भारत में कई लोग ऐसे भी हैं जो किसी Big Business Ideas को अपनाकर अपने बिजनेस करने के सपने को साकार करना चाहते हैं। लेकिन केवल कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो अपने बिजनेस आईडिया को धरातल के पटल पर उतारकर अपनी योजनाओं को पूरा कर पाते हैं। वह शायद इसलिए क्योंकि एक बिजनेस को शुरू करने के लिए जितनी मात्रा में वित्त की आवश्यकता होती है, वे उस वित्त का प्रबंध नहीं कर पाते हैं।
लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की यदि आप किसी Big Business Ideas पर आधारित कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो तुलनात्मक रूप से इस तरह का व्यवसाय शुरू करने के लिए अधिक पैसों की आवश्यकता होती है। यद्यपि वर्तमान में यदि आपके बिजनेस आईडिया में दम है, और आपकी योजना लाभकारी है तो आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से बिजनेस लोन लेने के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
बड़े व्यवसायों की यदि हम बात करें तो इनका भारतीय अर्थव्यवस्था में अहम् योगदान है। वह इसलिए क्योंकि इन्हें जितने बड़े बुनियादी ढाँचे की आवश्यकता होती है, उतने ही अधिक इन्हें कर्मचारियों की भी आवश्यकता होती है। जिससे देश में रोजगार में वृद्धि होती है। भारत में Big Business किसे माना जाता है, आइये अब हम यह जान लेते हैं ।
विषय सूची
Big Business किसे कहते हैं?
बड़े बिजनेस की यदि हम बात करें तो इनमें वे उद्योग शामिल होते हैं जिन्हें बड़े बुनियादी ढाँचे के साथ बड़ी मात्रा में कर्मचारियों और पूँजी की आवश्यकता होती है। ऐसे उद्योग जिनकी अचल सम्पति 10 करोड़ रूपये से अधिक है उन्हें Big Business कह सकते हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास, विदेशी मुद्रा के सृजन और लाखों लोगों को रोजगार देने में इन बड़े उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
बड़े पैमाने के उद्योगों के लाभ
Big Business के कुछ लाभ जो देश और देश की अर्थव्यवस्था को हो सकते हैं, उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है।
- बड़े पैमाने के उद्योग देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने में सहायक होते हैं।
- इस प्रकार के उद्योगों में मशीनरी, उपकरण , रसायन आदि का उत्पादन होता है जिससे ये बड़ी मात्रा में पूँजी पैदा करते हैं।
- ये उद्योग नई टेक्नोलॉजी को पैदा करने के लिए अनुसन्धान और विकास में पैसा खर्च करने में सक्षम होते हैं। जिससे देश और इंडस्ट्री को नई टेक्नोलॉजी प्राप्त होती है।
- चूँकि Big Business में बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है, इसलिए उनमें प्रोडक्ट को बनाने में आने वाली लागत को कम करने की क्षमता भी होती है।
- इनका बुनियादी ढांचा बड़ा होता है और उत्पादन भी अधिक होता है तो इन्हें काम करने वाले लोगों की भी आवश्यकता अधिक होती है। जिससे देश में रोजगार बढ़ता है।
Top Best 11 Big Business Ideas in Hindi
चलिए आगे हम कुछ ऐसे लाभकारी Big Business Ideas की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं। जिन्हें भारत में शुरू करना कमाई की दृष्टि से और बाज़ार की दृष्टि से काफी फायदेमंद हो सकता है। लेकिन इतना जरुर है की इन बिजनेस को शुरू करने में उद्यमी को अन्य बिजनेस की तुलना में काफी बड़े पैमाने पर निवेश की आवश्यकता होती है।

1. सीमेंट बनाने का प्लांट
वैसे देखा जाय तो भारत दुनिया में सीमेंट उत्पादन करने में दुसरे नंबर पर है। लेकिन यहाँ के घरेलु बाज़ार में ही सीमेंट की माँग इतनी है की उत्पादन और माँग में अन्तर आ जाता है। एक आंकड़े के मुताबिक हमारे देश भारत में 2025 तक सीमेंट की माँग प्रति वर्ष 550-600 मिलियन टन तक हो जाएगी।
सीमेंट का इस्तेमाल भवन, घरों एवं अन्य निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर किया जाता है। बढती जनसँख्या, संयुक्त परिवारों का विघटन, शहरीकरण, औद्योगिकीकरण इत्यादि सीमेंट की बढती माँग के पीछे के कारण हो सकते हैं। इसलिए यदि आप कोई लाभकारी Big Business शुरू करना चाहते हैं, तो सीमेंट प्लांट पर विचार कर सकते हैं।
2. पेपर मिल
कागज़ उद्योग भारत में एक पारम्परिक उद्योग है, क्योंकि पेपर मिल में कागज़ का निर्माण सैकड़ों वर्षों पूर्व से किया जा रहा है। आज आपको लगता होगा की सब कुछ तो डिजिटल है, तो भला कागज की क्या आवश्यकता होगी। लेकिन सच्चाई यह है की इस डिजिटल युग में भी कागज़ की उपयोगिता और इस्तेमाल कम नहीं हुआ है। और आज भी देश में कागज की माँग निरन्तर बढती जा रही है।
इसलिए यदि आप कोई Big Business Idea को अपनाकर बिजनेस करने पर विचार कर रहे हैं तो पेपर मिल शुरू करना भी फायदेमंद हो सकता है। लेकिन मिल या फैक्ट्री में लगातार कच्चे माल की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए उद्यमी को इस बिजनेस को ऐसे एरिया में शुरू करना चाहिए जहाँ उसे उसकी फैक्ट्री के लिए कच्चा माल उचित दामों में वर्ष भर मिलता रहे।
3. राइस मिल
चावल से तो आप सब अच्छी तरह अवगत हैं जी हाँ चावल भारत में सबसे महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थों में से एक है। भारत की लगभग 65% आबादी भोजन में चावल का इस्तेमाल करती है। यदि आप एक ऐसे क्षेत्र में रह रहे हैं जहाँ पर चावल का उत्पादन अच्छा होता है, तो आप वहाँ पर इस Big Business को शुरू करने पर विचार कर सकते हैं।
एक चावल मिल में न केवल धान से चावल निकालने का काम किया जाता है, बल्कि चावल के आकार, साइज, गुणवत्ता के आधार पर चावलों की ग्रेडिंग करके उन्हें अलग अलग नाम देकर अलग अलग कीमत में बाज़ारों में बेचा भी जाता है।
4. टेक्सटाइल मिल
दुनिया में कोई भी समाज हो आज इतना सभ्य हो गया है की उसे अपना तन ढकने के लिए कपड़ों की आवश्यकता होती ही होती है। भारत में कपड़ा उद्योग का इतिहास भी काफी पुराना रहा है, इसलिए यह भी पारम्परिक उद्योगों की श्रेणी में शामिल है। टेक्सटाइल मिल में कताई करके कपड़ा तैयार करना, कपड़े से परिधान और वस्त्र तैयार करना इत्यादि शामिल है। इसमें कई आधुनिक मशीनरी और उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है। और इस तरह का Big Business शुरू करने के लिए सरकार द्वारा भी अनेकों प्रोत्साहन योजनाएँ चलाई गई हैं।
5. बियर और वाइन प्रोडक्शन
इसमें कोई दो राय नहीं की बियर और वाइन मादक पदार्थ हैं, और इनका नियंत्रण और नियमन भी राज्य अपनी आबकारी नीतियों के हिसाब से करता है। कुछ राज्यों में राज्य सरकारों ने बियर और शराब की बिक्री पर रोक भी लगाई हुई है। लेकिन हम अपने इर्द गिर्द सच्चाई यही देखते हैं की बियर और शराब की कीमतें भले ही कितनी ही बढ़ जाएँ, लोग इन्हें खरीदना छोड़ते नहीं है।
शहरों की तनावपूर्ण भरी जिन्दगी में बीयर और शराब का सेवन करने वाले लोगों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। हालांकि इस Big Business को शुरू करने के लिए न सिर्फ बड़ी पूँजी की आवश्यकता होती है, बल्कि राजनैतिक जान पहचान की भी आवश्यकता हो सकती है। क्योंकि उद्यमी को कई विभागों से परमिशन और लाइसेंस की आवश्यकता होती है।
