पैसिव इनकम क्या होती है? Passive Income कमाने के 11 तरीके |

Passive Income को हिन्दी में निष्क्रिय आय भी कह सकते हैं यह क्या होती है इसे हम इसी लेख में कुछ पक्तियों के माध्यम से समझने की कोशिश करेंगे, लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं की केवल भारतवर्ष में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में हम देखेंगे की अलग अलग तरह अर्थात वेश भूषा के हिसाब से अलग, खान पान के हिसाब से अलग, पहनावे के आधार पर अलग, बोली के आधार पर अलग अलग इनके अलावा और भी पता नहीं कितनी भिन्नतायें ऐसी हैं जिनका सम्पूर्ण वर्णन यहाँ पर कर पाना मुश्किल है लोग निवासित हैं |

लेकिन दुनिया के किसी भी कोने के व्यक्ति को रोककर आप उनसे पूछ सकते हैं की मनुष्य के जीवन में क्या क्या बेहद जरुरी होता है तो हमारे ख्याल से अधिकतर लोगों के जवाब में घर, परिवार, रिश्तेदार इत्यादि के साथ कहीं न कहीं पैसे का भी नाम अवश्य शामिल होगा | क्योंकि वर्तमान में पैसे या कमाई के बिना किसी भी व्यक्ति के लिए जिंदगी का सफ़र काँटों की राह  पर चलने जैसा हो सकता है |

इसलिए हर कोई व्यक्ति बड़ा होकर अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन एवं अपनी आंकक्षाओं, महत्वकांक्षाओं की पूर्ति हेतु अपनी कमाई करने के लिए Active Income या Passive Income पर निर्भर होता है |

Passive Income importance-and-earning-ideas
लेख की विषय वस्तु दिखाएँ

क्या होती है पैसिव इनकम (What is Passive income in Hindi) :

इसका नाम तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन जब बात इसे समझने की आती है तो अक्सर लोग शंशय में पड़ जाते हैं की यह पैसिव इनकम है क्या | जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में बता चुके हैं हर किसी व्यक्ति को अपनी गुज़र बसर अर्थात अपने दायित्वों की पूर्ति के लिए किसी न किसी प्रकार की कमाई की आवश्यकता होती है |

अपनी कमाई करने के उद्देश्य से अधिकतर व्यक्तियों द्वारा Active Income जैसे नौकरी करना, कोई काम धंधा करना, या किसी भी प्रकार का कोई काम करने का सहारा लिया जाता है, जिसमे जिसकी कमाई हो रही होती है वह उस क्रिया से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ होता है और वह उस क्रिया को करने में सक्रीय हुआ होता है |  

इसके उलट या विपरीत निष्क्रिय आय एक ऐसी कमाई को कहा जाता है जिसमे समबन्धित व्यक्ति को कुछ काम नहीं करना पड़ता या बहुत कम प्रयास करना पड़ता है कहने का आशय यह है की इसमें यदि व्यक्ति निष्क्रिय भी रहता है तो कमाई होती रहती है | इस श्रेणी में किराये पर दिया हुआ मकान या दुकान से होने वाली कमाई, किसी कॉपीराइट सामग्री की बिक्री से होने वाली कमाई, बैंकों में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज से होने वाली कमाई इत्यादि पैसिव इनकम की श्रेणी में सम्मिलित हैं |

पैसिव इनकम का महत्व (Importance of Passive Income in Hindi):

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में समझ चुके हैं की जिस कार्य को करने में हमें सक्रीय नहीं रहना पड़ता और उससे हमारी कमाई होती रहती है तो उसे पैसिव इनकम कहा जाता है |

वर्तमान में जहाँ तक इस प्रकार की कमाई का महत्व का सवाल है उसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की वर्तमान में लोगों द्वारा पैसे से ज्यादा समय को महत्व दिया जा रहा है क्योंकि लोगों के पास पैसा तो है लेकिन समय की कमी है जहाँ तक पैसे का सवाल है पैसे को कमाया जा सकता है, खर्च किया जा सकता है, निवेश किया जा सकता है और पैसे को पूरी तरह से गंवाया जा सकता है लेकिन जहाँ तक समय का सवाल है पैसे से घड़ी का एक मिनट भी न तो खरीदा जा सकता है और न ही उस एक मिनट को पैसे से किसी तरह प्रभावित किया जा सकता है |

इसलिए वर्तमान में इसका महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि यह मनुष्य को समय की आज़ादी देता है, जिससे व्यक्ति पैसे की कमाई करने के साथ साथ अपने जीवन पर आधारित अन्य कर्तव्यों को बखूबी निभाने में सक्षम हो पाता है |

यह आय कहीं न कहीं मनुष्य को चिंता, भविष्य के प्रति भय इत्यादि से भी मुक्त रखती है, यह मनुष्य को वह करने को प्रेरित करता है जिसे करने में मनुष्य को रूचि एवं आनंद आता है | इसके इन्ही सब महत्वों को देखते हुए भारतवर्ष ही नहीं अपितु विश्व में भी लोग अपने लिए Passive Income Sources को तलाशने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं | आइये बात करते हैं कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में जिससे इंडिया में भी लोग इस ट्रक की आय कर सकते हैं |

पैसिव इनकम कमाने के तरीके (Best ways to earn Passive income in Hindi):

Passive income ke 11 Tarike : यद्यपि बाहर देशों अर्थात विकसित देशों में भारत की तुलना में अधिक पैसिव इनकम के तरीके विद्यमान हो सकते हैं लेकिन इंडिया में उपलब्ध पैसिव इनकम के कुछ स्रोतों की लिस्ट निम्नवत है |

1. अपना प्लाट या कमरा किराये पर देकर पैसे कमाएँ:

ऐसे व्यक्ति जिनके प्लाट या घर का कोई कमरा खाली है और वे ऐसी जगह पर निवासित हैं जहाँ लोगों को अक्सर रहने की आवश्यकता होती रहती है तो ऐसे लोग अपने घर के उन कमरों को किराये पर देकर अपनी निष्क्रिय कमाई शुरू कर सकते हैं | इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति का कोई प्लाट या जगह खाली है वह टावर कंपनियों को टावर लगाने के लिए दे सकता है | या किसी व्यवसायिक व्यक्ति को किसी अन्य व्यवसाय की आवश्यकता के चलते देकर अपनी निष्क्रिय कमाई शुरू कर सकता है |

2. ब्लॉग/वेबसाइट पर उत्पाद बेचना (Sell your product in Blog to earn Passive income):

यदि आपके पास किसी प्रसंग, विषय पर ब्लॉग है और उस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में विजिटर आते हैं तो आप उस ब्लॉग के माध्यम से उस विषय सम्बन्धी उत्पादों की बिक्री कर सकते हैं | यदि उत्पादों का चयन विषय के मुताबिक होगा तो विजिटर के उन्हें खरीदने की अधिक संभावना होगी इसलिए उद्यमी को चाहिए की वह उत्पादों का चयन विषय अर्थात प्रसंग के मुताबिक ही करे ताकि वह इस तरह की कमाई करने में कामयाब हो पाए |

3. रिस्क फ्री साधनों में निवेश करें (Risk free Investment)

हालांकि यह सत्य है की इस प्रकार के उद्यम से पैसिव इनकम करने के लिए धन की आवश्यकता होती है इसलिए ऐसे व्यक्ति जिनके पास पैसा हो वे अपने पैसे को सुरक्षित निवेश के तरीकों में निवेश कर बैंक की तुलना में अधिक लाभ कमा सकते हैं |

शेयर मार्किट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है लेकिन Mutual Fund एव Systematic Investment Plan (SIP) में निवेश करना जहाँ अन्य की तुलना में सुरक्षित होता है वहीँ इसमें रिटर्न भी अर्थात लाभांश भी अधिक मिलने की संभावना रहती है | पैसे निवेश करने के कुछ बेहतरीन तरीके |

4. YouTube से पैसिव इनकम करें

दुनिया में हर एक मनुष्य को कुदरत ने अलग अलग प्रतिभाओं को समाहित करके बनाया है, इसलिए YouTube में व्यक्ति अपनी प्रतिभा के अनुरूप हर प्रकार की विडियो मनोरंजन से सम्बंधित, हास्य से समबन्धित, कला से सम्बंधित, शिक्षा से समबन्धित, किसी वस्तु या खाना बनाने से समबन्धित किसी भी प्रकार की विडियो को बनाकर YouTube में अपना चैनल बना सकता है |

YouTube में चैनल बनाना बेहद ही आसान प्रक्रिया होती है और सबसे बड़ी बात यह बिलकुल निःशुल्क होता है इसलिए यदि किसी व्यक्ति को लगता है की वह किसी भी बिंदु पर कोई विडियो बना सकता है तो उसे निष्क्रिय आय करने का यह तरीका अवश्य अपनाना चाहिए |  YouTube चैनल बनाने के लिए विडियोज आइडियाज के लिए यह लेख पढ़ें |   

5. मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर पैसे कमाएँ :

यद्यपि मोबाइल एप्लीकेशन बनाने के लिए इस क्षेत्र से सम्बंधित भरपूर जानकारी की आवश्यकता होती है इसलिए यह काम सभी के बस का तो नहीं है लेकिन जिन्हें इस प्रकार का काम आता है वे लोग अपनी पैसिव इनकम करने के लिए कोई मोबाइल App बना सकते हैं जो लोगों की किसी न किसी आवश्यकता की पूर्ति करती हो, या लोगों को मनोरंजन प्रदान करती हो जैसे कुछ Game Application ऐसी होती हैं जो बेहद अधिक प्रचलित हो जाती है यहाँ तक की उस App को बनाने वाले डेवलपर को भी इसका आभास नहीं होता की मेरे द्वारा बनाई हुई App इतनी सफल हो जाएगी |

6. वेबसाइट बनाएँ (Earn Passive income through Website):

हालाँकि यह सत्य है की इस प्रकार का यह उद्यम एक बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक उद्यम है लेकिन इसके बावजूद यह तरीका निष्क्रिय आय का एक व्यवहारिक तरीका है | वर्तमान में इन्टरनेट में हर तरह की सामग्री अर्थात हर विषय प्रसंग पर हर प्रकार की भाषा में उपलब्ध है इसलिए यह कहना थोडा मुश्किल हो जाता है की किस प्रकार की सामग्री इत्यादि वेबसाइट पर होनी चाहिए उद्यमी चाहे तो इसमें भी लोगों के मनोरंजन, हास्य, क्विज, गेम्स इत्यादि को ध्यान में रखकर कोई वेबसाइट बना सकता है |

क्योंकि इस प्रकार की वेबसाइट को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर इत्यादि के माध्यम से आसानी से प्रोत्साहित किया जा सकता है | और जब एक वेबसाइट पर हजारों की संख्या में विजिटर एक दिन में आने लगें तो उद्यमी को Google Ad sense का उपयोग करके अपनी पैसिव इनकम शुरू कर देनी चाहिए वर्डप्रेस के माध्यम से वेबसाइट बनाने का तरीका |

7. डिजाईन और आर्टवर्क बनाकर पैसे कमाएँ

यदि आप Graphic Designer हैं तो भी चलेगा नहीं हैं आप सिर्फ शौकिया तौर पर एक कलाकार है तब भी चलेगा क्योंकि इन्टरनेट पर कुछ वेबसाइट ऐसी भी हैं जो आपको आपकी कलाकृति के बदले पैसे कमाने का मौका देती हैं |

इनमें मुख्य वेबसाइट Etsy, Zazzle, Thesouledstore इत्यादि हैं ये वेबसाइट लोगों को टी शर्ट, फ़ोन के कवर, पोस्टर, मग, किताब के कवर इत्यादि में डिजाईन जोड़ने का मौका देती हैं और जब भी वह उत्पाद बिक जाता है तब उस उद्यमी को वेबसाइट द्वारा कमीशन दिया जाता है |

8. फोटो बेचकर कमाई करें (Sell your photo to earn passive income)

बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें फोटो खींचने का शौक होता है ऐसे लोग अपनी निष्क्रिय आय शुरू करने के लिए विभिन्न फोटो बेचने एवं खरीदने वाली वेबसाइट जैसे Shutterstock, Alamy, Crestock, 123rf, Dreamstime, Corbis, Getty Images इत्यादि को अपनी फोटो बेच सकता है |

बिज़नेस में प्रतिस्पर्धा के कारण वर्तमान में उच्च गुणवत्तायुक्त फोटो की मांग बढती जा रही है इसलिए यदि उद्यमी फोटोग्राफी की कोई एक Niche जैसे बिज़नेस फोटोग्राफी इत्यादि करके एक ही वेबसाइट के साथ अच्छा काम करे तो उद्यमी नींद में भी पैसे की कमाई कर सकता है |

9. ऑनलाइन कोर्स (Make online course to earn passive income)

अपना ऑनलाइन कोर्स तैयार करने के लिए व्यक्ति किसी भी विषय जैसे वेब प्रोग्रामिंग, फोटोग्राफी, डिजिटल मार्केटिंग, मोबाइल App Developing या अन्य किसी विषय में पारंगत होना चाहिए | वर्तमान में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो व्यक्तियों को ऑनलाइन कोर्स तैयार करने का मौका एवं टूल्स प्रदान करती हैं |

क्योंकि इन दिनों ऑनलाइन पढाई करने के प्लेटफार्म विद्यार्थियों में बेहद प्रचलित होते जा रहे हैं इनमे लोगों द्वारा Coursera, Lynda, and Udemy जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म को उपयोग में लाया जा रहा है | इसलिए कोई भी व्यक्ति जो किसी खास विषय में Expert हो Unacademy या Udemy जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म में कोर्स बनाके पैसिव इनकम कर सकता है |

10. ई बुक बेचकर पैसे कमाएँ :

इन दिनों e book लिखना एवं उसे प्रकाशित करना बेहद प्रचलित कमाई करने का पर्याय बन चूका है | गैर कल्पित विषय जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग, बिज़नेस डेवलपमेंट, करियर सलाह इत्यादि विषयों पर e book लिखना एवं उसे प्रकाशित करना लाभकारी हो सकता है |

जबकि कल्पित किताबे जैसे कहानियां, नोवल इत्यादि के लिए भी खरीदार मिल ही जाते हैं लेकिन अक्सर देखा गया है की इस तरह की किताबों में गैर कल्पित किताबों के मुकाबले ज्यादा प्रतिस्पर्धा है | जब किसी व्यक्ति द्वारा ebook लिख ली जाती है तो वह उसे अमेज़न kindle डायरेक्ट पब्लिशिंग में प्रकाशित कर सकता है इसके अलावा Apple ITunes Connect के माध्यम से भी यह प्रक्रिया की जा सकती है |  

11. एफिलिएट और रेफरल मार्केटिंग से इनकम करें :

एफिलिएट और रेफेरल मार्केटिंग में किसी भी व्यक्ति को किसी अन्य के व्यवसाय को प्रोत्साहित करना होता है या साधारण शब्दों में हम कहें तो किसी व्यक्ति को किसी अन्य के उत्पाद बेचने होते हैं जिसके पश्चात् उस व्यक्ति को हर बिक्री पर कमीशन मिलता है | लेकिन यह पैसिव इनकम कमाने के लिए व्यक्ति को बहुत सारे प्रयास करने पड़ते हैं इनमे मुख्य रूप से जो पहला प्रयास है वह होता है Outbound Link के साथ एक वेबसाइट बनाने का | अपनी E Commerce Website कैसे बनायें जानने के लिए यह लेख पढ़ें |

वर्तमान में सभी E commerce कम्पनियाँ जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, Ebay इत्यादि एफिलिएट करने की अनुमति देती हैं | इसलिए कोई भी व्यक्ति जिसके पास उसकी वेबसाइट है वह किसी भी कंपनी के Affiliate Program को निःशुल्क ज्वाइन कर सकता है और धीरे धीरे अपनी Passive Income Start कर सकता है |

Leave a Comment