डॉग ग्रूमिंग बिजनेस कैसे शुरू करें। Dog Grooming Business Plan in Hindi.

यह तो आप सब अच्छी तरह से जानते हैं की वर्तमान में शहरों में कुत्ते पालना एक फैशन सा बन गया है। ऐसे में की भी उद्यमी खुद का Dog Grooming Business शुरू कर सकता है।

यदि आपको ग्रूमिंग के बारे में नहीं पता तो यह वह क्रिया होती है जिसमें जानवरों की सफाई, ब्रुशिंग, बालों की कटिंग इत्यादि करके उन्हें स्वच्छ और सुन्दर बनाया जाता है।

हालांकि एक ग्रूमिंग कंपनी अपनी सेवाएँ सिर्फ कुत्तों के लिए ही नहीं बल्कि अन्य पालतू जानवरों जैसे बिल्ली, घोड़े इत्यादि के लिए भी प्रदान करती हैं।

लेकिन वर्तमान में शहरों में सबसे अधिक पालतू जानवरों में कुत्तों की ही संख्या सबसे अधिक है, यही कारण है की किसी भी इच्छुक व्यक्ति के लिए खुद का डॉग ग्रूमिंग बिजनेस शुरू करना बेहद लाभकारी बिजनेस हो सकता है।

एक डॉग ग्रूमिंग कंपनी कुत्तों के बालों, नाखूनों, दांतों इत्यादि की सफाई से लेकर फेसिअल तक की सेवाएँ प्रदान कर रही होती है।

वर्तमान में लोग अपने कुत्तों को कुत्तों की प्रदर्शनी में ले जाने के लिए फेसिअल और अन्य उपचार कराकर उन्हें ढंग से तैयार करना चाहते हैं । और चूँकि अधिकतर लोग उनके पालतू कुत्तों को घर के सदस्य की तरह रखते हैं, इसलिए वे उसकी साफ़ सफाई के प्रति बेहद जागरूक होते हैं।

डॉग शो में ले जाने के लिए कुत्ते के बालों को ट्रिम करने की आवश्यकता होती है, कुत्ते को लाड, प्यार करने के लिए उसका स्वच्छ रहना आवश्यक होता है। यही कारण है की शहरों में डॉग ग्रूमिंग सेवाओं की माँग लगातार बढती जा रही है।

और यदि आप इस अवसर का लाभ लेना चाहते हैं तो आप खुद का Dog Grooming Business शुरू कर सकते हैं।

Dog grooming business
Image: Dog Grooming Business Plan

डॉग ग्रूमिंग पैकेज में क्या क्या सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं

जैसा की हमने बताया की शहरों में लोग पालतू कुत्तों को घर के एक सदस्य की तरह ही मानने लगे हैं। ऐसे में वे उसकी साफ़ सफाई और लुक का खास ध्यान रखने लगे हैं ।

यदि आप खुद का डॉग ग्रूमिंग बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रहे हैं तो आप अपने ग्राहकों को डॉग ग्रूमिंग पैकेज के तहत निम्नलिखित सेवाएँ पेश कर सकते हैं ।  

कुत्तों के बालों में जू, पिस्सू इत्यादि पैदा हो जाते हैं इन्हें ख़त्म करने के लिए उन्हें जूँ और पिस्सू विरोधी से स्नान कराने की आवश्यकता होती है।

  • स्क्रबिंग यानिकी ब्रश और पानी का इस्तेमाल करके अच्छी तरह से सफाई।
  • आँखों और कानों की सफाई।
  • कुत्ते के नाखूनों की ट्रिमिंग करना।
  • कुत्ते के दांतों को ब्रश से अच्छे ढंग से साफ़ करना।
  • डॉग शो में भाग लेने के लिए हेयरस्टाइल तैयार करना ।
  • कुत्ता एक जानवर है और इस सफाई के दौरान हो सकता है वह हमला कर दे इसके लिए पहले कुत्तों को निश्चेतक किया जाना जरुरी होता है।
  • अनल ग्लैंड एक्सप्रेशन – इसमें कुत्तों की गुदा में अटके मल को साफ़ किया जाता है।      

कुत्ते पालने वाले डॉग ग्रूमर के पास क्यों आएँगे?

ऊपर जो भी सर्विसेज के बारे में हमने बताया हुआ है, आपको लगता होगा की यह तो कोई भी व्यक्ति जिसने कुत्ते पाले होंगे वह खुद भी कर सकता है । इसलिए लोग डॉग ग्रूमर के पास क्यों आएँगे ।

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की कुत्ता एक जानवर है और घर पर उसकी इस तरह की सफाई के लिए उसे देर तक पकड़े नहीं रखा जा सकता। एक डॉग ग्रूमर जरुरत पड़ने पर कुत्ते को निश्चेतक करके उसके सारे काम आराम से कर सकता है।

इसके अलावा एक डॉग ग्रूमर के पास कुत्तों की स्वच्छता, साफ़ सफाई, फेसिअल, ट्रिमिंग इत्यादि करने का अनुभव, ट्रेनिंग और पर्याप्त उपकरण भी होते हैं। जिनकी मदद से वह यह सारे काम आराम से कर पाने में सफल हो पाता है।

डॉग ग्रूमर कुत्ते की आँखों, कान, पैरों या बॉडी के किसी भी हिस्से में मौजूद किसी भी समस्या से कुत्ते के मालिक को बताते हैं, और उसे ठीक करने के उपाय भी बताते हैं।

यही सब कारण है की कुत्ते पालने वाले लोगों को अक्सर डॉग ग्रूमर की आवश्यकता पड़ती है।

यह भी पढ़ें – इंडिया में डॉग ट्रेनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

डॉग ग्रूमिंग बिजनेस के लिए कितनी जगह चाहिए  

इस बिजनेस के लिए आवश्यक जगह इस बात पर निर्भर करेगी की उद्यमी किस तरह का ग्रूमिंग सेण्टर शुरू करना चाहता है। यदि उद्यमी एक ऐसा ग्रूमिंग सेण्टर शुरू करना चाहता है जिसमें वह अपने ग्राहकों के घर जाकर भी डॉग ग्रूमिंग सर्विसेज प्रदान कर सके। तो उसे बहुत अधिक जगह या जमीन की आवश्यकता नहीं होती है।

बल्कि उसे अपना एक छोटा सा ऑफिस स्थापित करने के लिए लगभग 200-300 वर्गफीट जगह की आवश्यकता हो सकती है। बाकी काम करने के लिए उसे डॉग ग्रूमिंग वैन और फेब्रिकेशन यूनिट की आवश्यकता होती है।

कहने का आशय यह है की यदि उद्यमी खुद का मोबाइल डॉग ग्रूमिंग सर्विस सेण्टर शुरू करना चाहता है तो वह उस एरिया की मार्किट में कोई छोटीसी दुकान किराये पर लेकर अपना ऑफिस स्थापित कर सकता है ।

हाँ उद्यमी को दुकान का चुनाव करते समय इतना ध्यान अवश्य रखना होगा की उसके बाहर डॉग ग्रूमिंग वैन को पार्क करने की जगह होनी चाहिए।

और उद्यमी का ऑफिस किसी स्थापित मार्किट में होना चाहिए जहाँ पर दिन में हजारों लाखों लोग अपनी जरुरत की चीजें खरीदने के लिए आते हों।

डॉग ग्रूमिंग बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन

डॉग ग्रूमिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित लाइसेंस और पंजीकरण कराने की आवश्यकता हो सकती है।

  • शुरूआती दौर में अपने बिजनेस को प्रोप्राइटरशिप फर्म के तौर पर रजिस्टर करें।
  • व्यवसाय के नाम से पैन बनाएँ और चालू खाता खोलें।
  • टैक्स रजिस्ट्रेशन के तौर पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराएँ ।
  • ग्रूमिंग वैन के सभी जरुरी दस्तावेज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पोल्यूशन, इंश्योरेंस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
  • उद्यमी चाहे तो अपने बिजनेस का उद्यम रजिस्ट्रेशन भी करा सकता है।
  • स्थानीय प्राधिकरण जैसे नगर निगम, नगर पालिका इत्यादि से ट्रेड लाइसेंस की भी आवश्यकता होगी।          

Dog Grooming Business के लिए जरुरी मशीनरी और उपकरण

इस बिजनेस में इस्तेमाल में लाये जाने वाली मशीनरी और उपकरणों को दो भागों में विभाजित कर सकते हैं । सामान्य उपकरण और ग्रूमिंग वैन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण।  

सामान्य उपकरण (General Equipments)  