5. टीएमटी रॉड निर्माण फैक्ट्री
टीएमटी रॉड को आम बोलचाल में सरिया भी कहते हैं, इसका इस्तेमाल भी कंस्ट्रक्शन कार्यों के लिए किया जाता है। घर, भवन बनने से लेकर फ्लाईओवर, पुल इत्यादि के निर्माण में भी टीएमटी रॉड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। इसलिए सच कहें तो इस उत्पाद को बेचने में उद्यमी को कहीं कोई कठिनाई नहीं होने वाली है।
लेकिन इतना जरुर है की यह Big Business की लिस्ट में शामिल है इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने में करोड़ों रूपये निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है। भारत सरकार की नई औद्योगिक निति में लोहा और इस्पात क्षेत्र को सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आरक्षित उद्योगों की लिस्ट से हटाकर निजी क्षेत्रों को भी इस प्रकार के उद्योगों को स्थापित करने की इजाजत दे दी है।
6. मेटल फेब्रिकेशन प्लांट
एक मेटल फेब्रिकेशन प्लांट में विभिन्न कंस्ट्रक्शन कार्यों में इस्तेमाल में लाये जाने वाले विभिन्न धातुओं से निर्मित गेट, रेलिंग, शटर, लोहे के दरवाजे से लेकर कई तरह की धातु संरचनाओं का निर्माण किया जाता है। हालांकि इसमें कुछ काम ऐसे हैं जिनका निर्माण आपकी गली मोहल्ले में स्थित फेब्रिकेशन का काम करने वाले कारीगर भी कर देंगे। लेकिन एक फेब्रिकेशन प्लांट में बड़ी बड़ी कंस्ट्रक्शन साइटों में इस्तेमाल होने वाले धातु संरचनाओं का भी निर्माण किया जाता है।
यही कारण है की इस तरह का Big Business शुरू करने के लिए आपको कई आधुनिक मशीनरी और उपकरणों की आवश्यकता होती है। और इंजिनियर एवं कुशल कारीगरों की भी आवश्यकता होती है, जिसके कारण इस व्यवसाय को शुरू करने में आने वाली लागत काफी अधिक हो जाती है।
7. नाईट क्लब बिजनेस
भले ही नाईट क्लब बिजनेस किसी उत्पाद के उत्पादन से जुड़ा हुआ व्यवसाय नहीं है, लेकिन यदि आप इसे किसी प्रसिद्ध शॉपिंग माल में शुरू करते हैं तो इसे शुरू करने की लागत कई करोड़ रूपये हो सकती है। यही कारण है की इसे हमने Big Business की लिस्ट में शामिल किया है।
एक नाईट क्लब में लोग मनोरंजन, मौज मस्ती और एन्जॉय करने आते हैं, इसलिए एक ऐसी स्थापना जिसमें बार और डिस्को करने की सुविधा हो, और व शाम से लेकर सुबह तक खुला रहता हो नाईट क्लब कहलाता है। लोगों का यहाँ पर आने का उद्देश्य अपनी जिन्दगी में चल रहे तनाव को कम करना या मौज मस्ती करना भी हो सकता है।
शहरों में नाईट क्लब का चलन बढ़ता जा रहा है, इसलिए एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छे खासे पैसे मौजूद हैं। वह खुद का नाईट क्लब खोलने पर विचार कर सकता है।
8. हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज खोलना
वर्तमान में मनुष्य एक दुसरे की देखा देखी के चलते हर वो चीज पाना चाहता है, जिसे वह किसी अपने पडोसी, मित्र या किसी अन्य के पास देखता है। जिन्दगी में बहुत कुछ पाने की चाहत कई लोगों को तनाव देकर विभिन्न बीमारियों का शिकार बना रही है। इसके अलावा मिलावटी खानपान, और जैविक खाद्य पदार्थों की कमी के चलते भी लोगों में विभिन्न प्रकार के अवसाद जन्म ले रहे हैं। यही कारण है की लोगों को बार बार हॉस्पिटल की आवश्यकता होती है।
हालांकि खुद का हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज खोलने के कई नियम राज्य सरकारों और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित है। और इसमें कहीं न कहीं एक नियम यह भी है की एक अनुभवी डॉक्टर ही खुद का हॉस्पिटल या मेडिकल कॉलेज शुरू कर सकता है। जिसका जीवंत उदाहरण हम अपने आस पास देखते भी हैं।
इसलिए यदि आप एक डॉक्टर हैं तो आप Big Business के तौर पर खुद का हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज भी खोल सकते हैं। लेकिन यदि आप डॉक्टर नहीं हैं तो आप किसी डॉक्टर को अपना पार्टनर या बोर्ड सदस्य बनाकर भी इस तरह का यह बिजनेस कर सकते हैं।
9. पेट्रोल पंप का बिजनेस
आप शायद रोड के किनारे कोई भी एक पेट्रोल पंप ऐसा नहीं देखते होंगे, जहाँ वाहनों ईधन भरने के लिए वाहनों की कतार नहीं लगी हो। कहने का आशय यह है की पेट्रोल पम्प बिजनेस एक ऐसा लाभकारी बिजनेस है, जिसे शुरू करने के लिए हर व्यक्ति तरसता रहता है। देश में कई पेट्रोलियम कंपनियाँ हैं, जो आम तौर पर जिस एरिया में उन्हें पेट्रोल पम्प खोलना होता है, उसके लिए अपनी अधिकारिक वेबसाइट और अख़बारों में विज्ञापन देती हैं ।
ये कंपनियाँ उन लोगों को तबज्जो देती हैं, जिनकी उस विशेष एरिया में खुद की भूमि हो, या लीज पर ली हुई भूमि हो। इसके अलावा भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक ये कंपनियाँ कुछ वर्गों जैसे शहीद हुए सेना के जवानों के परिवारों इत्यादि को इस Big Business को शुरू करने के मदद के तौर पर उनके आवेदन को प्राथमिकता देती हैं।
10. गैस एजेंसी बिजनेस
यह Big Business भी एक ऐसी वस्तु से जुड़ा हुआ है जिसका इस्तेमाल न सिर्फ घरों बल्कि हर होटल, भोजनालयों, खाद्य पदार्थ बेचने वाली रेहड़ी पटरियों पर होता ही होता है। कुछ भी हो जाए यदि रसोईघर में एलपीजी गैस का सिलिंडर खाली होगा, तो उस दिन हो सकता है की भूखा सोना पड़ जाय। यही कारण है की इस तरह का या व्यवसाय भी बेहद लाभकारी Big Business की लिस्ट में शामिल है।
बड़े बिजनेस में इसलिए क्योंकि इसे शुरू करने के लिए भी कंपनियाँ एक बड़ी राशि सिक्यूरिटी डिपाजिट के रूप में मांगती हैं । और जो उद्यमी खुद की गैस एजेंसी खोलना चाहता है उसे न सिर्फ ऑफिस की आवश्यकता होती है । बल्कि सिलिंडर स्टोर करने के लिए गोदाम, डिलीवरी के लिए वाहनों और उनकी पार्किंग के लिए एक बड़ी सी जगह की आवश्यकता होती है।
11. पिज़्ज़ा हट/डोमिनोज की फ्रैंचाइज़ी
यह Big Business केवल शहरों और मेट्रो सिटिज के लिए है, क्योंकि अर्धनगरीय या ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आमदनी इतनी नहीं होती है की वे पिज़्ज़ा खरीद पाएँ। पिज़्ज़ा हट/ डोमिनोज भारत की दो प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय पिज़्ज़ा बनाने वाली और घर तक डिलीवर करने वाली कंपनियों में से हैं । शहरों में लोग पिज़्ज़ा, बर्गर इत्यादि जंग फ़ूड खाना बेहद पसंद करते हैं।
चूँकि ये दोनों कंपनियाँ इस बाज़ार में लीडर हैं, इसलिए इनकी फ्रैंचाइज़ी का बिजनेस करना भी बिलकुल भी सस्ता नहीं है, बल्कि एक अच्छे एरिया में पिज़्ज़ा हट या डोमिनोज की फ्रैंचाइज़ी का बिजनेस करने के लिए उद्यमी को कई करोड़ रुपयों का निवेश करने की आवश्यकता होती है।
उत्तर – ऐसे बिजनेस जिन्हें शुरू करने में अधिक लागत आती है, वे Big Business Ideas की लिस्ट में शामिल हैं ।
उत्तर – जी हाँ इस लिस्ट में पेट्रोल पम्प खोलना और गैस एजेंसी का बिजनेस कुछ ऐसे बिजनेस हैं जिनमें जोखिम तुलनात्मक रूप से बहुत कम है।
यह भी पढ़ें
- कम पूँजी के साथ शुरू किये जाने वाले मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज
- अच्छी कमाई वाले कृषि बिजनेस आइडियाज