Patanjali Distributorship कैसे लें | पतंजलि आयुर्वेद के साथ बिजनेस का मौका |

वर्तमान में Patanjali नामक यह नाम शायद किसी परिचय का मोहताज नहीं है लेकिन चूँकि हम Patanjali Distributorship के लिए Apply करने की प्रक्रिया के बारे में लिख रहे हैं तो हमारी कोशिश इसके बारे में थोडा बहुत परिचय देने की अवश्य रहेगी |  Kamai Tips की इस श्रेणी में Patanjali Ayurved का व्याख्यान करना इसलिए जरुरी हो जाता है क्योंकि वर्तमान में यह कंपनी सैकड़ों उद्यमियों को अपने गृहक्षेत्र में रहकर कमाई करने का मौका दे रही है और लोग विभिन्न श्रेणियों के Patanjali Stores खोलकर अपनी कमाई कर भी रहे हैं |

चूँकि Patanjali Ayurved कंपनी के उत्पादों पर भारतीय लोगों की विश्वसनीयता बढती जा रही है यही कारण है की वर्तमान में कंपनी ने चिकित्सा सम्बन्धी उत्पादों के अलावा Home Care,  Natural Personal Care,  Natural Food, Natural Beverage इत्यादि श्रेणियों में भी उत्पाद बनाने शुरू किये हैं और चूँकि कंपनी चाहती है की उसके उत्पाद देश के हर कोने चाहे शहर हों या ग्रामीण इलाके सभी जगह बिकें इसलिए Patanjali Ayurved अपने उत्पादों का बाज़ार विस्तृत करने हेतु इच्छुक एवं योग्य कंपनी/व्यक्तियों को Patanjali Distributorship Offer कर रही है |

Patanjali-Ayurved-ki-distributorship-aur-mega-store-ke-liye-apply-kaise-kare
How to get Patanjali Distributorship

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड क्या है :

Patanjali Ayurved limited एक  भारतीय Fast Moving Consumer Goods (FMCG) कंपनी है | जिसकी स्थापना योग गुरु रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर सन 2006 में की थी | Patanjali Ayurved स्थापित करने के पीछे इनका मुख्य उद्देश्य प्राचीन बुद्धिमता अर्थात विवेक एवं अत्याधुनिक तकनिकी का उपयोग करके आयुर्वेद विज्ञानं की स्थापना करना था | वर्तमान में इस कंपनी का हेडक्वार्टर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है, जबकि इसका पंजीकृत कार्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में है |  

इस कंपनी की निर्माण इकाई भारत के पडोसी देश नेपाल में भी हैं जो नेपाल ग्रामोद्योग ट्रेडमार्क के अंतर्गत कार्यशील हैं | वित्त वर्ष 2015-16 के आंकड़े के अनुसार Patanjali Ayurved ltd का टर्नओवर 5000 करोड़ रूपये आँका गया | एक आंकड़े के मुताबिक मई 2016 तक कंपनी के 4700 retail outlets थे जबकि Patanjali Ayurved ltd अपने उत्पाद ऑनलाइन भी बेचती है |

9 October 2015 को Future Group के साथ हुए करार के मुताबिक Big Bazaar इत्यादि में भी  Patanjali Ayurved ltd द्वारा उत्पादित Consumer Products ग्राहकों के लिए आसानी से उपलब्ध रहेंगे | चूँकि कंपनी के संस्थापक योग गुरु रामदेव का लक्ष्य कंपनी के उत्पादों की बिक्री को 1 वर्ष के अंतर्गत लगभग दुगुना करने का है यही कारण है की कंपनी अपने उत्पादों को जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से इच्छुक कंपनी/व्यक्तियों को Patanjali Distributorship offer कर रही है |

Patanjali Distributorship लेने के फायदे :

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की Patanjali Ayurved या इसके द्वारा उत्पादित उत्पाद वर्तमान में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं | यही कारण है की यदि किसी उद्यमी द्वारा Patanjali distributorship या फिर Patanjali Retail Store खोला जाता है तो उसे इस कंपनी के उत्पाद को ग्राहकों को बेचने में ज्यादा मुश्किलें नहीं आएँगी | इसके अलावा कुछ अन्य फायदे भी हैं जिनकी लिस्ट निम्नवत है |

  • भारत में तेज रफ़्तार से आगे की ओर अग्रसित होती कंपनी जिसकी सालाना कमाई 5000 करोड़ रूपये आंकी गई |
  • लोगों का स्वास्थ्य के प्रति बढ़ता रुझान एवं आयुर्वेद पर बढ़ता विश्वास |
  • Patanjali Ayurved के उत्पादों पर लोगों की विश्वसनीयता |
  • कंपनी के 4700 से भी अधिक Retail Outlets का क्रियाशील रहना |
  • भारत सरकार के Food Park Scheme के अंतर्गत पतंजलि के Food एवं Herbal Park का स्थापित होना |
  • Patanjali Ayurved द्वारा Contract Farming या निजी उत्पादन से उत्पादित उत्पाद को सीधे किसानो से ख़रीदा जाता है जिससे Middle Man इत्यादि को दिया जाने वाला कमीशन बचता है इसलिए हो सकता है की बाज़ार में अन्य उत्पादों के मुकाबले पतंजलि के उत्पाद सस्ते हों | जिससे आसार लगाये जा सकते हैं की इसके उत्पादों को और अधिक ग्राहक आसानी से मिल सकते हैं |
  • Patanjali Ayurved ltd के उत्पादों का प्रचार प्रसार स्वयं योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा किया जाता है | जिन्हें भारत में लगभग सभी सामाजिक वर्गों के लोग पहचानते हैं इसलिए उद्यमी को किसी प्रकार के प्रचार प्रसार की आवश्यकता नहीं होती | बल्कि इच्छुक लोग आवश्यक उत्पाद लेने स्वयं ही स्टोर तक आ पहुँचते हैं |

Division for Patanjali Distributorship:

Patanjali Ayurved ने Distributorship के लिए अपने उत्पादों को चार Division में विभाजित किया है |

  • Home Care Products की श्रेणी में विभिन्न प्रकार के डिटर्जेंट पाउडर एवं केक, अगरबत्ती इत्यादि उत्पाद आते हैं |
  • Natural Personal Care Products की इस श्रेणी में Patanjali Ayurved द्वारा उत्पादित Hand Wash, Hair Oils, face Scrub, Anti Wrinkle Cream, Shaving Gel, Fairness Cream, Body Lotion, Face Wash, Body Soap, मेहंदी, Hair Conditioner, Toothpaste इत्यादि आते हैं |
  • Natural Food Products में विभिन्न प्रकार की खाद्य वस्तुएं जैसे बासमती चावल, चटनी, बिस्कुट, दालें, बादाम, मुरब्बे, मसाले, आटा, नूडल्स इत्यादि उत्पाद आते हैं |
  • Natural Beverage Products में विभिन्न फलो से उत्पादित जूस जैसे Guava Juice, Tulsi Panchang Juice, Jamun Vinegar, Gulab Sharbat, Alovera Juice, Mango Drink, Orange Juice, Pachak Jaljeera, Apple Juice, Lichi Juice इत्यादि आते हैं |

Patanjali Distributorship के लिए अप्लाई कैसे करें:

Patanjali Ayurved ltd की Distributorship के लिए Apply करना बेहद आसान है यद्यपि यह प्रक्रिया Patanjali की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भी की जा सकती है | लेकिन Patanjali से स्वीकृति उद्यमी को इस बिज़नेस में निवेश करने की क्षमता एवं अनुभव के आधार पर ही मिल पायेगी | इसके लिए Apply कर रहे व्यक्ति को अपनी निवेश करने की क्षमता, वर्गमीटर में क्षेत्रफल इत्यादि डिटेल्स Online Form भरते वक्त देनी होगी |

Online Form भरते वक्त यदि कोई ऐसा व्यक्ति या कंपनी पहले से किसी और कंपनी की Distributorship लेकर बिज़नेस चला रहे हैं तो उनसे उनके पिछले वर्ष के टर्नओवर की डिटेल्स भी देनी पड़ सकती है | Patanjali Ayurved Ltd के साथ बिज़नेस करने में कम से कम खर्चा 4 लाख रूपये तक का आ सकता है | पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने Patanjali Distributorship लेने के इच्छुक व्यक्तियों/ कंपनियों एवं Mega Store खोलने के इच्छुक व्यक्तियों /कंपनियों के लिए ऑनलाइन अलग अलग Forms की संरचना की है |

Patanjali Distributorship लेने के इच्छुक व्यक्ति या Business Owners नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

पतंजलि डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन करने के लिए यहाँ Click करें |

इसके अलावा Mega Store के लिए आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Online Form में अपनी Details भरकर आवेदन कर सकते हैं |

पतंजलि मेगा स्टोर खोलने हेतु आवेदन करने के लिए यहाँ Click करें |  

उत्पादों की बिक्री पर मार्जिन सम्बन्धी जानकारी एवं अन्य किसी शंका के समाधान हेतु पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के इस टेलीफोन नंबर 1800 180 4108 पर संपर्क किया जा सकता है | या फिर इनके कार्यालय के पते पर जाकर अधिकारिक गणों से मिलकर भी जानकारी ली जा सकती है | Patanjali Food & Herbal park, Vill – Padartha, Laksar Road
Haridwar 249404, Uttrakhand – 247663, Phone – 01334-240008

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें

Leave a Comment