टॉप 10 रीसाइक्लिंग बिजनेस | कम निवेश में आसानी से शुरू करें |

रीसाइक्लिंग बिजनेस के बारे में लोगों की जो भी धारणाएं हों, सच्चाई तो यह है की यह एक ऐसा बिज़नेस है जिससे एक तीर से दो निशाने वाली कहावत चरितार्थ होती है | कहने का आशय यह है की रीसाइक्लिंग बिजनेस करके जहाँ एक तरफ उद्यमी अपनी कमाई कर रहा होता है वही दूसरी तरफ वह पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचा रहा होता है | कुछ लोग यह जानते हैं की यदि उपयोग में लाये गए मटेरियल को Recycle नहीं किया गया तो इसके परिणाम क्या होंगे |

और इसलिए कुछ लोग इन सबके Recycle करके होने वाली कमाई से भी अवगत हैं लेकिन बहुत सारे लोगों की संख्या ऐसी है जो रीसाइक्लिंग बिजनेस से होने वाले लाभ से अब भी अनभिज्ञ हैं | कोई भी व्यक्ति जिस मटेरियल का भी Recycling Business करने की सोच रहा हो उसे चाहिए की वह उसकी Recycling प्रक्रिया को समझे क्योंकि इस प्रकार के बिज़नेस को शुरू करने के लिए उद्यमी को अच्छी खासी जानकारी की आवश्यकता होती है |

जैसे की रीसायकल उत्पादों को कहाँ बेचें और Recycling के लिए उत्पाद कहाँ से खरीदें | इस लेख के माध्यम से हम यह जानने की कोशिश करेंगे की रीसाइक्लिंग बिजनेस को छोटे स्तर पर कैसे शुरू किया जा सकता है और जानेंगें Recycling Business सम्बन्धी कुछ बिज़नेस आइडियाज के बारे में |

रीसाइक्लिंग बिजनेस ideas

रीसाइक्लिंग बिजनेस के बारे में :

रीसाइक्लिंग बिजनेस को शुरू करने में उद्यमी को पारिस्थतिकी के अनुकूल पैसे कमाने का तरीका मिल जाता है | आम तौर पर रीसाइक्लिंग व्यवसाय का अर्थ कैन, डिब्बे, बोतलों, और पुराने पेपर को इकट्ठा करने से लगाया जाता है लेकिन वास्तव में सबसे ज्यादा लाभकारी बिज़नेस कुछ विशेष वस्तुओं जैसे कंप्यूटर, सेल फ़ोन इत्यादि का होता है क्योंकि ये ऐसी वस्तुएं होती हैं जिनमे सोने की कुछ न कुछ मात्रा का उपयोग हुआ रहता है | रीसाइक्लिंग बिजनेस start करने के लिए मजबूत उद्यम कौशल एवं दृढ़ता के साथ माल कहाँ से लेना है और कहाँ बेचना है की अच्छी जानकारी होनी चाहिए |

इस प्रकार का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए उद्यमी को जहाँ वह यह बिज़नेस करना है उस एरिया में काफी रिसर्च की आवश्यकता होती है जैसे उस क्षेत्र में यह पता करना होता है की क्या पहले से कोई व्यक्ति या कंपनियां इस प्रकार का व्यापार कर रही हैं की नहीं | यदि उस क्षेत्र में कोई इस तरह का कार्य पहले से नहीं कर रहा है |

तो उद्यमी को चाहिए की वह वहां के राष्ट्रीय/राज्यीय/क्षेत्रीय व्यापारिक नियमों के आधार पर अपना रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करे | इसके लिए उद्यमी को विभिन्न नियमों की जानकारी जैसे लाइसेंस सम्बन्धी, खतरनाक अपशिष्ट सम्बन्धी, सम्बंधित सरकारी विभागों से पता कर लेनी चाहिए | इन सबके बावजूद उद्यमी को अपने बिज़नेस के लिए अपने बजट के मुताबिक बिज़नेस लोकेशन का चुनाव करना होता है | तो आइये आगे हम बात करते हैं कुछ ऐसे ही लाभकारी रीसाइक्लिंग बिजनेस Ideas के बारे में |

1. बैटरी रीसाइक्लिंग बिजनेस

बेटरीज की यदि हम बात करें तो इन्हें मुख्य रूप से सात श्रेणियों में बांटा जा सकता है इनमे मुख्य रूप से  lead-acid, carbon zinc, alkaline, NIMH, NICAD, lithium ion, and zinc air इत्यादि हैं | इन सब के लिए अर्थात अलग अलग श्रेणी हेतु मार्किट में बेचने के लिए अच्छे अवसर हमेशा विद्यमान रहते हैं |

Battery-Recycling
Battery Recycling

2. एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग बिजनेस

Aluminum की यदि हम बात करें तो यह विश्व में दूसरा सबसे प्रचलित Recycled धातु है , इस धातु की श्रेणी में एल्युमीनियम कैन, औद्योगिक स्क्रैप, एवं घरों में उपयोग में लायी जाने वाली एल्युमीनियम की घरेलू वस्तुएं यह बिज़नेस करने के लिए अच्छे स्रोत माने जाते हैं |