  • करी और करी ब्रश – इस तरह के ये ब्रश रबर और प्लास्टिक से बने हुए हो सकते हैं। इन ब्रश को कुत्ते के बालों के ऊपर रगड़ा जाता है । यह त्वचा में प्राकृतिक तेल उत्पादन को पैदा करने में मदद करता है।
  • शेल्डिंग रेजर – इस रेजर का इस्तेमाल कुत्ते की बॉडी से मृत बालों को हटाने, उलझे हुए फरों को सीधा करने के लिए किया जाता है।
  • स्लीकर ब्रश – इसका इस्तेमाल घुंघराले और लम्बे बालों वाले कुत्तों के बालों को सुलझाने के लिए किया जाता है।  
  • रेक (Rake) – इसका इस्तेमाल कुत्ते के मोटे कोट में गहराई तक जाने के लिए किया जाता है।
  • ब्रीसल्स ब्रश – इसका इस्तेमाल कुत्ते की चमड़ी से धुल, मिटटी इत्यादि साफ़ करने के लिए किया जाता है।
  • वायर पिन ब्रश – इसमें धातु से निर्मित ब्रीसल्स लगे होते हैं।  
  • कॉम्बिनेशन पिन्स ब्रीसल्स ब्रश – इस तरह के ब्रश में एक साइड ब्रीसल्स लगे होते हैं और इनके दूसरी साइड पिंस लगे होते हैं।
  • मैट कोंब – ये कंघी और रेजर की आकृति के होते हैं।   
  • स्ट्रिपिंग कोंब या फिर नाइफ।
  • शीयर्स एंड क्लिपर्स – इनका इस्तेमाल कटिंग इत्यादि प्रक्रिया में किया जाता है।
  • स्टैंड ड्रायर, केज ड्रायर और हैण्ड ड्रायर
  • ग्रूमिंग टेबल          

   ग्रूमिंग वैन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण  

  • स्टेनलेस स्टील से निर्मित वैन में अटैच्ड बाथिंग टब
  • ग्रूमिंग टेबल
  • ड्रायर
  • एयर कंडीशनर
  • प्रेशर पम्प
  • वाटर टैंक
  • जनरेटर सेट
  • कैमरा
  • जीपीएस
  • स्टोरेज अलमारी
  • फोल्ड हो सकने वाली सीढ़ी
  • इलेक्ट्रिक केबल
  • एग्जॉस्ट फेन
  • गीजर

डॉग ग्रूमिंग बिजनेस के लिए अन्य उपकरण और कच्चा माल

  • स्लिकर ब्रश
  • टिक कोंब
  • ब्लेड
  • नेल क्लिपर
  • कैंची
  • रिबन
  • टेबल डस्टर
  • फ्लोर डस्टर
  • सर्फेस सैनीटाईजर
  • गार्बेज बैग
  • वाल क्लॉक
  • डस्टबिन
  • स्प्रे बोतल
  • स्माल ड्रायर
  • फर्स्ट ऐड किट
  • वाइपर
  • हेअरकट बुकलेट
  • मसाजर ब्रश

कुल मिलाकर देखें तो डॉग ग्रूमिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक मशीनरी और उपकरणों पर उद्यमी को ₹10 लाख डॉग ग्रूमिंग वैन को खरीदने में और बाकी ₹8 लाख रूपये अन्य सभी उपकरण और कच्चा माल खरीदने के लिए चाहिए हो सकते हैं ।

इस तरह से देखें तो उद्यमी को इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ₹18 लाख तो मशीनरी उपकरणों पर खर्चा करने की आवश्यकता होती है।

ग्रूमिंग के लिए प्रचलित स्टाइल कौन कौन सी हैं

डॉग ग्रूमिंग बिजनेस में उद्यमी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की स्टाइल की पेशकश कर सकता है। कुछ प्रचलित स्टाइल का विवरण इस प्रकार से है।

  • पोम पोम स्टाइल – इसमें डॉग की बॉडी जिसमें बाल उगे होते हैं उनमें एक स्टाइलस्टीक कट करा जाता है आम तौर पर ऐसे कुत्ते जिनके बाल फ्लफी और पूडल होते हैं।
  • राउंड फीट स्टाइल – इसमें कैंची से साफ़ करके पैरों को गोल आकार प्रदान किया जाता है।
  • सीजरिंग – इस प्रक्रिया को कुत्ते के मुहं, पूँछ, पैरों इत्यादि जगहों पर बालों को ट्रिम करने के लिए किया जाता है, विशेष तौर पर ऐसी जगह जहाँ पर क्लिपर का इस्तेमाल करना संभव नहीं होता है।
  • रिवर्स शेविंग – कुत्ते के बालों के उल्टी तरफ शेविंग करने की प्रक्रिया को रिवर्स शेविंग कहा जाता है।
  • स्कर्टइंग – ऐसे कुत्ते जिनके आगे और पीछे की तरफ लम्बे बाल होते हैं उन बालों को स्कर्ट का लुक देने के लिए यह स्टाइल की जाती है ।
  • टॉप नॉट स्टाइल       

यह भी पढ़ें – डे स्पा कैसे खोलें? डे स्पा बिजनेस कैसे शुरू करें

डॉग ग्रूमिंग प्रक्रिया कैसे की जाती है (How dog grooming process is done)

डॉग ग्रूमिंग प्रक्रिया में कुत्तों की साफ़ सफाई और उनकी धुलाई से जुडी सभी प्रकार की गतिविधियाँ शामिल हैं । लोग उनके कुत्ते कम बीमार पड़े और वे दिखने में आकर्षक लगें और डॉग शो में तैयार करने के लिए उनकी ग्रूमिंग कराना चाहते हैं। इस प्रक्रिया में निम्नलिखित गतिविधियाँ शामिल हो सकती हैं।

  • ब्लेड/क्लिपर्स – क्लिपर रेजर जैसे ही उपकरण होते हैं, जिनका इस्तेमाल कुत्तों की बालों की लम्बाई लेने के लिए किया जाता है।   
  • कार्डिंग – यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कुंद धारदार उपकरण का इस्तेमाल करके मृत अंडरकोट को हटाया जाता है।
  • कुत्तों के चेहरे की सफाई – एक छोटे ब्लेड का इस्तेमाल; करके कुत्तों के चेहरे, थूथन और गालों को सेव करने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है।
  • कुत्ते के पैरों की सफाई करना – पैरों के नाखूनों की ट्रिमिंग और टखने तक सफाई की प्रक्रिया की जाती है।
  • क्लिपिंग और साइजिंग की प्रक्रिया को पूर्ण करना।
  • डी मैटिंग  प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है।
  • कुत्ते के फरों को सुखाने के लिए फोर्स्ड एयर drying प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है।
  • हैण्ड स्ट्रीपिंग और प्लकिंग की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है।

डॉग ग्रूमिंग बिजनेस शुरू करने में खर्चा  

एक मोबाइल डॉग ग्रूमिंग बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को एक ऐसे ट्रक या ग्रूमिंग वैन की आवश्यकता होती है। जिसमें डॉग ग्रूमिंग से सम्बंधित सभी उपकरण लगे होते हैं। और इसमें उद्यमी ग्राहकों के घर घर जाकर भी उन्हें यह सुविधा प्रदान कर सकता है।

लेकिन इसके अलावा उद्यमी को किसी फेमस जगह पर एक ऑफिस स्थापित करने की भी आवश्यकता होगी, जहाँ से वह अपने बिजनेस से सम्बंधित सभी कार्यों को पूर्ण कर सके। इस बिजनेस (Dog Grooming Business) को शुरू करने में आने वाला खर्चा कुछ इस प्रकार से है।

खर्चे का विवरण खर्चा रुपयों में
ऑफिस का किराया 7000 प्रति महीने के हिसाब से तीन महीने का₹21000
मशीनरी और उपकरणों को खरीदने में खर्चा₹18 लाख
फर्नीचर और फिक्सिंग का खर्चा₹1.2 लाख
सैलरी एवं कार्यशील लागत₹1.3 लाख
कुल खर्चा ₹20.53 लाख
Investment in Dog Grooming Business in India in Hindi

जहाँ तक इस बिजनेस से कमाई का सवाल है एक ऐसा एरिया जहाँ पर समृद्ध लोग निवास करते हों । और उनके पास पालतू जानवरों के तौर पर कुत्ते मौजूद हों, वहाँ पर इस तरह का यह बिजनेस शुरू करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती है ।

एक आंकड़े की मानें तो उद्यमी डॉग ग्रूमिंग बिजनेस के पहले ही वर्ष में लगभग ₹5 लाख तक का शुद्ध मुनाफा कमा सकता है ।

यह भी पढ़ें