प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी। पात्रता, प्रीमियम, बीमा कवर, आवेदन प्रक्रिया।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana in Hindi: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भी अन्य योजनाओ की तरह ही एक सरकारी Yojana अर्थात सरकार द्वारा संचालित स्कीम है | इस Yojana के तहत लोगो को दुर्घटनाग्रस्त और दुर्घटना के बाद विकलांगता के लिए बहुत ही सस्ती यहाँ तक की 1 रूपये हर महीने, और साल के 12 रूपये प्रीमियम राशि भरकर, बीमा कराया जाता है |

इस योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनिया, निजी क्षेत्र की बीमा कंपनिया और बैंक किसी बीमा कंपनी के साथ Tie-up करके लोगो का बीमा करवाएंगे | इस Yojana के अंतर्गत बैंको को किसी भी बीमा कंपनी के साथ Tie-up करने की पूरी आज़ादी है | इस Yojana की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 9 मई 2015 को की गई थी |

Pradhan-Mantri-Suraksha-Bima-Yojana
Image : Pradhan-Mantri-Suraksha-Bima-Yojana

Eligibility to Enroll with PMSBY (जुड़ने के लिए योग्यता)

वे सारे लोग जिनका किसी न किसी बैंक में अपना बचत खाता है,  बैंक के माध्यम से इस Yojana से जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं | हालाँकि इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी जरुरी है | 

यदि किसी व्यक्ति का एक से अधिक बैंक/बैंको में बचत खाता है, तो वह केवल किसी एक ही बचत खाते के माध्यम से इस Yojana से जुड़ सकता है, अर्थात एक व्यक्ति केवल एक ही बीमा करवा सकता है | अपने ग्राहक को जानने के लिए बैंक, आधार कार्ड का प्रयोग करेंगे |

सुरक्षा बीमा योजना में Premium भरने की समय सीमा

इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम की समय सीमा हर वर्ष 1 जून से 31 मई  तय की गई है | प्रीमियम भरने के लिए आपको दो विकल्प दिए जायंगे, एक यह की यदि आप चाहते हैं तो आप Auto Debit का विकल्प ले सकते हैं इस विकल्प को चुनने पर बैंक आपके खाते में से स्वतः ही हर वर्ष 12 रूपये काट लेगा |

दूसरा आप प्रति वर्ष बैंक द्वारा दिए गए Form को भरकर भी Policy को Renew करवा सकते हैं | साल के जून महीने से पहले आपको अपनी पालिसी Renew करवानी पड़ेगी |

हालांकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के शुरूआती सालो में इसको आप 30 नवंबर से पहले पहले भी Renew करवा सकते हैं | लेकिन यह Bima Cover केवल मई तक ही मान्य होगा |

यदि  आपने 30 नवंबर को Policy ली है, तो वह अगले साल सितम्बर तक चलेगी ऐसा नहीं होगा |  जो व्यक्ति किसी कारणवश प्रीमियम  न भरने की वजह से इस योजना से बाहर हो जाते हैं | वो दुबारा दिए गए समयानुसार अर्थात प्रतिवर्ष 1 जून से पहले फार्म भरकर इस Yojana से दुबारा से जुड़ सकते हैं |

योजना के तहत कितना Bima Cover दिया जायेगा |

इस योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला बीमा कवर निम्न है |

  • यदि लाभार्थी की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति अर्थात परिवार को रूपये 2 लाख की रकम, बीमा कवर के रूप में इस Yojana के अंतर्गत दी जाएगी |
  • यदि किसी लाभार्थी की दुर्घटना में दोनों आँखे चली जाती हैं, दोनों हाथ चले जाते हैं, पाँव चले जाते हैं या एक आँख और हाथ पाँव चले जाते हैं | तो व्यक्ति को रूपये 2 लाख तक की रकम इस Yojana के तहत दी जाएगी |
  • किसी व्यक्ति की दुर्घटना में एक आँख चली जाती है या एक पाँव चले जाता है या एक हाथ चले जाता है तो व्यक्ति को रूपये १ लाख बीमा कवर के रूप में मिलेगी |

क्या इस योजना के तहत Premium बढ़ाया जा सकता है ?

अभी तो आपको सिर्फ एक रूपये प्रति माह और 12 रूपये प्रति साल के हिसाब से प्रीमियम भरना है | जैसा की में उपर्युक्त वाक्य में Premium भरने के दो Tarike बता चूका हूँ | वैसे Auto Debit करवाना आपके समय को बचाएगा | लेकिन फिर आपके मष्तिष्क में सवाल कौंधता होगा की मैं Auto Debit कर दूँ, और पता चले सरकार ने Premium बढ़ा दिया |

तो आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूँ | इस योजना के शुरू के तीन वर्षो तक Premium नहीं बढ़ेगा | यानिकी की मई 2018 तक इसका Premium नहीं बढ़ेगा इस बात की गारंटी सरकार द्वारा प्रदान की गई थी | उसके बाद बीमा कम्पनियो, बैंको या सरकार द्वारा इसकी समीक्षा की जानी थी | लेकिन आज 2022 में PMSBY का वार्षिक प्रीमियम 20 रूपये हो गया है |

बीमा कवर किन परिस्थतियो में समाप्त किया जा सकता है?

किसी भी व्यक्ति के लिए दुर्घटनाग्रस्त Bima Cover निम्न तथ्यों पर समाप्त किया जा सकता है |

  • यदि व्यक्ति की उम्र 70 या 70 साल से ऊपर हो गई हो | तो वह इस Yojana का लाभ लेने के लिए अयोग्य हो जायेगा |
  • यदि किसी व्यक्ति ने बैंक में अपना बचत खाता बंद करवा लिया हो, या फिर उस खाते में पालिसी को Renew करने अर्थात Premium भरने के लिए पैसे उपलब्ध न हों |
  • यदि किसी व्यक्ति ने अपने एक से अधिक बचत बैंक खातों को इस Yojana के साथ जोड़ लिया हो | और बीमा कंपनी ने अनजाने में Premium स्वीकार भी कर लिया हो, इस स्तिथि में यह बीमा एक ही खाते पर लागू होगा | और जो व्यक्ति द्वारा Premium भरा गया था, उसको जब्त कर लिया जायेगा |
  • यदि Premium भरने की तारीख पर कोई तकनिकी खराबी के कारण Premium नहीं भरा जा रहा हो | हालांकि बाद में उसको ठीक किया जा सकता है | लेकिन उस समय तक Bima Cover समाप्त माना जायेगा |

आवेदन कैसे करें? (How to apply to get benefit of Surksha Bima Yojana)

इस योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) के तहत जुड़ने के लिए अर्थात इस योजना का लाभ लेने के लिए जिस भी बैंक में आपका बचत खाता है |

उस बैंक से संपर्क करें बैंक आपको Form देगा फॉर्म भरकर इस Yojana का लाभ उठाये | निजी क्षेत्र अर्थात (Private Sector) के अधिकतर बैंको में इस Yojana के साथ Online अर्थात नेट बैंकिंग के माध्यम से भी जुड़ा जा सकता है | इसके अलावा सरकार की अधिकारिक वेबसाइट से भी इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment