फायदा कमाने के लिए शुरू करें Ladies Gown और नाईटी बनाने का बिजनेस।

महिलाओं के कपड़ों में Ladies Gown and Nighty वर्तमान समय में घर में पहने जाने वाले प्रमुख कपड़ों में से एक हैं । वैसे देखा जाय तो महिलाएं अपने कपड़ों का चयन फैशन एवं परम्परा के आधार पर करती हैं। इसके अलावा बहुत सारी संस्कृतियों में महिलाओं के कपड़े रीती रिवाजों, विश्वासों और धर्म से प्रेरित भी हो सकते हैं।

कहने का आशय यह है की, महिलाओं के कपड़े या तो फैशन और परम्परा पर आधारित हो सकते हैं, या फिर उस संस्कृति विशेष में अपनाई जाने वाली रीती रिवाजों, विश्वासों एवं धर्म से प्रेरित हो सकती हैं। लेकिन अधिकतर महिलाएं अपने घर में प्रतिदिन काम से निजात पाकर पहनने में आसान और आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करती हैं।

बात जब पहनने में आसान और आरामदायक कपड़ों की आती है, तो इनमें Ladies Gown and Nighty का नाम प्रमुखता से सामने आता है। अध्यन में यह बात सामने आई है, की कुछ महिलाएं अपने घर के अन्दर गाउन या नाईटी में रहना ही पसंद करती है। तो कुछ महिलाएं घर का पूरा काम करके आराम करते वक्त इस तरह के आरामदायक कपड़ों को पहनना पसंद करती हैं।

Ladies Gown and nighty
Ladies Gown and nighty

Ladies Gown and Nighty क्या है

Ladies Gown and Nighty की यदि हम बात करें तो, यह एक ऐसा परिधान है, जो महिलाओं को कंधे से लेकर पैर तक ढकता है। और यह अन्य औपचारिक पोशाकों की तुलना में काफी ढीला और आरामदायक होता है। इस तरह का यह परिधान आस्तीन के साथ, या बिना आस्तीन के भी हो सकता है।

इस परिधान के गले के डिजाईन अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन यह इतना लम्बा होता है की, यह टखनों तक को छूता है। लेकिन चूँकि कुछ ग्राहकों द्वारा कम लम्बाई के भी गाउन पसंद किये जाते हैं, इसलिए ग्राहकों की पसंद को देखते हुए, बाजार में कम लम्बाई के Ladies Gown and Nighty भी उपलब्ध हैं।

गाउन और नाईटी को विशेष तौर पर सोते समय पहना जाता है, इसलिए इन्हें बनाने में इस बात का ध्यान रखा जाना अति आवश्यक है। की सोते समय ग्राहकों को इस तरह के परिधान को पहनने में किसी भी प्रकार की असहजता या परेशानी का सामना न करना पड़े। उत्पाद का लुक फील, फिटिंग और डिज़ाइन को निर्धारित करने वाले पैरामीटर में आरामदायक नींद का भी आकलन किया जाना चाहिए।

लेडिज गाउन और नाईटी की बिकने की संभावना

वैसे देखा जाय तो महिलाओं के पहनावे में बेसिक Ladies Gown and Nighty काफी पहले से ही प्रचलन में हैं । लेकिन इन दिनों नाईटी और हाई इंड गाउन का चलन अधिक है। जैसे जैसे महिलाएं अपने स्वंत्रता के अधिकार के प्रति जागरूक होती जा रही हैं, वे अपने व्यक्तित्व, रूप और पहनावे को लेकर भी काफी जागरूक हो गई हैं।

यही कारण है की वर्तमान में महिलाएं काम पर जाने के लिए अलग, घर में काम करने के लिए अलग और आराम करने के लिए अलग कपड़े पहनने लगी हैं। पहनावे की संस्कृति में बदलाव के कारण Ladies Gown and Nighty की मांग और अधिक बढ़ गई है। और यह माँग विशेष तौर पर नगरों और महानगरों में बढ़ी है।

हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं की आज भी कई महिलाएं सोते समय कुर्ता, शॉर्ट्स और टी-शर्ट, पजामा यहाँ तक की साड़ी का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ज्यादातर महिलाओं को सोते समय आरामदायक और ढीले कपड़े पहनना पसंद होता है, इसलिए वे गाउन या नाईटी पहनना पसंद करती हैं।

कपड़े की अलग अलग गुणवत्ता, परिधान की डिजाईन, पैटर्न और प्रिंट के आधार पर बाजार में सस्ते से लेकर महंगे तक के Ladies Gown and Nighty की अच्छी खासी मांग व्याप्त है। इनका खुदरा मूल्य ₹ 150 से लेकर ₹ 10,000 तक प्रति पीस हो सकता है। और इसके हर प्राइस सेगमेंट के लिए ग्राहक उपलब्ध हैं, लेकिन ₹ 500 तक के सेगमेंट के लिए सबसे अधिक ग्राहक उपलब्ध हैं।

इसी परिधान का एक अधिक फैशनेबल संस्करण जिसे इवनिंग गाउन के नाम से जाना जाता है, इन दिनों महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। अच्छी क्वालिटी के कपड़े से बने और लेस, कढाई एवं अन्य अलंकरणों से सुसज्जित, इवनिंग गाउन के कीमत ₹ 1,000 या इससे अधिक कुछ भी हो सकती है। महिलाओं द्वारा इवनिंग गाउन का इस्तेमाल पार्टियों, शादियों या अन्य आयोजनों में जाने के लिए किया जाता है।

Ladies Gown and Nighty बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें  

यद्यपि Ladies Gown and Nighty बनाने के बिजनेस को कोई भी ग्रेजुएट व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकता है। लेकिन यदि उद्यमी ने फैशन डिजाईनिंग में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया हो, तो यह व्यवसाय के लिए अच्छा हो सकता है। वैसे छोटे स्तर पर तो इस तरह का यह व्यवसाय कोई टेलरिंग व्यवसाय शुरू करने वाला उद्यमी भी आसानी से कर सकता है।

लेकिन यदि उद्यमी खुद की इकाई या कंपनी स्थापित करके इस व्यवसाय को शुरू करना चाहता है, तो वह मशीन ऑपरेटर से लेकर हेल्पर अकाउंटेंट इत्यादि सभी को नियुक्त कर सकता है। तो आइये जानते हैं की, कैसे कोई इच्छुक व्यक्ति खुद का Ladies Gown and Nighty बनाने का बिजनेस शुरू कर सकता है।

1. जगह या दुकान किराये पर लें

जैसा की हम पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं की इस तरह के परिधान बनाने का यह बिजनेस ग्रामीण एरिया में सफल नहीं हो सकता। इसलिए इसे किसी नगर या महानगर में ही स्थापित किया जाना चाहिए। उद्यमी जिस नगर या महानगर में Ladies Gown and Nighty बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहता है। वहां भी उसे किसी उपयुक्त लोकेशन पर जगह या दुकान किराये पर लेने की आवश्यकता होगी।

हालांकि यह तो उद्यमी के व्यवसायिक योजना पर निर्भर करता है, की उसे इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता होगी। लेकिन चूँकि उद्यमी को कच्चे माल के लिए स्टोर, तैयार माल के लिए स्टोर, बड़ा सा विनिर्माण स्थल, बिजली उपयोगिताओं जनरेटर इत्यादि के लिए जगह और ऑफिस का निर्माण करने के लिए भी जगह की आवश्यकता होगी। इस प्रकार से देखें तो उद्यमी को 1500 से 2000 Square Feet जगह की आवश्यकता हो सकती है।  

2. वित्त का प्रबंध करें

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए जो सबसे अहम् और जरुरी कड़ी है, वह है वित्त यानिकी पैसा। कुछ ऑनलाइन और रेफरल, एमएलएम बिजनेस को छोड़कर शायद ही ऐसा कोई व्यवसाय हो, जिन्हें बिना पैसों के शुरू किया जा सके। खुद का Ladies Gown and Nighty बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए भी उद्यमी को वित्त की आवश्यकता होती है ।

लेकिन यह वित्त कितना होगा, यह उद्यमी की व्यवसायिक योजना पर निर्भर करता है। यदि उद्यमी बड़े स्तर पर इस व्यवसाय को शुरू करना चाहेगा, तो उसे अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे, जबकि छोटे स्तर पर इस तरह का व्यवसाय शुरू करने के लिए कम पैसों की आवश्यकता होती है। उद्यमी को चाहिए की वह पैसों का प्रबंध करने से पहले एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना ले। जिसमें उसके व्यवसाय की लागत इत्यादि का पूरा ब्यौरा उल्लेखित होगा।

प्रोजेक्ट रिपोर्ट में दर्शायी गई लागत के आधार पर ही उद्यमी खुद के व्यवसाय के लिए वित्त का प्रबंध कर सकता है। वित्त का प्रबंध करने के लिए बैंक ऋण, सब्सिडी स्कीम के तहत ऋण, एंजेल इन्वेस्टर, क्राउडफंडिंग इत्यादि स्रोतों की मदद ली जा सकती है।        

3. आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण प्राप्त करें

Ladies Gown and Nighty बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए छोटे स्तर पर तो जीएसटी रजिस्ट्रेशन के अलावा शायद ही किसी अन्य रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी। लेकिन यदि उद्यमी अपने इस व्यवसाय को कंपनी के तौर पर चलाना चाहता है, तो उसे निम्नलिखित लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता हो सकती है।

  • उद्यमी को अपने व्यवसाय को रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज में रजिस्टर करने की आवश्यकता हो सकती है।
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन के अलावा बैंक में व्यवसाय के नाम से चालू खाता उर पैन कार्ड बनाने की भी आवश्यकता हो सकती है।
  • स्थानीय प्राधिकरण जैसे नगर निगम, नगर पालिका इत्यादि से रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता हो सकती है।
  • एक सीमा से अधिक कर्मचारी नियुक्त करने पर लेबर एक्ट के तहत ईएसआई एयर ईपीएफ रजिस्ट्रेशन करने की भी आवश्यकता हो सकती है।
  • यदि उद्यमी अपने उत्पाद को विदेशों की ओर निर्यात करना चाहता है, तो इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड की भी आवश्यकता हो सकती है।
  • उद्यम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की भी आवश्यकता हो सकती है ।        

4. मशीनरी और उपकरण खरीदें

यद्यपि Ladies Gown and Nighty बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले मशीनरी और उपकरण तो निश्चित हो सकते हैं।लेकिन इनकी संख्या या मात्रा इकाई की उत्पादन क्षमता के आधार पर अंतरित हो सकती है। यदि उद्यमी थोड़े बड़े स्तर पर इस तरह का व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो उसे 7-8 Single Needle Machine की आवश्यकता हो सकती है।

जबकि कम उत्पादन क्षमता की इकाई स्थापित करने के लिए 2-3 Single Needle Machine से भी काम चलाया जा सकता है। इसलिए यहाँ पर हम मशीनरी और उपकरणों की लिस्ट तो दे रहे हैं, लेकिन उद्यमी को कौन सी मशीन की कितनी संख्या चाहिए होगी यह उसकी व्यवसायिक योजना पर निर्भर करेगा।

  • सिंगल नीडल मशीन
  • डबल नीडल मशीन
  • बॉर्डर/पाइपिंग मशीन
  • ओवर लॉक मशीन
  • कटिंग टेबल और मशीन
  • एम्ब्रायडरी मशीन
  • इंस्पेक्शन टेबल
  • ऑफिस और फर्नीचर
  • कंप्यूटर प्रिंटर इत्यादि
  • स्टोरेज सिस्टम     

5. कच्चे माल और स्टाफ का प्रबंध करें

Ladies Gown and Nighty बनाने में प्रमुख रूप से मानव निर्मित और प्राकृतिक रेशों के कपड़े को इस्तेमाल में लाया जाता है। इनमें कपास, पॉलिस्टर, रेशम, नायलॉन इत्यादि गाउन और नाईटी बनाने में इस्तेमाल में लाया जाता है। ये सभी प्रकार के कपड़े भारत के हर कोने में आसानी से उपलब्ध हैं, और इसमें प्रयुक्त होने वाली सहायक सामग्री जैसे बटन, लेस, धागे इत्यादि सभी आसानी से बाज़ारों में उपलब्ध हैं।

कर्मचारियों की बात करें तो उद्यमी को मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, सुपरवाईजर, अकाउंटेंट इत्यादि को नियुक्त करने की आवश्यकता हो सकती है। इनकी संख्या भी उद्यमी की परियोजना की योजना पर निर्भर करती है ।  

6. निर्माण कार्य शुरू करें     

Ladies Gown and Nighty बनाने के लिए सबसे पहले ख़रीदे गए कपड़े के रोल को कटिंग टेबल पर परतों में फैला दिया जाता है। कटिंग टेबल प्लाईवुड या धातु से बनी हो सकती हैं, इसलिए इस टेबल पर कपड़े को बड़ी सावधानी के साथ बिछाया जाता है, ताकि कपड़े की बर्बादी न के बराबर हो।

उसके बाद इस प्रक्रिया में कपड़े की कई परतों को एक साथ मोटर चालित ऊर्ध्वाधर ब्लेड के माध्यम से काट लिया जाता है। कपड़े की कटाई के बाद इन्हें असेम्बली सेक्शन में ले जाया जाता है और फिर वहाँ इन्हें डिजाईन के मुताबिक अच्छे ढंग से सिला जाता है।

Ladies Gown and Nighty को इनके डिजाईन के मुताबिक सिलने के बाद, इनका निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण में सब कुछ ठीक होने के बाद इन्हें पैकिंग करने के लिए भेज दिया जाता है । जहाँ से इन्हें फिर बाजार में बेचने के लिए भेज दिया जाता है।       

यह भी पढ़ें

लैगिंग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

खुद का बुटीक कैसे शुरू करें.

मोज़े बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें.