Kamai tips की इस श्रेणी में आज हम बात करेंगे बैंक मित्र बनकर कमाई करने की | जी हाँ दोस्तों Bank Mitra नामक यह बिज़नेस करने का मौका लोगों को प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के दोनों बैंक दे रहे हैं | कहने का तात्पर्य यह है की बैंक ग्रामीण इलाकों तक अपने बिज़नेस को विस्तृत करने के लिए बैंक मित्र की नियुक्ति कर रही हैं | इसमें हो क्या रहा था की भारतवर्ष में बहुत सारे इलाके ऐसे हैं जहाँ बिज़नेस पत्राचार का अभाव है इस कारणवश बैंक नए खाते खोलने में असमर्थ हो रहे थे |
इसलिए भारत सरकार ने प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बैंक मित्रों के लिए अनेकों प्रावधान तय किये हैं जैसे पहले बैंक मित्रों के लिए कोई निश्चित वेतन का प्रावधान नहीं था जबकि वर्तमान में हर महीने 5000 रूपये तक के वेतन का प्रावधान किया गया है | इसके अलावा Bank Mitra के माध्यम से होने वाले हर Credit, Debit पर Commission का भी प्रावधान किया गया है |
उम्मीदवार चाहे तो बैंक से रूपये 1.25 लाख तक का ऋण कंप्यूटर एवं दो पहिया वाहन खरीदने के लिए ले सकता है | भारत सरकार का लक्ष्य PMJDY या CSC के अंतर्गत बैंक मित्र बनाने का उद्देश्य जहाँ दूर सुदूर इलाकों तक बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराना है वही ग्रामीण इलाकों में अधिक से अधिक लोगों को Bank Mitra बनाकर रोजगार मुहैया कराना भी है |

कौन होते हैं बैंक मित्र :
बैंक मित्र से आशय उन व्यक्तियों से लगाया जा सकता है जो उन इलाकों जहाँ बैंक की शाखा खोलना संभव नहीं है में बैंकों के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे होते हैं | भारतवर्ष में ऐसे बहुत सारे इलाके हैं जहाँ बैंकों की शाखा खोलना Transaction, Population एवं अन्य आधारभूत आवश्यकताओं के आधार पर असम्भव प्रतीत होता है |
ऐसे इलाकों में बैंक प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत अपने Bank Mitra नियुक्त कर सकते हैं जो बैंक के प्रतिनिधि के तौर पर बैंक के लिए खाते खुलवाने से लेकर (Kiosk Banking) सम्बंधित सभी काम करेंगे बदले में बैंक को प्रति माह इन्हें कम से कम 5000 रूपये मासिक वेतन और Debit, credit पर कमीशन देना होगा |
अर्थात एक Bank Mitra को किसी बैंक द्वारा उन क्षेत्रों में बैंकिंग क्रियाओं को अंजाम देने के लिए नियुक्त किया जाता है जहाँ शाखा खोलना असम्भव हो | 23 December 2016 तक के आंकड़े के अनुसार Public Sector Banks लगभग 86094 बैंक मित्रों को नियुक्त कर चुके हैं | क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में यह आंकड़ा 30285 और प्राइवेट सेक्टर के बैंक में यह आंकड़ा 2523 का है |
Eligibility to becoming a Bank Mitra:
बैंक मित्र बनने के लिए सिर्फ वही लोग apply कर सकते हैं जिन्हें 18 वर्ष पूरे हो चुके हों इसके अलावा निम्नलिखित व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी |
- बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी |
- रिटायर्ड अध्यापक |
- रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी |
- पूर्व सैनिक |
- मेडिकल स्टोर के मालिक |
- Insurance कंपनी के Owner यां अनुभवी व्यक्ति |
- किरयाना स्टोर के मालिक |
बैंक मित्र बनने के फायदे:
Bank Mitra बनने के विभिन्न लाभ हैं जिनकी लिस्ट निम्नवत है |
- सभी बैंक मित्र रूपये 2000 से लेकर 5000 तक का निश्चित मासिक वेतन पाने के योग्य माने जायेंगे |
- इसके अलावा debit credit cards पर बैंक मित्रों को कमीशन भी दिया जायेगा जो बैंक बैंक के आधार पर अंतरित हो सकता है |
- प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत सभी बैंक मित्र रूपये 1. 25 लाख तक का ऋण कंप्यूटर एवं दो पहिया वाहन खरीदने के लिए ले सकते हैं |
- इस 1.25 लाख ऋण को बैंक Bank Mitra को 50000 tools जैसे कंप्यूटर, इन्टरनेट, मोबाइल फ़ोन इत्यादि खरीदने के लिए रूपये 50000 दुपहिया वाहन खरीदने के लिए और रूपये 25000 working capital के तौर पर देगा |
How to become Bank Mitra in Hindi:
जिन बैंकों को Bank Mitra की आवश्यकता होती है वे अपनी वेबसाइट या किसी newspaper के माध्यम से इश्तिहार देते हैं | इच्छुक व्यक्ति चाहे तो दिए गए दिशा निर्देशो का अनुपालन करते हुए Bank Mitra बनने के लिए Apply कर सकता है | या फिर बैंक से डायरेक्ट संपर्क करके भी उनकी बैंक मित्र सम्बन्धी आवश्यकता के बारे में जाना जा सकता है | इसके अलावा CSC के माध्यम से भी बैंक मित्र बनने के लिए परीक्षा दी जा सकती है |
जिसमे पास हो जाने पर CSC’s Partners Bank उस व्यक्ति को अपना बैंक मित्र नियुक्त कर सकते हैं लेकिन इसमें केवल Village level entrepreneur यानिकी जो वर्तमान में कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे हैं Participate कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें :
CSC के माध्यम से बैंक मित्र के लिए ऑनलाइन परीक्षा देने की प्रक्रिया |
badiya information ke liye thanks
Sir cap lene ke lon ki jarurat hai to loan kaise le
Sir, Mera nam -ziyaul haque hai. or me jharkhand ,jamtara district ka rhne wala Hu. me csc open krna chahta Hu. But ek problem hai paisa ka … loan kaha se milega. … plz help me sir.
Sir, main 2012 se uttar Bihar gramin bank ke bank mitra hain, Jan dhan ka account open kiye,lekin 3500 re
muneration mil raha
bank metra ko 5000 rupes na he mil raha kab say melaga company kab sa hatega
I am intrusted …
HOW TO PREPARE WORK
how
work
by amndeep gupta
सर मैंने csc banking exam दे चुका हु और बैंकिंग सर्टिफिकेट मिल चुका है ko कोड लेने के लिए क्या करना पडेगा
मो- 7379045512
SIR AM SAJJAN SINGH
MEIN PNB BANK ME BANK MITTER HUN PAR HAMARE OR BANK K BICH ME EK CONTRACTER RAKHA GYA HAI JO HALF SALLERY RAKHTA HAI OR HALF HI DETA HAI ISKE BARE MEIN KUCH BTAENGE SIR
Priya bhai mera name neeraj kumar my ya kahna chahta hu ki mera chatra me bahut sara berugra hi yong boy un sabhi bhai bhai ke liya rogare ke liya maninye p.m and c.m ji anurode hi ki sabhi berogare ke liya dhayne diya gaya bihar east champarn motihari