Rental Business Ideas in Hindi | किराये से जुड़े बिजनेस |

Rental Business ideas नियमित रूप से कमाई करने के अच्छे स्रोत माने जाते हैं इसलिए ऐसे लोग जो व्यापार से नियमित रूप से कमाई करना चाहते हैं | आज हम इस लेख के माध्यम से उनके लिए कुछ Rental Business Ideas लेकर आये हैं | माना यह जाता है की वर्तमान में किराये से सम्बंधित कोई भी व्यापार किसी भी व्यक्ति के लिए पैसे कमाई करने का एक स्मार्ट एवं लाभकारी तरीका हो सकता है | इस तरह के व्यापार की अवधारणा बेहद सरल होती है इसमें उद्यमी के पास उपकरण या उत्पाद होता है जिसके इस्तेमाल के बदले लोग उसे भुगतान करते हैं |

वर्तमान में Rental Business एक बेहद ही लाभकारी बिज़नेस के रूप में उभरकर सामने आया है इसके इस तरह से उभरकर सामने आने के पीछे अनेकों कारण हो सकते हैं लेकिन एक जो सबसे अहम कारण है वह है हर प्रकार के उपकरण एवं उत्पाद को किराये पर लेने का लोगों का सामर्थ्य, कहने का आशय यह है की जिस उपकरण या उत्पाद को लोग खरीदने में अक्षम होते हैं वे उसे किराये पर आसानी से ले सकते हैं | जैसा की हम सबको विदित है की अधिकांश लोग विलासितापूर्ण जीवन पसंद करते हैं |

लेकिन विलासिता पूर्ण उपकरणों एवं साधनों को खरीदने का खर्चा हर कोई वहन नहीं कर सकता इसलिए ऐसे लोग उन्हें किराये पर लेना पसंद करते हैं | इनमे से अनेक वस्तु एवं उपकरण ऐसे होते हैं जो होते तो महंगे हैं लेकिन उनका इस्तेमाल नियमित रूप से न होकर कभी कभी होता है इसलिए लोग पैसे की महत्वता को समझते हुए भी ऐसे वस्तुओं एवं उपकरणों को भी किराये पर लेना पसंद करते हैं | इसलिए इससे पहले की हम Rental Business Ideas के बारे में वार्तालाप करें आइये जान लेते हैं की इस प्रकार का यह बिज़नेस होता क्या है |

Rental Business ideas in hindi

Rental Business क्या है |

Rental Business से आशय किसी वस्तु, उपकरण, उत्पाद, जमीन, मकान इत्यादि को किराये पर देने से लगाया जाता है | कहने का अभिप्राय यह है की वर्तमान में लोगों को विलासिता बेहद पसंद होती है और विलासिता से जुड़ा हर उत्पाद या उपकरण हर कोई खरीद पाने में असमर्थ होता है | ऐसे में लोग इन्हें किराये पर लेना पसंद करते हैं |

ऐसे लोगों की मांग को ध्यान में रखकर जब किसी उद्यमी द्वारा किसी वस्तु, उपकरण, उत्पाद को किराये में देने का काम किया जाता है तो वह Rental Business कहलाता है | उदाहरणार्थ: शादी में उपयोग में लाये जाने वाले महंगे कपड़े जैसे शेरवानी इत्यादि खरीदने के लिए यदि किसी के पास पैसे नहीं हैं तो एक दिन के लिए वह व्यक्ति इन्हें किराये पर ले सकता है | इसके अलावा सजने, संवरने हेतु बनावटी आभूषण भी किराये पर लिए जा सकते हैं इत्यादि |

किराये हेतु व्यापारिक आईडिया (Rental Business Ideas in Hindi).

Rental Business Ideas अधिकतर तौर पर ऐसे उत्पाद, उपकरणों , संसाधनों से जुड़ा हुआ बिज़नेस है जिनका इस्तेमाल लोग नियमित तौर पर न करके मौसम के अनुसार या कभी कभी करते हैं | क्योंकि नियमित तौर पर उपयोग में लायी जाने वाली वस्तु, उपकरण को किराये पर लेना अधिक फायदे का सौदा नहीं होता है इसलिए अक्सर लोगों द्वारा ऐसी वस्तुओं या उपकरणों को अधिकतर तौर पर किराये पर लिया जाता है जिनका उपयोग एक दिन या कभी कभी किया जाता है | हम हमारे इस लेख के माध्यम से नीचे कुछ ऐसे ही Rental Business Ideas के बारे में जानेंगे |

1. एसी किराये पर देने का व्यापार (AC Rental Business):

लोग अनेक व्यवसायिक एवं निजी कारणों से एक शहर से दूसरे शहर की ओर जाते रहते हैं | ऐसे में हर शहर में उन्हें विलासिता से जुड़े साधन एवं उपकरण खरीद पाना इसलिए संभव नहीं हो पाता है क्योंकि उन्हें एक निश्चित समय के बाद उस शहर विशेष को भी छोड़ना पड़ता है | इसलिए वर्तमान में AC rental Business से भी उद्यमी अच्छी खासी कमाई कर सकता है |

क्योंकि इसमें उद्यमी के आंशिक ग्राहक के तौर पर वही लोग होते हैं जो अस्थायी रूप से किसी शहर में रह रहे होते हैं या फिर जो एसी खरीदने के खर्चे को वहन कर पाने में अक्षम हैं | वर्तमान में छोटी छोटी व्यापारिक इकाइयाँ भी बजट की कमी के चलते एसी खरीदने की बजाय इन्हें किराये पर लेना पसंद करते हैं |

2. एटीएम के लिए जगह/दुकान किराये पर देना (Rent your Shop for ATM):

भारतवर्ष में बैंकिंग क्षेत्र तीव्र गति से विस्तारित हो रहा है यही कारण है की बैंकों को एटीएम स्थापित करने के लिए हमेशा जगह की आवश्यकता होती है | इसलिए यह Rental Business Idea उनके लिए है जिनके पास किसी भीड़ भाड़ इलाके में अपनी दुकान या जमीन विद्यमान है | अपने एटीएम स्थापित करने के बदले बैंकों द्वारा दुकान या जमीन के मालिक को महीने में आकर्षक किराया दिया जाता है |

3. टेंट किराये पर देने का व्यापार :

वर्तमान में टेंट की आवश्यकता हर आयोजन पर होती है इसलिए यह एक लाभकारी बिज़नेस की लिस्ट में शामिल है | इस प्रकार के Rental Business में उद्यमी द्वारा अपने ग्राहक को किसी आयोजन, पार्टी, शादी इत्यादि में टेंट किराये पर दिया जाता है | कहने का आशय यह है की टेंट की मांग पार्टी, शादी, त्योहारों इत्यादि में हमेशा होती रहती है | इसलिए इस तरह के व्यापार को शुरू करके उद्यमी अपनी कमाई कर सकता है |

4. किताबें किराये पर देने का काम:

भारतवर्ष में बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो किताबें खरीद पाने में अक्षम हैं और कुछ लोग ऐसे हैं जो किताब तो खरीद सकते हैं लेकिन वे पढने के इतने शौक़ीन होते हैं की हर तरह की किताब खरीदना उनके लिए मुश्किल हो जाता है | ऐसे में यह Rental Business Idea उनके लिए है जिन्हें पढने का बेहद शौक है और उन्हें किताबों से लगाव है उद्यमी शैक्षणिक एवं जनरल दोनों प्रकार की किताबों को अपने बिज़नेस का हिस्सा बना सकता है | यदि उद्यमी की मार्केटिंग रणनीति मजबूत एवं व्यवहारिक हो तो वह इससे अच्छी खासी कमाई कर सकता है |

5. बस किराये पर देने का काम (Bus Rental Business):

हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं की इस तरह के Rental Business Idea को धरातल के पटल में उतारने के लिए काफी सारा निवेश करने की आवश्यकता होती है | लेकिन उद्यमी यह बिज़नेस लोगों की विभिन्न प्रकार की ट्रांसपोर्ट सम्बन्धी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शुरू कर सकता है अधिकतर तौर पर लोगों द्वारा बसें किराये पर कहीं घुमने, शादी, कंपनी या स्कूलों द्वारा अपने कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को पिक अप ड्राप इत्यादि देने के लिए ली जाती हैं |   

6. कार किराये पर देने का काम (Car Rental Business):

कार किराये पर देने का व्यापार एक पारम्परिक व्यापार है और वर्तमान में ओला एवं उबेर जैसी कंपनियों की स्थापना के बाद इसमें कई गुना वृद्धि देखी गई है | ऐसे शहर जहाँ जनसँख्या अधिक है इस तरह का बिज़नेस शुरू करने के लिए एक आदर्श माना जाता है | इस तरह के बिज़नेस की अवधारणा लोगों की व्यवसायिक एवं निजी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर हुई है |

इसमें ग्राहक को कार बुक करानी होती है जिसके बाद उद्यमी द्वारा कार ग्राहक की लोकेशन पर भेज दी जाती है | इन सबके अलावा लोग पर्यटन इत्यादि के लिए भी कार किराये पर लेना पसंद करते हैं | उद्यमी चाहे तो इस तरह का Rental Business शुरू करने के लिए अपना एक ऑनलाइन पोर्टल बना सकता है जिससे ग्राहक ऑनलाइन ही कार बुक कर सकें | इस तरह का यह बिज़नेस शुरू करने के लिए भी अच्छे खासे निवेश की आवश्यकता होती है |

7. कांफ्रेंस रूम किराये पर देने का व्यापार:

जैसा की हम सबको विदित है की हर छोटे बड़े बिज़नेस को मीटिंग इत्यादि के लिए एक कांफ्रेंस रूम की आवश्यकता होती है इसलिए यदि आपके पास किसी कमर्शियल बिल्डिंग में कोई जगह है तो आप इसे कांफ्रेंस रूम के तौर पर स्थापित कर सकते हैं | जिसमे ऑडियो विज्युअल फैसिलिटी विद्यमान हो | और छोटे बड़े उद्यमों को उनकी ट्रेनिंग, मीटिंग इत्यादि के लिए इसे किराये पर देकर अपनी कमाई कर सकते हैं |

8. शादी के कपड़े एवं ज्वेलरी किराये पर देने का व्यापार:

जैसा की हम सबको विदित है शादी के दिन पहने जाने वाले कपड़े चाहे वह दुल्हन ने पहने हो या फिर दुल्हे ने इनका इस्तेमाल केवल एक दिन होता है | और चूँकि इनकी कीमत अधिक होती है इसलिए अक्सर लोग उस एक दिन के लिए इस तरह के कपड़ों को किराये पर लेना पसंद करते हैं | यह Rental Business ग्रामीण या शहर किसी भी इलाके में शुरू किया जा सकता है |

इसके अलावा वर्तमान में संजने संवरने के लिए दुल्हन द्वारा या अन्य नाटकों में बनावटी ज्वेलरी का भी इस्तेमाल किया जाता है उद्यमी चाहे तो शादी में इस्तेमाल में लाये जाने वाले कपड़ों एवं बनावटी ज्वैलरी को किराये पर देकर अपनी कमाई कर सकता है |

9. ऑफिस के लिए जगह किराये पर देने का व्यापार:

यह Rental Business idea उन लोगों के लिए है जिनके पास कोई कमर्शियल बिल्डिंग या उसमे बड़ी सी जगह उपलब्ध हो | यदि बड़ी जगह को किराये पर देने में मुश्किल हो रही है तो उद्यमी उस जगह को छोटे छोटे उद्यम के लिए डिजाईन करके छोटे उद्यमों को किराये पर दे सकता है | अधिकतर कार्यालयों द्वारा अपनी खुद की जगह खरीदने की बजाय जगह किराये पर ही ली जाती है |

10. फ्लैट किराये पर देना:

वर्तमान में हर शहर में कोई न कोई वाणज्यिक गतिविधि अवश्य होती है और जहाँ व्यवसायिक गतिविधियाँ होती हैं वहां लोग रोजगार की तलाश में अपना गृह क्षेत्र छोड़कर आते रहते हैं | ऐसे में यह Rental business idea उनके लिए है जिनके पास अपना कोई फ्लैट खाली हो | फ्लैट किराये पर देकर भी व्यक्ति को हर महीने एक नियमित आय प्राप्त हो जाती है |

11. पेइंग गेस्ट:

शैक्षणिक या व्यवसायिक कारणों से लोगों को अपने घरों से दूर रहना पड़ता है ऐसे में उन्हें खाना इत्यादि बनाना अच्छा नहीं लगता | तो वे ऐसे पेइंग गेस्ट का रुख करते हैं जहाँ उन्हें खाने के साथ साथ अन्य सुविधाएँ भी मिल जाएँ अब चूँकि पेइंग गेस्ट में एक कमरे में दो या दो से अधिक लोगों को ठहराने का प्रबंध होता है |

इसलिए लोगों को आवश्यक विलासिता पूर्ण जीवन सस्ते एवं उचित दामों में उपलब्ध हो जाता है | यह Rental Business idea उनके लिए है जिनका घर किसी ऐसे शहर में है जहाँ बाहर से लोग व्यवसायिक या शैक्षणिक कारणों से अधिक आते हों किसी खाली घर या घर के खाली फ्लोर को भी पेइंग गेस्ट बनाया जा सकता है |

Leave a Comment