भारत में 2023 में जबरदस्त कमाई वाले रिटेल बिजनेस आईडियाज।

क्या आप कोई ऐसा रिटेल से जुड़ा व्यापार (Retail Business Ideas) की तलाश में हैं जो वर्ष 2023 में आपकी जबरदस्त कमाई करने में सहायक हो सकता है । आम तौर पर सेवा क्षेत्र से जुड़े व्यापारों को इनके आकार के आधार पर दो भागों थोक और रिटेल में विभाजित किया जाता है ।

किसी भी वस्तु या प्रोडक्ट का थोक व्यापार करने पर आपको अधिकतर रिटेल बिजनेस करने वालों से ही डील करनी पड़ती है, इसलिए थोक व्यापार को B2B बिजनेस भी कहा जा सकता है। जबकि रिटेल बिजनेस में आप उस वस्तु के अंतिम उपभोक्ता से डील कर रहे होते हैं इसलिए यह B2C बिजनेस की श्रेणी में आता है।

आपके आस पड़ोस में स्थित सभी दुकानें जो सीधे उपभोक्ता को अपना सामान बेच रही होती हैं , रिटेल बिजनेस की श्रेणी में आती हैं । चूँकि रिटेल बिजनेस को आप कम सामान खरीदकर भी शुरू कर सकते हैं, इसलिए इस तरह के व्यापार को शुरू करने में थोक व्यापार की तुलना में खर्चा कम आता है।

यही कारण है की अधिकतर लोग जिनके पास बहुत ज्यादा पैसा बिजनेस में लगाने के लिए नहीं होता है वे अक्सर ऐसे ही व्यापारों की तलाश कर रहे होते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम कुछ ऐसे रिटेल बिजनेस आइडियाज की लिस्ट प्रदान कर रहे हैं। जिनसे वर्ष 2023 में तो बम्पर कमाई की उम्मीद की ही जा सकती है, और आने वाले कुछ सालों तक भी इन बिजनेस में पूर्ण अवसर विद्यमान हैं।

retail business ideas
Image: Retail Business Ideas in Hindi
लेख की विषय वस्तु दिखाएँ

रिटेल बिजनेस क्यों करना चाहिए?

खैर इस प्रश्न का उत्तर तो उन लोगों को ज्यादा पता होगा जो खुद का रिटेल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। वह इसलिए क्योंकि उनके पास थोक बिजनेस शुरू न करने के कई कारण होंगे, और वही कारक  रिटेल बिजनेस को शुरू करने के पीछे के अहम् कारण होंगे । इस तरह का यह बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए इस प्रश्न का उत्तर पाने के लिए हमें रिटेल बिजनेस करने के कुछ फायदों पर नजर डालनी होगी।

  • कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज चाहिए होती है, वह होता है पैसा। यदि आपके पास पैसा नहीं होगा तो आप बिजनेस नहीं कर पाएंगे। अच्छी बात यह है की रिटेल बिजनेस को आप थोक बिजनेस की तुलना में कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं ।
  • रिटेल बिजनेस में आप सीधे उपभोक्ताओं से डील कर रहे होते हैं, इसलिए आपको पता रहता है की उपभोक्ताओं को क्या प्रोडक्ट पसंद हैं क्या नहीं।
  • इस तरह के बिजनेस को आप छोटे स्टोर या छोटी सी दुकान किराये पर लेकर भी आसानी से शुरू कर सकते हैं ।
  • रिटेल बिजनेस के माध्यम से आप स्थानीय लोगों में जान पहचान बना सकते हैं, क्योंकि इस तरह के बिजनेस को करने में एक ही ग्राहक आपकी दुकान पर कई बार आ सकता है । जिससे आपकी जान पहचान बढ़ सकती है, इससे ग्राहक की संतुष्टि का स्तर बढ़ जाता है।  

इन सबके अलावा भारत में रिटेल व्यापारों में बड़ी संभावनाएँ हैं यही कारण है की वर्तमान में बड़ी बड़ी कंपनियाँ रिलायंस, डी मार्ट इत्यादि भी इस बिजनेस में अपने स्टोरों की संख्या लगातार बढ़ाती जा रही है। और आपके लिए जरुरी नहीं है की आप बड़े ही स्टोर खोले, बल्कि इनका सबसे बड़ा फायदा तो यही है की इन्हें कोई भी व्यक्ति अपनी निवेश करने की क्षमता के आधार पर उसी आकार में शुरू कर सकता है ।

यह भी पढ़ें – रिटेलिंग क्या होती है और इसके फायदे क्या क्या हैं?

जबरदस्त कमाई वाले रिटेल बिजनेस (Profitable business ideas for retail in Hindi):

इसमें कोई दो राय नहीं की कोई भी बिजनेस बहुत अच्छा प्रॉफिट कमा सकता है, बशर्ते उसे अच्छी रणनीति के साथ संचालित किया जाए। इस रणनीति में बिजनेस की लोकेशन, प्रोडक्ट की माँग, सप्लाई और माँग में अंतर, बाज़ार में उपलब्ध प्रतिस्पर्धा इत्यादि सभी बातों का आकलन और उनसे आपका बिजनेस प्रभावित न हो इसकी योजना होना भी आवश्यक है।   

लेकिन मुझे नहीं लगता है कि भारत में खुद का रिटेल बिजनेस शुरू करने से पहले कोई इसकी व्यवहारिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार करता होगा। शायद यही कारण है की भारत में अधिकतर लोग अपने बिजनेस को ढंग से संचालित करने में फेल हो जाते हैं। यदि आप अपने रिटेल बिजनेस को शुरू करने से पहले एरिया की मार्किट रिसर्च, कम्पटीशन का विश्लेषण और एक प्रभावी बिजनेस प्लान तैयार करें। तो आप अपने बिजनेस से जबरदस्त कमाई होने की संभावना को बढ़ा देते हैं। तो आइये जानते हैं की ऐसे कौन कौन से बिजनेस मुनाफा देने वाले रिटेल बिजनेस की लिस्ट में शामिल हैं ।

फैशनेबल कपड़ों का रिटेल बिजनेस

वर्तमान में चाहे बच्चे हों, किशोर हों, युवा हो, अधेड़ हों यहाँ तक की बुजुर्ग भी नए ज़माने के फैशनेबल कपड़े पहनना पसंद कर रहे हैं। कपड़े सिर्फ मनुष्य की नितांत आवश्यकताओं में ही शामिल नहीं है, बल्कि ये वर्तमान में फैशन का एक सबसे लोकप्रिय उपकरण के तौर पर सामने आ रहे हैं। लोग लोगों के पहनावे से पता करने की कोशिश कर रहे हैं की अगला व्यक्ति मॉडर्न सोच वाला है या नहीं ।

अब वो जमना गया जब लोग सिर्फ तन ढकने के लिए कपड़े पहनते थे, वर्तमान में लोग अच्छा और सुन्दर दिखने के लिए फैशनेबल कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए वे हर महीने या साल में कई बार कई तरह के कपड़े खरीदना पसंद करते हैं, यही कारण है की यदि फैशनेबल कपड़ों का यह रिटेल बिजनेस किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर किया जाता है। तो यह भी आपकी जबरदस्त कमाई करवा सकता है।      

जूते चप्पलों का रिटेल बिजनेस

जूते चप्पलों को भी सिर्फ पैरों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए नहीं पहना जाता है। बल्कि इन्हें भी एक फैशन उपकरण के तौर पर ही पहना जाने लगा है। आज किशोरों और युवाओं में नए नए फैशन का क्रेज पहले ही हो जाता है। यही कारण है की जूते चप्पल बनाने वाली बड़ी बड़ी कंपनियाँ भी फैशन के मुताबिक अपने प्रोडक्ट की डिजाईन, रंग और आकार में परिवर्तन करती रहती हैं।

