नकली नोट रिसीव होने पर क्या करें। What? If Receive Fake Money .

Fake Money से आशय नकली नोटों से है, बहुत बार ऐसी घटनाएँ घटती हैं जब ATM से भी नकली या फटे नोट निकल सकते हैं । इस स्तिथि में किसी भी मनुष्य का परेशान होना स्वभाविक है । अब चूँकि यह विषय मनुष्य की Kamai से जुड़ा हुआ विषय है, इसलिए आज इस Topic पर बात करते हुए हम अपने Readers को बताएँगे की यदि कभी ATM से पैसे निकालते वक्त Fake Money निकल आती है तो इस स्थिति से निबटने के लिए कौन कौन से प्रभावी कदम अपनाने आवश्यक हैं ।

what-to-do-if-get Fake Money from-atm-

1. एटीएम गार्ड को बताएँ और रजिस्टर में अपनी शिकायत दर्ज करें

लगभग सभी बैंकों के ATM में ATM की सुरक्षा हेतु Security Guard नियुक्त किये जाते हैं । यदि ATM से Fake Money अर्थात नकली नोट  निकल आते है, तो व्यक्ति को चाहिए की वह तुरंत इसकी जानकारी उस ATM में नियुक्त सुरक्षा कर्मी को दे ।

लेकिन ध्यान रहे Transaction slip को अपने पास ही रखें और इसकी मदद से Security Guard के पास उपलब्ध बैंक के रजिस्टर में Transaction ID, Time, date इत्यादि उस रजिस्टर में अवश्य भरें । और उसके बाद उस रजिस्टर में अपने और सुरक्षा कर्मी दोनों के signature भी भरें । जब यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाय तो अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरे से इसकी एक फोटो अवश्य खींचे ताकि समय आने पर आप बैंक के अधिकारीयों को यह सब दिखा सको ।

2. Fake Money रिसीव होने पर बैंक शाखा से संपर्क करें

उपर्युक्त प्रक्रिया के बाद जिस व्यक्ति के पैसे निकालने पर Fake Money निकली है, उसको चाहिए की वह सम्बंधित बैंक की शाखा में जाकर बैंक के अधिकारीयों से संपर्क करे । और लिखित तौर पर अपनी शिकायत बैंक में जमा कराये और बैंक से इसकी Acknowledgement receipt जरुर ले ।

और उनके बतेये गए समय के अनुसार बैंक से Follow up रखे यदि आपकी शिकायत की कार्यवाही पूर्ण हो जाती है तो बैंक आपको बुलाकर आपसे Duplicate currency को वापस लेकर, उसको Fake Money पहचानने वाले Scanner की मदद से Verify करके, उन नोटों के बदले आपको Original Currency देगा ।

3. भारतीय रिजर्व बैंक को पत्र या ईमेल लिखें

वैसे तो  Fake Money से छुटकारा उपर्युक्त तरीके अपनाने से हो जाता है, लेकिन यदि फिर भी यदि बैंक किसी व्यक्ति की Fake Money  सम्बन्धी शिकायत को नज़रंदाज़ या रजिस्टर नहीं करते हैं । तो इस स्थिति में व्यक्ति को चाहिए की वह Reserve Bank of India (RBI) को अपनी लिखित शिकायत email या डाक द्वारा भेज सकता है । और हाँ एक बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए की ATM register जिसकी व्यक्ति ने फोटो ले ली थी, उसकी फोटोकॉपी भी इस शिकायत के साथ अवश्य संग्लग्न अवश्य करे ।

4. पुलिस स्टेशन जाएँ और FIR दर्ज करें

यदि उपर्युक्त सभी तरीके असफल हो गए हों या इनमें जरुरत से अधिक समय लग रहा हो तो, Fake Money या नकली नोट पाने वाला व्यक्ति चाहे तो नजदीकी Police station में जाकर FIR दर्ज करवा सकता है । उसके बाद पुलिस अपने तरीके से Fake Money Case की जांच करेगी ।

अन्य पढ़ें :

Leave a Comment