2023 में खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोलें। Petrol Pump Business Plan in Hindi.

Petrol Pump Business : जहाँ तक पेट्रोल पंप खोलकर उसमे पेट्रोल एवं डीजल बेचने के व्यवसाय की बात है। यह बिज़नेस समाज के हर वर्ग में बेहद विख्यात है। कहने का आशय यह है की पेट्रोल पंप खोलकर ईधन बेचने का यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसका सपना समाज के हर वर्ग से जुड़ा व्यक्ति देखता है। क्योंकि इस व्यवसाय में जोखिमों की कमी के चलते एवं इससे होने वाली कमाई हर उद्यमी को इसकी ओर आकर्षित करती है।

कुछ विशेष व्यवसायों जिन्हें अधिकतर लाभ कमाई करने के बिज़नेस के तौर पर जाना जाता है। उन व्यवसायों में से एक व्यवसाय पेट्रोल पंप खोलकर ईधन बेचने का काम भी है।

लेकिन चूँकि इस प्रकार का यह बिजनेस उन गिने चुने व्यवसायों की लिस्ट में सम्मिलित है जिनकी लाभ कमाई करने की क्षमता अधिक है, इसलिए इस बिज़नेस के लिए लाइसेंस लेना उद्यमियों के लिए हमेशा एक चुनौती रही है। पेट्रोल पंप खोलने हेतु लाइसेंस लेने को एक जटिल प्रक्रिया के रूप में देखा गया है जिसमे उद्यमियों को सम्बंधित आयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी किये गए दिशानिर्देशों का अनुसरण करना होता है।

petrol pump business starting process hindi

पेट्रोल पंप क्या है (What is Petrol Pump in Hindi):

Petrol Pump Business Kya hai : शहरी क्षेत्रों में निवासित व्यक्ति जब भी अपनी नज़र उठाते होंगे तो उन्हें सड़कों पर विभिन्न वाहनों, दुपहिये, तिपहिये और चार पहियों की कतारें नज़र आती होंगी। जी हाँ दोस्तों वर्तमान में कोई भी शहर, नगर चाहे वह छोटा हो या बड़ा हो हर जगह सड़कों पर वाहनों का बोलबाला है। पहले की तुलना में इनकी तीव्र गति से हो रही बढ़ोत्तरी का कारण शायद लोगों की जीवनशैली एवं कमाई में हो रहे सुधार हैं।

खैर कारण जो भी हों लेकिन सच्चाई यह है की सड़क पर साइकिल एवं बैटरी से चलने वाले वाहनों को छोड़कर, बाकी सभी वाहनों को चलाने के लिए ईधन अर्थात डीजल या पेट्रोल की आवश्यकता होती है।

और वाहन धारकों द्वारा अपनी इसी आवश्यकता के वशीभूत होकर एक ऐसे स्थान का रुख किया जाता है जहाँ सड़क के किनारे पेट्रोल एवं डीजल बिक रहा होता है, इसी सड़क किनारे उपलब्ध स्थान को पेट्रोल पंप कहा जाता है। और चूँकि ईधन बेचकर पेट्रोल पंप खोलने वाले व्यक्ति की कमाई हो रही होती है इसलिए व्यवसायिक तौर पर इस प्रक्रिया को Petrol Pump Business कहा जा सकता है।

पेट्रोल पंप में संभावनाएँ (Market Potential)

भारत वर्ष में हमेशा से ईधन क्षेत्र अर्थात Fuel Sector प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में से एक रहा है, यह औद्योगिक क्षेत्र अन्य सभी औद्योगिक क्षेत्रों के निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।एक आंकड़े के मुताबिक बीते वर्ष 2016 में भारत में ईधन की खपत में लगभग 10.7% का इजाफा अर्थात वृद्धि हुई जो की बीते कुछ वर्षों का सबसे उच्चतम स्तर था।

जहाँ पहले आयल मार्केटिंग कंपनियां इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड इत्यादि ईधन क्षेत्र का नेतृत्व कर रही थी। लेकिन वर्तमान में ये सभी कंपनिया रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड, ESSAR Petrol Pump इत्यादि से चुनौतियाँ झेल रही हैं।

इन्ही कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों को मार्किट की कीमत से जोड़ने का बीड़ा उठाया जिसका लगभग सभी क्षेत्रों ने स्वागत किया अर्थात इनके इस कदम को सभी ने एक स्वागत योग्य कदम बताया। यद्यपि ईधन तो हर छोटे बड़े क्षेत्र में उपयोग में लाया जाता है, लेकिन इसकी खपत मेट्रो शहरों में अन्य के मुकाबले अधिक होती है इसलिए हर कंपनी का प्रयास मेट्रो शहरों में अपने अधिक से अधिक पेट्रोल पंप स्थापित करने का होता है।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria to open a petrol pump in India) :

Petrol Pump Kaise Khole : यद्यपि हम उपर्युक्त वाक्य में भी इसका जिक्र कर चुके हैं की पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंसिंग लेना एक जटिल प्रक्रिया है। लेकिन समय के साथ इस प्रक्रिया को सरल एवं सुरक्षित करने के प्रयास किये जाते रहे हैं। इसलिए हम यहाँ पर उस eligibility criteria  का वर्णन करेंगे जो वर्तमान में चालित है, लेकिन यह समय समय पर बदलती रहती है।

इसलिए कोई भी उद्यमी जो खुद का पेट्रोल पंप खोलना चाहता हो को सर्वप्रथम स्थापित पात्रता मापदंडों को चेक करना होगा। और यदि उद्यमी इन पात्रता मापदंडों की कसौटी पर खरा उतरता हो तो ही उसको दूसरे स्टेप की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।

पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria):

  • आवेदक कर्ता को भारतीय नागरिक एवं भारतीय निवासी होना आवश्यक है।
  • CC2 श्रेणी के अंतर्गत स्वतन्त्रता सेनानी को छोड़कर अन्य व्यक्तिगत आवेदक कर्ता की उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ग्रामीण रिटेल आउटलेट के लिए आवेदक कर्ता की कम से कम शैक्षणिक योग्यता 10+2 होना जरुरी है। इसके अलावा CC1 और CC2 श्रेणियों के लिए यह कम से कम शैक्षणिक योग्यता 10th पास है।
  • रेगुलर रिटेल आउटलेट के लिए आवेदक कर्ता की कम से कम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होना जरुरी है। और CC1 और CC2 श्रेणियों के लिए यह कम से कम शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास है।
  • स्वतन्त्रता सेनानियों पर कम से कम शैक्षणिक योग्यता वाला मापदंड लागू नहीं होगा।

CC1, CC2 श्रेणी क्या है?

पेट्रोल पंप लाइसेंसिंग प्रक्रिया में CC1 एवं CC2 दो आरक्षण की श्रेणियां हैं। अर्थात आरक्षित श्रेणियों को आयल मार्केटिंग कंपनियों ने दो भागों CC1 एवं CC2 में विभक्त किया गया है। CC1 श्रेणी में रक्षा कर्मी, पैरा मिलिट्री कर्मचारी/ केन्द्रीय राज्य सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारी इत्यादि को रखा गया है, वहीँ CC2 श्रेणी में शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों, खेल में उत्कृष्ट व्यक्ति एवं स्वतन्त्रता सेनानियों को रखा गया है।

पेट्रोल पंप खोलने में आने वाला खर्चा (Investment in Petrol pump business):

जहाँ तक पेट्रोल पंप खोलने में लगने वाले कम से कम निवेश यानिकी पैसों की बात है तो वह इस बात पर निर्भर करेगा की व्यक्ति कौन से प्रकार का चुनाव कर रहा है। यानिकी रूरल रिटेल आउटलेट के लिए आवेदन करना चाह रहा है या फिर रेगुलर रिटेल आउटलेट के लिए। जहाँ तक रेगुलर रिटेल आउटलेट के लिए कम से कम 25 लाख फण्ड की आवश्यकता हो सकती है। वहीँ रूरल रिटेल आउटलेट के लिए कम से कम 12 लाख फण्ड की आवश्यकता हो सकती है। और यह फण्ड किस किस रूप में स्वीकृत किया जा सकता है उसका उल्लेख निम्नवत है।

  • आवेदक कर्ता के बचत खाते में उपलब्ध फण्ड।
  • बैंकों, डाकघर एवं अन्य वित्तीय संस्थानों या कंपनियों में जमा किया हुआ फण्ड। आवेदक कर्ता को साक्ष्य के तौर पर पास बुक, अकाउंट स्टेटमेंट, जमा रसीद इत्यादि देनी होती है।
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के तहत निवेश किया गया फण्ड।
  • बांड एवं डीमैट अकाउंट में किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर
  • म्यूच्यूअल फण्ड ।
  • बांड, म्यूच्यूअल फण्ड एवं शेयर की कुल प्रमाणित वैल्यू का केवल 60% ही कंसीडर किया जायेगा।
  • चालू खाते में उपलब्ध पैसे को कंसीडर नहीं किया जायेगा।
  • कैश, ज्वेलरी एवं अन्य साधनों को बिना स्वामित्व सबूत के कंसीडर नहीं किया जायेगा।

पेट्रोल पंप की लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे आवेदक कर्ता को उपर्युक्त सभी डिटेल्स आवेदन फॉर्म के रूप में भरकर उस पर समबन्धित जरुरी दस्तावेज संग्लन या अपलोड करने होंगे ।उपर्युक्त दिया गया अमाउंट 12 लाख एवं 25 लाख केवल पात्रता मापदंड का निर्णय लेने के लिए है वास्तविक पूंजी मामले मामले के आधार पर अंतरित हो सकती है।

जमीन की आवश्यकता (Land Requirement for Petrol Pump Business)

पेट्रोल पंप खोलने के लिए उद्यमी के पास अपनी जमीन होना या एक लम्बी अवधि के लिए पट्टे पर ली गई जमीन होना आवश्यक है। इसलिए पेट्रोल पंप डीलरों का चयन करते समय जमीन एक महत्वपूर्ण योगदान निभाती है। अर्थात आयल मार्केटिंग कंपनियों के सामने पेट्रोल पंप डीलरों के चयन में जमीन एक मुख्य मापदंड के तौर पर उभरकर सामने आती है।

इसलिए आवेदनकर्ता को उसके पास जमीन उपलब्ध है के साक्ष्य के तौर पर खसरा, खतौनी या इसके समकक्ष अन्य कोई राजस्व दस्तावेज/भूमि के स्वामित्व की अधिकारिक पुष्टि का प्रमाण पत्र, पंजीकृत बिक्रीनामा, पंजीकृत दान विलेख, पंजीकृत पट्टानामा एवं स्वामित्व के अन्य प्रकारों के दस्तावेज में से कोई भी दस्तावेज जमा करना पड़ सकता है।

इस लेख में हमारा रेगुलर रिटेल आउटलेट से अभिप्राय ऐसे पेट्रोल पंप से है जिनकी लोकेशन हाईवे जैसे नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और शहरी/ अर्द्ध शहरी एरिया में हो। इसके अलावा रूरल रिटेल आउटलेट से तात्पर्य ऐसी लोकेशन से है जो ग्रामीण एरिया से समबन्धित हो लेकिन वह स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे में न हो।

लाइसेंसिंग शुल्क (License Fee to open petrol pump):

पेट्रोल पंप की फीस का निर्धारण करने के लिए OMCs ने आवेदकों को दो भागों निगम स्वामित्व ‘’A’’ CC Site एवं डीलर का स्वामित्व ‘’B’’ DC site में विभक्त किया है। इसलिए निगम स्वामित्व के लिए यह फीस वर्तमान में MS (मोटर स्पीड) के लिए 48 रूपये प्रति किलोलीटर एवं HSD (हाई स्पीड डीजल ) के लिए 41 रूपये प्रति किलोलीटर है।

दूसरी स्थिति अर्थात डीलर का स्वामित्व के लिए MS (मोटर स्पीड) में यह फीस 18 रूपये प्रति किलोलीटर एवं HSD (हाई स्पीड डीजल) में 16 रूपये प्रति किलोलीटर है।

आवेदन शुल्क (Application Fees):

पेट्रोल पंप बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को लाइसेंस की आवश्यकता होती है और लाइसेंस के लिए उद्यमी को आवेदन करना पड़ता है। और आवेदन करते समय आवेदक कर्ता को कुछ निर्धारित शुल्क अर्थात फीस का भुगतान करना होता है। रूरल रिटेल आउटलेट के लिए ओएमसी द्वारा 100 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

जबकि रेगुलर रिटेल आउटलेट के लिए यह 1000 रूपये निर्धारित है इसके अलावा अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदनकर्ता इस एप्लीकेशन फीस में 50% तक की राहत पा सकते हैं। कोई भी आवेदनकर्ता डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकता है। और यह फीस refundable नहीं होगी एक व्यक्ति केवल एक ही लोकेशन के लिए आवेदन कर सकता है।

Non Refundable Fixed Fee:

  • यदि साईट जहाँ पर पेट्रोल पंप लगना है, उद्यमी द्वारा अर्थात डीलर के स्वामित्व वाली और कंपनी द्वारा पट्टे पर ली गई हो। तो रूरल रिटेल आउटलेट के लिए Non Refundable Fixed Fee 5 लाख होगी और रेगुलर रिटेल आउटलेट के लिए यह यह फीस 15 लाख रूपये होगी।
  • निगम स्वामित्व वाली साइटों की स्थिति में रूरल रिटेल आउटलेट के लिए 10 लाख रूपये एवं रेगुलर रिटेल आउटलेट के लिए 30 लाख रूपये Non Refundable fixed fee का प्रावधान किया गया है।
  • आवेदक कर्ता को आवेदन के साथ रूरल रिटेल आउटलेट के लिए पचास हज़ार रूपये एवं रेगुलर रिटेल आउटलेट के लिए 5 लाख रूपये Initial down payment के तौर पर देने पड़ सकते हैं।
  • अयोग्य/असफल आवेदकों को आवेदन अस्वीकृति के 60 दिनों के अन्दर अन्दर पैसे वापस करने का प्रावधान है।

पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए कैसे अप्लाई करे (How to get dealership of Petrol Pump)

Petrol Pump Dealership Kaise Le : अक्सर होता क्या है की जब भी किसी आयल मार्केटिंग कंपनी को किसी विशेष लोकेशन में अपना पेट्रोल पंप स्थापित करना होता है। तो वह कंपनी अपना विज्ञापन प्रकाशित करती है।

यह अख़बार, टेलीविज़न, रेडियो, अधिकारिक वेबसाइट इत्यादि पर प्रकाशित की जा सकती हैं। आयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा प्रकाशित विज्ञापन को देखते हुए यदि किसी व्यक्ति जो अपना पेट्रोल पंप बिजनेस शुरू करना चाहता है, को लगता है की वह इसके लिए पात्रता रखता है। तो वह उस विज्ञापन में दी गई अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकता है।

इसके अलावा कुछ ऐसी आयल मार्केटिंग कंपनिया भी हैं जिन्होंने अपनी अधिकारिक वेबसाइट में फ्रैंचाइज़ी इन्क्वारी फॉर्म दे रखा है, इसलिए पेट्रोल पंप खोलने के इच्छुक व्यक्ति चाहें तो विभिन्न आयल मार्केटिंग कंपनियों के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फ्रैंचाइज़ी इन्क्वारी फॉर्म भर सकते हैं। नीचे हम कुछ अधिकारिक वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं जहाँ उद्यमी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं ।

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की डीलरशिप के लिए यहाँ क्लिक करें

ESSAR  पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए यहाँ क्लिक करें ।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम की डीलरशिप के लिए यहाँ क्लिक करें
भारत पेट्रोलियम की डीलरशिप के लिए यहाँ क्लिक करें
भारत में खुद का पेट्रोल पंप खोलने से सम्बंधित हमने लगभग सभी प्रकार की जानकारी खास तौर पर लाइसेंस से समबन्धित जानकारी मुहैया कराने की इस लेख में कोशिश की है।

लेकिन Petrol Pump Business करने की सोच रहे उद्यमी को ध्यान रखना चाहिए की आयल मार्केटिंग कंपनियां समय समय पर इन प्रक्रियाओं में फेरबदल करती रहती हैं। इसलिए व्यक्ति को इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य विजिट करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  

Leave a Comment