इनकी माँग हर गली मोहल्ले में साल के बारह महीने लगातार बनी रहती है। ऐसे में बम्पर कमाई के लिए आप जूते चप्पलों का रिटेल बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको एक ऐसी जगह पर दुकान किराये पर मिल जाती है जो लोगों के बीच जूते चप्पल की मार्किट के तौर पर विख्यात है तो फिर यह बिजनेस आपकी जिन्दगी को पूरी तरह बदलने का सामर्थ्य रखता है।      

ग्रोसरी आइटम का रिटेल बिजनेस

जनरल स्टोर के बारे में पहले यह कहा जाता था की यह एक ऐसा स्टोर होता है जहाँ सुई से लेकर सब्बल तक सब कुछ मिल जाता है। खैर यह एक कहावत है कहीं आप सब्बल खरीदने जनरल स्टोर में मत चले जाना, हाँ लेकिन सुई खरीदने तो जा ही सकते हैं।

कहने का आशय यह है की एक ग्रोसरी स्टोर में आपको मनुष्य के दैनिक जीवन में इस्तेमाल में लायी जाने वाली सभी प्रकार की वस्तुओं को अपनी दुकान का हिस्सा बनाना होता है।  नमकीन, चिप्स, बिस्कुट, दाल, चावल, खाद्य तेल, साबुन, हेयर आयल इत्यादि सभी आइटम जो मनुष्य को अपने दैनिक जीवन ,में चाहिए होते हैं। उन्हें अपनी दुकान के माध्यम से बेचना होता है।

वर्तमान में कोई भी व्यक्ति जो उसे चाहिए होता है अपनी पड़ोस की ग्रोसरी स्टोर से तुरंत खरीद लेता है वह अब तब का इंतजार नहीं करता है। चूँकि ग्रोसरी आइटम तो लोगों को हर रोज चाहिए होते हैं इसलिए आप चाहें तो रिटेल बिजनेस के तौर पर खुद का ग्रोसरी स्टोर भी शुरू कर सकते हैं।      

कॉस्मेटिक स्टोर बिजनेस

आप ज्यादा दूर मत जाइये एक कॉस्मेटिक स्टोर की चलने की क्या संभावनाएँ हैं? उसका जायजा लेने के लिए अप अपने घर और घर के सदस्यों का भी आकलन कर सकते हैं। आप देख सकते हैं की आपके घर में कितने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है, यहाँ तक की हो सकता है की हर परिवार के सदस्य के अपने अलग अलग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट हों। वह इसलिए क्योंकि जो शैम्पू आपको शूट करता हो हो सकता है वह परिवार के अन्य सदस्यों को नहीं करता हो। इसलिए वे अपना अलग शैम्पू इस्तेमाल करेंगे।

यह नियम सिर्फ शैम्पू पर ही लागू नहीं होता है बल्कि कॉस्मेटिक के अन्य उत्पादों पर भी लागू होता है। कहने का आशय यह है की वर्तमान में एक परिवार में जितने सदस्य हैं, सबके अपने अलग अलग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट हो सकते हैं । इसलिए इस तरह का यह बिजनेस भी अच्छी खासी कमाई करने में सहायक होता है, बशर्ते यह एक अच्छी लोकेशन पर हो।

यह भी पढ़ें – कॉस्मेटिक स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें?      

मेडिकल स्टोर बिजनेस

यद्यपि इस तरह का यह बिजनेस उन विशिष्ट व्यक्तियों के लिए है जो खुद एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हों। क्योंकि भारत में किसी भी मेडिकल स्टोर को चलाने के लिए ड्रग लाइसेंस की आवश्यकता होती है । और एक मेडिकल स्टोर चलाने के लिए ड्रग लाइसेंस आम तौर पर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट को ही दिया जाता है । इसके अलावा दूसरा नियम यह कहता है की किसी भी उपभोक्ता को दवाइयाँ एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की देख रेख में ही दी जानी चाहिए।

दवाइयों का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें मंदी इत्यादि का कोई असर नहीं होता है। क्योंकि जहाँ मनुष्य है वहां इस तरह के स्टोर की आवश्यकता पड़ती ही पड़ती है । इसलिए आप चाहें तो मेडिकल स्टोर बिजनेस शुरू करके भी लाभ कमा सकते हैं।   

हार्डवेयर एवं पेन्ट का रिटेल बिजनेस

हार्डवेयर का यह बिजनेस सीधे कंस्ट्रक्शन और बिल्डिंग निर्माण से जुड़ा हुआ बिजनेस है । एक घर या बिल्डिंग बनाने और इनकी मेंटेनेंस में भी कई तरह के हार्डवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें बाथरूम हार्डवेयर, फर्नीचर हार्डवेयर से लेकर हार्डवेयर के अन्य सामान्य वस्तुएं भी शामिल हैं।

कहने का आशय यह है की इनका इस्तेमाल घर और भवनों के निर्माण में तो होता ही है, इसके अलावा घरों और भवनों के रेनोवेशन कार्यों, मेंटेनेंस कार्यों के लिए भी बड़ी मात्रा में होता है। इसलिए इस तरह के आइटम की माँग भी बाज़ार में निरंतर बनी रहती है ।

जहाँ तक पेन्ट की बात है लोग हर साल नहीं तो कम से कम तीन से चार साल में एक बार तो पेन्ट कराते ही कराते हैं। ऐसे में हर गली मोहल्ले में हार्डवेयर और पेन्ट स्टोर की आवश्यकता होती है।    

सीमेंट सरिया का रिटेल बिजनेस

यह बिजनेस भी कंस्ट्रक्शन और बिल्डिंग निर्माण से जुड़ा हुआ ही बिजनेस है। जैसा की हम सब अच्छी तरह से जानते हैं की किसी भी निर्माण कार्य को करने के लिए सीमेंट और सरिये की विशेष रूप से आवश्यकता होती है। कहीं पर कोई पुल बन रहा हो, फ्लाईओवर बन रहा हो, आरसीसी मार्ग बन रहा हो, बिल्डिंग बन रही हो, घर बन रहा हो सभी कार्यों को निष्पादित करने के लिए सीमेंट और सरिये की तो आवश्यकता होती ही होती है।

और भारत की इतनी बड़ी जनसँख्या है की यहाँ पर हर रोज सड़क, स्कूल, फ्लाईओवर, अस्पताल, घर, भवन बनते रहते हैं। ऐसे में आप चाहें तो सीमेंट और सरिये का रिटेल बिजनेस शुरू करके भी कमाई कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें – सीमेंट स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

कंप्यूटर/लैपटॉप का रिटेल बिजनेस

बच्चों को पढाई के लिए, व्यापारी को हिसाब किताब के लिए, बड़ों को अन्य काम करने के लिए तो नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस का काम करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होती है। भारत में अभी भी एक बड़ी आबादी ऐसी है, जो कंप्यूटर लैपटॉप इत्यादि से वंचित है।

कहने का आशय यह है की आजकल हर कोई माता पिता अपने बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देना चाहता है। इसी के मद्देनज़र वह घर में अपनी हैसियत के अनुसार कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदना पसंद कर रहे हैं । आज यदि बच्चे ने दसवीं पास कर ली है तो उसको कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता महसूस होने लग रही है। क्योंकि माता पिता भी नहीं चाहते हैं की उनका बच्चा इस प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में कहीं से भी पीछे रह जाय।

यही कारण है की कंप्यूटर और लैपटॉप भी धीरे धीरे लोगों की सामान्य जरूरतों में शामिल होते जा रहे हैं। ऐसे में इनकी बिक्री की संभावना भी लगातार बढती जा रही है। इसलिए इच्छुक व्यक्ति चाहे तो रिटेल बिजनेस के तौर पर कंप्यूटर/लैपटॉप बेचने का बिजनेस शुरू कर सकता है ।     

मोबाइल का रिटेल बिजनेस

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में मोबाइल एक ऐसा उपकरण है जो हर प्रकार की कम्युनिकेशन का एक अहम् साधन बन गया है। यह मनुष्य के जीवन में इस तरह से शामिल हो गया है की इसके बिना मनुष्य के लिए कुछ दिन रहना भी मुश्किल हो गया है।

कहने का आशय यह है की जिसे एक बार मोबाइल रखने की आदत बन गई तो फिर वह बिना मोबाइल के नहीं रह सकता है। यद्यपि शहरों में तो लगभग हर वयस्क सख्स के पास अपना मोबाइल है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी एक बड़ी आबादी ऐसी है जिनके पास फोन नहीं है।

इतना ही नहीं जिन लोगों के पास खुद के फोन हैं भी, वे भी समय समय पर इन्हें बदलते रहते हैं। इसलिए नए फोन की बिक्री की अपार संभावनाएँ हैं। आप चाहें तो खुद का मोबाइल फ़ोन बेचने का रिटेल बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।       

पान मसाला और गुटखे का रिटेल बिजनेस

पान मसाला और गुटखा में निकोटीन नामक एक ऐसा पदार्थ पाया जाता है जिसकी शरीर को लत लग जाती है । यही कारण है की जिसे एक बार पान मसाला या गुटखा का सेवन करने की आदत हो गई वह फिर इस आदत को चाहकर भी नहीं छोड़ पाता है।

फिर तो उस व्यक्ति को एक दिन में कई पान मसाले या गुटखे खाने की आदत पड़ जाती है। भारत में एक बहुत बड़ी आबादी ऐसी है जो नियमित तौर पर पान मसाला और गुटखा खाने की आदी है। यही कारण है की भारत में एक नहीं बल्कि कई तरह की कंपनियाँ इस तरह के उत्पादों का निर्माण कर रही हैं । ऐसे में यहाँ पर कोई इच्छुक व्यक्ति पान मसाले और गुटखे बेचकर भी कमाई कर सकता है।

स्टेशनरी और किताबों का बिजनेस

शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा हुआ बिजनेस होने के कारण इस बिजनेस की भी लाभ कमाने की संभावनाएँ बहुत अधिक हैं। शहरों में स्थित बड़े बड़े कार्यालयों में तरह तरह की स्टेशनरी जिसमें जनरल स्टेशनरी, प्रिंटिंग स्टेशनरी और कंप्यूटर स्टेशनरी इत्यादि शामिल है चाहिए होती है । आम तौर पर जब कोई स्टेशनरी की बात कर रहा होता है तो इसे स्कूल, कॉलेज इत्यादि से जोड़कर देखा जाता है, और माना जाता है की जहाँ पर शिक्षण संस्थानों की संख्या अधिक होगी, वहां पर इस तरह के बिजनेस की चलने की भी संभावना अधिक होगी।

लेकिन वर्तमान में स्टेशनरी और किताबो की दुकानों द्वारा कॉर्पोरेट क्षेत्रों को भी अपनी सर्विस प्रदान की जा रही है । इसलिए इस बिजनेस को यदि आप किसी मेट्रो सिटी या बड़े शहर में शुरू करते हैं तो वहां पर आप अपने कॉर्पोरेट क्लाइंट भी बना सकते हैं । छोटे शहरों में भी लोग इस बिजनेस से अच्छी खासी कमाई कर पा रहे हैं ।

यह भी पढ़ें – स्टेशनरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?

ऑटो स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस

गाड़ियों को जहाँ पहले शान ओ शौकत का एक प्रतीक माना जाता था वर्तमान में इन्हें एक सामान्य आवश्यकता माना जाता है। क्योंकि मनुष्य की जीवनशैली ही ऐसी हो गई है की बिना गाड़ी के शायद उसका काम चलना कठिन हो गया है। उसे रोज २० किलोमीटर दूर काम पर जाना होता है यदि अपनी गाड़ी न हो तो हो सकता है की उसका इस यात्रा को करने में डेढ़ घंटा या इससे भी ज्यादा का समय बर्बाद हो जाए।

सब्जी खरीदन, शौपिंग करके, परिवार को लेकर सुसराल जाने इत्यादि सभी के लिए तो मनुष्य को गाड़ी की जरुरत महसूस होती है। लेकिन भारत में इतने अमीर लोग नहीं रहते हैं की हर कोई गाड़ी खरीद ले। लेकिन जो गाड़ी नहीं खरीद सकता वो कम से कम अपना दुपहिया वाहन तो खरीद ही लेता है।

कुल मिलाकर देखा जाय तो लोगों की आय में बढ़ोत्तरी के साथ भारत में गाड़ियों की बिक्री में लगातार वृद्धि हो रही है। इसलिए जितनी अधिक गाड़ियाँ होंगी उनके खराब होने का खतरा भी उतना ही अधिक होगा। ऐसे में आप चाहें तो रिटेल बिजनेस के तौर पर ऑटो स्पेयर पार्ट्स का भी बिजनेस कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए ऐसी लोकेशन का चुनाव करें जिसके आस पास गाड़ी ठीक करने वाली बहुत सारी वर्कशॉप उपलब्ध हों।           

कंप्यूटर हार्डवेयर का रिटेल बिजनेस

आजकल अधिकतर लोग कंप्यूटर असेम्बल करके बेचना और खरीदना पसंद कर रहे हैं। व्यक्तिगत व्यक्ति के हिसाब से हर व्यक्ति की अपना अलग बजट और अपनी अलग आवश्यकताएं हैं। किसी को बढ़िया कंफिगरेशन वाला महंगा कंप्यूटर चाहिए होता है, तो किसी को काम चलाऊ सस्ता कंप्यूटर की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा जो कंप्यूटर आज बढ़िया काम कर रहे हैं हो सकता है की कल उसका कोई पुरजा खराब हो जाय और वह काम करना बंद कर दे। इतना ही नहीं यह भी हो सकता है की अपने कंप्यूटर में कोई रैम बढ़ाना चाह रहा हो, कोई हार्ड डिस्क की SSDलगाना चाह रहा हो।

कंप्यूटर हार्डवेयर का बाज़ार इतना बड़ा है की इसका अंदाजा लगाना भी कठिन है। एक छोटे से ऑफिस में भी कई कंप्यूटर काम कर रहे होते हैं। इस तरह के बिजनेस में आप कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स जिन्हें हार्डवेयर कहा जाता है बेच रहे होते हैं।       

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का रिटेल बिजनेस  

आभूषण पहनना और सुन्दर दिखना भला कौन सी महिला या स्त्री को अच्छा नहीं लगता होगा । हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं हर स्त्री महंगे धातुओं जैसे सोने, चाँदी, हीरे, जवाहरातो से निर्मित आभूषण पहनना चाहती है। लेकिन हर किसी के पास इतना सामर्थ्य नहीं होता की वह अपनी स्त्री के लिए कीमती धातुओं के आभूषण बना सके ।

इसके अलावा अन्य भी कई कारण है जिनके चलते आर्टिफीसियल ज्वेलरी की माँग बढती जाती है। जिन लोगों के पास सोने, चाँदी इत्यादि से निर्मित आभूषण होते भी हैं वे भी चोरी या खो जाने के डर से इनका इस्तेमाल करने से कतराते हैं और अधिकतर तौर पर आर्टिफीसियल ज्वेलरी का ही इस्तेमाल करते हैं ।

यह भी पढ़ें – गहनों यानिकी आभूषणों का बिजनेस कैसे शुरू करें?

इसके अलावा शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों और नाटकों इत्यादि में भी इस तरह की ज्वेलरी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। इसलिए इस तरह का यह खुदरा व्यापार (Retail Business) भी जबरदस्त कमाई करने में सहायक हो सकता है।

FAQ (सवाल/जवाब)

रिटेल बिजनेस क्या होते हैं?

ऐसे बिजनेस जिनमें उद्यमी की प्रोडक्ट या सामान को उसके अंतिम उपभोक्ता को बेचता है वे रिटेल बिजनेस कहलाते हैं।

रिटेल बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आता है?

इस तरह के व्यवसायों को शुरू करने में आने वाला खर्चा इस बात पर निर्भर करता है की आप कौन सा रिटेल बिजनेस किस स्तर पर शुरू कर रहे हैं । एक जनरल स्टोर को तो आप मात्र ₹25000 तक में शुरू कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें