डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? प्रक्रिया, विधि, लागत, कमाई।  

Detergent Powder Business Plan in Hindi – बाज़ार में भिन्न भिन्न प्रकार के डिटर्जेंट पाउडर देखने को मिलते हैं । और यह निश्चित है की इन सबका निर्माण किसी एक formula अर्थात विधि से नहीं किया होगा । अलग अलग डिटर्जेंट पाउडर को बनाने में भिन्न भिन्न फार्मूला और भिन्न भिन्न Material का उपयोग संभावित है । लेकिन यहाँ पर हम जो विधि बताने जा रहे हैं, इस विधि का उपयोग घरेलु उद्योग के तौर पर या फिर अपनी डिटर्जेंट पाउडर सम्बन्धी अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु किया जा सकता है ।

लेख की विषय वस्तु दिखाएँ

वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर क्या है :

अगर हम सामान्य जन साधारण की बात करें, तो अधिकांश लोग इसको को surf या निरमा के नाम से जानते हैं । यह सफ़ेद रंग का एक पाउडर होता है । जिसे लोगो द्वारा कपड़े धोने के उपयोग में लाया जाता है । ग्रामीण भारत में कुछ लोग इस पाउडर को बर्तन एवं किसी गन्दी जगह जैसे गंदे कमरे इत्यादि को साफ़ करते वक्त भी प्रयोग में लाते हैं ।

Washing-detergent-powder
Image: Washing-detergent-powder

क्या वाशिंग पाउडर बिजनेस चलेगा? :

हालाँकि इंडिया में अन्य देशों के मुकाबले वाशिंग पाउडर को बहुत कम उपयोग में लाया जाता है । हमारे देश में एक साल में प्रति व्यक्ति द्वारा औसतन लगभग 2.8 किलो पाउडर उपयोग में लाया जाता है । जबकि अन्य देशो जैसे मलेशिया, फिलिपिन्स में यह आंकड़ा 3.7 और अमेरिका में 10 किलो प्रति व्यक्ति है । फिर भी इंडिया की detergent industry में प्रति वर्ष 7 -9% growth अपेक्षित है ।

Census 2011 के अनुसार इंडिया की कुल जनसँख्या का लगभग 68.84% जनसँख्या ग्रामीण इलाकों में निवासित है । जिसका साफ़ मतलब होता है, की इस बिज़नेस के लिए भविष्य में ग्रामीण इलाकों में बहुत बड़ा Scope है । क्योकि ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी के कारण लोगो में सफाई के प्रति विशेष रुझान नहीं है । जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीण इलाकों में निवासित जनता सिर्फ साबुन से ही काम चला लेती है । आने वाले समय में जैसे ही ग्रामीण इलाकों में सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ेगी । तो उनका वाशिंग पाउडर और साबुन दोनों को उपयोग में लाना अपेक्षित है ।

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए क्या क्या सामग्री चाहिए । :

यह Formula विधि 50 किलो पाउडर पर आधारित है । आप अपनी आवश्यकतानुसार इस मात्रा को घटा बढ़ा सकते हैं । यहाँ पर हम यह जानने की कोशिश करेंगे की यदि हमें 50 किलो पाउडर बनाना हो तो उसके लिए हमें कौन कौन से Ingredients की कितनी कितनी मात्रा लेनी होगी ।

  • 23 किलो IDET-10
  • 18 किलो Sodium tripolyphosphate
  • 8 किलो Trona or Soda Ash.
  • 1 किलो Carboxymethyl cellulose
  • Acid blue color powder : आवश्यकतानुसार
  • Tinopal : आवश्यकतानुसार
  • Liquid detergent or water : आवश्यकतानुसार

उपकरण । Equipments.

एक मिश्रण को मिक्स करने हेतु बर्तन जिसकी क्षमता 20-25 किलो से कम न हो । यदि आपके पास 20 किलो क्षमता वाला बर्तन है । तो 50 किलो डिटर्जेंट पाउडर आप तीन बार में बना पाएंगे । और यदि 25 किलो वाला है तो यह काम आप दो बार में कर पाएंगे । और इसके अलावा इस मिश्रण को हिलाने के लिए एक मथानी अर्थात electric agitator की आवश्यकता होती है ।

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start washing powder Business in India)

यदि आप डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस शुरू करने के प्रति गंभीर हैं, तो सबसे पहले आपको अपने बैकग्राउंड में झांकना होगा। यह इसलिए जरुरी होता है ताकि आप इस बात का आकलन कर सकें की क्या आप इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए सही व्यक्ति हैं या नहीं। हालांकि किसी भी बिजनेस को कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन अलग अलग तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रमोटर की प्रोफाइल अलग अलग होती है।

यह भी पढ़ें – क्लीनिंग पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

डिटर्जेंट बिजनेस शुरू करने के लिए प्रमोटर का आकलन

यदि आप इस बिजनेस (Detergent Business) को शुरू कर रहे हैं तो इसके प्रमोटर आप ही हुए। कहने का आशय यह है की बिजनेस शुरू करने वाला ही उस बिजनेस का प्रमोटर कहलाता है। इसलिए आपके लिए जरुरी हो जाता है की यदि आप डिटर्जेंट पाउडर बनाने का व्यापार शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, तो अपनी शैक्षणिक एवं अन्य बैकग्राउंड पर भी अवश्य नज़र डालें।

यदि आपने रसायन शास्त्र इत्यादि का अध्यन किया है, तो आपके लिए इस तरह का बिजनेस शुरू करना आसान हो जाता है। और सबसे जरुरी बात यह है की उस बिजनेस के असफल होने की संभावना कुछ कम हो जाती है ।

मार्किट रिसर्च करें (Market research) :

यद्यपि इसमें कोई दो राय नहीं की डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल देश दुनिया में हर घर में किया जाता है।  इसलिए इसकी माँग कितनी है इसका तो सवाल ही नहीं है । बल्कि सवाल यह है की मार्किट में सबसे प्रचलित ब्रांड कौन से हैं? और उनके बारे में लोग क्या सोचते हैं? खास तौर पर उस एरिया में जहाँ पर उद्यमी अपना यह बिजनेस (Detergent powder making business) शुरू करने पर विचार कर रहा हो । उस आस पास के क्षेत्र में उद्यमी को पता करना होगा की वहां पर रहने वाले लोगों द्वारा कौन सी ब्रांड के डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है और क्यों?

यदि उद्यमी यह जानने में सफल हो गया तो उसके बाद वह अपनी इकाई में उत्पादित डिटर्जेंट पाउडर को स्थानीय मार्किट में ही बेच पाने में सफल होगा । और उसके बाद वह धीरे धीरे अपने बिजनेस को विस्तृत कर सकता है।

जगह और बिल्डिंग का प्रबंध (Land & building):

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का यह व्यवसाय ऐसा है की, इसे इच्छुक व्यक्ति अपने घर से भी शुरू कर सकता है, जैसा आज से कई साल पहले निरमा के संस्थापक करसन भाई पटेल ने किया था। लेकिन यदि उद्यमी के पास घर में कोई कमरा इत्यादि खाली नहीं है तो वह उस एरिया में कहीं भी एक सस्ती सी दुकान लेकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकता है।

लेकिन यदि उद्यमी इस बिजनेस में बड़ा निवेश करके बड़े स्तर पर इसे शुरू करना चाहता है। तो वह शहर या स्थानीय बाज़ार से थोड़ी दूर कोई सस्ती जमीन या बिल्डिंग लम्बे समय के लिए लीज पर भी ले सकता है।

आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण प्राप्त करें

इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को निम्नलिखित लाइसेंस और पंजीकरण प्राप्त करने की आवश्यकता होती है ।

  • अपने व्यवसाय का प्रोप्राइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, वन पर्सन कंपनी या फिर प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि में से किसी एक के तहत पंजीकरण कराएँ ।
  • बिलिंग, इनवॉइस जनरेट करने के लिए टैक्स रजिस्ट्रेशन के तौर पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन करें।
  • लोकल अथॉरिटी जैसे नगर निगम, नगर पालिका, ग्राम पंचायत इत्यादि से ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करें।
  • यदि आप अपनी इकाई को MSME के तौर पर पंजीकृत कराना चाहते हैं, तो उद्यम रजिस्ट्रेशन करने की भ आवश्यकता हो सकती है।
  • इसके अलावा यदि आप अपने डिटर्जेंट पाउडर को अपने किसी ब्रांड नाम के तहत बेचना चाहते हैं तो इस ब्रांड नाम को सुरक्षित करने के लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन भी करें।     
  • डिटर्जेंट पाउडर के निर्माण को लेकर कुछ BIS Standard बनाये गए हैं इसलिए उद्यमी को इस सर्टिफिकेशन की भी आवश्यकता हो सकती है ।

मशीनरी और कच्चा माल खरीदें

अब उद्यमी का अपना बिजनेस शुरू करने के लिए अगला कदम मशीनरी और कच्चा माल खरीदने का होना चाहिए। इस बिजनेस (Detergent powder making business) में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी, उपकरणों एवं कच्चे माल की लिस्ट हम पहले ही ऊपर दे चुके हैं। यद्यपि इस तरह के व्यवसाय में प्रयुक्त होने वाली मशीनरी और उपकरण किसी भी महनगर में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। लेकिन आप चाहें तो ऑनलाइन भी इनके सप्लायर के बारे में सर्च कर सकते हैं ।

आम तौर पर जो इस बिजनेस में प्रयुक्त होने वाली मशीनरी और उपकरण बेच रहे होते हैं, उनके पास डिटर्जेंट पाउडर बनाने में इस्तेमाल में लाया जाने वाला कच्चा माल भी उपलब्ध रहता है। लेकिन उद्यमी को चाहिए की वह अपने एरिया में किसी ऐसे सप्लायर का चयन करे जो जरुरत पड़ने पर उसकी फैक्ट्री तक कच्चा माल डिलीवर करने में सक्षम हो।     

कर्मचारी नियुक्त करें

किसी भी बिजनेस की सफलता में उसके कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए भी उद्यमी को मशीन ऑपरेटर, लैब तकनीशियन, हेल्पर, सुपरवाइजर इत्यादि की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि यह उद्यमी पर निर्भर करता है की वह अपने बिजनेस को किस स्तर पर शुरू कर रहा है। यदि वह इसे पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर घर से ही शुरू कर रहा है तो वह कर्मचारियों के तौर पर अपने घर के अन्य सदस्यों का भी उपयोग कर सकता है।

डिटर्जेंट का निर्माण शुरू करें   

अब जब आपने इस बिजनेस (Detergent Making Business) को शुरू करने के लिए सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर दी हों, तो अब आपका अगला कदम डिटर्जेंट का निर्माण करने का होना चाहिए । हालांकि डिटर्जेंट बनाने वाली इकाइयों द्वारा इसे बनाने के लिए अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। निर्माण पद्यति ही यह निर्धारित करती है की उद्यमी द्वारा उत्पादित डिटर्जेंट पाउडर किस गुणवत्ता का बनेगा। और यह ग्राहकों को पसंद आएगा या नहीं आएगा।     

डिटर्जेंट पाउडर बनाने की विधि (Best Method to making Detergent Powder)

Step 1: इस Formula में सबसे पहला स्टेप उपर्युक्त दी गई सामग्री IDET-10 को मिश्रण हेतु चुने गए बर्तन में डालना, उसके बाद Sodium  tripolyphosphate को बर्तन में डालना और साथ में एक व्यक्ति को हिलाने की प्रक्रिया में लगाना । इसी क्रमानुसार अन्य सामग्री Trona or Soda Ash, Carboxymethyl cellulose को भी बर्तन में डालना होता है । और ध्यान रहे इस मिश्रण को हिलाते रहने की प्रक्रिया बंद नहीं होनी चाहिए । आपका लक्ष्य इन सब सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण तैयार करने का होना चाहिए ।

Step 2: अब जब आपको लगता है की यह सामग्री एक दुसरे में अच्छी तरह मिलकर एक मिश्रण का रूप ले चुकी हैं । तो अगला स्टेप यह है की आप इस Formula से बने मिश्रण में Acid blue color powder और Tinopal पाउडर भी डाल दें । और हिलाते रहने की क्रिया जारी रखें ।

Step 3: मिश्रण को हिलाते रहने की प्रक्रिया को रोके बिना अब इस मिश्रण में हल्का हल्का पानी छिडकें आप चाहें तो किसी liquid detergent का उपयोग भी कर सकते हैं । पानी छिडकते वक़्त या liquid detergent का उपयोग करते वक्त बेहद ध्यान देने योग्य बात यह है । की इस मिश्रण की कोई टिक्की सी जमने न पाय ।

Step 4: अब जब आपको लगता है की सारे पदार्थ एक दुसरे के साथ अच्छी तरह मिल गए हैं । और आप एक अच्छा मिश्रण (lumps free) तैयार करने में कामयाब हो गए हैं । तो बर्तन में रखे हुए मिश्रण को किसी साफ़ दरी या कपड़े में सुखाने को डाल दें ।

Step 5: अब यदि मिश्रण सूख गया हो तो, इसको लोहे की छलनी से छान लें । ताकि washing detergent powder के दानो में समरूपता आ जाय ।

अब यह पाउडर उपयोग में लाने के लिए तैयार है । आप चाहें तो इसको बेचने हेतु 0.5 किलो या 1 किलो की पैकेजिंग कर सकते हैं ।

Disclaimer : उपर्युक्त washing detergent powder making विधि केवल जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए बताई गई है । व्यवसायिक तौर पर वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण लेना, और इसकी व्यवहारिक जानकारी होना ही business को आगे बढ़ा पायेगा और यह आवश्यक भी है ।

इसलिए यह business शुरू करने से पहले प्रशिक्षण और इस क्षेत्र से जुड़े हुए लोगो और जानकारों से अवश्य संपर्क करें । तभी कोई भी व्यक्ति अपने सपनों को मूर्त रूप और business से कमाई करने में कामयाब हो पायेगा ।

डिटर्जेंट पाउडर बिजनेस में आने वाली लागत

हालांकि इस बिजनेस में आने वाली लागत पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है की उद्यमी इस बिजनेस को किस स्तर पर शुरू करना चाहता है। लेकिन यदि उद्यमी इस एक दिन में लगभग 400 किलो डिटर्जेंट पाउडर का निर्माण करना चाहता है, तो उसे इस बिजनेस को शुरू करने में लगभग ₹7.5 लाख खर्चा करने की आवश्यकता हो सकती है। जिसमें फिक्स्ड कास्ट और वर्किंग कैपिटल दोनों शामिल है।

और यदि उद्यमी इसे छोटे स्तर पर शुरू करना चाहता है जिसमें वह एक दिन के कुछ ही किलो डिटर्जेंट पाउडर बनाकर बेचकर फिर धीरे धीरे इस बिजनेस को बढ़ाना चाहता है। तो वह इसे कम पैसों में भी शुरू कर सकता है।

डिटर्जेंट पाउडर बिजनेस से होने वाली कमाई

इस बिजनेस (Detergent Powder Making) से होने वाली कमाई भी कई कारकों पर निर्भर करती है। की वह किस गुणवत्ता के कच्चे माल का इस्तेमाल करके डिटर्जेंट पाउडर तैयार करता है और फिर उसे किन कीमतों पर मार्किट में बेचता है। लेकिन बाज़ार में बने रहने के लिए प्रतिस्पर्धी कीमतों का अनुसरण करना जरुरी है। इस तरह से देखें तो उद्यमी इस बिजनेस से एक साल में सारे खर्चे निकालकर ₹2.5 लाख रूपये तक का शुद्ध मुनाफा कमा सकता है।

यह भी पढ़ें ।