वर्ष 2021 में मार्केटिंग करने के लिए कई Marketing techniques अपनाई जाती हैं | लेकिन किसी भी प्रोडक्ट की Marketing करने से पहले उद्यमी को अपने Target customers का पता होना चाहिए | ताकि अधिक से अधिक परिणाम सामने आ सकें, यदि उद्यमी को अपने target customers का पता है, तो वह विभिन्न Marketing techniques को उपयोग में लाकर अपने Product को बेचकर अच्छी खासी Kamai कर सकता है |
1. पोस्टर और बैनर
लोगों को अपने Product या Service से अवगत कराने के लिए Posters and banners Marketing techniques ख़ास तौर पर India में अब भी प्रभावी है | यह लोगों में प्रोडक्ट और सेवा के बारे में जागरूकता और जानने की इच्छा पैदा करता है | Posters and banners को आसानी से बनवाया जा सकता है, और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चिपकाया या लगाया जा सकता है | इसके अलावा ट्रेन, बस, ऑटो, मॉल इत्यादि में भी लगाया जा सकता है |
2. प्रोडक्ट या सर्विस में वैल्यू एडिशन करना
Value additions से हमारा अभिप्राय Guarantee, discounts, referral reward इत्यादि से है | Value addition का मुख्य लक्ष्य Customers satisfaction से है | इसलिए इसमें Product बिक जाने के बाद ग्राहकों को दी जाने वाली सेवा को भी शामिल किया जा सकता है | यह Marketing Techniques वास्तव में सबसे किफायती और व्यवहारिक Technique है |
वह इसलिए क्योंकि India में यदि किसी व्यक्ति को कोई वस्तु या सेवा खरीदनी होती है, तो वह अपने जानकार लोगों से अवश्य पूछता है, की कौन सी कंपनी का प्रोडक्ट उसके लिए बेहतर रहेगा | इसलिए यदि उद्यमी के Product या Service से ग्राहक संतुष्ट रहेंगे तो उद्यमी के प्रोडक्ट की स्वत: ही Marketing हो जाएगी |
3. संभावित ग्राहकों का पता करना और उन्हें ईमेल और कॉल करना
यदि उद्यमी अपने बिज़नेस की Marketing करने के लिए किसी को भी कॉल या e mail कर देगा, तो conversion की ज्यादा गुंजाईश नहीं रहेगी | और यदि उद्यमी यही काम अपने Potential Customers को पहचान कर उन्हें Call और e mail करे, तो यह Marketing techniques उद्यमी के business को फायदा पहुंचा सकती है |
अब आप कहेंगे की हम अपने Potential customers को पहचाने कैसे, इसके लिए हमारी advice यह है की अपने business से related किसी Famous blog पर जाकर उसके comment section में एक नज़र डालें आपको बहुत सारी Lead वहीँ से मिल जाएँगी | इसके अलावा आप Social media इत्यादि का भी उपयोग Potential customers को पहचाने के लिए कर सकते हैं | अब उनको अपने प्रोडक्ट या सेवा के बारे में Call करके या फिर e-mail के माध्यम से अवगत कराएँ |
4. आर्टिकल लिखना
आजकल हर Famous Online platform Guest article offer करते हैं, यह Marketing techniques अपनाने के लिए भी उद्यमी को चाहिए की वह अपने Product और Service से related Famous blog ढूंढे | और अपने प्रोडक्ट या सर्विस पर आधारित Article publish करे | इससे होगा क्या की जो भी लोग Search engine के माध्यम से उस article पर पहुंचेंगे, उनका conversion rate high होगा |
5. मुफ्त में डेमो सर्विस की पेशकश करना
यदि उद्यमी को अपने द्वारा उत्पादित product पर पूरा भरोसा है, तो अपने आंशिक customers को Product का Free demo offer करना भी एक best marketing techniques साबित हो सकती है | क्योंकि Demo देखने के बाद Customers द्वारा जल्दी निर्णय लिए जाने की आशा लगाई जा सकती है | यदि उद्यमी के Free product demo customers को पसंद आया तो वह उसको खरीदेगा ही खरीदेगा
और बहुत जल्दी खरीदेगा, और यदि customers को पसंद नहीं आया तो customers पसंद न आने का कारण उद्यमी को अवश्य बताएँगे | उद्यमी को चाहिए की उन Points को Note down करके अपने product में सुधार करे |
6. प्रोडक्ट की विडियो बनाकर पब्लिश करना
उद्यमी को चाहिए की वह अपने नाम से या फिर अपने बिज़नेस के नाम से एक Youtube Channel बनाये, और उसमे अपनी Product सम्बन्धी जानकारी जैसे : How to use, how useful is this इत्यादि पर Tutorial बना के डाले | क्योंकि आजकल खरीदारी से पहले Product research के लिए लोगों द्वारा Youtube का इस्तेमाल अधिकाधिक किया जा रहा है | इसलिए यह Marketing techniques भी कहीं न कहीं उद्यमी के बिज़नेस को प्रभावित करने का सामर्थ्य रखती है |
7. फ्री बिजनेस काउन्सलिंग सेशन अटेंड करना
केंद्र या राज्य सरकार द्वारा समय समय पर बिज़नेस को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये जाते हैं | इनमे मुख्य रूप से Free business counseling भी होती है | और इनमे सरकारी agencies के अलावा सहकारी समितियों के भी व्यवसायिक लोग आये होते हैं जिनसे संपर्क साधने पर उद्यमी उनको अपने customers के रूप में परिवर्तित करने में कामयाब हो सकता है |
8. व्यवसाय के नाम से वेबसाइट विकसित करना
यह Marketing techniques इस बात पर आधारित है की वर्तमान में Internet की पहुँच सामान्य जन तक होने के कारण लोग कोई भी वस्तु खरीदने से पहले Internet पर जरुर उसके बारे में जानने की इच्छा रखते हैं | इसलिए उद्यमी को चाहिए की वह अपने बिज़नेस के लिए एक वेबसाइट अवश्य बनाये | यह काम उद्यमी चाहे तो किसी Web developer या फिर खुद भी कर सकता है | विभिन्न प्रकार के Free CMS जैसे Word press, Zoomla, Drupal इत्यादि की मदद से कोडिंग की भाषा का ज्ञान न रखने वाला व्यक्ति भी आसानी से वेबसाइट बना सकता है |
9. व्यवसाय को सोशल मीडिया पर प्रजेंट करना
किसी भी business के लिए उस बिज़नेस का सोशल मीडिया पेज होना बेहद जरुरी हो गया है | ताकि ग्राहक या अन्य लोग Social media page के माध्यम से उद्यमी की सेवा या प्रोडक्ट के बारे में जान सकें | और उद्यमी को भी अपने प्रोडक्ट या सेवा की मजबूती और कमजोरी का पता चल सके, और उद्यमी (Entrepreneur) लोगों के Interest, राय के अनुसार अपने business के लिए Strategy बना सके | लोगों को अपने Product या Service से अवगत कराने और उससे समबन्धित लोगों की राय जानने के लिए यह Marketing techniques एक best technique है |
10. बिजनेस कार्ड बनाना
Business card को लोगों द्वारा Visiting Card के नाम से भी जाना जाता है, इसका use किसी उद्यमी, किसी कंपनी के Sales Executive या अन्य कर्मचारियों द्वारा व्यापार सम्बन्धी कार्यों हेतु एक दुसरे से आदान प्रदान किया जाता है | इस कार्ड में कार्डधारक की Contact Information एवं Company name इत्यादि लिखा हुआ होता है | यह Marketing Technique इसलिए effective है क्योंकि जब भी किसी Company, Factory या अन्य संस्थानों में कोई Product या Service की Purchasing करनी होती है |
तो समबन्धित विभाग Vendor Sourcing करता है , और Vendor sourcing करते वक्त सामान्य तौर पर उन Business cards पर नज़र डाली जाती है, जो उनके Business card folder में पहले से पड़े होते हैं | इसलिए इस Marketing techniques को अपनाकर उद्यमी को चाहिए की वह हर व्यक्ति जिससे वह बिज़नेस से मिलता हो उसे वह अपना business card जरुर दे |
11. ब्लॉगर को कमीशन देने की पेशकश करना
वर्तमान में India में भी Blogging का जादू लोगों के सर चढ़ के बोल रहा है, यही कारण है की Internet पर users के लिए हर तरह की जानकरी उपलब्ध है | उद्यमी को चाहिए की वह अपने उत्पाद या सेवा से समबन्धित Blog को ढूंढे, और उस Blog owner से Contact करके Per Lead या कस्टमर पर उसे Commission Offer करे |
इसका नतीजा यह होगा की वह उद्यमी के Product या Service पर एक Article लिखेगा और सेवा या प्रोडक्ट में गंभीरता से रूचि रखने वालों की लिस्ट उद्यमी को देगा | या फिर उद्यमी की Contact Information रूचि रखने वाले लोगों के साथ शेयर करेगा | इसलिए यह Marketing techniques को best इसलिए कहा जाना चाहिए की इसमें conversion के chances अधिक होते हैं | ख़ास तौर पर जब search engine के माध्यम से user content तक पहुँचता है |
12. व्यवसाय को जस्ट डायल और फ्री क्लासिफाइड वेबसाइट में रजिस्टर करना
वर्तमान में किसी वस्तु या सेवा की खरीदारी की तमन्ना रखने वाले लोग Free Classified website जैसे OLX, Quicker, ClickIndia इत्यादि Website पर जाते हैं इन Websites पर ख़ास तौर पर व्यक्तिक आवश्यकता वाले लोग अधिक जाते हैं, जो कोई सेवा या वस्तु अपनी निजी use के लिए ढूंढ रहे होते हैं | इसलिए यदि व्यक्ति की Target customers में Individual लोग अधिक हैं तो उसे इस Marketing techniques को अवश्य अपनाना चाहिए |
इसके अलावा किसी कंपनी, फैक्ट्री या उद्यमी को Target करने वाले व्यक्ति को चाहिए की वह अपना Business या सेवा Just dial में Register कराये | और Machinery, equipments, raw material इत्यादि बेचने वाले उद्यमी को चाहिए की वह अपने बिज़नेस को India Mart में रजिस्टर कराये | समय के साथ साथ Marketing techniques भी बदलती रहती हैं, इसलिए हम इस लिस्ट को यही पर विराम नहीं देंगे, बल्कि इसमें और Marketing techniques add करते जायेंगे |
यह भी पढ़ें