पेंसिल बनाने का बिजनेस | Pencils Manufacturing Business.

Pencils को हिंदी में भी साधारण बोलचाल की भाषा में पेंसिल ही कहा जाता है यह कागज़ में कलाकृति बनाने एवं लिखने के काम के उपयोग में लायी जाती है | हालांकि लिखने के और भी साधन जैसे फाउंटेन पेन, बाल पॉइंट पेन, जैल पेन इत्यादि होते हैं लेकिन Pencils का उपयोग तब किया जाता है जब उपयोगकर्ता को लगता है की मेरे द्वारा लिखे जाने वाले शब्द त्रुटिपूर्ण भी हो सकते हैं इसलिए त्रुटी निकलने पर बाद में उन्हें आसानी से Eraser की मदद से मिटाया भी जा सकता है |

दूसरा यदि किसी Receipt, Invoice या अन्य दस्तावेज का निरीक्षण करते वक्त उसमे कोई त्रुटी मिलती है तो पेंसिल से उसे चिन्हित किया जा सकता है ताकि समझने एवं समझाने में आसानी रहे |

इसके अलावा बच्चों को वर्ण, व्यंजन इत्यादि सिखाने में भी Pencils का अहम् योगदान है | Pencils का Use समाज के हर वर्ग के विद्यार्थियों, कामकाजी लोगों एवं सामान्य मनुष्यों द्वारा भी हमेशा से किया जाता रहा है और शायद भविष्य में भी किया जाता रहेगा |

Pencils-Making-Business

Pencils बनाने का व्यापार क्या है

पेंसिल लकड़ी की छड़ी से निर्मित एक गोलाकार या षटकोण आकृति में निर्मित थोड़ी लम्बी वस्तु होती है | लकड़ी के छड़ी के बीचों बीच अर्थात मध्य में ग्रेफाइट या कार्बन की एक Lead लगी होती है जो कागज़ में लिखने एवं कलाकृति बनाने में सहायक होती है | यद्यपि पेंसिल को Soft, Medium एवं Hard Grade में विभाजित किया जा सकता है लेकिन यह सब निर्भर करता है Pencils बनाने के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले ग्रेफाइट या कार्बन के प्रकार पर |

जब किसी उद्यमी द्वारा अपनी कमाई एवं बाज़ार में उपलब्ध Pencils की मांग के मद्देनज़र पेंसिल बनाने का काम किया जाता है | तो उस उद्यमी द्वारा किया जाने वाला यह व्यापार Pencils Manufacturing Business कहलाता है |

पेंसिल के बिकने की संभावनाएँ

Pencils making business के Market potential पर बात करते वक्त यह जरुरी हो जाता है की व्यक्ति अपने आस पास के छोटे बच्चों की लिखने की आदतों का विश्लेषण करे और यदि व्यक्ति के अपने बच्चे हैं तो वह खुद समझ जायेगा की जब बच्चे लिखना सीखते हैं तो वे कितनी बार गलतियाँ करते हैं | बच्चों को लिखाना सिखाने की प्रक्रिया में एक क्रिया यह होती है की अध्यापक या माता पिता बच्चे की कॉपी में पेंसिल से लिख देते हैं फिर बच्चा उनके ऊपर स्याही से उनको आकार देता है |

हाँ यदि लिखना सीखते वक्त बच्चे से गलती हो जाती है तो पेन्सिल का लिखा होने के कारण उसे Eraser की मदद से आसानी से मिटाया जा सकता है | और तब तक की जब तक बच्चा सही लिखना न सिख जाय लिखा एवं मिटाया जा सकता है | यही कारण है की स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी दफ्तरों, निजी कार्यालयों, घरों लगभग सभी जगह पेन्सिल का अधिकाधिक उपयोग किया जाता है |  

किसी को कागज़ पर कोई कलाकृति बनानी हो, या फिर कागज़ पर किसी आंकड़े का विश्लेषण करना हो, Invoice, receipt इत्यादि Checking में भी Pencils उपयोग में लायी जाती है | यही कारण है की नए नए कार्यालयों का निर्माण एवं जनसँख्या में वृद्धि के कारण भी Pencils की मांग में लगातार वृद्धि देखने को मिलती रही है |

ग्रामीण इलाके में जहाँ पहले लकड़ी की तकती या स्लेट का उपयोग बच्चों को लिखना सिखाने के लिए किया जाता था वर्तमान में 5 साल से कम उम्र के बच्चे के हाथ में भी पेंसिल एवं कागज़ देखने को मिल जायेंगे | इसलिए कहा जा सकता है की Pencils Making Business के लिए ग्राहक ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में आसानी से मिल जायेंगे |

पेंसिल बनाने के लिए आवश्यक मशीनरी और कच्चा माल

Pencils manufacturing business में प्रयुक्त होने वाला मुख्य Raw Materials लकड़ी की लगभग 6 ply की स्लेट, ग्रेफाइट, Ball Clay इत्यादि है | जबकि कुछ प्रमुख मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट निम्नवत है |

  • Ball mill Machine
  • फ़िल्टर प्रेस
  • फ्रेम एवं प्लेट्स
  • Diaphram pump
  • Kneading Machine Press
  • Electric baking oven
  • हस्तचालित Extruding Machine
  • coal fired भट्टी
  • Automatic shaping and grooving Machine
  • Gluing Machine
  • End cutting Machine
  • Painting Machine
  • Embossing Machine
  • Dies, tools, cutters & other misc. equipments

Pencils making business में काम आने वाला Raw Materials की लिस्ट इस प्रकार से है |

  • Wooden slates (6 ply)
  • Graphite (improved variety)
  • Ball Clay
  • Glue, paint, varnishes, driers, lacquers,
  • Binders, pigments, sand papers
  • stamping papers, cotton boxes, इत्यादि

विनिर्माण प्रक्रिया (Manufacturing Process of pencils):

लेड (Lead) और लकड़ी से निर्मित स्लेट Pencils Manufacturing business में मुख्य रूप से उपयोग में लाया जाने वाला Raw Materials है | हालांकि दोनों प्रकार का Raw Materials Lead एवं Wooden Slats Market से खरीदी जा सकती है लेकिन यदि उद्यमी चाहे तो Lead का उत्पादन In-house भी किया जा सकता है |

Lead Making: Pencils making के लिए lead तैयार करने हेतु सर्वप्रथम ग्रेफाइट पाउडर  एवं Ball Clay की उपयुक्त मात्रा लेकर मिला दिया जाता है उसके बाद इस मिश्रण को Ball Mill Machine की मदद से उसमे पानी डालकर गिला करके अच्छी तरह Grind कर दिया जाता है |  उसके बाद इस मिश्रण को निथर लिया जाता है और दबाव के चलते जो Cake निकाल के आता है उसे Banking Oven में सूखा दिया जाता है |

आगे homogenizing के लिए सूखे हुए इस मिश्रण को Kneading Machine में अच्छी तरह फेंट लिया जाता है | फेंटे गए मिश्रण को Billet करने के लिए एक extrusion Machine में डाला जाता है | यह इसलिए करना पड़ता है ताकि उद्यमी जरुरत के मुताबिक माप के Lead Slip तैयार कर सके | उसके बाद Lead Slip की छटनी करके उन्हें चिन्हित किया जाता है |

Pencils Manufacturing करने के लिए लकड़ी की स्लेट को automatic shaping and grooving machine में डाला जाता है जहाँ पर आवश्यकतानुसार माप के अनुसार खांचे तैयार किये जाते हैं | उसके बाद विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाएं जैसे gluing, painting, cutting इत्यादि  को Pencils Manufacturing business में अंजाम देना पड़ता है | यह सब प्रक्रियाओं को अंजाम  देकर अंत में पेंसिल को 10-12 Pencils एक डिब्बे में पैकेजिंग करके मार्किट में बेचकर कमाई की जाती है |

यह भी पढ़ें

Leave a Comment