कहीं आप यह तो नहीं सोच रहे हैं की ₹25000 me kaun sa business kare? कहने का तात्पर्य यह है की क्या आप ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जिसे आप ₹25000 तक के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं? पहले तो आज के इस महंगाई के दौर में लोगों को यह विश्वास दिलाना ही एक बहुत बड़ी चुनौती है, की वे इतने कम निवेश के साथ भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।
लेकिन आज इस महंगाई के दौर में भी कम निवेश के साथ तो छोड़ो कुछ ऐसे बिजनेस भी है जिन्हें बिना पैसों के भी शुरू किया जा सकता है। इसलिए इसमें कोई आश्चर्यजनक वाली बात नहीं है, की आप ₹25000 तक का खर्चा करके भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।
यह तो हम सब जानते हैं की दुनिया में भारत जनसँख्या के आधार पर दूसरा सबसे बड़ा देश है, इसलिए इसमें कोई दो राय नहीं की हर तरह की सर्विस और प्रोडक्ट के लिए यहाँ एक बहुत बड़ा बाज़ार उपलब्ध है । यहाँ पर कई चीजें आप रेहड़ी पटरी लगाकर भी आसानी से बेच सकते हैं।
इसके अलावा कुछ ऐसे बिजनेस भी हैं, जिन्हें शुरू करने में ज्यादा लागत नहीं आती है, लेकिन यदि वे चल निकले तो वे आपको करोड़पति तक बनाने की क्षमता रखते हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें आप चाहें तो ₹25000 तक के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं । और इनसे भविष्य में बम्पर कमाई की उम्मीद भी की जा सकती है।
₹25000 के निवेश में शुरू किये जाने वाले बिजनेस (₹25000 me kaun sa business kare)
यदि आप भी अपने दिमाग में यही सोच रहे हैं की आपके पास तो खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए बहुत अधिक पैसे तो हैं नहीं । लेकिन आप ईधर उधर से जुगाड़ करके ₹25000 तक का इंतजाम किसी काम धंधे को शुरू करने के लिए कर सकते हैं।
ऐसा भी हो सकता है की आप खुद का काम धंधा तो शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आप बहुत अधिक जोखिम लेना नहीं चाहते, इसलिए कम निवेश के साथ बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रहे हैं और आपके दिमाग में यही प्रश्न चल रहा है की ₹25000 me kaun sa business kare? तो यहाँ हम नीचे कुछ ऐसे व्यवसायों की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें आप ₹25000 तक खर्चा करके आसानी से शुरू कर सकते हैं।
टूर एंड ट्रेवल एजेंसी
इस तरह का बिजनेस में यानिकी खुद की टूर और ट्रेवल एजेंसी शुरू करने में आपको पैसे से ज्यादा जान पहचान और होटल, टैक्सी इत्यादि नेटवर्क की आवश्यकता होती है। टूर और ट्रेवल एजेंसी खोलने के लिए आपको सिर्फ ऐसे लोगों से संपर्क करना है जिनके पास खुद का कमर्शियल नंबर का वाहन हो। यह कोई कार, बस इत्यादि कुछ भी हो सकती है । क्योंकि इस तरह के बिजनेस में आपके पास जो ग्राहक आएँगे, या तो उन्हें कहीं जाने के लिए गाड़ी चाहिए होती है, या फिर जहाँ वे जा रहे हैं वहाँ पर रहने के लिए होटल चाहिए होता है।
रेल से जा रहे है तो आपको उनकी रेल की टिकटें बुक करनी होती हैं, फ्लाइट से जा रहे हैं तो फ्लाइट की टिकटें बुक करनी होती हैं, और जिस शहर में वे जा रहे हैं वहां पर ठहरने के लिए होटल बुक करना होता है।
यदि आपको लगता है की आपके पास ऐसे बहुत सारे लोग आ सकते हैं जो आपसे अपना ट्रेवल प्लान इत्यादि कराना चाहते हैं, तो यकीन मानिये आप अपने खुद की टूर और ट्रेवेल एजेंसी ₹25000 तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं ।
ट्रेन की टिकेट बुक करने के लिए आपको भारतीय रेलवे का एजेंट के तौर पर काम करना होगा। आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट के माध्यम से एजेंट बनने के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए रेलवे द्वारा कुछ फीस ली जाती है लेकिन वह ₹1500 से ज्यादा नहीं है। जहाँ तक फ्लाइट और होटल टिकेट की बात है वर्तमान में बहुत सारे प्लेटफोर्म जैसे मेकमाईट्रिप, यात्रा इत्यादि अपने पोर्टल के माध्यम से आपको होटल, फ्लाइट इत्यादि सभी तरह की बुकिंग करने की सुविधा प्रदान करते हैं।
ग्राहकों को लोकल स्थानों पर टैक्सी या ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी प्रदान करने के लिए लोकल टैक्सी स्वामियों इत्यादि का नंबर अपने पास रखें। जहाँ तक ऑफिस की बात है एक सही से एरिया में आपको एक छोटा सा ऑफिस ₹10000 तक के रेंट के साथ आसानी से मिल जाएगा।
ब्लॉग्गिंग बिजनेस
भारत में ऐसे कई ब्लॉगर हैं जो ब्लॉग्गिंग से हर साल करोड़ों रूपये कमा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जब उन्होंने अपना ब्लॉग शुरू किया होगा तो उन्होंने इस पर कितने पैसे लगाये होंगे? नहीं तो हम आपको बता देते हैं यदि आज भी आप अपना वर्डप्रेस पर सेल्फ होस्टेड ब्लॉग शुरू करते हैं तो शुरूआती लागत के तौर पर आपको केवल ज्यादा से ज्यादा ₹10000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं ।
क्योंकि इसमें आपको डोमेन नाम खरीदने और होस्टिंग खरीदने पर खर्चा करना होता है। जहाँ तक ब्लॉग डिजाइनिंग की बात है इसे आप खुद भी सीख सकते हैं । क्योंकि वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफोर्म है जो बिना कोडिंग के भी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग तैयार करने में मदद करता है।
हालांकि ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए आपको लेखन का सिर्फ शौक नहीं बल्कि जूनून होना चाहिए। पढ़ना, रिसर्च करना, विश्लेषण करना इत्यादि स्किल भी इसके लिए चाहिए होते हैं। आप ब्लॉग्गिंग किसी भी भाषा में कर सकते हैं हिंदी, अंग्रेजी या आपकी कोई लोकल भाषा जिसमें आपकी बहुत अच्छी पकड़ हो, में भी ब्लॉग्गिंग की जा सकती है।
यह भी पढ़ें – खुद का ब्लॉग्गिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
यूट्यूब बिजनेस
वर्तमान में प्रसिद्ध यूट्यूबर भी किसी सेलेब्रिटी से कम थोड़ी ही हैं, इनकी हर गतिविधि पर मीडिया तक की नज़र रहती है। यूट्यूब ने तो बहुत सारे लोगों की जिन्दगी को ऐसे ट्रांसफॉर्म किया है की शायद उन्हें भी अपनी जिन्दगी से कभी ऐसी उम्मीद नहीं रही होगी। यूट्यूब में आपको कई ऐसे यूट्यूबर मिल जाएँगे जो दूर सुदूर गाँव से ही अपना यूट्यूब चैनल चलाकर महीने के लाखों रूपये कमा रहे हैं।
आप सोच रहे होंगे की जो महीने के लाखों रूपये कमा रहे है उन्होंने इस बिजनेस को शुरू करने में लाखों रूपये का निवेश भी तो किया है। जी नहीं यूट्यूब की यदि बात करें तो इसे तो आप ब्लॉग्गिंग से भी कम खर्चे में शुरू कर सकते हैं।
लेकिन होता क्या है न? यदि आप इसे फ्री में शुरू करेंगे तो आप इसे गंभीरता से नहीं ले पाएंगे। इसलिए यदि आप यूट्यूब बिजनेस को गंभीरता से शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसमें ₹25000 तक का निवेश करना चाहिए। आप चाहें तो एक सेकंड हैण्ड लैपटॉप या कंप्यूटर खरीद सकते हैं जो आपको ₹15000 तक में आसानी से मिल जाएगा। और ₹10000 तक का एक एवरेज कैमरे वाला फ़ोन खरीद सकते हैं जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए विडियो शूट कर सकें।
यदि फ़ोन आपके पास पहले से है तो आप कुछ अतिरिक्त चीजों जैसे ट्रीपोड, माइक्रोफोन, ग्रीन बैकग्राउंड इत्यादि पर खर्चा कर सकते हैं। इस तरह से देखें तो आप अपने यूट्यूब बिजनेस को भी ₹25000 तक के खर्चे के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं।
जूस बेचने का बिजनेस
जूस की दुकान शुरू करने के लिए आपको किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर एक छोटी सी दुकान किराये पर लेने की आवश्यकता होती है । किराया यदि एडवांस में न देना हो तो आप उसे महीने बाद में भी दे सकते हैं, लेकिन हो सकता है की दुकान का मालिक आपसे कुछ एकमुश्त राशि मांगे तो अप इसे ₹10000 मान के चल सकते हैं । बाकी ₹10000 तक आपको इस बिजनेस में उपयोग में लाई जाने वाली जूस एक्सट्रैक्शन मशीन जो विभिन्न फलों का जूस निकालने में सक्षम हो वह खरीदने एवं कुछ बर्तन जैसे जग, काँच की गिलास इत्यादि खरीदने में लग सकता है।
और ₹5000 आपको फल, मसाले इत्यादि खरीदने के लिए भी चाहिए हो सकते हैं। इस तरह से देखें तो आप जूस बेचने के बिजनेस को भी ₹25000 तक में आसानी से शुरू कर सकते हैं।
मोमोज बेचने का बिजनेस
चटपटी चटनी के साथ मोमोज का स्वाद शायद ही कोई भूल पाएगा। जब भी मोमोज खाने का मन होता है लोग अपने एरिया में स्थित मोमोज बेचने वाले स्टाल की तरफ चल निकलते हैं। और देखते ही देखते शाम के समय उस स्टाल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। क्या आपने भी अपने एरिया में मोमोज स्टाल पर लगी भीड़ को देखा है?
और इस भीड़ को देखकर कहीं आपके दिमाग में भी खुद का मोमोज बेचने का बिजनेस शुरू करने का विचार तो नहीं आया? विचार आया लेकिन सोचा की खर्चा बहुत होगा और फिर अपने इस विचार को ड्राप कर दिया? यदि आपके साथ ऐसा हुआ तो आपको बता देना चाहेंगे की मोमोज बेचने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप केवल ₹25000 तक खर्चा करके आसानी से शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने में आपको कोई दुकान किराये पर लेने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आप केवल एक छोटी सी जगह ही किसी दुकान के आगे सड़क किनारे भीड़ भाड़ वाली जगह किराये पर ले सकते हैं। आपको अपने घर या कमरे से मोमोज बनाकर एक निश्चित समय में इस चयनित जगह में बेचने होते हैं।
यह भी पढ़ें – भारत में मोमोज बेचने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
चिप्स बनाने का बिजनेस
चिप्स बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है लेकिन बड़े स्तर पर व्यवसायिक उत्पादन करने का प्लांट स्थापित करना फिर उसके माध्यम से आटोमेटिक चिप्स का उत्पादन करना इसे थोड़ा जटिल तो बनाता ही है, बल्कि उसमें निवेश भी बहुत ज्यादा होता है । लेकिन कई तरह के चिप्स तो हम घरों में भी बनाते ही हैं, इसका मतलब यह हुआ की चिप्स बनाने की प्रक्रिया तो आसान है। लेकिन चिप्स बनाने का आटोमेटिक प्लांट लगाने में करोड़ों रूपये का खर्चा आता है ।
लेकिन यदि आप चाहें तो अपने अस पड़ोस की कुछ घरेलू महिलाओं के साथ मिलकर इस चिप्स बनाने के बिजनेस को ₹25000 तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसमें आप आलू, केले इत्यादि के चिप्स बनाकर उन्हें फ़ूड ग्रेड वाली ट्रांसपेरेंट पन्नियों में बेच सकते हैं।
लेकिन यदि आप अपने द्वारा बनाई गई चिप्स को अपने ब्रांड नाम के साथ बेचना चाहते हैं तो फिर आपको प्रॉपर ढंग से बिजनेस रजिस्ट्रेशन करके ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। ये सभी गतिविधियाँ इस बिजनेस को शुरू करने में आने वाली शुरूआती लागत को बढ़ा सकती हैं।
कुल्फी बेचने का बिजनेस
दूध और खोये से बनी हुई कुल्फी आज भी बच्चों को जिह्वा को स्वाद नहीं पहुंचाती, बल्कि किशोर, युवा, अधेड़, बुजुर्ग इत्यादि भी इसके स्वाद के लिए तरसते रहते हैं। यही कारण है की जब गर्मियों में बाहर कुल्फी बेचने वाले की घंटी की आवाज सुनाई देती है, तो बच्चे कुल्फी खाने की जिद करने लगते हैं ।
कुल्फी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको रिक्शे पर ही लगा एक डी फ्रिज या फिर बर्फ का डिब्बा चाहिए होता है जिसमें बरफ कम पिघलती है और कुल्फी को ठंडा बनाये रखती है। यदि आप गर्मियों में कोई ₹25000 तक के खर्चे के साथ बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप कुल्फी बेचने का बिजनेस शुरू करने पर विचार कर सकते हैं ।
मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस
यह एक ऐसा बिजनेस है जो वर्तमान जीवनशैली से मेल खाता है। आज लगभग हर वयस्क के पास तो अपना फोन है ही, किशोरों के पास भी अपना फ़ोन देखा जा सकता है । कुल मिलाकर देखा जाय तो जितने परिवार के सदस्य उतने फ़ोन। ऐसे में मोबाइल एक्सेसरीज जैसे मोबाइल कवर, स्क्रीन गार्ड, हेड फ़ोन, ब्लूटूथ इत्यादि की आवश्यकता लोगों को पड़ती रहती है।
यद्यपि इस तरह के बिजनेस के सफल होने के लिए भी एक अच्छी लोकेशन किसी भीड़ भाड़ वाली जगह या स्थानीय बाज़ार में दुकान खोलने की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान को आप बड़े स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं । लेकिन शुरूआती दौर में इसे ₹25000 तक के निवेश के साथ भी आसानी से शुरू किया जा सकता है ।
गोल गप्पे बेचने का बिजनेस
जी हाँ हम उसी पानी पूरी की बात कर रहे हैं जो भारत में सबसे अधिक खाई जाने वाली स्ट्रीट फ़ूड के तौर पर प्रसिद्ध है । यदि आपने किसी बेहद अच्छी जगह पर अपना स्टाल लगा दिया तो गोल गप्पे बेचकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
गोल गप्पे बेचने के लिए आपको एक स्टाल या रेहड़ी की आवश्यकता होती है, जिसे आप ₹12000 तक में आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं । और बाकी खर्चा आपका बर्तन, गैस चूल्हा और कच्चा माल खरीदने में आता है।
यह भी पढ़ें