Small Business Ideas in Hindi नामक विषय पर यदि हम बात करें तो हम पाएंगे की अधिकतर तौर पर व्यक्ति शुरुआत में इस तरह के बिज़नेस करने की सोचते होंगे, अर्थात प्रारम्भिक दौर में उद्यमी बनने की ओर अग्रसित व्यक्ति कम लागत वाले बिज़नेस की ओर आकर्षित होते हैं। और उस स्थिति में उनके दिमाग में ही एक नहीं, बल्कि अनेको आइडियाज आते होंगे, और दिमाग से गायब हो जाते होंगे । अगर ऐसा होता है, तो इसका मतलब अब तक आपने हमारी Small Business Ideas in Hindi वाली लिस्ट देखी नहीं । यह जो List हमने Hindi में प्रस्तुत की है, इसमें से कोई भी एक Business अपनी रूचि मुताबिक अपने लिए चुन लीजिये। और आगे की जानकारी और प्रशिक्षण सिर्फ उसी Business के लिए अर्जित कीजिये, जो आपने Select किया हो । अर्थात जिसमें आप अपने भविष्य देखने के अलावा, इस बात से भी आश्वस्त हों की आप उस बिज़नेस से कमाई कर पाने में समर्थ हो पाएंगे । आदरणीय पाठकगणों को हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है की अब तक इस वेबसाइट के माध्यम से हम सैकड़ों बिज़नेस आइडियाज प्रकाशित कर चुके हैं। इसलिए आप अपने मनमुताबिक श्रेणी के आधार पर भी व्यापार से जुड़े इन विचारों का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा बिज़नेस से जुड़ी योजनाओं एवं ट्रेनिंग की जानकारी के लिए आप चाहें तो योजना और प्रशिक्षण एवं विकास नामक श्रेणियों पर क्लिक कर सकते हैं। इस लेख में हम केवल कुछ यानिकी लगभग 44 Business Ideas के बारे में ही बात कर रहे हैं, लेकिन लगभग इन सभी बिज़नेस के बारे में हमने विस्तृत तौर पर भी जानकारी दी हुई है, जिसका लिंक हमने सम्बंधित बिज़नेस का संक्षिप्त विवरण के अंत में दिया हुआ है। तो आइये एक बार इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ लेते हैं, और फिर जिस व्यापार के बारे में विस्तृत जानकारी चाहिए हो, उसके अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक करके बाकी जानकारी भी जानने की कोशिश करते हैं।

1. Ice Cream बनाने का बिज़नेस
इस बिज़नेस को करने से पहले एक विश्लेषण अवश्य कीजिये वह है, क्या आप ऐसी जगह रहते हैं, जहाँ बच्चों की संख्या अधिक है?। यदि जवाब हाँ है, तो आपको यह ice cream बनाने का business कर लेना चाहिए। क्योकि इस business में आपके मुख्य ग्राहक के रूप में बच्चे ही होंगे। आपने भी महसूस किया होगा, जब बच्चे ice cream खाने की जिद करते हैं, तो यह एक जिद ऐसी होती है, जो हर माँ बाप को पूरी करनी ही पड़ती है। क्योकि आइस क्रीम खाये बिना बच्चे कोई भी बात सुनने को राजी ही नहीं होते। खैर आपको क्या करना है, आपको तो हमारे इस Small Business Ideas को अपनाकर, बच्चों की जिद को ही अपने Business में परिवर्तित करना है।
आइस क्रीम बनाने के बिज़नेस की अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें ।
2. कपड़ों में कड़ाई बैज का बिज़नेस :

आकर्षक कपडे पहनना किसको अच्छा नहीं लगता, हर कोई चाहता है की वो आकर्षक कपडे पहनकर आकर्षक दिखे। लेकिन जहाँ पर महिलाओं के पहनावे की बात हो रही हो, सिर्फ आकर्षक कपडा, कपड़ो को आकर्षक नहीं बनाता, उन्हें आकर्षक बनाती है, उस कपडे में की गई कढ़ाई और बेजिंग। इसलिए कपड़ो में कढ़ाई और बैज के काम को भी आप अपने Small Business Ideas का हिस्सा बना सकते हैं। लोग या कपडे व्यवसाय से जुडी कंपनियां यह काम देने खुद आपके पास आएँगी, या आप Market में खुद भी अपने ग्राहक ढूंढ सकते हैं ।
- रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस की जानकारी के लिए पढ़ें ।
- लैदर गारमेंट बनाने के बिज़नेस की जानकारी के लिए पढ़ें ।
- कपड़ा उद्योगों में उपयोग की जाने वाली बटन बनाने के बिज़नेस की जानकारी के लिए पढ़ें ।
3. पॉप कॉर्न बनाने का बिज़नेस :
वैसे तो इस small business ideas को कोई भी कर सकता है। लेकिन यदि आप ग्रामीण इलाके से सम्बंधित हैं। तो आप यह Business कर सकते हैं, और Pop Corn बनाकर, उसकी पैकेजिंग विधि जानकर, बनाए हुए पॉपकॉर्न को पैकेजिंग के माध्यम से शहरो की तरफ भेज सकते हैं। चूँकि Pop Corn अधिकतर तौर पर मक्के से बनाया जाता है, और मक्के की खेती ग्रामीण भारत में ही की जाती है। इसलिए ग्रामीण इलाको में आपको पॉप कॉर्न बनाने के लिए Raw Material सस्ते दामों में मिल सकता है।
4. पेपर प्लेट और कप बनाने का बिज़नेस:
कागज़ से निर्मित कप प्लेट्स का उपयोग, सिर्फ रोड साइड ढाबों, चाय की दुकानों इत्यादि में नहीं होता। बल्कि इसका उपयोग विभिन्न आयोजनों में होने के अलावा, बड़ी बड़ी कम्पनियो में भी होता है। इसलिए इस Small Business ideas से Kamai करने के लिए, एक बहुत बड़ा क्षेत्र आपकी राह देख रहा है। आइये जानते हैं पेपर, प्लेट और कप बनाने के बिज़नेस की जानकारी के बारे में।
5. रजाई गद्दे एवं तकिये बनाने का काम:
रज़ाई, गद्दे, कम्बल इत्यादि का बिज़नेस कोई Seasonal business नहीं है। हाँ यह अलग बात है, की गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में आपकी रज़ाई और कम्बल थोड़ा ज्यादा बिकेंगे। रज़ाई, गद्दे कम्बल को न सिर्फ लोग सर्दियों में खरीदते हैं, बल्कि कभी भी खरीद सकते हैं। क्योकि रज़ाई, गद्दे, कम्बल इत्यादि का लेन देन पारम्परिक रीती रिवाजो के अनुसार होता है। जैसे शादी में, किसी के गुज़र जाने पर पंडित को भी रज़ाई, गद्दे वगैरह देने पड़ते हैं इत्यादि। इसलिए इस Business को भी Small लेवल पर start करना एक अच्छा Idea हो सकता है।
6. Hair Salon Service Business Ideas (नाई की दुकान )
यदि आप किसी ऐसे नाई अर्थात बाल काटने वाले को जानते हैं। जो वेतन पर काम करने को तैयार है, आप Small लेवल पर दो आदमियों से शुरुआत कर सकते हैं। तो आप हमारे इस small business ideas को अपनाकर अपना hair salon का business करके kamai कर सकते हैं।
7. Home tuition business Ideas (घर से ट्यूशन का बिज़नेस )
यदि आप किसी विषय में पारंगत हैं। आजकल तो ग्रामीण इलाको में रहने वाले माता-पिता भी अपने बच्चों की पढाई लिखाई को लेके, काफी जागरूक हो गए हैं। शहरो में तो ये चलन पहले से था । आप उनके इसी जागरूकता का फायदा उठाकर, उनके बच्चों की पढाई का जिम्मा अपने सर लेकर, उनको या तो उनके ही home में, या फिर अपने home में tuition दे सकते है। और हमारे इस small business ideas को अपने Business का हिस्सा बनाकर अपनी Kamai कर सकते हैं।
8. बिल्डिंग एवं घरों की पेंटिंग का काम:
अक्सर लोग घर में किसी की शादी होने पर, और त्योहारों इत्यादि में अपने घरों की पेंटिंग कराते ही कराते हैं। क्योकि इसके पीछे कुछ लोकोक्तियां जैसे दिवाली के समय पर कहा जाता है, की साफ़ सफाई वाले घरों में लक्ष्मी का आगमन पहले होता है, भी जुडी हुई हैं। जो लोगो को अपने home की Painting करने को प्रेरित करती हैं। उनकी यह प्रेरणा आप लोगो के लिए आपके Business की प्रेरणा बन सकती है।
9. कपड़े धुलाई यानिकी Laundry Business:
इस small business को करने से पहले जहाँ आप यह करेंगे, उस क्षेत्र के लोगो का रहन सहन, पहनावा, आदतें इत्यादि का विश्लेषण करना जरुरी है। कही आप यह Business ऐसी जगह तो नहीं कर रहे हैं, जहाँ लोग सूट पहनते ही नहीं, क्या उनकी खर्च करने की क्षमता का विश्लेषण आपने किया। कही लोग अपने घर के कम्बल वगैरह खुद घर में तो नहीं धो रहे हैं? यह small business ideas तभी फायदेमंद हो सकता है, जब आप उपर्युक्त सवाल अपने आप से पूछकर यह business start करें।
10. घरों पर मेड भेजने का बिज़नेस.
Maid का Hindi में अर्थ घरेलु नौकरानी से लगाया जाता है। घरेलु नौकरानी अर्थात घर का काम काज करने वाली महिला। आजकल के इस युग में एकल परिवारों की संख्या बढ़ जाने के कारण कहें, पति- पत्नी दोनों का अपने व्यवसाय में आगे बढ़ने की महत्वकांक्षा के कारण कहें, या फिर कुछ पारिवारिक मजबूरियों के कारण कहें, कारण जो भी हो। घर के कामो के लिए Maid रखना आजकल एक चलन सा बन गया है। आप समाज के इसी चलन का फायदा उठाकर, लोगो के घरों में Maid भेजने के काम को अपना Business बना सकते हैं। और इस Business Ideas को अपनाकर ढेरों पैसे की कमाई कर सकते हैं।
11. मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग बिज़नेस:
मोबाइल के उपयोग से कोई व्यक्ति बंचित रह गया हो, शायद ये कहना थोड़ा कठिन है। क्योकि Mobile Phone न सिर्फ शहरी लोगो के लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन चूका है। बल्कि अधिक से अधिक ग्रामीण इलाको में निवासित जनता भी मोबाइल फ़ोन को अपने लाइफ स्टाइल का हिस्सा बना चुकी है। इस Small Business में अपार सम्भावनाएं हैं। क्योकि हर व्यक्ति के पास एक Mobile तो है ही है, हो सकता है किसी व्यक्ति के पास दो या तीन Mobile भी हों। तो क्या हुआ आपने भी मोबाइल को अपनी लाइफ स्टाइल का हिस्सा बनाया होगा। अब अपने Business का हिस्सा बना डालिए।
मोबाइल फ़ोन की दुकान या मोबाइल का बिज़नेस कैसे शुरू करें ।
12. फोटो स्टूडियो एवं फोटोग्राफी बिज़नेस :
फोटोग्राफी बिज़नेस किफायती होने के साथ साथ मन को तरंगित करने वाला बिज़नेस है। इसलिए बहुत सारे लोग शौकिया तौर पर भी फोटोग्राफी करते हैं। अब Internet के आने से इस Business में और अधिक सम्भावनाएं नज़र आने लगी हैं। आप न सिर्फ किसी शादी समारोह या अपने स्टूडियो में बैठकर फोटो खींच सकते हैं, बल्कि आप बड़ी बड़ी कंपनियों से उनके इवेंट के दौरान फोटो खींचने के लिए कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी पदार्थ, वस्तु, प्राकृतिक दृश्यों का फोटो खींचकर उन्हें Internet के माध्यम से बेचकर, अपनी Kamai कर सकते हैं। वैसे Photo Studio Business ideas यंग जनरेशन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है |
13. मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस (Candle Making business):

Candle Making को Hindi में मोमबत्ती बनाना कहते हैं।मोमबत्ती बनाने का Small Business आप अपने home अर्थात Ghar से भी Start कर सकते हैं । Candle का उपयोग ना सिर्फ दिवाली एवं जन्मदिन की पार्टियों में होता है, अपितु इसका उपयोग Indians home में आपातकालीन लाइट और शांतिपूर्ण विरोध रैलियों में भी होता है। इसके अलावा Fancy Candle का प्रयोग home को Decorate करने में भी किया जाता है। इसलिए Candle बनाने का यह Small business ideas आपकी आपके home से ही अच्छी खासी Kamai करवा सकता है।
More on Candle: Process to make candle at home in Hindi
14. किराने की दुकान (Kirana General Store business)
कौन सा मनुष्यप्राणी ऐसा है, जिसे अपनी जिंदगी में कभी किरयाना स्टोर की जरुरत महसूस नहीं हुई । या दूसरे शब्दों में हम यह कह सकते हैं, की कौन सा परिवार ऐसा है, जिसने अपने घर की जरूरतों के मुताबिक आज तक किसी किरयाना स्टोर से खरीदारी नहीं की। शायद कोई नहीं। लोगो की यही जरुरत इस Small Business ideas को सर्वव्यापी बनाती है। इस वाक्य में हमारा सर्वव्यापी से आशय क्षेत्र की सीमा न होने से है, अर्थात आप इस business को ग्रामीण, शहरी, नगर सभी इलाको में खोल सकते हैं।
15. चाय का स्टाल (Tea Stall business Ideas):
हालांकि India में Tea Stall के business को एक पारम्परिक business के रूप में देखा जाता है। लेकिन आज भी इस की महत्वता इसलिए कम नहीं हुई। क्योकि लोगो ने चाय पीना कम नहीं किया। बल्कि बड़े बड़े कार्यालयों और फैक्ट्रियों में Tea Break दिया जाने लगा । इस Tea Break का जो सबसे बड़ा फायदा हुआ वो हुआ कार्यालय के बाहर Tea Stall का Small Business करने वाले का। और होना भी चाहिए। Indian Culture में चाय पीने को Stress से निजात पाने की एक क्रिया के तौर पर, जबकि किसी जान पहचान के आदमी से चाय के लिए पूछना एक सभ्यता के तौर पर जाना जाता है। कार्यालय में थोड़ा ज्यादा काम कर लिया चल यार चाय पीते हैं। कही सफर से थक कर आ रहे हैं चल यार थोड़ी चाय पी लेते हैं। या रस्ते में कोई जान पहचान का मिल गया चल यार चाय पीते हैं । इसलिए कोई ऐसे क्षेत्र का चयन कीजिये। जहाँ पर औद्योगिक एरिया हो अर्थात वह क्षेत्र जहाँ फैक्ट्री वगैरह अधिक हों। या फिर आप किसी शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या फिर कोई ऐसी जगह जो अधिक भीड़ भाड़ वाली हो, को अपने इस Small Business ideas का हिस्सा बना सकते हैं।
16. ब्रेड बनाने का काम (Bread making business):
आप अपने home से Bread Making का Business शुरू कर सकते हैं। चूँकि आज के समय में India में भी Bread और अंडा सुबह के समय Breakfast में Popular हैं। शायद इनकी Popularity इसलिए है, क्योकि इन्हें बनाने में समय बहुत कम लगता है। या यूँ कहें Bread तो आती ही Ready to eat है, तो गलत न होगा। इस भागदौड़ भरे जीवन में जब मनुष्य को खाना बनाना, और यहाँ तक की खाना खाने के लिए भी समय निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है। तब उसको जो Option नज़र आता है, वह है Bread। अतः Bread Making का Small Business Ideas आपकी घर बैठे Kamai करवा सकता है।
17. गुड़ बनाने का काम (Gur Ya Jaggery Making business):
Jaggery को Hindi में गुड कहते हैं। इसका उपयोग खाने के विभिन्न पकवानों में किया जाता है । हालाँकि India में Jaggery अधिकतर गन्ने के रस से बनायीं जाती है। इसलिए इस Small Business को एक Seasonal Business के रूप में देखा जा सकता है। लेकिन Seasonal होने के बावजूद इस Business में काफी सारी सम्भावनाएं हैं। यदि आप उत्तर प्रदेश या महाराष्ट्र से Belong करते हैं तो आप यह Jaggery बनाने का Small Business अपने home से आसानी से शुरू कर सकते हैं। क्योकि आपको कच्चे माल की उपलब्धता आसानी से हो जाएगी । इस Small Business ideas का फायदा यह है की Jaggery बनाने की प्रक्रिया को आप आसानी से समझ सकते हैं। और पहले प्रयोग के तौर पर प्रयोग भी कर सकते हैं। इसलिए Home पर Jaggery Making भी आपका Kamai करने वाला Business बन सकता है।
Read: How to make Jaggery at home in Hindi
18. बढ़ईगिरी एवं प्लंबिंग का काम (Carpentry and Plumbing business)
जहाँ Carpentry को Hindi में बढ़ई का काम, वही Plumbing को Hindi की सामान्य बोलचाल की भाषा में प्लंबिंग ही कहा जाता है। यह Small Business Ideas थोडा Traditional है, यह आप सब जानते ही होंगे। लेकिन क्या आप यह जानते हैं, की यही Traditionalist संज्ञा ही इस Small Business को खूबसूरत बनाती है। क्योकि Traditional शब्द जुड़ जाने के कारण इस Business में लोगो की रूचि कम होती है। और संभावनाएं तो आपको पता ही हैं, कभी छत से पानी नहीं आ रहा, urinal खराब हो गया, टोंटी टपक रही, वाशबेसिन से पानी ओवरफ्लो कर रहा, घर के दरवाजे चाहिए, सोफे चाहिए, कुर्सी चाहिए, मेज चाहिए, लकड़ी की दराज चाहिए इत्यादि। ये सब आवश्यकताएं चलती रहेंगी, और कभी ख़त्म नहीं होंगी। और इस Business में भीड़ कम होने के कारण, यह Small business अच्छा profitable साबित हो सकता है।
19. शादी एवं पार्टियों में खाना बनाने का काम (Cooking in Parties and Marriage functions)
आप गृहिणी हैं, तब भी चलेगा। आप होटल क्षेत्र से सम्बंधित व्यक्ति हैं, तब भी चलेगा। आप इन दोनों में से कुछ भी नहीं हैं। आप मात्र एक Human being हैं। लेकिन आपके अन्दर एक अद्भुत कला छिपी है जो है खाना बनाने की, तो यह Small Business Ideas Hindi Language में आपके लिए है। यह Small Business करने के लिए आपको जो सबसे पहले आवश्यकता होगी। वह होगी अपने खाना बनाने वाले Skill की Marketing की। अगर कहीं पर मौका मिले जैसे किसी छोटे मोटे समारोह में, या फिर किसी की बर्थ डे पार्टी में या किसी अन्य आयोजन में, तो मुफ्त में ही सही खाना बना डालें। लोगो को खाना पसंद आता है। तो वे खाना बनाने वाले का नाम अवश्य पूछते हैं । और जैसे जैसे आपके खाना बनाने के चर्चे अधिक से अधिक लोगो के बीच सुनाई देंगे। आपको उन्ही लोगो में से कोई न कोई किसी आयोजन पर खाना बनाने का काम अवश्य देगा।और धीरे धीरे यह small Business Ideas पूर्णतया आपके business में तब्दील हो जायेगा।
20. चिप्स बनाने का काम (Chips Making business ideas)
सिर्फ शराब पीने वाले लोग ही चकने के तौर पर Chips का उपयोग नहीं करते। बल्कि बच्चे तो Chips दिलाने के लिए माँ- बाप के पीछे ही पड़ जाते हैं। और यहाँ तक की आजकल तो बड़ी बड़ी Companies ने अपने employee को कार्य के दौरान दी जाने वाली refreshment सामग्री में chips को भी सम्मिलित कर दिया है। तो यदि आप इस Business को small level पर शुरू करें, और बाद में इसको expand करें तो यह Idea आपकी Life को 90 degree तक change करने का सामर्थ्य रखता है।
21. डेरी एवं स्वीट पार्लर बिज़नेस (Dairy and sweet parlor)
याद रखिये Dairy तो आपको शहर में अर्थात ऐसे बाज़ार में खोलनी पड़ेगी। जहाँ दूध का भरपूर मात्रा में Consumption होता हो। लेकिन आपको दूध महंगा न मिले उसके लिए आप यह कर सकते हैं, की चार पांच गांवों के किसानों से बात कीजिये या फिर नज़दीक में कोई Dairy Farm हो, तो उनसे बात कीजिये की उनका दूध प्रतिदिन आप ही खरीदेंगे। फिर इस दूध को अपनी डेरी पर ले आइये बेचिए, और अपने इस Small Business को आगे बढ़ाइए।
22. सजावट का काम (Decoration business).
बदलते युग के साथ लोगो की आवश्यकताएँ भी बदलती हैं। और जब आवश्यकताएँ बदलती हैं, फिर इन आवश्यकताओं की पूर्ति भी जरुरी होती है। और आप तो जानते हैं, आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जो वस्तुएं या सेवाएं उत्पादित की जाती हैं। वही Business का रूप धारण करती है। इन्ही आवश्यकताओं में से मनुष्य को आज एक आवश्यकता है, आयोजनों, त्योहारों इत्यादि में अपने घर को सजाने की अर्थात Decorate करने की। बस आपने यह Business करने के लिए अन्य लोगो की इसी आवश्यकता को अपने Small Business Ideas का हिस्सा बनाना है।
23. साबुन बनाने का काम (Soap Making Small business) :

Soap को Hindi में साबुन कहते हैं | और Sabun अनेको प्रकार का होता है, जैसे नहाने वाला साबुन, कपडे धोने वाला साबुन, खुशबूदार साबुन, जानवरों को नहलाने वाला Sabun इत्यादि। और Sabun के उपयोग की आवश्यकता इस ब्रह्माण्ड में रह रहे हर एक मनुष्य प्राणी को अपने नित्य प्रतिदिन के क्रियाकलापों में अवश्य पड़ती है। इसलिए इस Small Business में क्या क्या सम्भावनाएं हैं। यह सवाल ही गलत होगा ।चूँकि इस Small Business में सम्भावनाएं अधिक हैं। इसलिए इस Business में आपको मुकाबला भी अधिक मिलेगा। इसके लिए आपको अपने Target Customer का साबुनो के प्रति Behavior को समझना होगा। उदाहरणार्थ: कुछ लोग किसी भी उत्पाद का Brand न जानकर उसके रंग से पहचानते हैं। जैसे कुछ लोग कहते हैं की कपडे धोने वाला काले रंग का साबुन अन्य कपडे धोने वाले साबुनो के मुकाबले अच्छे कपडे धोता भी है, और चलता भी ज्यादा है। तो ऐसे Cusomers को Target करने के लिए आपको अपने साबुन का रंग काला ही रखना पड़ेगा। और अपने Competitors के लिए एक Strategy Develop करनी होगी। साबुन बनाने का यह Small Business Ideas काफी किफायती Business Idea साबित हो सकता है।
More on this: How to make soap at home in Hindi
24. सब्जी एवं फलों की दुकान (Vegetable and Fruit shop).
Sabzi और Fruits की आवश्यकता हर परिवार को अपने दैनिक जीवन के कार्यो हेतु पड़ती ही पड़ती है। और यह आवश्यकता पहले भी थी, और हमेशा बनी भी रहेगी। इसलिए जैसे आवश्यकता को खोज की जननी कहा जाता है। आप लोगो की इसी आवश्यकता को अपने Business की जननी बना सकते हैं। और Small level पर अपनी Sabzi और Fruits की Shop स्थापित कर सकते हैं।
25. बागबानी (Gardening)
Gardening को Hindi में बागवानी कहते हैं। बागवानी एक ऐसा Business है, जिसे कुछ प्रकृत्ति प्रेमी लोग शौक के तौर पर भी करते हैं। बागवानी किसी विशिष्ट प्रकार के पौधे, फलों के पौधे, फूलों के पौधे, सब्जियों के पौधों को लगाकर की जाती है। यह Small business ideas आपकी न सिर्फ Kamai का श्रोत बनेगा। बल्कि आपको चित्त की शांति भी प्रदान करेगा। और पर्यावरण को तंदुरस्त रखने में भी आपका योगदान होगा, जिसके कारण आपका आत्मचित् हमेशा प्रसन्न रहेगा। लेकिन यह Small Business आप तभी करें, जब आपके पास आपका अपना land हो। किराए पर जमीन लेकर बागवानी करना कम फायदे का Business हो सकता है।
26. औषिधिय पौधों की खेती (Herbal Plant Business ideas)
Herbal Plant से हमारा आशय ऐसे पौधों से है, जिनका उपयोग सदियों से किसी किसी न किसी बीमारी को ठीक करने के लिए होता आया है। अर्थात ऐसे पौधे जिनकी जड़ी बूटियों से आयर्वेदिक दवाइयां बनायीं जाती हैं, Herbal Plant कहलाते हैं। वैसे Herbal Plant लगाने के लिए आपके पास जगह का होना अनिवार्य है। जहाँ आप इन पौंधों को उगा सको। यह Business करने के लिए भी आपको बहुत कम Investment की जरुरत पड़ती है।
27. योगा केंद्र (Yoga Center):
Yoga Center कहीं भी खोला जा सकता है। लेकिन यदि यही योगा किसी Hill Station जहाँ की हवा थोड़ी कम प्रदूषित होती है, में खोला जाय। तो लोग स्ट्रेस कम करने के लिए भले ही कुछ दिनों के लिए ही सही, लेकिन आएंगे जरूर। इसलिए यह Small Business एक ऐसा बिज़नेस है, जिससे समाज सेवा और अपनी Kamai दोनों होती हैं।
28. Accounting Book keeping at home:
यदि आपने CA की हुई है, या फिर किसी Company में As an accountant काम कर रहे हैं। या Accountancy किया हुआ है। तो यह Small Business Ideas आपके लिए है। क्योकि ऐसी बहुत सारी छोटी छोटी फर्म होती हैं। जो Full time accountant afford नहीं कर पाती। ऐसी छोटी छोटी फर्म से आपको आसानी से home based काम मिल सकता है। और यह काम आपके Business का हिस्सा बन सकता है।
29. Project Formulation/Business Plan for bank loan etc
नए नए Business Man/women और नए नए Business Ideas को प्रोत्सहित करने के लिए सरकार ने अनेको योजनायें जैसे प्रधान मंत्री एम्लोयमेंट जनरेशन प्रोग्राम, स्टार्ट अप इंडिया, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना इत्यादि शुरू की हैं । और इन सब योजनाओं के अंतर्गत Business के लिए Bank Loan की भी व्यवस्था की गई है। लेकिन बैंक Business के लिए Loan देने से पहले Business Plan मांगते हैं। इसलिए यदि आपको Business Plan बनाने का कोई अनुभव है। तो आप उन लोगो के लिए काम कर सकते हैं, जो लोग Bank Loan के माध्यम से Business करना चाहते हैं। और इस Small Business Ideas को अपना Ghar Baithe Business बना सकते हैं ।
30. ग्राफिक डिजाईन (Graphic Designs)
Graphic Design से हमारा आशय उस Communication से है, जिसमे आप अपनी बात लोगो को किसी Image, फॉर्म, पोस्टर, कार्टून, Chart इत्यादि के माध्यम से समझाना चाह रहे हों। यह कम्युनिकेशन का तरीका इंटरनेट युग में बहुत प्रचलित है। इसलिए हर Business को Graphic designers की जरुरत पड़ती है। यदि आप में यह Skill है, तो अपने home से आप यह Small Business Ideas क्रियान्वित कर सकते हैं।
31. बायो डाटा लिखने का काम (Resume writing)
एक कहावत है की जरूरतें आदमी से क्या क्या नहीं कराती। इसलिए आज के पढ़े लिखे युवा की जरुरत है, एक अच्छा Resume अर्थात Resume, Industry Oriented हो न हो, कम से कम Market Oriented तो होना ही चाहिए। तभी नौकरी देने वाला आपके Resume को Consider करेगा। अब यदि आपके पास Resume writing का स्किल है, तो यह Small business Ideas आपके लिए है।
32. Social Media Expert
यदि आपका सोशल मीडिया में फैन बेस अच्छा है। अच्छे से मेरा अभिप्राय फॉलोवर की संख्या से है। और आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट को लोग अधिक मात्रा में Like, शेयर और कमेंट करते हैं। तो इसका मतलब की आपके अंदर Social Media Expert का स्किल छिपा हुआ है। उसको थोड़ा और निखारने की कोशिश कीजिये। क्योंकि बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने उत्पाद को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो तक पहुँचाने का भरसक प्रयत्न करती हैं। और वो ऐसे लोगो को अपने प्रोडक्ट या सेवा के बारे में पोस्ट लिखने को कहती हैं। जिनकी सोशल मीडिआ में अच्छी पकड़ हो, और बदले में होती है आपकी Kamai। इसलिए इस Business में भी अधिकाधिक सम्भावनाएं हैं।
33. कंप्यूटर रिपेयरिंग बिज़नेस (Computer Repair Shop):
Computer से आज के युग में हर कोई व्यक्ति चाहे वह ग्रामीण इलाको में रहता हो या शहरी इलाको में, हर कोई व्यक्ति जुड़ना चाहता है। और बड़ी तीव्र गति से लोग Computer से जुड़ भी रहे हैं। चूँकि Computer भी मानव जीवन को सुगम और सरल बनाने का एक यंत्र है। इसलिए एक बार अपने Life Style में Computer को शामिल कर लेने के बाद व्यक्ति इसका उपयोग ताउम्र करना चाहता है। इसलिए जब भी किसी व्यक्ति का Computer खराब होगा, वो उस Computer को ठीक कराये बिना नहीं रह पाएगा। बस उस व्यक्ति की यही जरुरत, आपके लिए एक Small business Ideas का रूप धारण कर लेती है।
34. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को रिपेयर करने का काम (Electronic Repair Shop).
शायद India में अभी आदिवासी इलाके या अति पिछड़े ग्रामीण इलाके ही ऐसे होंगे। जिनके घरों में अभी तक न तो बिजली पहुंची है, और न ही वे लोग किसी और ऊर्जा, जैसे सौर ऊर्जा वगैरह का उपयोग करते होंगे। अब उन लोगो के पास ऊर्जा के साधन ही नहीं होंगे, तो वो ऊर्जा पर आधारित उपकरणों जैसे TV, फ्रिज, पंखा, कूलर, CD Player इत्यादि का उपयोग कैसे करेंगे। लेकिन इनके अलावा अन्य ग्रामीण इलाको और शहरी क्षेत्रो में इस Electronic Repair Business के लिए द्वार खुले हुए हैं । इसके अलावा यदि आप आदिवासी या अति पिछड़े ग्रामीण इलाके से सम्बंधित हैं, तो अपने इलाके पर नज़रें बनाए रखिये और जैसे ही लोग उपर्युक्त उपकरणों को उपयोग में लाने लग जाएँ, तुरंत अपने इस Small Business Ideas का क्रियान्वयन कीजिये।
35. फोटोकॉपी और बुक बाइंडिंग बिज़नेस (Xerox and book binding)
कोई शैक्षणिक संस्थान, कोई कोर्ट कचहरी,कोई ब्लॉक विकासखण्ड, कोई तहसील इत्यादि वाला क्षेत्र तलाश कीजिये। अगर मिल जाता है तो हमारे इस Small Business ideas को तुरंत क्रियान्वित कर Xerox and book binding का काम शुरू कर दीजिये।
36. कार धोने की सर्विस (Car wash Service business)
Car की सफाई की दृष्टि से लोग प्रतिदिन Car की सफाई करने वाला तो रख लेते हैं। लेकिन Car की washing के लिए अधिकतर बाहर का ही रुख करते हैं। क्योकि Car की Wash home में उस स्तर की करना असम्भव है, जिस स्तर पर Car की wash व्यावसायिक Car wash वाले करते हैं। इसलिए हर कार धारक की मजबूरी हो जाती है, की वह अपनी Car की washing बाहर से ही कराये। बस आप उनकी इसी मजबूरी को अपने Small Business के रूप में परिवर्तित कर Kamai कर सकते हैं।
37. मछली पालन (Fish farming business).
Fisheries business का Indian जीडीपी Gross Domestic Product जिसे Hindi में घरेलु सकल उत्पाद कहा जाता है , में 1.07% का योगदान है। जबकि सम्पूर्ण कृषि सम्बन्धी उत्पादों का GDP में 5.15% योगदान है। इस आंकड़े से आप इस Business की संभावनाओं का आकलन कर सकते हैं। आप इस Business को Small लेवल पर शुरू कीजिये। और Business चल जाये तो आप अपने Business का परचम विदेशो तक फहरा सकते हैं।
38. जानवरों के खाने का उत्पादन (Animal Feed Production)
Animal Feed को आप Hindi में जानवरों का खाना कह सकते हैं। अधिकांशतः Animal Feed का उपयोग Poultry Farm के Owner, Dairy Farm के Owner और किसानो द्वारा किया जाता है। जहाँ Poultry Farm के Owner इस Feed का उपयोग मुर्गियों के जल्दी विकास करने हेतु करते हैं। वही Dairy Farm के Owner और किसान जानवरों की दूध देने की क्षमता को बढाने हेतु animal Feed का उपयोग करते हैं। तो यदि आप किसी ऐसे क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं। जहाँ Poultry Farm और Dairy Farm अधिक मात्रा में हैं। तो यह Small Business Ideas Hindi में आपके लिए है।
39. मुर्गी पालन का काम (Poultry farming business):
Poultry farming business के ideas को भी आप Small business के तौर पर अपना सकते हैं। साधारणतया Poultry Farming का Hindi में अर्थ मुर्गी पालन से लगाया जाता है। लेकिन Poultry Farming के अंतर्गत आप न सिर्फ मुर्गियों का बल्कि बत्तख इत्यादि का भी पालन कर सकते हैं। और इस small business idea को लाख दो लाख रूपये खर्च करके वास्तविकता की शक्ल दे सकते हैं। जहाँ तक इस Small Business में संभावनाओं की बात है। आप उसका idea इस बात से लगा सकते हैं, की केवल Delhi/NCR में हर रोज लगभग 1 लाख 80 हज़ार मुर्गियों का Consumption हो जाता है। इसलिए यह Small Business ideas भी आपका जीवन बदलने का काम कर सकता है।
More Information: Poultry Farming business information in Hindi
40. Insurance Marketing Firm
हालांकि इस business को करने में आपका रूपये 10 लाख तक का खर्चा आ सकता है। और अति लघु उद्योग की परिभाषा के मुताबिक सेवा क्षेत्र में जो बिज़नेस 10 लाख या 10 लाख से कम खर्च करके स्थापित किया जाता है। अति लघु उद्योग की श्रेणी में आता है। इसलिए हमने इस बिज़नेस को भी अपने Small Business Idea in Hindi की लिस्ट में सम्मिलित किया है। Insurance Marketing Firm का Business शुरू करने के लिए आपको भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण IRDA आमंत्रित कर रहा है।
Read More: Information on Insurance Marketing Firm invited by IRDA in Hindi
41. ATM लगवाकर कमाई:
वो लोग जिनके पास लगभग 100 वर्ग फूट जमीन और वह जमीन किसी रिहायसी या भीड़ भाड़ इलाके में है। तो उन लोगो के पास मौका होता है इस Rent Business Ideas को अमल में लाने का। इसे Survival Business के तौर पर शुरू करके भी हर महीने 15 से 40 हज़ार रूपये कमाने का मौका मिल जाता है। इस Small business से पैसे कमाने के लिए आपको करना क्या है, की अपने क्षेत्र में पता करना है की ऐसा कौन सा बैंक है, जिसका ATM आपके क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है। उसके बाद उस बैंक से उसकी आवश्यकता के बारे में पता करना है। ये काम आप Online या फिर Direct Bank में जाकर भी कर सकते हैं। साधारणतया Bank क्षेत्र के अनुसार 15 से 40 हज़ार रूपये एक ATM लगाने का किराया देते हैं।
42. कॉमन सर्विस सेंटर बिज़नेस (Common Service Center):
Common Service Center small business का एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकता है। चूँकि यह काम आपको भारत सरकार के साथ मिलकर करना होगा। इसलिए आपको इस काम से Kamai करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। CSC खुलवा के भारत सरकार सभी सरकारी सेवाएँ जैसे पासपोर्ट बनाना, आधार कार्ड बनाना, मतदाता पहचान पत्र बनाना, बिजली बिल का भुगतान करना, इत्यादि सेवाओं को जनता के लिए आसानी से और सस्ते दरों पर उपलब्ध कराना चाहती है। इसके अतिरिक्त एक CSC में सभी तरह के सरकारी, गैर सरकारी, निजी क्षेत्रो से जुड़े प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र, और बिलों का भुगतान किया जा सकता है। आने वाले दिनों में भारत सरकार की Yojana है, की एक common Service center के माध्यम से लोगो को 300 से भी अधिक सेवाएँ दी जाएँ।
43. जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Center)
जन औषधि केंद्र खोलना भी उन लोगो के लिए बहुत फायदे का सौदा हो सकता है। जिनके पास लगभग 130 वर्ग फूट की अपनी दुकान हो, और वे अपना कुछ Survival Business देख रहे हों। ऐसे लोग सरकारी योजना के तहत जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस केंद्र को खोलने में कुल लागत लगभग 2.5 से 3 लाख रूपये के बीच आ सकती है। 1.25 लाख Furnishing के, 1 लाख की दवाइयां और 50000 रूपये का अन्य सामान जैसे Computer, Internet, Refrigerator इत्यादि।
44. चाक बनाने का काम (Chalk Making business):
Chalk अर्थात खड़िया जी हाँ स्कूल के दिन याद हैं तो Chalk भी जरुर याद होगी। चाक का उपयोग गुरूजी द्वारा बच्चो को समझाने हेतु ब्लैक बोर्ड पर लिखने या रेखाचित्र बनाने के लिए किया जाता है। चूँकि चाक प्राचीन काल से उपयोग में लाई जाति रही है। शिक्षण संस्थाओं में उपयोग होने से पहले इसका उपयोग गुफा चित्र इत्यादि बनाने में किया जाता है। चूँकि चाक अधिकतर प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से बनायीं जाती हैं। और प्लास्टर ऑफ़ पेरिस बाज़ार में आसानी से उपलब्ध है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में निवासित युवाओं के लिए यह small Business ideas काफी फायदेमंद हो सकता है । क्योकि इसको बनाने की विधि भी बहुत आसान है।
चाक बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें?
45. कबाड़ खरीदने एवं बेचने का व्यापार:
इस व्यापार को शुरू करने के लिए उद्यमी को ज्यादा निवेश अर्थात अधिक खर्चा करने की आवश्यकता नहीं होती है। वर्तमान में पहले के मुकाबले लोगों के घरों में कबाड़ ज्यादा पैदा होने लगा है, इसका मुख्य कारण यह है की टेक्नोलॉजी में बड़ी तीव्र गति से परिवर्तन होने के साथ साथ मनुष्य की जीवनशैली में भी बड़ी तेज गति के साथ परिवर्तन हो रहे हैं । यही कारण है की अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए मनुष्य अपने घर एवं घर के समान को अपग्रेड करता रहता है । और उसके बाद वही चीज जो वह आज तक इस्तेमाल में ला रहा था, उसके लिए कबाड़ हो जाती है । इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का खराब होना, और घर में उपलब्ध अन्य समान का पुराना हो जाना या ख़राब हो जाना, टूट जाना लाजमी है। ऐसे में इस टूटे फूटे समान या इस्तेमाल में नहीं लाये जाने वाले समान को मनुष्य कबाड़ के रूप में देना पसंद करता है । इस Small Business की सबसे बड़ी खूबी यह है की इसमें उद्यमी को कबाड़ बेहद सस्ते दामों या फिर कभी कभी मुफ्त में भी उपलब्ध हो सकता है। इसलिए सर्वप्रथम अपने एरिया में रीसाइक्लिंग सेण्टर का पता करें वह इसलिए ताकि आप अपने द्वारा एकत्र स्क्रैप को वहाँ बेच पायें।
स्क्रैप बिज़नेस कैसे शुरू करें ।
इनके अलावा आप Franchise मॉडल बिज़नेस, अपने खुद का बुटीक, खाद्य प्रसंकरण Business को आजमा सकते हैं।
Important Note to Readers:
आदरणीय पाठकगण यदि आपको लगता है, की आप जिस जानकारी (Information) को ढूंढ रहे थे । आपको इस पोस्ट में वही जानकारी उपलब्ध हुई है। तो मेरे हिसाब से आप Small Business Ideas in Hindi इत्यादि के बारे में ढूंढ रहे थे। और इस जानकारी को ढूंढने वाले सिर्फ आप नहीं है, और भी बहुत सारे लोग होते हैं। इसलिए हमने यहाँ पर कमाई के लिए अधिक से अधिक आइडियाज देने की कोशिश की है, लेकिन यदि आप कमाई के और अधिक आइडियाज चाहते हैं तो आप सही स्थान पर हैं। अब तक हमने इस पोर्टल में एक नहीं, बल्कि सैकड़ों Business Ideas प्रकाशित कर दिए हैं, इसलिए आप सर्च बॉक्स का इस्तेमाल करके भी इन्हें ढूंढ सकते हैं।
This list can help you to find more Business Ideas in Hindi: Items list for Laghu Udyog
अन्य बिज़नेस आइडिया (Some Other Business Ideas in Hindi).
- ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने हेतु ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज
- ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के लिए ट्रांसपोर्ट बिज़नेस आइडियाज
- कंप्यूटर सम्बन्धी व्यापार एतु कंप्यूटर बिज़नेस आइडियाज
- दस बेहतरीन रीसाइक्लिंग बिज़नेस आइडियाज
- केवल एक लैपटॉप के साथ शुरू किये जा सकने वाले बिज़नेस आइडियाज.
Electronic weighing machine buisness idea(marketing,sales &service)……..
Hello my name is nikky, i have one baby for 3 yr old , am a housewife , now mai ek aisa work dhund rahi hu Jo mai ker pau bina peso ko lagay, and mera time bhi kam lage or jyada kamai ker Saku. Mere pas shirf mera hosla hai or apno ka aashirwad . mujhe btay mujhe kya karna chaiye apne bche ke bhavisya ko banane ke liye. Kon sa kam mai ker sakti hu.
aapke yah business ideas bahut acche hain, thanks
Woowww yaar bohat ache business ideas diye aap ne.. thank you soo much dear
sir hame sabun busness suru karna hai please help me
Hi sir my self abhishek kumar sir mujhe ek aisa business batao jo ki mai apne city me kar saku aur night me ghar bhi aa saku pls jaldi reply karna
Sir my qualification b.tech hai
it’s really good article.. bhut bdya Information h
Sir koi online work ho jise mai mobile ki help se kr sku….
Sir batana jrur
Sir mughe koi bussiness ke baare me btaye mere road side se jameen bhi h or meri smaj nhi aa rha kya bussiness kru jameen 8 beega h my contact no. 8279702697
Good idea sir ji very nice
Hello sr
Ma ak asha busnes karna chahata hu jis ma ak bar envesmant kr ka chor du or income ho saka keyoki bahut bessy hona ka karana time nahi milta
AAP YDI CITY ME RHTE HAI TO EK ACCHA SUBHIDHA UKT MKAN BNAIYE OR RENT PR DAL DIJIYE BAHUT INCOME AAEGI BAR BAR ENVST V NHI KRNA PDEGA
pl koi diffrence bs bato…..???/
Very nice Article. Mujhe bhi kuch mila koi suggest karega mujhe yeh karna chiye ya nhi
Hello Rawat Ji
बहुत ही अच्छी लिस्ट शेयर की है| जिसे कोई बिज़नस आईडिया न मिल रहा हो, आपका आर्टिकल पढ़ लेने के बाद दिमाग खुल जायेगा|
ha mere dimag me he small business ideas, tifin service, agarbatti making
hi sir
mai deepak
sir mai marketing ka bussiness karana chahata hu
prouduct kaun sa ho
jo low price me purchase karke
high rate me selling kar saku
sir koi project plan ho to batao
bahut hi achhha Idea hai Ilike it and Your Website is awesome Content
Sir mai village me rahta hu koi best plan business btaiye sir jo koi nahi kar raha abhi vo mai karna chahta hu sir plxzz sir help me
bhai mujhe v bta dwena
Good information sir
cyber cafe
rscit and tally education
wow superb business idea collection sir.apke site se mujhe kafi insprition mili hai
Really awesome work. kafi useful articles share kiye hain kamai se jude aapne. mujhe aapka blog bahut pasand aaya.
Sir aapne bohot acchi information di he good article and aapne bohot acche se Sam jhaya he
hello sir,
me business karna chati hu but ap ne jo 42 ideas diye hai un se ko alag ideas chahiye, jo me apne
yaha khol saku. aesa jo kisi ne nhi khola ho, jo apne bataye hai wo sab normal hai but mujhe alag karna hai
For more business ideas please visit https://www.ikamai.in/category/business-ideas/
sir mai readymade garment ka bussiness karna chahta hu iske liy kaya karna h or registration or TIN no ki jarurat h ya nahi please mujhe batay thanks
aapka blog kaafi acha hai. maine pahli baar apke blog par visit kiya hai. article bahut hi unique aur useful hain
thanks sir
View nice
Best plan ever
Dear sir
Main apne village mein small business karna chahta hu sir mujhe apka suggestion ki jarurat hai
Hi sir main apne gaav mohalle me koi business karna chahta hu mujhe apka suggestion chahiye ki main Kya karu
nice
good evening sir. sir mujhe csc ka bussiness karna hai iske bare me batay
शायद यह लेख आपकी मदद कर सके plz read कॉमन सर्विस सेंटर से कमाई करने का मौका
Hello sir i am civil engineer or me construction ka business krna chahta hu to muje start kaha Se kru
Sir, I want to start mobile accessories so, please guide me
sir Mai business karna chhata hu
mere pass jyada paise bhibnahi hai
par Mai kuch apna karna chahata hu
plizz help u
very nice sir
I AM VERY INTERESTED IN GARDENING BUSINESS. IF YOU HAVE ANY CONTACT PLEASE GUIDE ME.
THANK YOU
THIS IS MY CONTACT NUMBER 9463760121
really nice….sahi kaha apne…mujhe ye blog bahut acha laga…
Dear Sir,
I am Start Small Business please help me
Dear Sir,
M private company me jo krta hu or ab meri job jane wali hai m gurugram me rehta hu sir yaha mere liye koi kam bataiye.
Regards ,
Ajit singh
small business ideas ke baare me bahut achi tarah se hindi me guide kiya hai aapne, thank you sir, sir aapse ak baat kehna chahuga ki aapke article ke font style ki vajah se post ko read karne me problem ho rahi hai, please ho sake to use change karege to hame read karne me aasani hogi,
Thanku
Muje Village me ladies ke liye koi business karna hai to kuch idea chahiye plz . reply me
or mere pas pani ka boring hai uska use kare kucha kuch business kar saktehai kya jisse village ke ladies ko kucha income mil jaye. reply me
muze packging ka business krna hai..iske liye sahi guideline btaiye..full information mere mail id pr send krne ka kasht kregeji……
sir me mumbai me rahta hu me busnis rasistar karna chathta hu lekin mujhe sahi jankari nahi mil pa rahi he sir plz aap meri help kare plz
sir apni 1bigha jamin per mini ice factory lagne me kitna karch aayega in village
blog me karch ke bare nahi hai.
mahendra rawat ji ko sadar pranam bahut hi badhiya website bana rakhi hai aapne or usse bhi badhiya idea’s hai yaha per rawat sir mujhe online work karane me geniune website ke bare me aap jankari uplabdh karaiye.
dear sir
me village me reheta hu aur mere pass jamin bhi hai me kuch business karna chahata hu lekin diside nahi kar pa raha hu kiya karu please help me
Very good site.
Thanks
Sir mera Narendra Yadav age 29 mere koi kaam nhi isliye bahut Parsaan rahta hu main kya business karu kuch samjh nhi aata hai mai tikamgarh in MP se hu plz Help my mob 7999505635,8251020637
Hello sir please tell me about popcorn business and investment in details aur procedure n this business is comes in laghu udhyog my no 8160955691
Sir please help about popcorn business n how much investment in this business aur what is the procedure please send details for this my no 8160955691
Hii
My name
Deepak rathore
I think CSC is best bussiness. Village leval employy in wonderfull work and big income ..
300 servies in csc.
Sir Aapne in sabhi acche businesses ke baare me bahut acchi jankari di hai.
Ye pahle baar hai jab main apki site visit kar raha hu.
Bahut acchi site hai apki aur sabhi articles bahut hi upyogi hai.
Thanks Sir 🙂
MY NAME ANJALI HAI SAR MAI KAM LAGAT MAI ACHCHHA BUSINESS KARNA CHAHATI HU MAI TRAVEL AGENT HU PAR MAI AUIR KAIE NEW BUSINESS KARNA CHAHATI HU SAMPARK KARE
Sir agar aap help kar doge to yanha ke bachho ka future kharab hone se bach jayega.me bs apse ghar par kam karne ke liye thodi help cahti hu.mera nam aarti he.me agra se hu.candle ka business acha laga.lekin candles kanha supply ki jayengi mujhe koi idea nahi he. Me akele kuch nahi kar sakti. Or mere pas itne paise bhi nahi he. Agar aap help karoge to yanha ke bachhe padne ja sakte he. Thank you sir. Please reply me
Candles ka business vahan achcha hota hai jis area mai electricity ka problem rahta hai.
Hello Sir mera nam arti he.me ek student hu.me agra se hu proper address village lakawali post kalal kheriya district agra. Sir yanha par logo ke liye kuch kam nahi he jisse
Ye log apne Apne bachho ko pada sake or dono time khana khila sake .mere pas itna paisa nahi he or me akele kuch nahi kar sakti. Agar aap meri kuch help kar sako to achha hoga. Apke help karne se bachho ka future ban jayega. Thank you
great tips
this site is very good for young students and unemployment persons ,this site helps to select a good way of success . thanks
sir mai ek emitra ki dukan kholna chahta hu.
kus information mil jati to accha hota
csc……. emitra.rajasthan.gov.in sso.rajasthan.gov.in
Sir me vishal rana .. sir mujhe burger ke business ke Brey me details dijia plzz…
Market me aaj kl eski demand bhut he
… burger .. sandwich.. shake..franch fried..wraps.. etc ..
Me ye Sbh bna leta hu …
To sir aap btaeye ki business kesy khola jya …
Or kaha khola jye ..
Sir Mai ek general insurance marketing farm kholne ka soch raha Hu oh bhi online services ke sath kese ese ham khol sakte hai please bataye. Sathi hi apne farm ka name ka register kaha se karate. Name: Chhotelal, Mob no: 7870111334.
Sir any product/items purchase to other cities (any famous )and seeling to other Cities..How can start please full information/detail ….Regards
Dear sir,
Main Electrical Panel ki Autocad per Drawing banata ho, sir aapke blog me mujhe ek or kaam sikhne ki iccha hui hai (Graphic Designs) ki main aapka bhaut aabhari ho jo apne (Graphic Designs) ka jikra apne blog me kiya hai
Very Very thanks
My self- gyan chand saxena
9899987791
Popcorn business
Sir mujhe consultancy ka business karna hai iske liye mujhe kya karna hoga
Sir mai consultancy ka business karna chahta hu iske liye Mujhe kya karna hoga mujhe
Sir me cloth (ladies&jans) ka business karna chatahu . kripaya mark darshan kijiye.
Come and join my business it’s really a big business which is start only 50000 business is promoting a garments brand my mail I’d. Manoj.bhardwaj134@Gmail.com contact me
very ince info sirjee… very good
Sir can I have new ideas not just for earning money but give back to my society from where I have learned n still learning?
Sir can I have any new ideas regarding new concept as technology, green environment etc?
Have u any ideas which are really unique ?about the environment ,technology and like this type of concepts? Thanks in advance!
Hame kapde par kdhai ka busnesh btaiye kaise goya
My koi acha kam karn chata hu mujhe koi bhi idea beta be ki my berojgar se eojgar me badal jauga
Mera whatapp -8294449412
Aap mujhe jarur sampark kare
Sir mucche tuition me bacche kaise lana hai padhane ke liye ye batae please
So inspirable
श्रीमान ….
हमें कपड़ो की कढाई और खुबसूरत पेंटिंग के जरिये किसी भी साधारण से दिखने वाले कपड़ो को आकर्षित करने की कला है …लेकिन इसका बाजार और ग्राहक की जानकारी नहीं होने के कारण कुछ बात नहीं बन रही है …क्या इसके बारे में अधिक जानकारी या सुझाव है आपके पास …तो जरुर दीजियेगा …
App ki city name ……
Mob……..
Give me information that how to open a play way school in haryana
Sir mera name sunny singh h maine do saal pahle paani ka business start kiya tha jisme maine 3 lakh rs se start kiya tha aaj mera business Achha chal raha h mahine k 30-35 hajar ka profit hota h. Thandi me v mast chal raha h saadi parti jaise kaamo me extra order mil jaate h. Iske antargat water camphor jar paani pauch bottles etc cheejo ka manufacturer hu. 9 workers kaam kar rahe h. 3 lakh ki company aaj 12 lakh ki ho chuki h . Achha lagta h.mai rewa city m.p. ka hu. Jo v friends ye kaam karna chahte h mai unki puri help karunga aur saari jankaari v dunga. Mera no h 7354814175 .7898495229.
Can you please tell me about the project of water trading. My mobile number is 9897173655.
Ye business bhut hi acha h mera naam bhim rana h Mai bhurkunda ranchi ka rhne wala Hu mujhe es business ke bare me kuch jankariya chahiye
bahut hi accha site hai…
nice post dear and i wish that life of many people get change because of You.
Mai cocklet ka business start karna chahta hu , Us k liye kya karna hoga….
Common service centre ka business start Karen a ka please send me step and bank loan facility
AAP CSC Business par likha hamara yah article padh sakte hain.
VERY GOOD INFORMATION IN YOUR BLOG
I LIKE IT
Sir mujhe potato chips ka business shuru karna hai kya aap bats sakte hai ki potato ko banane ke bad wo kitne din kharab na ho isleye aur Masala mix kaise Karen please Sir bataue ye
sir,mai chips or popcorn ki factory kholna chahta hu jitna kam budget me ho sake maiapne village me kholna chahta hu or wha aas pass me 3-4 market h bade bade mujhelgta h ki wha es factory chal skti h .isliye sir aap mujhe iska budget bataye
Sir mujhe ek apss banani hai jiske dwara me local leval par sari servisec de saku jese ki
Tv freej coller whasing machine fan.bike repairing ke liye services de saku log mujhe contect kare apps ke dwara
Or me apps se bhi money earn kar saku
Please help me
Sir mera name Ravi h m rajsthan s hu m sir garment jents ka kam krna chah ta to sir aap ki Ray chahiye
very good site its give us knowlege which is useful for empolyment.
hi, rawat sir my self Ravi…an I interest in travel and tours bissines. so help me to guide about it..and you can share next blog in travels and tours bissines in details prosess to register company.
Yes sure we will.
hi sir muje c2c business krna hai online site bnani hai iski full jaan kari de ..cost saay laker work tak success kese milee vo b or AGR apke pas kuh or ideas hai to vo b btayee email gillsonu053@gmail.com
Sir mujhe bekary open krna hai to mujhe kya krna hoga
बेकरी बिज़नेस पर हमने एक आर्टिकल प्रकाशित किया हुआ है |
Sir mujhe bakery kholni hai but mujhe isme koi banana nhi ata hai …or mujhe kya kya krna hoga isko open krne ke liye
शायद बेकरी बिज़नेस पर लिखी हमारी ये पोस्ट आपकी कुछ मदद कर पाए |
Rahul pandey
Sr me sharf banane ka trenig Lena
Chahata hu
आप अपने नजदीकी खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र से संपर्क कीजिये |
NICE BLOG.
ice cream store open krne ke liye kya karna hota hai plz suggest me
Sir muje pepar plate ka kam karna he to uski jankari kha se milegi
Paper cup plate business ki Jankari इस पोस्ट में दी गई है |
sir main drterzentbpowdr ka apna buisnes kholna cahata hu plzz sir aap uska budget or row matteriyal ki list or uska rate batadijiye pllzzzzzz or kuch suupliyers k name & addres bstadijiye.
Kindly readवाशिंग डिटर्जेंट पाउडर बिज़नेस की जानकारी .
mujhe mobile shop ka business karna hai kaise suru karu
मोबाइल शॉप बिज़नेस की जानकारी इस पोस्ट में दी गई है |
sir me carpenter hu mujhe wood ka kam aata h pr me khud ki factory kholna chahta hu sir koi km budget me btao kya kya chaiye mujhe
Carpentry business ke liye jaruri tools ewm anya jankari ke liye aap yah post padh sakte hain.
sir,mai chips or popcorn ki factory kholna chahta hu jitna kam budget me ho sake mai apne village me kholna chahta hu or wha aas pass me 3-4 market h bade bade mujhe lgta h ki wha es factory chal skti h .isliye sir aap mujhe iska budget bataye
hello sir, I’m nitesh muze shaadi me decorations ka business krna he mera education electrical me iti or BA ho chuka he plz help me …niteshzanzad95@Gmail.com
Super idea’s to make your career and complete all dreams in your life just few efforts.
Hello sir,mai chips or popcorn ki factory kholna chahta hu jitna kam budget me ho sake mai apne village me kholna chahta hu or wha aas pass me 3-4 market h bade bade mujhe lgta h ki wha es factory chal skti h .isliye sir aap mujhe iska budget bataye
Paper plate banane ki tarika janha chahatahu air
Sir main paper plat or cup making ke business me work karana chata hoo, pls iske baare mein batao.
Very important information. I like this thank you sirji.
Rawat JI mujhe pvc injection moulding plant ke bare jankari chahiye ati laghu udyog me kitana paisa chahiye aur kaise kam karna Hai
S S Chaudhary Ji,
Manufacturing sector me 25 lakh ya 25 lakh se kam ke invest se nirmit udyog, ati laghu udyog ki shreni me aate hain. For more details please read
https://www.ikamai.in/laghu-udyog-ki-hindi-information/
bahut hi mast article hai…keep writing..!
Mai ek sarkari karamchari noon, par mai iske saath saath ek kisi bhi cheej ki chhota factory establishment karna chahta hoon, jis se kam lagat me badihiya aamdani bhi ho, plz give me details
Raushan Ji,
We have already given 42 small business ideas. Now kindly let us know the idea chosen by you for your small business. Taaki ham us specific business ke bare me aapko aur jankari uplabdh kara sake.
आपने तमाम छोटे किस्म के बिजनेस के बारे में जानकारी दी है। वह बहुत ही अच्छी है। यदि लोग चाहें तो आपके ब्लाग का भरपूर फाएदा उठा सकते हैं।
Beshaq…
dear sir
plz mujhe sabun and detergent powder banane ka trika btaye
Mohan Ji,
Hamne sabun Banane ka tarika already bataya hua hai. Plz read it again Ya aap khadi Gram udyog training centers se iski training le sakte hain.
https://www.ikamai.in/khadi-gram-udyog-training-center-list/