17 बिजनेस आइडियाज जिन्हें रिटायर्ड होने के बाद भी शुरू कर सकते हैं। Post Retirement Business Ideas 2023, Retirement Business Ideas, Business Ideas for Retirees, business ideas for senior citizens in Hindi.
क्या आप रिटायर्ड होने के बाद भी खुद का कोई काम (Post Retirement Business Ideas) के बारे में विचार कर रहे हैं। या फिर कभी कभी परिस्थितियाँ ऐसी हो जाती हैं की न चाहते हुए भी मनुष्य को रिटायर्ड होने के बाद भी काम करने की आवश्यकता हो सकती है।
मनुष्य जीवन बेहद संघर्षों से भरा हुआ है यहाँ प्रत्येक व्यक्ति को अपना सामाजिक, पारिवारिक, आर्थिक दायित्वों की पूर्ति के लिए हमेशा संघर्षों से जूझना होता है। कहने का अभिप्राय यह है की मनुष्य जीवन कर्मों के अधीन है लेकिन कभी कभी मनुष्य को लगने लगता है की उसे उसके कर्मों के मुताबिक फल नहीं मिल रहा है।
तो कभी कभी जीवन की जीवटता को देखते हुए मानव यह मानने को भी तैयार रहता है की यह उसके ही कर्मों का फल है। इतने बड़े बड़े वाक्यों का बखान करने से अभिप्राय सिर्फ इतना है की मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में अपने पारिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक दायित्वों की पूर्ति के लिए कर्म करना नहीं छोड़ता है।
यही कारण है की मनुष्य रिटायर्ड होने के बाद भी कुछ काम या बिजनेस करने की आंकंक्षा मन में पाले रहता है। अक्सर देखा गया है की देश के सिपाही एवं रक्षाकर्मी अन्य नौकरीयों की बजाय थोड़ा जल्दी रिटायर्ड हो जाते हैं।
ऐसे में वे रिटायर्ड होने के बाद भी कोई नौकरी या कोई बिजनेस आसानी से शुरू कर लेते हैं और सामान्य जनता की तुलना में इन्हें सिक्यूरिटी कंपनीयों इत्यादि में काम बेहद जल्दी मिल भी जाता है।
लेकिन समस्या इनके अलावा अन्य कर्मचारी जो सार्वजनिक या निजी क्षेत्र से रिटायर्ड हुए होते हैं उनके सामने आती है। क्योंकि उन्हें उस उम्र में नौकरी आसानी से नहीं मिलती है और फिर वे खुद भी उम्र के उस पड़ाव में पहुंचकर किसी के अधीन नौकरी करना पसंद नहीं करते हैं।
और दूसरा यह है की वह खाली बैठना भी पसंद नहीं करते ऐसे में वे इस तरह के बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं जिसे रिटायर्ड के बाद भी वे कर सकते हैं।
हालांकि रिटायर्ड व्यक्ति के पास उस उम्र के पड़ाव में अनुभव के अलावा थोड़ी बहुत पूँजी भी होती है जो उसके जीवन में बड़ी तपस्या के बाद उसे मिली होती है। लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है की अपने पूरे जीवनकाल में अर्जित की हुई पूँजी को वह अपनी बिजनेस शुरू करने की आकांक्षा की भेंट चढ़ा दे।
इसलिए रिटायर्ड व्यक्ति को बिजनेस में केवल उसी पूँजी का इस्तेमाल करना चाहिए जो उसे लगता हो की उसकी सारी जरूरतों को पूर्ण करके बच जाय। इसलिए यहाँ पर हम कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें कोई रिटायर्ड व्यक्ति कम से कम या मुफ्त में अपने अनुभव के मुताबिक शुरू कर सकते हैं ।
रिटायर्ड होने के बाद कौन सा बिजनेस करें (17 best Business Ideas for senior citizens)
यदि आप रिटायर्ड होने के बाद भी किसी पर आर्थिक रूप से आश्रित नहीं होना चाहते, या फिर परिस्थितियाँ ऐसी हैं की आपको रिटायर्ड होने के बाद भी खुद का काम करने की जरुरत महसूस हो रही है, तो यहाँ पर हम टॉप 17 ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप रिटायर्ड होने के बाद भी शुरू कर सकते हैं।
प्रॉपर्टी एजेंट (Property Dealing )
प्रॉपर्टी एजेंट का काम रिटायर्ड व्यक्तियों के लिए इसलिए सही हो सकता है क्योंकि रिटायर्ड व्यक्ति के पास न सिर्फ अनुभव बल्कि लोगों से बड़े स्तर पर जान पहचान भी होती है। और उम्रदराज लोगों को दूसरों से बात करने की भी आदत अन्य के मुकाबले अधिक होती है इसलिए वे इस आदत का उपयोग अपने ग्राहकों को समझाने के लिए कर सकते हैं।
चूँकि मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ होता है इसलिए लोग डीलर की बातों पर विश्वास भी बड़ी मुश्किल से कर सकते हैं। जबकि जब कोई उम्रदराज व्यक्ति ग्राहकों को भरोसा दिलाता है की उनके साथ किसी भी धोखे एवं जालसाजी के लिए वह जिम्मेदार है तो वे उसका विश्वास अन्य के मुकाबले जल्दी कर लेते हैं।
इसके अलावा उद्यमी को इसमें शुरूआती दौर में कुछ भी पैसा खर्चा करने की आवश्यकता नहीं होती है सिर्फ अपने संपर्क, जान पहचान एवं अनुभव को इस्तेमाल में लाकर यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है। लेकिन इतना जरुर है की व्यक्ति को उन व्यक्तियों से या कंपनी से टाई अप करने की आवश्यकता होती है जो अपनी प्रॉपर्टी बेचना चाहते हों।
यहाँ पर यह स्पष्ट कर देना भी जरुरी है की RERA क्र तहत प्रॉपर्टी डीलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी बहुत सारे लोग इस तरह का यह बिजनेस बिना रजिस्ट्रेशन के कर रहे हैं ।
यह भी पढ़ें – भारत में एक सफल प्रॉपर्टी डीलर कैसे बनें?
मकान किराये पर देने का बिजनेस
वैसे यदि देखा जाय तो जो व्यक्ति किसी सार्वजनिक नौकरी से रिटायर्ड होता है तो उसे रिटायर्ड होने के बाद थोड़ी बहुत एकमुश्त राशि मिल ही जाती है। हालांकि यह एकमुश्त राशि कितनी होगी वह इस बात पर निर्भर करता है की व्यक्ति किस विभाग में किस पद पर कार्यरत था ।
लेकिन आम तौर पर छोटे से छोटे कर्मचारी को भी रिटायर्ड के समय 15-30 लाख मिलने की उम्मीद की जा सकती है। इसलिए यदि व्यक्ति इस पैसे को बिजनेस के तौर पर निवेश करने की सोच रहा है तो वह किसी शहर में कोई मकान बना सकता है जिसे वह किराये पर चढ़ाकर हर महीने कमाई भी कर सकता है।
इस तरह के बिजनेस की खास बात यह है की इसमें रिटायर्ड व्यक्ति को न तो शारीरिक परिश्रम करने की और न ही मानसिक तौर पर परेशान होने की आवश्यकता होती है। यह पैसिव इनकम करने का एक बेहतरीन स्रोत है।
रिटायर्ड होने के बाद लिखने का काम शुरू करें (Writing)
चूँकि रिटायर्ड व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में कार्य करके एक लम्बी समयावधि के बाद रिटायर्ड होता है इसलिए उसे अपने काम की गहन एवं व्यवहारिक जानकारी होती है। इसलिए उद्यमी चाहे रो अपनी इसी जानकारी पर लेख लिखकर भी वह पैसे कमा सकते हैं।
वह चाहें तो किसी अख़बार या फिर किसी मैगजीन के लिए यह लेख लिख सकते हैं जो अपने दर्शकों को उस क्षेत्र से जुड़ी विशेष जानकारी देने के लिए तत्पर रहते हैं। वर्तमान में यदि आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन लिखने का काम प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऐसे ब्लॉग की लिस्ट तैयार करनी होगी जो आपके द्वारा अर्जित किये गए अनुभव के अनुकूल हैं।
उसके पश्चात इन ब्लॉगर से संपर्क करके आप उन्हें अपने बारे में बताकर उनसे लिखने का काम प्राप्त कर सकते हैं। आम तौर पर ब्लॉगर द्वारा शब्दों के आधार पर भुगतान किया जाता है और एक बारह सौ शब्दों का आर्टिकल लिखकर व्यक्ति लगभग तीन सौ रूपये तो आसानी से कमा सकता है।
प्रशिक्षक के तौर पर कार्य करना (Trainer)
इसके अलावा रिटायर्ड व्यक्ति ने एक लम्बे समय तक जो कार्य किया है वह चाहे तो रिटायर्ड होने के बाद इसका प्रशिक्षण इच्छुक उम्मीदवारों को दे सकता है।
जैसे की हम अक्सर देखते हैं की फ़ौज से रिटायर्ड फौजी अक्सर देश के ऐसे नौजवान जिन्हें फ़ौज में जाना होता है को प्रशिक्षण देकर उन्हें फौजी भर्ती में आने वाली हर प्रकार की चुनौतियों से अवगत कराकर उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुँचाने में मदद करते हैं।
इसलिए कोई भी रिटायर्ड व्यक्ति अपने अनुभव के आधार पर इस तरह का यह बिजनेस शुरू कर सकता है।
प्रॉपर्टी मैनेजमेंट का काम
रिटायर्ड व्यक्ति चाहे तो प्रॉपर्टी मैनेजमेंट का बिजनेस भी शुरू कर सकता है इसमें उद्यमी के टारगेट ग्राहक के तौर पर ऐसे लोग होते हैं। जिनके पास उस शहर विशेष में उनका बगंला, मकान इत्यादि होता है लेकिन वे किसी अन्य शहर या देश में रहते हैं।
ऐसे में उद्यमी का कर्तव्य उनकी प्रॉपर्टी का प्रबंधन यहाँ तक की मेंटेनेंस से लेकर किराया इत्यादि वसूलने तक की पूरी जिम्मेदारी होती है। इसलिए व्यक्ति चाहे तो रिटायर्ड होने के बाद इस तरह का यह बिजनेस शुरू कर सकता है।
सिक्यूरिटी सर्विसेज
वर्तमान में हर संस्थान कंपनी एटीएम इत्यादि जगहों पर सिक्यूरिटी नियुक्त करना बेहद जरुरी हो गया है । व्यवसायिक संस्थानों में तो सिक्यूरिटी की आवश्यकता होती ही होती है वर्तमान में लोग अपने घरों के बाहर भी सिक्यूरिटी गार्ड नियुक्त करने लगे हैं।
यही कारण है की आज प्रशिक्षित सिक्यूरिटी की हर कहीं अच्छी मांग है। लेकिन इस बिजनेस को सिर्फ वही व्यक्ति करें जो किसी रक्षा विभाग या सिक्यूरिटी से जुड़े अन्य संस्थानों से रिटायर्ड हुए हों।
क्योंकि इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए भी अनुभव की बेहद आवश्यकता होती है। इसलिए ऐसे व्यक्ति जो पुलिस विभाग से या फिर रक्षा क्षेत्र से रिटायर्ड हुए हों वे सिक्यूरिटी सर्विसेज का यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
रिटायरमेंट के बाद ग्रोसरी स्टोर शुरू करें
ग्रोसरी यानिकी जनरल स्टोर की आवश्यकता हर गली मुहल्ले में होती है और सबसे अच्छी बात यह है की इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए कोई विशेष अनुभव एवं तकनीक की भी आवश्यकता नहीं होती है।
इसलिए यदि व्यक्ति को लगता है की उसके स्थानीय बाजार या घर के आस पास इस तरह के व्यापार के चलने की संभावना है तो वह इस तरह का यह बिजनेस शुरू कर सकता है।
यदि उद्यमी 10-15 लाख रूपये निवेश करने के लिए तैयार है तो वह इसका थोक व्यापार भी शुरू कर सकता है। अन्यथा इसे उद्यमी जितना चाहे उतना कम निवेश के साथ शुरु कर सकता है।
यह भी पढ़ें – खुद का जनरल स्टोर बिजनेस कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी
फ़ास्ट फ़ूड स्टाल
ऐसे व्यक्ति जिन्होंने एक लम्बे समय तक फ़ूड सेक्टर या होटल इंडस्ट्री में कार्य किया हो वे रिटायर्ड व्यक्ति इस तरह का यह बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए उद्यमी को अपने घर के आस पास किसी ऐसे स्थान की जरुरत होती है जहाँ पर वह अपने फ़ास्ट फ़ूड स्टाल को खोल सके। उद्यमी चाहे तो कोई छोटी से दुकान किराये पर लेकर या फिर रेहड़ी के माध्यम से भी इस कार्य को कर सकता है।
लेकिन इस बिजनेस को सिर्फ वही व्यक्ति शुरू करे जिसे अनेकों फ़ास्ट फ़ूड आइटम जैसे बर्गर, पेटीज, मोमोज, डोसा, एग रोल, ब्रेड पकोड़े, पानी पूरी इत्यादि बनाने आते हों।
पेपर कप प्लेट बनाने का बिजनेस:
प्लास्टिक का हमारे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने लगभग सभी जगह इस पर प्रतिबंध लगा दिए हैं । यही कारण है की वर्तमान में प्लास्टिक कप, प्लेट, गिलास इत्यादि का विनिर्माण एवं बिक्री दोनों गैरक़ानूनी हो गई हैं।
इसी के परिणामस्वरूप कागज़ यानिकी पेपर से निर्मित कप एवं प्लेटों की मांग बढ़ गई है । और धीरे धीरे ये पेपर कप प्लेट प्लास्टिक से निर्मित कप प्लेटों की जगह लेते जा रहे हैं ।
चूँकि इस तरह की पेपर कूप प्लेट बनाने वाली मशीनें कुछ हज़ार रुपयों में आसानी से खरीदी जा सकती हैं इसलिए रिटायर्ड व्यक्ति चाहें तो यह बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – इस तरह से आसानी से शुरू कर सकते हैं फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस
डे केयर सेण्टर
यद्यपि यह बिजनेस खास तौर पर रिटायर्ड महिला उद्यमियों के लिए हैं यदि आप एक रिटायर्ड महिला हैं और आपके पास पर्याप्त जगह है तो आप डे केयर सेण्टर खोल सकती हैं।
इस तरह के बिजनेस में उद्यमी के टारगेट ग्राहक के तौर पर ऐसे एकाकी परिवार होते हैं जहाँ पति पत्नी दोनों नौकरीपेशा होते हैं। और उन घरों में बुजुर्गों एवं बच्चों की देखभाल के लिए घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं होता है।
इसलिए इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने से पहले उद्यमी को उस एरिया में स्थित ऐसे घरों का आकलन करके ही कोई निर्णय लेने की आवश्यकता होती है।
सर्च इंजन मूल्यांकन कर्ता
यह भी एक ऐसा बिजनेस आईडिया है जिसे शुरू करने के लिए रिटायर्ड व्यक्ति को घर से एक कदम भी बाहर रखने की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि यह एक ऐसा काम है जिसे उद्यमी घर बैठे बैठे इन्टरनेट के माध्यम से आसानी से पूरा कर सकता है।
यदि आपके घर में कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप सर्च इंजन मूल्यांकन कर्ता के तौर पर कार्य कर सकते हैं। इसमें उद्यमी को सर्च इंजन में किसी विशेष कीवर्ड पर दिखाए जाने वाले रिजल्ट का मूल्यांकन करना होता है।
हालांकि जब से सर्च इंजन ने इस प्रकार के सारे कार्यों को ऑटोमेट कर दिया है। इस काम में काफी कमी आई है।
मेट्रीमोनी बिजनेस :
यदि रिटायर्ड व्यक्ति की जान पहचान ठीक ठाक है और वह बहुत सारे लोगों को जानता है तो वह यह मेट्रीमोनी बिजनेस शुरू कर सकता है। क्योंकि बाजार में चाहे कितनी भी मंदी क्यों न हो लेकिन लोगों का शादी ब्याह कभी नहीं रुकते हैं ।
हालांकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए उद्यमी को एक स्थानीय स्तर पर कार्यालय एवं वेबसाइट की आवश्यकता होती है। इसलिए उद्यमी को बिजनेस के नाम के अनुसार ही डोमेन नाम की भी आवश्यकता होती है।
जहाँ तक वेबसाइट की बात है उद्यमी शुराती दौर में इसे 5-7 हज़ार में आसानी से तैयार कर सकता है। लेकिन बाद में जैसे जैसे ग्राहक एवं वेबसाइट की पॉपुलैरिटी बढती जाएगी उद्यमी को अनेकों प्लगइन एवं सॉफ्टवेर खरीदने की भी आवश्यकता हो सकती है।
यह भी पढ़ें – इंडिया में मैरिज ब्यूरो का बिजनेस कैसे शुरू करें?
विडियो एडिटिंग बिजनेस
वर्तमान में लोगों को तरह तरह के कार्यों को निष्पादित करने के लिए विडियो एडिटिंग की आवश्यकता होती है। यहाँ तक की टेलिविज़न में आने वाले रियलिटी शो में भी एडवांस स्तर की एडिटिंग के बावजूद ही इन्हें दर्शकों को दिखाया जाता है।
यह सब कार्य एक अच्छी कांफीग्रेशन वाले कंप्यूटर एवं अनेकों विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के माध्यम से पूर्ण किया जाता है। इसलिए यदि कोई रिटायर्ड व्यक्ति यह बिजनेस शुरू करना चाहता है तो सबसे पहले उसे यूट्यूब इत्यादि के माध्यम से विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर का प्रशिक्षण लेकर पूरी प्रोफेशनल तरीके से एडिटिंग सीख सकते हैं।
चूँकि रिटायर्ड होने के बाद व्यक्तियों के पास समय की कोई कमी नहीं होती इसलिए वे तीन से छह महीने इस कार्य को सीखने में लगा सकते हैं।
और उसके बाद अपने एरिया में स्थित फोटो एवं विडियोग्राफर, इवेंट कंपनी इत्यादि से संपर्क कर सकते हैं की यदि उन्हें विडियो एडिटिंग करानी है तो वे उससे यह काम करवा सकते हैं।
रिक्रूटमेंट एजेंसी
यदि व्यक्ति किसी प्रभावी पद से रिटायर्ड हुआ हो जहाँ पर उसकी जान पहचान कॉर्पोरेट जगत में अनेक कम्पनियों एवं बिजनेस ओनर से हो तो वह इस तरह का यह बिजनेस रिटायर्ड होने के बाद शुरू कर सकता है ।
इस बिजनेस की खास बात यह है की इसे बेहद कम निवेश अर्थात एक फ़ोन एवं एक छोटे से कार्यालय, प्रिंटर, कंप्यूटर इत्यादि के माध्यम से आसानी से शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस में उद्यमियों को फैक्ट्री, कंपनी, होटल इत्यादि को उनके कार्य के अनुसार योग्य व्यक्ति प्रदान करने होते हैं।
जब कंपनी द्वारा रिक्रूटमेंट एजेंसीके माध्यम से भेजे गए किसी उम्मीदवार का सिलेक्शन कर लिया जाता हो तो इस स्थिति में कंपनी को रिक्रूटमेंट एजेंसी को उस नियुक्त किये गए व्यक्ति की एक महीने तक की सैलरी उसके कमीशन या पारिश्रमिक के तौर पर देनी होती है।
यह भी पढ़ें – रिक्रूटमेंट एजेंसी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
ड्रापशिपिंग का काम
ड्राप शिपिंग नामक यह बिजनेस विदेशों में तो एक बेहद ही प्रचलित बिजनेस है लेकिन भारत में यह एक नए व्यापार के तौर पर सामने आया है। यह व्यापार ई कॉमर्स से जुड़ा हुआ है इसमें उद्यमी को न ही अपना कोई स्टोर खोलने की आवश्यकता है, न ही किसी प्रकार के उत्पाद खरीदने की, और न ही किसी प्रकार के लोजिस्टिक फैसिलिटी नियुक्त करने की।
ड्रापशिपिंग में उद्यमी को किसी सप्लायर जैसे अली एक्सप्रेस, इंडिया मार्ट जैसी वेबसाइट से टाई अप करने की आवश्यकता होती है।
उसके बाद खुद का ऑनलाइन पोर्टल स्थापित करने की आवश्यकता होती है और अब जो भी आर्डर उद्यमी को मिलता है उसे सीधे कंपनी को फ़ोन करके इस आर्डर के बारे ,में सूचित करने की आवश्यकता होती है।
कंपनी ग्राहक के पते पर आर्डर डिलीवरी करा देती है और उद्यमी को उसके एग्रीमेंट के आधार पर कमीशन राशि प्रदान कर दी जाती है।
जैम एवं आचार बनाने का काम
जैम एवं आचार बनाने का बिजनेस भी एक ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी व्यक्ति बेहद कम निवेश के साथ शुरू कर सकता है। हालांकि इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने से पहले उद्यमी को इस बात का आकलन करने की आवश्यकता होती है की वह अपने द्वारा उत्पादित उत्पाद को स्थानीय स्तर पर कहाँ कहाँ बेचेगा ।
इसके लिए उसे उस एरिया में स्थित होटल व्यवसायों, घरों इत्यादि में इस बात की जानकारी हासिल करने की आवश्यकता होती है की उन्हें किस तरह का आचार पसंद है।
हालांकि इस व्यापार में उद्यमी के ग्राहक के तौर पर ग्रोसरी स्टोर के मालिक भी हो सकते हैं लेकिन उपभोक्ता छोटे बड़े फ़ूड स्टाल, होटल ढाबे, घर इत्यादि ही होंगे।
यह भी पढ़ें – कम पैसों में आचार बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
स्कूटर मोटरसाइकिल किराये पर देने का काम
यदि रिटायर्ड व्यक्ति किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन से ताल्लुक रखते हैं तो वे शुरू में दो चार स्कूटर मोटर साइकिल के साथ इस तरह का यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आम तौर पर देखा गया है की स्थानीय लोगों के पास उनके खुद के दुपहिये वाहन होते हैं इसलिए स्थानीय लोगों को ग्राहक के तौर पर कंसीडर करना सही नहीं है।
इस तरह का यह बिजनेस केवल और केवल टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर ही लाभकारी हो सकता है। हालांकि शुरूआती बजट कम करने के लिए उद्यमी चाहे तो ऐसे सेकंड हैण्ड वहां जो अच्छी कंडीशन में होने के साथ साथ सभी दस्तावेजों की पूर्ति करते हों ।
उद्यमी खरीद सकता है और यदि टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहाड़ी है तो उद्यमी को कुछ बुलेट भी रखने की आवश्यकता हो सकती है।
हालांकि रिटायर्ड व्यक्तियों के लिए और भी अनेकों बिजनेस आइडियाज उपलब्ध होंगे लेकिन हमने इस लिस्ट कजा हिस्सा सिर्फ उन्हें बनाया है ।
जिन्हें कम पैसे खर्च करके भी शुरू किया जा सकता है लेकिन इसके बावजूद फिर भी रिटायर्ड व्यक्ति को किसी भी बिजनेस में पैसे निवेश करने से पहले अपनी पारिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक जिम्मेदारियों का मूल्यांकन कर लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें – बाइक और स्कूटी किराये पर देने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
क्योंकि उम्र का यह पड़ाव ऐसा होता है की यदि इस पड़ाव में जोखिम में पड़ गए तो फिर उबरना बड़ा कठिन हो सकता है। क्योंकि उम्र के इस पड़ाव में जोखिम के कारण उनका जज्बा, शारीरिक एवं मानसिक शक्ति सभी जवाब देना शुरू कर सकती है।