PF बैलेंस कैसे चेक करें | पीएफ बैलेंस चेक करने के चार तरीके.

PF बैलेंस की बात करें तो, नौकरीपेशा लोगों की कमाई का एक छोटा सा हिस्सा EPF के रूप में PF खाते में चले जाता है जितना पैसा कर्मचारी के वेतन से काटा जाता है ठीक उतना ही पैसा नियोक्ता भी कर्मचारी के भविष्यनिधि खाते में जमा करता है | हालांकि इसकी विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक लोग PF पर लिखा हमारा यह लेख पढ़ सकते हैं |

अभी तक कमाई टिप्स की इस श्रेणी में हम Employee Provident Fund पर बहुत सारे लेख लिख चुके हैं और उनके कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमें जो फीडबैक प्राप्त हुआ है वह हमें ईपीएफ चेक करने के तरीकों के बारे में लेख लिखने को प्रेरित कर रहा है यही कारण है की आज हम अपने इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानेंगे जिनका अनुसरण करके लोग अपने PF Account में जमा हुए पैसे का पता लगा सकते हैं |

हालांकि यह लेख हमें बहुत पहले लिख लेना चाहिए था लेकिन हमने सोचा की शायद लोग इस बात से अनभिज्ञ नहीं होंगे की PF बैलेंस कैसे चेक किया जाता है | लेकिन जब हमें हमारे द्वारा लिखे गए PF सम्बन्धी लेखों पर फीडबैक प्राप्त हुए तो हमें लगा की PF बैलेंस चेक करने सम्बन्धी लेख हमें अवश्य लिखना चाहिए | तो आइये जानते हैं उन चार तरीकों के बारे में जिनका अनुसरण करके कोई भी व्यक्ति अपने PF खाते में जमा धनराशी का पता लगा सकता है |

1. EPFO Portal का उपयोग करके:

अब चूँकि लगभग सभी PF खाताधारकों  को EPFO द्वारा UAN No. जारी किया जाता है इसलिए जहाँ पहले EPF खाताधारक यूनिफाइड पोर्टल के माध्यम से भी अपनी पासबुक डाउनलोड कर सकते थे | लेकिन वर्तमान में वे खाताधारक जिनके पास अपना UAN Number एवं पासवर्ड है इस अधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अपना PF Balance चेक कर सकते हैं | इसके लिए सर्वप्रथम खाताधारक को इस अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा |

लेकिन यह फैसिलिटी प्राप्त करने के लिए खाताधारक का UAN Activate होना अति आवश्यक है, ध्यान रहे की UAN EPFO द्वारा कर्मचारी के नियोक्ता को दिया जाता है और नियोक्ताओं द्वारा अपने कर्मचारियों को, इसलिए यदि आपके पास आपका UAN नहीं है तो आप कंपनी के HR Department से संपर्क कर सकते हैं या हमारे द्वारा लिखी यह पोस्ट यूएन प्राप्त करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया. भी पढ़ सकते हैं | अधिकारिक पोर्टल पर जाते ही व्यक्ति को कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |

pf-check-1

उसके बाद खाताधारक को Our Services के अंतर्गत For Employees पर क्लिक करना होगा  तो कुछ इस तरह की तस्वीर सामने आएगी |

pf-check-2

For Employees पर क्लिक करते ही खाताधारक को कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी.

pf-check-3

उसके बाद Member Passbook पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |

pf-check-4

अब इसमें यूजर नाम की जगह UAN No. Password एवं Captcha भरके Login करें |

उसके बाद आप अपनी पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं |

2. मेसेज भेजकर PF बैलेंस पता करना:

यदि खाताधारक का UAN EPFO के साथ रजिस्टर है, और जो फ़ोन नंबर EPFO के साथ रजिस्टर किया हुआ है वह चालू स्थिति में है तो खाताधारक उस फ़ोन नंबर के माध्यम से मेसेज भेजकर भी अपना PF बैलेंस चेक कर सकता है |

लेकिन ध्यान रहे EPFO द्वारा सिर्फ उन्ही खाताधारकों की डिटेल्स मेसेज के माध्यम से भेजी जाती है जिनकी डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर, UAN Number के साथ आधार कार्ड एवं पैन कार्ड इत्यादि लिंक हो इसलिए खाताधारक को चाहिए की वह अपने नियोक्ता के माध्यम से आधार कार्ड एवं पैन कार्ड UAN के साथ लिंक कराये |

यह फैसिलिटी अनेकों भाषा जैसे इंग्लिश, हिंदी, मराठी, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम एवं बंगाली में उपलब्ध है इसलिए यदि कोई व्यक्ति इंग्लिश में यह मेसेज प्राप्त करना चाहता है तो वह EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर मेसेज भेज सकता है |

और यदि कोई हिंदी में PF Balance प्राप्त करना चाहता है तो वह EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकता है इसी प्रकार मराठी में प्राप्त करने का इच्छुक व्यक्ति MAR लिखकर मेसेज भेज सकता है ध्यान रहे यह मेसेज उसी नंबर से जाना चाहिए जो EPFO के साथ रजिस्टर्ड हो |

3. मिस कॉल देकर PF बैलेंस पता करना:

यद्यपि उपर्युक्त दिए हुए दोनों PF बैलेंस चेक करने के तरीके बेहद प्रभावी हैं लेकिन यह तीसरा तरीका कितना प्रभावी है यह बता पाना थोडा मुश्किल इसलिए हो गया है क्योंकि जब हमने या तरीका अपनाया तो हमें हमारा PF Balance पता नहीं चल सका लेकिन हो सकता है तब कोई तकनिकी खराबी के कारण ऐसा हुआ हो इसलिए हम यहाँ पर यह तरीका भी बता देना चाहते हैं की कैसे कोई मिस्ड कॉल करके भी अपना PF बैलेंस चेक कर सकता है |

खाताधारक को अपने उस नंबर से जो EPFO के साथ रजिस्टर हो पर 011-22901406 डायल करना होगा थोड़ी देर घंटी बजेगी उसके बाद स्वत: ही फ़ोन कट जायेगा और फ़ोन काटने के कुछ समय बाद ही आपके नंबर पर आपका PF Balance आ जायेगा |

4. अपने फ़ोन में उमंग एप्प डाउनलोड करके:

इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम खाताधारक को Google Play Store में जाना होता है और उस पर UMANG App टाइप करना होता है | उसके बाद Umang App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होता है जब यह आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाती है तो इसमें आप अपना नंबर डाल सकते हैं ध्यान रहे यह वही नंबर होना चाहिए जो EPFO के साथ रजिस्टर हो |

यद्यपि इसमें और भी बहुत सारी सरकारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं लेकिन आप EPFO पर क्ल्सिक करके आगे बढ़ सकते हैं | उसके बाद Employee Centric Services पर क्लिक कर सकते हैं |

जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे आगे View Passbook का विकल्प दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके उसमे अपना UAN No. भर सकते हैं | UAN No. भरने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को भरकर Login करें | उसी में आप अपना पूरा PF Balance देख पाएंगे |

अन्य सम्बंधित लेख:

Leave a Comment