3. कार्ट्रिज रिफिलिंग

Cartridge refilling business से आशय एक ऐसे बिज़नेस से है जिसमे Cartridge के खाली होने पर नई खरीदने की बजाय पुरानी Cartridge में इंक रिफिल कर दी जाती है | इसमें उद्यमी ऐसी कंपनियों से सम्पर्क कर सकता है जहाँ विभिन्न प्रकार के प्रिंटर लगे होते हैं उनसे कह सकता है की Cartridge खाली होने पर वह उसे दें बदले में उद्यमी उन्हें एक निश्चित राशि ऑफर कर सकता है और उस खाली Cartridge को अपनी Workshop में ले जाकर उनमे इंक भरके किसी क्लाइंट को उसे दुगुने तिगुने यहाँ तक की दस गुने कीमत पर बेच सकता है |

Cartridge-Recycling
Cartridge Refilling

4. कंस्ट्रक्शन वेस्ट बिजनेस

कंस्ट्रक्शन waste से हमारा आशय कंस्ट्रक्शन में ख़राब हुए सामान से है इनमे लकड़ी, कील एवं स्क्रू, प्लास्टर, drywall, concrete, पत्थर, सिरेमिक टाइल, विनाइल फ्लोर्रिंग, पार्टिकल बोर्ड, इलेक्ट्रिक तार, विनायल साइडिंग, स्टील, एल्युमीनियम, ब्रास, कॉपर पाइप, स्टील पाइप, फोम इंसुलेशन, fiberglass इंसुलेशन, स्टेनलेस स्टील इत्यादि दुबारा विक्री किये जाने वाले आइटम को कंस्ट्रक्शन waste में सम्मिलित किया गया है |

5. इलेक्ट्रिक तार रीसाइक्लिंग बिजनेस

इलेक्ट्रिक तार सामान्य तौर पर प्लास्टिक इंसुलेशन से लिपटी हुई एक प्रवाहकीय धातु है यदि हम इसकों बनाने अर्थात इलेक्ट्रिक तार को बनाने में उपयोग हुए धातु की बात करें तो इसमें मुख्य रूप से कॉपर एवं एल्युमीनियम का उपयोग हुआ होता है | इसलिए इलेक्ट्रिक तार का रीसाइक्लिंग बिज़नेस करके उद्यमी को तीन चीजें प्लास्टिक, कॉपर एवं एल्युमीनियम मिलती हैं |

6. पेपर रीसाइक्लिंग बिजनेस :

इस प्रकार का यह बिज़नेस आईडिया भी पारिस्थतिकी के अनुकूल है इस बिज़नेस को करके उद्यमी जहाँ अपनी कमाई कर रहा होता है वही वह अप्रत्यक्ष रूप से पेड़ों को काटने से बचाने में भी अपना योगदान दे रहा होता है | यद्यपि पेपर विभिन्न प्रकार एवं ग्रेड में आता है यदि हम कुछ प्रचलित पेपर ग्रेड की बात करें तो इनमे मुख्य रूप से corrugated, glossy, newsprint, white, office scraps  इत्यादि आते हैं | उद्यमी चाहे तो कॉर्पोरेट अर्थात कंपनियों को Paper Shredding Service देकर भी उनसे पपेर इकट्ठा कर सकता है |

7. प्लास्टिक रीसाइक्लिंग:

अधिकतर प्लास्टिक में विभिन्न प्रकार के ग्रेड जैसे LDPE, HDPE, PP इत्यादि समाहित रहता है कहने का आशय यह है की प्लास्टिक की जितनी भी वस्तुएं निर्मित होती हैं वह उपर्युक्त दिए गए विभिन्न ग्रेड से निर्मित होते हैं | इसलिए इस बिज़नेस के लिए आपको इनमे अंतर का पता होना बेहद जरुरी है क्योंकि सही उपकरण चुनना इस रीसाइक्लिंग बिजनेस में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है |

plastic-recycling-
प्लास्टिक रीसाइक्लिंग

8. सोने की रीसाइक्लिंग:

जैसा की हम सबको विदित है की सोने को खनन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है सोने की रीसाइक्लिंग से आशय पुराने सोने को पिघला के नए आभूषण तैयार करना या उसे नए में परिवर्तित करने से है | इस प्रक्रिया की लागत खनन प्रक्रिया से कम होती है और सोने की गुणवत्ता पर इसका कोई विपरीत असर नहीं पड़ता है |

9. घरेलू सामान का रीसाइक्लिंग बिजनेस :

घरेलू सामान में खास तौर पर फर्नीचर इत्यादि का बिज़नेस शुरू किया जा सकता है और यह तब और लाभकारी हो जाता है जब उद्यमी खुद एक कारपेंटर या इस क्षेत्र से समबन्धित व्यक्ति हो क्योंकि ऐसे में उद्यमी पुराना उपयोग में लाया हुआ सामान बहुत सस्ते में खरीदकर उसे जरुरतमंदों को अधिक मुनाफे में बेच सकता है |

10. टायर का रीसाइक्लिंग बिजनेस :

पूराने टायर को जहाँ उद्यमी इसके अंतिम उपभोक्ता से खरीद सकता है वहीँ टायर रिटेलर से भी इन टायरों को एकत्रित कर सकता है एक टायर अधिकतर तौर पर रबर, स्टील की तारों, और सिंथेटिक एवं नेचुरल फाइबर से बना होता है जो की सभी तत्व Recyclable होते हैं |

यह भी पढ़ें:

Leave a Comment