दोस्तों आज हम आपको 3 Steps में Website Banane ka tarika के बारे में बताएँगे | मैं कोशिश करूँगा की मैं आपको Website Banane ka Tarika वो वाला बताऊंगा, जिसका स्वयं मैं अनुभव ले चूका हूँ और जिसमे आपको कोई कोडिंग भाषा सिखने की जरुरत नहीं होगी |और जैसा की हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य आप सब लोगो को Kamai करने के नुस्खो से अवगत कराना और उनके बारे में आपको विस्तृत Jankari उपलब्ध कराना है | इसलिए आज हम बात करेंगे की आप अपनी Website या Blog Kaise Bana सकते हैं और उसके जरिये कैसे Kamai कर सकते हैं |
Website Banane ke liye Domain Name Selection
किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए सर्वप्रथम Domain का नाम चाहिए होता है | Domain के नाम से हमारा आशय वेबसाइट के एड्रेस से है |
उदहारण: यदि आपको www.yourname.com वेबसाइट चाहिए तो उसका डोमेन नाम भी www.yourname.com ही होगा |
Website Banane ke liye domain name kaise select kare
वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत सारी साइटे हैं जो Domain बेचती हैं | लेकिन मुझे Godaddy का अनुभव है तो मैं Domain वही से लेने का अनुग्रह करूँगा |
डोमेन की कीमत उसकी उपलब्धता पर निर्भर करती है | Godaddy में यह कीमत Rs.99 से शुरू होती है | यानिकी Rs.99 में आप अपना डोमेन खरीद सकते हैं | हां टैक्स मिला के इसकी कीमत 111 रूपये हो जाती है |
Website Banane ke liye doosra step Hosting
Website बनाने के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कदम है ‘’Hosting’’ Domain खरीदने के बाद आपको Hosting चाहिए होती हैं | Hosting साईट से हमारा आशय उस साईट से है जो आपको आपकी फाइलें, डाटा इत्यादि website पर रखने के लिए अपने Server में जगह देती हैं |
Hosting Ke Prkar
साधारणता इन्टरनेट पर दो प्रकार की Hosting उपलब्ध है |
Paid Hosting :
Free Hosting :
Paid Hosting से हमारा आशय पैसे देकर Hosting खरीदने से है | इसमें आपको सर्वर स्पीड, सर्वर डाउनटाइम, Disk Memory, एंड Traffic per month इत्यादि फ्री होस्टिंग की तुलना में ज्यादा या अधिक गुणवत्ता वाली मिलती है |
Paid Hosting के अलावा इन्टरनेट पर Free Hosting भी उपलब्ध है | Free Hosting से हमारा आशय होस्टिंग कंपनियों द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली सेवा से है |
बहरहाल अगर आप पहली बार अपनी Website या Blog Banane की सोच रहे हैं तो हम कहना चाहेंगे की आपको Hosting कंपनियों द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सेवा अर्थात (Free Hosting) का लाभ उठाना चाहिए |
मुफ्त होस्टिंग Free Hosting के विषय में हमने इन्टरनेट पर, हम जितना कर सकते थे रिसर्च किया | तो पता चला की यहाँ पर काफी सारी साइटे/कंपनिया हैं जो मुफ्त की सेवाएँ देने को तैयार हैं | लेकिन कोई साईट आपको बिना पूछे आपकी साईट पर अपने विज्ञापन प्रसारित करती है, तो कोई साईट आपको अपनी साईट पर विज्ञापन करने की अनुमति नहीं देती, तो कोई आपको CMS इनस्टॉल करने की अनुमति नहीं देती | तो कोई आपको आपके जरुरत के मुताबिक अपने सर्वर में जगह नहीं देती | इन सब पहुलुओ पर गौर करने के बाद हमारी समझ में जो मुफ्त सेवा देने वाली कंपनी आई वह है Hostinger | जी हाँ Hostinger की मुफ्त होस्टिंग Free Hosting शुरूआती Website बनाने वालो के लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है | Hostinger के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
ध्यान रहे हम आपको Hostinger की मुफ्त सेवा Free Hosting लेने के लिए कह रहे हैं | अगर आपको Hosting पर पैसे खर्च करने हैं | तो कोई और Hosting Provider देखें |
अब आपके पास आपका Domain नाम और होस्टिंग सर्वर तो हो गया | अब प्रश्न यह उठता है की अपनी Website को डिजाईन करें कैसे? |
पहले वेबसाइट डिजाईन करने के लिए HTML, PHP, Java, इत्यादि कोडिंग भाषा की जानकारी होना अनिवार्य था | लेकिन अब ऐसा नहीं है आज के समय में वह व्यक्ति जिसको इन कोडिंग भाषाओ का ज्ञान नहीं है, वह भी अपनी वेबसाइट आसानी से डिजाईन कर सकता है |
Website Building:
अगर आप Hostinger की मुफ्त होस्टिंग को अपनाना चाहते हैं तो यह साईट मुफ्त में आपको अपना वेबसाइट बिल्डर नामक टूल भी देती हैं | जिसमे आप अपना Templete/Theme पसंद करके उसमे कुछ भी Addition, Deletion कर सकते हैं | Hostinger ही नहीं अन्य होस्टिंग वेबसाइट भी अपना website builder नामक टूल देती हैं |
Website Banane ke liye Free Ke CMS
दूसरा आजकल काफी सारी CMS (Content Management Sites ) मुफ्त में उपलब्ध हैं इनमे प्रमुख साइटों का नाम निम्न है |
हम हमारे पोस्ट पढने वालो को WordPress को प्रयोग में लाने का अनुग्रह करेंगे | क्योंकि यह वह CMS है जिससे हम अच्छी तरह वाकिफ हैं | और इसको प्रयोग करते समय आने वाली परेशानियों से कैसे निबटा जा सकता है | हम आपको वह भी बता सकते हैं |
तो दोस्तों यह था Website Banane Ka Tarika | आने वाले दिनों में हम प्रत्येक विषय जैसे, होस्टिंग, CMS इत्यादि के बारे में विस्तृत तौर पर बताएँगे | और यह भी बताएँगे की हम अपनी वेबसाइट बना के कैसे कमा सकते हैं |
I need this website. please this website.
bhai mujeh website banani hai apne phone se hi kiya karo mai kense banao plz tell me bhai
free me wabside bane ke apps
hai mera name balveer singh mujhee side banana sekhna hai
sir mujhe plz bataye
” government job karte samay website aur you tube chalane ke liye permission hai kya”…
Vishal Ji,
Kaisi Permission, Yadi aap koi website aur youtube channel banate hain to yah aapka skill hai.