ट्रांसक्रिप्शन से पैसे कैसे कमायें? Transcription Job ke liye 5 best sites.

Transcription Job के बारे में भले ही आपने सुना हो या फिर नहीं, लेकिन सच्चाई यह है की इस तरह का यह काम करके भी हजारों लाखों लोग घर बैठे पैसे कमाने में सक्षम हो पाए हैं। इस तरह के इस काम की यदि हम बात करें तो यह एक बेहद ही आसान काम है जिसे कोई भी विद्यार्थी, गृहिणी और यहाँ तक की नौकरीपेशा व्यक्ति भी अपने पार्ट टाइम जॉब के तौर पर कर सकता है।

हमने एक बात पर हमेशा ध्यान दिया है की घर में गृहणी, मॉम, बेरोजगार युवा, विद्यार्थी इत्यादि हमेशा किसी ऐसे काम की तलाश में रहते हैं, जिससे उनका समय भी व्यतीत हो और वे इसके बदले कुछ पैसे भी कमा पायें। लेकिन उसके बाद वे इस सोच में भी पड़ जाते हैं की उन्हें कोई भी काम करने के लिए उस क्षेत्र से जुड़ा हुआ ज्ञान एवं अनुभव का होना आवश्यक होगा। इसलिए जब आप हमारा यह लेख पढ़ रहे होंगे तब भी आपके मन में विचार आ रहा होगा की इस तरह की Transcription Job को ऑनलाइन करने के लिए हम क्वालीफाई होंगे या नहीं।

तो ऐसे में हम आपको बता देना चाहेंगे की यदि आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और एक से अधिक भाषा का ज्ञान है तो आप भी इस तरह के ट्रांसक्राईब जॉब करके पैसे कमा पाने में सफल हो सकते हैं। वह इसलिए क्योंकि ऑनलाइन पोर्टलों पर एक नहीं बल्कि सैकड़ों Transcription Job उपलब्ध हैं। इससे पहले की हम इस विषय पर विस्तृत तौर पर वार्तालाप करें आइये जानते हैं की इस तरह का यह काम होता क्या है।

how to do transcription job online

ट्रांसक्रिप्शन जॉब क्या है?(What is Transcription Job) :

Transcription jobs kya hoti hai : एक ऐसा काम जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड की हुई या लाइव ऑडियो को टेक्स्ट में बदला जाता है इसे Transcription Job कहा जाता है। इस प्रकार के काम के अनेकों प्रकार जैसे मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, लीगल ट्रांसक्रिप्शन, फाइनेंसियल ट्रांसक्रिप्शन, टेक्निकल ट्रांसक्रिप्शन इत्यादि प्रमुख हैं।

किसी दो पक्षों जैसे डॉक्टर एवं मरीज के बीच हुई बातचीत, जज एवं वकील के बीच हुई बातचीत, वित्तीय संस्थान एवं व्यक्ति के बीच ऋण इत्यादि को लेकर हुई बातचीत, इंजिनियर, टेक्निकल एक्सपर्ट इत्यादि के बीच हुई बातचीत को टेक्स्ट के रूप में परिवर्तित करना होता है, ताकि उसका प्रिंट आउट निकालकर एक दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके।

ट्रांसक्रिप्शन जॉब के लिए क्या क्या चाहिए (Requirements for Transcription Job)

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की Online Transcription Job  करने के लिए किसी भी प्रकार के पहले के अनुभव की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन इसमें इतना अवश्य है की व्यक्ति को जितनी अधिक भाषाओँ का ज्ञान होगा, वह उतनी ही अधिक ऑडियो को टेक्स्ट में परिवर्तित करने में सक्षम हो पायेगा। वैसे देखा जाय तो आम तौर पर इंग्लिश एक ऐसी भाषा है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी देशों में अधिक या कम किया जाता है, इसलिए उद्यमी को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना तो नितांत आवश्यक है।

भाषा का ज्ञान के अलावा उद्यमी की सुनने की क्षमता भी अद्भुत होनी चाहिए नहीं तो उससे ऑडियो को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब करते वक्त गलतियाँ हो सकती हैं। इन सबके अलावा व्यक्ति को निम्नलिखित वस्तुओं की आवश्यकता भी Online Transcription Job करने के लिए हो सकती हैं।

  • व्यक्ति को एक कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होगी।
  • एक विश्वसनीय इन्टरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है।
  • पेपल अकाउंट के साथ साथ बैंक अकाउंट की भी आवश्यकता होगी।
  • ऑडियो को अच्छे ढंग से सुनने के लिए हेडसेट या माइक्रोफोन की आवश्यकता होगी।
  • जिस तरह की ऑडियो को ट्रांसक्राइब कराने की व्यक्ति सोच रहा हो, उस क्षेत्र से जुड़ी डिक्शनरी की आवश्यकता हो सकती है जैसे यदि व्यक्ति मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन जॉब कर रहा हो तो मेडिकल शब्दों को समझने के लिए मेडिकल डिक्शनरी की आवश्यकता हो सकती है।
  • यदि जरुरी हो तो कुछ ट्रांसक्रिप्शन कम्पनियां व्यक्ति का बैकग्राउंड चेक करने के लिए कुछ दस्तावेज सबमिट करने को भी कह सकती हैं ।

