सरकार के साथ सौर उर्जा बिज़नेस करने का मौका |

भारत सरकार के New and Renewable Energy मंत्रालय ने Grid Connected Rooftop और Small Solar Power Plants कार्यक्रम की शुरुआत की है | इस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार ने 2022 तक देश में 100 Gigawatt  सौर उर्जा उत्पादित करने का महत्वकांक्षी लक्ष्य रखा है | इसी महत्वकांक्षी लक्ष्य तक पहुँचने हेतु भारत सरकार चाहती है की इस लक्ष्य का एक प्रमुख भाग अर्थात लगभग 40000Mwp सौर उर्जा का लक्ष्य Grid Interactive Rooftop Solar PV Plants से हासिल किया जा सके |

भारत सरकार के इस Solar Power सम्बन्धी लक्ष्य को धरातल के पटल पर उतारने में कार्यकारी एजेंसी एवं Channel Partners का अहम् योगदान रहेगा | इसलिए कहा जा सकता है की यदि कोई उद्यमी अपना स्टार्ट अप करके छतों पर सोलर प्लांट लगाने की एजेंसी शुरू करना चाहता है तो ऐसे उद्यमियों के लिए सरकार के साथ बिज़नेस करने का यह अच्छा मौका है |

यद्यपि इससे पहले भी सरकार ने Agencies एवं Channel Partners बनने के इच्छुक इकाइयों के लिए नियुक्ति की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की थी | जिसमे लगभग 200 Agencies एवं Channel Partners की नियुक्ति हो चुकी है | लेकिन अपने महत्वकांक्षी लक्ष्य की पूर्ति हेतु सरकार के मंत्रालय New and Renewable Energy ने Registration Process फिर से शुरू किया है |

Solar-power business

Solar Rooftop System Kya Hai:

जैसा की नाम से ही विदित हो रहा है की Solar rooftop System का हिंदी में अभिप्राय छत में सौर उर्जा का उत्पादन करने की प्रक्रिया से है | एक Solar Rooftop System उस प्रक्रिया को कह सकते हैं जिसमे किसी उद्यमी या कंपनी द्वारा Solar Panels को किसी भी प्रकार की बिल्डिंग चाहे वह घर की बिल्डिंग हो, किसी व्यवसायिक संसथान की बिल्डिंग हो, या कोई औद्योगिक या शैक्षणिक संसथान की building हो में Solar Panels Installed करने का काम किया जाता है |

सामान्यतया Solar Rooftop System दो प्रकार Battery का उपयोग करके Storage Facility वाला Solar Rooftop System एवं Grid Connected Solar Rooftop System का होता है |

MNRE के साथ कौन कौन शामिल हो सकता है |

  • System Integrator: ऐसी एजेंसी जो सौर उर्जा के विभिन्न गुणवत्ता तत्वों को एक साथ लाने का काम करके, और System को Assemble करके उसके ठीक ढंग से कार्य करने को सुनिश्चित करती हैं |
  • Renewable Energy Service Companies (RESCOs).
  • ऐसी कंपनी जो rooftop solar power plant सम्बन्धी विभिन्न सेवाएँ जैसे finances, Install एवं Maintenance करके ग्राहकों को उर्जा अर्थात बिजली पहले से निर्धारित तय दर पर देती हैं |
  • Solar Power System में उपयोग में लाये जाने वाले विभिन्न अवयव जैसे Inverters/Power conditioning unit बनाने वाली कंपनियां या इकाइयाँ |
  • सोलर प्रोजेक्ट में प्रयुक्त होने वाली उपयुक्त Manpower एवं अन्य स्रोत धारक इकाइयाँ एजेंसी |
  • Solar Power क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिष्ठित पंजीकृत NGOS |
  • Solar Power Plants Programme को प्रत्यक्ष रूप से कार्यान्वित करने के इच्छुक सरकारी विभाग, एजेंसी एवं PSu |
  • योग्य कर्मचारी एवं अन्य स्रोत युक्त नई इकाइयाँ एवं नए उद्यमी |

शामिल एजेंसी का फायदा :

  • इस कार्यक्रम में शामिल एजेंसी का नाम, एवं Contact Details भारत सरकार के New and Renewable Energy मंत्रालय की वेबसाइट, मोबाइल एप्प में डिस्प्ले की जाएगी | ताकि ग्राहक बिज़नेस सम्बन्धी पूछताछ के लिए directly एजेंसी से संपर्क कर सकें |
  • मंत्रालय की मोबाइल एप्प एवं वेबसाइट के कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से इच्छुक लोगों द्वारा किये जाने वाले सम्पर्क की डिटेल को शामिल एजेंसी के साथ साझा किया जायेगा | ताकि एजेंसी सीधे तौर पर ग्राहकों से बात करके अपनी बिक्री को बढ़ा सके |
  • केंद्र/राज्य सरकार की निविदाओं के माध्यम से शामिल एजेंसी को प्राथमिकता दी जाएगी |

Channel Partners Banne ke liye Yogyta (Eligibility):

  • सार्वजनिक या निजी क्षेत्र की कोई भी कंपनी जो राज्य या केंद्र में कम्पनीज एक्ट के तहत पंजीकृत हों |
  • Companies Act 2013 के अंतर्गत Limited Liability Partnership Firm |
  • Partnership Act 1932 के अंतर्गत पंजीकृत Partnership Firm |
  • सूक्ष्म, लघु, मध्यम इकाई के अंतर्गत पंजीकृत इकाई |
  • Society Act 1860 के अंतर्गत पंजीकृत NGO जो Renewable energy को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्यरत हों |
  • संसोधित इंडियन ट्रस्ट एक्ट 2015 के अंतर्गत पंजीकृत एजेंसी |
  • केंद्र या राज्य सरकार में पंजीकृत Proprietorship Firms |
  • ऐसी इकाइयाँ जो पंजीकृत न हों, या राज्य या केंद्र सरकार द्वारा Black Listed हों इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार के साथ बिज़नेस करने हेतु अयोग्य मानी जाएँगी |

Required Documents and process to become Channel Partners:

MNRE के इस कार्यक्रम में Channel Partner बनने के लिए कंपनी के पंजीकरण दस्तावेज, Solar Power के क्षेत्र में काम करने का अनुभव अर्थात Experience Letter एवं PAN/ TIN/ Vat इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है |

उपर्युक्त में बताई गई Eligibility में यदि कोई निकाय अपने आप को उपयुक्त महसूस करती है और वह MNRE के इस कार्यक्रम के अंतर्गत Channel Partners बनने की इच्छुक है (सरकारी एजेंसी एवं PSu को छोड़कर) तो वह RBI के साथ पंजीकृत Rating Agencies जैसे CRISIL Ltd , India Rating and Research, ICRA Online Ltd.  इत्यादि से अपनी कंपनी की Solar Power rating पता करने के लिए संपर्क कर सकते हैं | वैध रेटिंग मिलने के बाद सोलर रूफ टॉप नामक इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है | आवेदन करते वक्त दस्तावेजों के साथ रेटिंग रिपोर्ट को अपलोड करना अनिवार्य है |

सरकारी एजेंसी या PSUs को किसी प्रकार के रेटिंग रिपोर्ट को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है | अर्थात उन्हें इस प्रक्रिया में छूट दी गई है | Agency Registration के लिए विंडो हर वर्ष के प्रत्येक तिमाही के प्रथम 15 दिनों के लिए खुलेगी उदाहरणार्थ: अप्रैल से 2017 की दूसरी तिमाही शुरू हो गई है तो यह Registration Window 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक खुली रहेंगी |

उसके बाद यह विंडो जुलाई में खुल सकती है | और इस दौरान आवेदन किये गए आवेदनों पर काम उसी तिमाही के खत्म होने तक किया जायेगा और स्वीकृत किये गए आवेदनों को Channel Partners बनने के लिए प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा |

यह प्रमाण पत्र केवल एक साल के लिए वैध होगा और यदि इकाई की Performance अच्छी रहती है तो उसको अधिक से अधिक दो वर्षों के लिए प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है | उसके बाद इच्छुक इकाई को फिर से RBI के साथ Registered Agencies से अपनी इकाई का रेटिंग कार्ड लेना पड़ेगा | इसके अलावा इस Solar Power Program के अंतर्गत 1 Kw Capacity की उर्जा प्राप्त करने के लिए छत में कम से कम 12 Square Meter यानिकी लगभग 130 Square Feet जगह की आवश्यकता होती है |

Leave a Comment