यदि आपने अपनी वेबसाइट बना ली है । तो हो सकता है । की यह प्रशन आपके दिमाग में न आये । क्योकि वेबसाइट बनाते बनाते आप सर्च इंजन के बारे में तो जान ही गए होंगे । लेकिन सर्च इंजन को मैं अपने नए विजिटर अर्थात हमारी साइट पर पहली बार आने वालो के लिए परिभाषित कर रहा हूँ ।
सर्च इंजन के उदाहरण
Search Engine से हमारा अभिप्राय Google, Yahoo एवं Bing से है । अधिकतर लोग इंटरनेट पर अपनी समस्या का समाधान पाने हेतु । Google Search Engine का उपयोग करते हैं । और उसके बाद Bing और Yahoo का । आज हम आपको आपकी Website या Blog को Google, और Bing में सबमिट करना सिखाएंगे ।
Bing में सबमिट करने के बाद याहू में Submit करने की जरुरत नहीं पड़ेगी । Yahoo आपके वेबपेज को Crawl कर लेगा । एक आंकड़े के मुताबिक Google सर्वर में लगभग 60 ट्रिलियन वेब पेज सेव हैं । और जैसे ही आप गूगल में कोई खोज करते हैं । उस 10, 20 सेकंड में गूगल रोबोट आपको परिणाम दिखा देते हैं ।
गूगल सर्च कंसोल में अपनी वेबसाइट कैसे सबमिट करें
गूगल सर्च कंसोल में अपनी Website या Blog सबमिट करने के लिए सर्वप्रथम आपको । गूगल सर्च कंसोल में ही Google Search Console या Google Webmaster टाइप करना होता है ।
उसके बाद प्रथम परिणाम पर क्लिक करेंगे । तो Google आपको आपके गूगल अकाउंट से लॉग इन होने के लिए बाध्य करेगा । अपना UserName और पासवर्ड डालें और आगे बढ़ें ।
उसके बाद गूगल आपको Add Property करने को कहेगा ।यहाँ पर Property से अभिप्राय आपकी Website या Blog से है । पर क्लिक करें । और आगे बढ़ें । जैसे ही आप Add a Property पर क्लिक करेंगे ।
गूगल आपसे आपकी वेबसाइट का एड्रेस भरने को कहेगा । वेबसाइट का अड्रेस भरके Continue करें ।
जैसे ही आप Continue पर क्लिक करेंगे । अगली प्रक्रिया Ownership अर्थात स्वामित्व सत्यापित करने की होगी ।
इस प्रक्रिया के माध्यम से Google यह सुनिश्चित करना चाहेगा । की जो Website आपने उसके Webmaster अर्थात Search Console में सबमिट की है । वो Website आपकी ही है या नहीं । इसको सत्यापित करने के विभिन्न तरीके हैं । लेकिन हम गूगल द्वारा Recommended Method अर्थात गूगल द्वारा सिफारिश वाला तरीका ही आपको बताएँगे ।
इस तरीके में आपको सर्वप्रथम लिंक के माध्यम से एक HTML फाइल डाउनलोड करनी होती है । जैसा की उपर्युक्त फोटो में दिखाया गया है | फिर आपने जहाँ से होस्टिंग ली है । उसके cPanel में Log In करना होता है ।
- फाइल मैनेजर को ओपन करें ।
- open your file manager to upload the HTML file
- पब्लिक HTML फोल्डर को खोलें ।
- Open your public_html folder
- और उसमे इस फाइल को अपलोड कर दें ।
- Upload google HTML file to your public_html folder
उसके बाद वापस Google Webmaster के पेज पर आएं । Confirm successful upload by visiting http://www.yourdomainname.com लिंक पर क्लिक करें । और उसके बाद नीचे Verify बटन पर क्लिक करें ।
अब आपकी Website या ब्लॉग Google Search Engine में सबमिट हो चूका है । Bing के Webmaster में अपनी Website सबमिट करने के लिए आपको Sign up with Microsoft Account करना पड़ेगा । अर्थात हॉटमेल में e-mail आईडी बनानी पड़ेगी | उसके बाद Step by Step जैसे मैंने उपर्युक्त वाक्यो में बताया है ।
उसी प्रकार की प्रक्रिया करके आप Bing में भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सबमिट कर सकते हैं । और ध्यान रहे Bing Webmaster में अपनी Website या Blog Submit करने के बाद आपको Yahoo वेबमास्टर में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सबमिट करने की आवश्यकता नहीं है | क्योकि Yahoo का Microsoft के साथ करार होने के कारण Yahoo का Search Engine आपके Webpage को Bing के माध्यम से भी Crawl कर लेता है |
यह भी पढ़ें
- खुद की ई कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाएँ
- अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छा डोमेन कैसे चुनें.
- खुद की वेबसाइट या ब्लॉग किस तरह से बनाएँ