UAN Number को एक्टिवेट कैसे किया जाता है? नामक प्रश्न हमारे आदरणीय पाठक गणों द्वारा EPF से जुड़े अन्य लेखों के टिप्पणी फॉर्म के माध्यम से पूछा गया है | चूँकि EPF से जुड़े अनेक विषयों पर हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से बात कर चुके हैं इसलिए आदरणीय पाठक गणों ने कमेंट के माध्यम से हमें अनेकों प्रश्न पूछे हैं जिनमे से सब टिप्पणियों का कमेंट फॉर्म के माध्यम से जवाब दे पाना संभव नहीं हो पाता है ऐसे में हम ऐसे प्रश्नों का जवाब अपने लेख के माध्यम से देने की कोशिश करते हैं आज का हमारा यह लेख UAN Number को एक्टिवेट कैसे किया जाता है? नामक प्रश्न का जवाब देने की कोशिश करेगा | हालांकि इससे पहले भी हम अपने पिछले लेख UAN समबन्धि जानकारी में UAN Number को एक्टिवेट करने के विषय में संक्षेप में वार्तालाप कर चुके हैं | लेकिन आज हम अपने इस लेख के माध्यम से Step by Step Procedure के बारे में जानने की कोशिश करेंगे |
First Step: इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की हम इस लेख के माध्यम से केवल UAN Number को एक्टिवेट कैसे किया जाता है के बारे में जानेंगे न की UAN Number कहाँ से प्राप्त करें के बारे में हालांकि इस अगले प्रश्न का जवाब हम एक अलग से लेख के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे इसलिए यह लेख उनके लिए उपयोगी है जिनके पास उनका UAN Number तो है लेकिन वह अभी एक्टिव नहीं है | तो सर्वप्रथम ऐसे लोगों को UAN Number को ऑनलाइन एक्टिवेट करने के लिए इस लिंक अर्थात इस अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा | उसके बाद जैसे ही यह पोर्टल खुलेगा उसके बायीं ओर कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |
Second Step: उसके बाद व्यक्ति को UAN E Member Service पर क्लिक करना होता है, तो क्लिक करते ही जो पेज ओपन होगा उसके दायीं तरफ कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |
Third Step: उसके बाद UAN Number को ऑनलाइन एक्टिवेट कर रहे मेम्बर को Activate UAN पर क्लिक करना होता है तो कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |
इस पेज पर UAN Number Activate करने के इच्छुक व्यक्ति को अपनी विभिन्न डिटेल्स जैसे UAN Number, नाम, जन्मतिथि, फ़ोन नंबर इत्यादि भरना है | और उसके बाद Captcha Code भरकर Get Authorization Pin पर क्लिक करना होता है | तो कुछ इस तरह की तस्वीर सामने आती है |
Fourth Step: उसके बाद OTP प्रविष्ट कर और I agree चेक बॉक्स को टिक करके Validate OTP and activate UAN पर क्लिक करना होता है | इस तरह से एक्टिवेट कर रहे व्यक्ति का UAN Activate हो जाता है और पासवर्ड सदस्य के मोबाइल नंबर पर आ जाता है |
उसके बाद व्यक्ति चाहे तो अपनी सहूलियत के मुताबिक पासवर्ड बदल सकता है और हर बार UAN Member portal में इसे Login करने के उपयोग में ला सकता है |
यह भी पढ़ें:
- ईपीएफ की आधारभूत जानकारी हिन्दी में |
- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की आधारभूत जानकारी |
- नौकरी छोड़ने के बाद PF निकालने का तरीका |
- ऑनलाइन ईपीएफ निकालने की सम्पूर्ण जानकारी |
- ईपीएस स्कीम की पूरी जानकारी हिन्दी में |
- कर्मचारी राज्य बीमा के नियम एवं लाभ |
- मैटरनिटी एक्ट की पूरी जानकारी हिन्दी में |
- ग्रेच्युटी के नियम एवं कैलकुलेशन की जानकारी |
Sir ji mera issue solw ho jayega kya provlam ye hai 1,51819+15842+30149=97810 pf bana mera pf aya 54007+16511+30149=100667 Etna aya lekin sir ji men provlam mere dost ka pf bana 30734+9398+19239=59371 lekin aya Etna 45067+13779+26010 ESA kyo sir bataye sir please mera mn 9893155145
आप सम्बंधित EPFO कार्यालय से संपर्क करें |
Sir,
Please niman question ka jabab dene ki kripa karein.
1. EPF ki pension me DA kab kab badhta hai.
2. EPF ki KYC update kese kee jatee hai.
3. EPF mein interest inopretive account me kam kyon milta hai kuk5% Mujhe es saal 2015-16 me kam interest mila hai epf wale nahi sun rahe hai.
Useful information thanks for giving