जब Online Transcription job करने के इच्छुक व्यक्ति के पास उपर्युक्त सभी चीजें उपलब्ध हों तो वह इस तरह का यह काम पाने के लिए ट्रांसक्रिप्शन पोर्टल पर रजिस्टर करके काम शुरू कर सकता है । इनमें से कुछ प्रमुख वेबसाइट की लिस्ट निम्नवत है जिन पर रजिस्टर करके व्यक्ति ट्रांसक्रिप्शन जॉब करके पैसे कमा सकता है।

1. ट्रांसक्राइबमी.कॉम ( Transcribeme.com)

यह वेबसाइट उन लोगों के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट है जो Online Transcription Job करना चाहते हैं वह इसलिए क्योंकि ये किसी प्रकार की जोइनिंग फी इत्यादि नहीं लेते हैं। इसके अलावा यह वेबसाइट प्रति घंटे या ऑडियो के आधार पर $20-$25 तक का भुगतान कर सकती है। इसमें ऑडियो को सुनने के घंटे के आधार पर घंटों की गणना की जाती है और एक आंकडें के मुताबिक यदि उद्यमी को इसमें काम मिलता रहा तो वह $1800 तक प्रति महीने कमा सकता है। जबकि कंपनी द्वारा कम से कम भुगतान किया जाने वाला अमाउंट $250 है। 

2. कास्टिंगवर्ड्स.कॉम (Castingwords.com)

Online Transcription job प्रदान करने वाली यह दूसरी ऐसी वेबसाइट है जिस पर लोग विश्वास करते हैं इस वेबसाइट पर भी पंजीकरण कराने की सुविधा एकदम मुफ्त है। लेकिन अभी ऐसा हो सकता है की कुछ देशों में इसकी फैसिलिटी उपलब्ध न हो, लेकिन यह कंपनी एक से अधिक देशों में अपनी फैसिलिटी प्रदान करती है।

इसलिए लोगों को कहना चाहेंगे की इसमें रजिस्टर करने से पहले इसकी पालिसी को ध्यानपूर्वक पढ़ ले। जिसमें ट्रांसक्रिप्शन रिजेक्शन पालिसी भी शामिल होती है इसे पढना इसलिए बेहद जरुरी हो जाता है ताकि व्यक्ति इनकी पालिसी के अनुसार ही ऑडियो को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब कर सके।

3. रेव.कॉम  (Rev.com)

ऐसे लोग जो टेक्निकल ट्रांसक्रिप्शन का काम करके पैसे कमाना चाहते हैं उनके लिए यह एक शानदार वेबसाइट है। जानकारी के मुताबिक यह वेबसाइट कैप्शन एवं ट्रांसक्रिप्शन के लिए बहुत अधिक पैसों का भुगतान करती है। और यह पोर्टल फ्रीलांसर को भी अपना काम आउटसोर्स करता है। इसलिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो Online Transcription job करना चाहता हो, इस वेबसाइट में रजिस्टर करके काम शुरू कर सकता है। जानकारी के मुताबिक यह हफ्ते में दो बार भुगतान करती है और यहाँ पर काम करने के लिए वे किसी अनुभव की भी मांग नहीं करते हैं।

4. जीएमआर ट्रांसक्रिप्शन (GMR Transcription Job)

इस वेबसाइट पर इस तरह का यह काम शुरू करने के लिए व्यक्ति को सीधे इस पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करना होता है, और काम मिलने पर इसके माध्यम से भी व्यक्ति $1500 तक प्रति महीने कमा सकता है। यह वेबसाइट सभी तरह की ट्रांसक्राइब जॉब जैसे ऑडियो, विडियो, टेक्स्ट इत्यादि प्रदान करके पैसे कमाने का मौका देती है।

5. ट्रांसक्रिप्शन हब (Transcription hub)

Transcription se paise kaise kamaye: जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की इस काम में व्यक्ति को ऑडियो को टेक्स्ट में बदलना होता है इसमें कुछ रिकार्डेड ऑडियो होते हैं तो कुछ लाइव ऑडियो होते हैं। यदि आप लाइव ऑडियो को टेक्स्ट में परिवर्तित करने का सामर्थ्य रखते हैं। तो इस पोर्टल के साथ online transcription job करके आप ठीक ठाक पैसे कमा सकते हैं। लाइव ट्रांसक्रिप्शन के अलावा ऑफलाइन ट्रांसक्रिप्शन भी इस वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है । लेकिन फर्क इतना है की लाइव ट्रांसक्रिप्शन में ऑफलाइन ट्रांसक्रिप्शन की तुलना में अधिक पैसे मिलते हैं ।     

उपर्युक्त बताई गई वेबसाइट के अलावा भी कई विश्वसनीय वेबसाइट हैं, जो इस तरह का काम अपने यूजर को प्रदान करके उन्हें घर बैठे कमाई करने का मौका प्रदान करती हैं। इनमें Telescription.com, ubiqus.com, BAM Transcriptions, Babbletype.com, Speakwrite.com इत्यादि प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment