना चाहिए |

  • कोई भी व्यक्ति अपना पीएफ ऑनलाइन केवल उसी बैंक खाते में भिजवा सकता है जो बैंक खाता EPFO के साथ नियोक्ता द्वारा पंजीकृत किया गया हो | बहुत बार नियोक्ता सैलरी अकाउंट को ही EPFO में पंजीकृत करवा लेते हैं ऐसे में यदि किसी का बैंक खाता एक निश्चित अवधि के पश्चात् कम से कम मानकों पर खरा न उतरने के कारण बंद हो गया हो तो व्यक्ति दूसरे बैंक खाते को नियोक्ता के माध्यम से EPFO के साथ रजिस्टर कराकर ही ऑनलाइन ईपीएफ निकालने के लिए आवेदन करे |
  •      डिटेल्स मेल नहीं खाएगी तो व्यक्ति ऑनलाइन पीएफ के पैसों की निकासी करने में नाकाम होगा, और उसे इस स्थिति में अपना ईपीएफ  पुरानी विधि से ऑफलाइन ही निकालना होगा |

और जब सफलतापूर्वक सदस्य द्वारा पीएफ के पैसे निकालने के लिए आवेदन कर लिया जाता है उसके बाद उस अधिकारिक पोर्टल द्वारा PDF format में एक Confirmation Generate होती है जिसे व्यक्ति को सेव करके रख लेना चाहिए | और अपनी ईपीएफ निकालने के आवेदन की स्थिति जानने के लिए सदस्य फिर से अपना UAN एवं Password डालकर UAN Portal Login कर सकता है | और Menu Bar में Online Services के अंतर्गत Track Claim Status पर क्लिक करके आवेदन की स्थिति जान सकता है |

निष्कर्ष – अब वो दिन गए जब आपको अपने PF के पैसे निकालने के लिए कभी अपने पुराने नियोक्ता के ऑफिस और कभी EPFO के ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब आप अपने पीएफ के पैसों को उपर्युक्त प्रक्रिया को अपनाकर घर बैठे ऑनलाइन चाय की चुस्कियां लेते हुए भी निकाल सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका पीएफ खाता आपके बैंक अकाउंट, आधार कार्ड इत्यादि से जुड़ा हुआ होना चाहिए।

यही नहीं आपके द्वारा दी गई यह KYC Details आपके पिछले नियोक्ता जिस कंपनी का आप पीएफ निकालना चाहते हैं, से वेरीफाईड भी होना चाहिए। तभी आप ऑनलाइन पीएफ निकालने की प्रक्रिया को पूर्ण कर पाएंगे।    


 

Leave a Comment