मापक फीता बनाने का बिजनेस | Steel Measuring tape manufacturing Business.

Steel Measuring tape का उपयोग सामन्यतया लम्बाई या दूरी मापने के उद्देश्य हेतु किया जाता है यह वस्तु सुव्यवस्थित रूप से Rolled form में बनाई जाती है ताकि यह आकार में बेहद छोटी रहे और इसे आसानी से ईधर उधर ले जाया जा सके | कहने का आशय यह है की इस मापक फीते को इस तरह से रोल करके बनाया जाता है की इसे जेब में या फिर किसी छोटे से बैग में भी ईधर उधर उपयोग हेतु आसानी से ले जाया जा सकता है |

चूँकि वर्तमान में निर्माण कार्य में जगह इत्यादि मापने, खेल कूद के मैदान में, फैक्ट्री एवं अन्य व्यवसायिक स्थलों में इसका उपयोग बहुतायत तौर पर किया जाने लगा है | कहने का आशय यह है की जहाँ पहले लोग सिर्फ अनुमान से काम चला दिया करते थे वर्तमान में किसी को भी किसी काम में कोई त्रुटि नहीं चाहिए होती है इसलिए मापन के कार्य को अंजाम देने के लिए इसका उपयोग किया जाता है |

Steel Measuring tape manufacturing-business

मापक फीता बनाने का बिजनेस क्या है

साधारणतया यदि हम मापक टेप की बात करेंगे तो हम पाएंगे की यह रिबन की आकृति में लम्बी एक पट्टी जैसी होती है जिसे कपड़े, प्लास्टिक फाइबर ग्लास एवं धातु जैसे स्टील इत्यादि से बनाया जाता है | चूँकि इसमें सेमी. एवं इंच का जिक्र होता है इसलिए इसे साधारण बोलचाल की भाषा में इंच टेप भी कहा जाता है |

जैसा की हमने बताया की  Measuring tape को स्टील के अलावा अन्य सामग्रियों से भी बनाया जाता है लेकिन वर्तमान में स्टील से निर्मित मापक फीते ही बेहद प्रचलित है क्योंकि यह उपयोग में लाये जाने के बाद स्वत: ही अर्थात अपने आप ही रोल्ड हो जाता है, और आसानी से इधर उधर ले भी जाया जा सकता है |

कंस्ट्रक्शन सम्बन्धी कोई भी कार्य, चाहे बिल्डिंग बन रही हो या कोई पुल, सड़क बन रही हो या चकडेम अर्थात किसी प्रकार का भी निर्माण कार्य हो रहा हो, इन गतिविधियों में माप के लिए मापक फीते की आवश्यकता होती ही है |

चूँकि स्टील से निर्मित यह मापक फीता अन्य मापक फीतों के मुकाबले माप लेने में आसान एवं इधर उधर ले जाने में भी सरल होती है इसलिए अधिकतर तौर पर लोगों द्वारा इसी का उपयोग किया जाता है जब किसी उद्यमी द्वारा लोगों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस तरह की मापक टेप बनाने का काम किया जाता है, तो उसके द्वारा किया जाने वाला यह बिज़नेस ही मापक फीते बनाने का व्यापार कहलाता है |

बाजारीक संभावनाएँ (Market Potential in Measuring tape Business)

आपने शायद ध्यान दिया होगा कहीं पर भी जब कोई भी निर्माण कार्य होना होता है सबसे पहले उस जगह को मापा जाता है और इस मापने के कार्य में अधिकतर तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है |

इसमें चाहे घर एवं बिल्डिंग के फर्नीचर का काम देखने वाला व्यक्ति हो, परदे या कर्टेन लगाने वाला व्यक्ति हो, वॉलपेपर लगाने वाला व्यक्ति हो या फिर कोई भी किसी भी प्रकार का काम करने वाला व्यक्ति हो को Measuring Tape की आवश्यकता होती है अब चूँकि स्टील से निर्मित यह मापक टेप उपयोग में लाने में अन्य टेप के मुकाबले आसान होती है इसलिए इसी को लोगों द्वारा अधिक ख़रीदा जाता है |

जहाँ अन्य टेपों में थोड़ी लम्बी दूरी मापने के लिए दो आदमियों की आवश्यकता होती है वही इस मापक टेप के सहारे कोई अकेला व्यक्ति माप ले सकता है क्योंकि इसके अग्रभाग को जहाँ से माप शुरू करनी होती है वहाँ पर फंसा कर खींचा जा सकता है |

कहने का आशय यह है की निर्माण कार्यों में बढती गतिविधियों के चलते, खेलों में लोगों की रूचि बढ़ने के चलते इसकी बाज़ार में डिमांड बढ़ने के आसार लगाये जा सकते हैं | हालांकि इस बिज़नेस में पहले से कुछ इकाइयाँ इनके निर्माण कार्य में लगी हैं लेकिन निर्माण क्षेत्र में बढती गतिविधियों एवं खेल के मैदानों में इसके उपयोग के कारण कुछ और नई इकाइयों के लिए देश में अच्छे अवसर विद्यमान हो सकते हैं |

आवश्यक मशीनरी एवं उपकरण (Required Machinery & Equipment):

इस बिज़नेस में उपयोग में लायी जाने वाली मुख्य मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट निम्नवत है |

  • मोटर के साथ पॉवर प्रेस
  • एब्रेसिव cutting मशीन
  • स्प्रिंग कोइलिंग मशीन
  • रिवेटिंग मशीन
  • अन्य उपकरणों के साथ हाथ से चालित linear dividing machine
  • स्टम्पिंग मशीन
  • कार्य करने का बेंच एवं अन्य सहायक उपकरण
  • टूल एवं डाई
  • टेस्टिंग उपकरण

आवश्यक कच्चे माल अर्थात Raw Materials की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

  • 30 SWG का Cold roll strip
  • 28 SWG का टिन प्लेट
  • तार एवं स्प्रिंग स्ट्रिप
  • Mild Steel Strip
  • फास्टनर
  • प्रिंट करने की स्याही

निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing Process of measuring tape) :

यदि हम स्टील से निर्मित मापक फीतों के निर्माण की बात करेंगे तो हम पाएंगे की इस बिज़नेस के लिए आवश्यक कच्चा माल स्वदेशी मार्किट में आसानी से मिल जाता है | प्रमुखत: एक मापक टेप के कुछ मुख्य तत्व (अवयव) होते हैं जिनका उल्लेख कुछ इस प्रकार से है |

  • Measuring strip
  • स्प्रिंग coil स्ट्रिप
  • coil के लिए बेस
  • coil के लिए
  • Casting top कवर
  • Casing bottom
  • Fixing screw

इसके केस को पॉवर प्रेस मशीन की मदद से तैयार किया जाता है जिन फ़ास्टनर को इस Manufacturing process में उपयोग में लाया जाता है उन्हें मार्किट से रेडीमेड खरीद लिया जाता है |

स्टील की स्ट्रिप को साफ़ कर लिया जाता है उसके बाद उसके ऊपर मार्किंग मशीन की मदद से मार्किंग की जाती है | उसके बाद चिन्हित की गई स्ट्रिप को केस में अस्सेम्बल कर लिया जाता है | ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड ने इसकी गुणवत्ता के लिए IS मानक IS: 1270 – 1965 निर्धारित किये हैं | इसलिए Steel Measuring tape manufacturing इनके मुताबिक होना अति आवश्यक है |

Leave a Comment