₹50000 में कौन सा बिजनेस करें । Business Ideas Under ₹50000 in Hindi.

क्या आप कुछ ऐसे बिजनेस को ढूंढ रहे हैं जिन्हें आप सिर्फ ₹50000 तक के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं । आप सोच रहे होंगे की भला इतनी महंगाई के ज़माने में ऐसे कौन से बिजनेस होंगे जिन्हें ₹50000 तक के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता हो । तो आपको बता देना चाहेंगे की ऐसे एक नहीं बल्कि कई बिजनेस हैं जिन्हें आप पचास हज़ार रूपये खर्चा करके भी शुरू कर सकते हैं।  

इसमें कोई दो राय नहीं की जैसे जैसे महंगाई बढती है वैसे वैसे किसी भी काम धंधे को शुरू करने में आने वाले खर्चा भी बढ़ता जाता है । लेकिन भारत जैसे जनाधिक्य वाले देश में हर चीज की बिक्री संभावना भरपूर है। कहने का आशय यह है की भारत वैश्विक स्तर पर भी एक बहुत बड़ी मार्किट है। इसलिए यहाँ पर एक नहीं बल्कि कई बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें आप ₹50000 तक के निवेश के साथ भी आसानी से शुरू कर सकते हैं।

Business Ideas Under ₹50000 in Hindi

₹50000 में किये जा सकने वाले बिजनेस (Business Ideas Under ₹50000 in Hindi):  

यद्यपि होता क्या है की चाहे वह कोई भी बिजनेस हो उसे कम और ज्यादा निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। यदि आप बिजनेस का आकार और संचालन छोटा रखेंगे तो आप उसे कम निवेश के साथ भी शुरू कर पाएंगे। लेकिन बहुत सारे बिजनेस ऐसे भी होते हैं जिन्हें छोटे से छोटे स्तर पर भी शुरू करने में लाखों करोड़ों रुपयों का निवेश करने की आवश्यकता होती है ।

ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम कुछ ऐसे व्यापार विचारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप ₹50000  तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं।   

डोमेन खरीदने और बेचने का बिजनेस

डोमेन के बारे में यदि आप नहीं जानते हैं तो आपको बता देते हैं की किसी भी बिजनेस वेबसाइट ब्रांड इत्यादि को अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के लिए डोमेन नाम की आवश्यकता होती है। हर कोई ब्रांड या कंपनी चाहती है की उसे उसके ब्रांड या बिजनेस के नाम से ही डोमेन मिल जाए, लेकिन कभी कभी यह संभव नहीं होता है । क्योंकि जो डोमेन आपको चाहिए होता है वह डोमेन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पहले ही ख़रीदा गया होता है।

लेकिन यदि किसी ब्रांड को अपने ब्रांड नाम का डोमेन नहीं मिलता है तो वह उसे प्राप्त करने के लिए अधिक पैसे देने के लिए भी तैयार होता है । कंपनी, ब्रांड या व्यक्तियों की यही आवश्यकता ही इस डोमेन खरीदने और बेचने के बिजनेस को जन्म देती है ।

कहने का आशय यह है की इस बिजनेस में आपको गोडेडी या अन्य डोमेन रजिस्ट्रार से सस्ते दामों पर ऐसे डोमेन खरीदने होते हैं, जो आपको लगता है उन्हें कोई ब्रांड कंपनी इत्यादि खरीद सकते हैं। और उसके बाद उन्हें महंगे दामों में बेच देना होता है। आपको ज्ञात हो न हो लेकिन आपको बता देना चाहेंगे की फेसबुक ने fb.com किसी व्यक्तिगत व्यक्ति से लाखों डॉलर खर्च करके ख़रीदा था।

यदि आप शुरुआत दौर में 10 ऐसे डोमेन भी खरीदते हैं जो आपको लगता है की आने वाले कुछ महीनों में आपको अच्छा मुनाफा दे सकते हैं तो आपको इसके लिए ₹10000 से अधिक पैसों की आवश्यकता नहीं होती है, इस तरह से देखें तो आप इस बिजनेस को भी ₹50000 तक का खर्चा करके आसानी से शुरू कर सकते हैं।   

ग्रोसरी स्टोर बिजनेस

हालांकि एक बड़ा ग्रोसरी स्टोर शुरू करने में आपको लाखों रूपये खर्चा करने की आवश्यकता होती है। लेकिन यदि दुकान आपकी अपनी है तो आप उसमें इंटीरियर इत्यादि का काम कराने में₹20000 तक का खर्चा कर सकते हैं। और शुरूआती दौर में वहाँ पर सबसे ज्यादा बिकने वाले ग्रोसरी आइटम को शामिल करके आप दुकान में  ₹30000 तक का माल भर सकते हैं।

अब आगे जैसे जैसे आपका सामान बिकता जाता है, वैसे वैसे आपको अपनी दुकान में सामान बढाते जाना है, इस तरह से देखें तो आप एक छोटे जनरल स्टोर या ग्रोसरी स्टोर को भी ₹50000 तक के खर्चे के अन्दर अन्दर आसानी से शुरू कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें – भारत में जनरल स्टोर बिजनेस कैसे शुरू करें?

ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस

किसी विषय के अच्छे जानकार हैं या अपने एरिया में एक अव्वल विद्यार्थी के रूप में प्रसिद्ध हैं तो आप अपनी से छोटी कक्षा वालों को ट्यूशन पढ़ाने का काम भी कर सकते हैं । यदि आप इसे अपने घर के किसी खाली कमरे से कर रहे हैं तो इस बिजनेस को शुरू करने में शायद ही आपको कुछ खर्चा करने की आवश्यकता होगी ।

लेकिन यदि इसे आप एक अलग सी जगह किराये पर लेकर कर रहे हैं तो वहां पर आपको विद्यार्थियों के लिए बैठने के लिए फर्नीचर इत्यादि भी चाहिए होता है। इसके अलावा वाइट बोर्ड या ब्लैक बोर्ड की भी व्यवस्था आपको करनी होती है।

इन सब चीजों की व्यवस्था करने में आपको ₹30000 से  ₹50000  तक खर्चा करने की आवश्यकता हो सकती है।   

आचार और जैम बनाने का बिजनेस

अच्छी बात यह है की आचार और जैम बनाने के लिए आपको किसी प्रकार की मशीनरी इत्यादि का इस्तेमाल नहीं करना है । बल्कि पैकिंग डिब्बों पर अपने ब्रांड का लेबल चिपकाकर छोटी पैकिंग मशीन की मदद से आचार और जैम को पैक करना होता है ।

यदि आप ग्रामीण इलाकों से हैं तो आप आचार बनाने के लिए कई तरह की चीजें आम, आँवला, बेल, हरी मिर्च इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसका उत्पादन आप चाहे तो खुद भी कर सकते हैं, या फिर इन्हें सस्ते दामों में खरीदकर भी आचार और जैम का उत्पादन कर सकते हैं ।

आचार और जैम बनाने के व्यवसाय को भी आप शुरूआती दौर में ₹50000  तक के निवेश में आसानी से शुरू कर पाएंगे।

एलईडी बल्ब असेम्बलिंग बिजनेस

ध्यान रहे यहाँ पर एलईडी बल्ब को बनाने की नहीं बल्कि एलईडी बल्ब की असेम्बलिंग की बात हो रही है । इसका मतलब यह है की एलईडी बल्ब बनाने में इस्तेमाल में लाये जाने वाले पार्ट अलग अलग मिल जाते हैं और इनको एक साथ असेम्बल करके एलईडी बल्ब बनाने की प्रक्रिया ही एलईडी बल्ब असेम्बलिंग बिजनेस कहलाती है।  

वर्तमान में ऐसी बहुत सी कंपनियाँ और विक्रेता हैं जो एलईडी बल्ब असेम्बलिंग में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी, इसके लिए कच्चा माल इत्यादि को ₹35000 तक में दे रहे हैं, लेकिन आप इसमें और अधिक कच्चा माल जोड़कर इसमें ₹50000 तक का निवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – एलईडी बल्ब असेम्बलिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

सब्जी और फलों का बिजनेस

हर घर में एक बार नहीं बल्कि दिन के तीनों पहर कुछ न कुछ सब्जी अवश्य बनती है। और दिन में एक बार कुछ फल भी अवश्य कटते होंगे।  जी हाँ मनुष्य को तंदुरुस्त रखने में फल सब्जियों का अहम् योगदान है, इसलिए ये मनुष्य के खान पान में प्रमुखता से शामिल हैं। और इनके बिकने की संभावना हर क्षेत्र में पर्याप्त है।

इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी स्थानीय बाज़ार में सड़क के किनारे एक दुकान या जगह चाहिए होती हैं। हालांकि सब्जी और फलों की दुकानें आम तौर पर उद्यमियों द्वारा रेहड़ी, पटरियों का इस्तेमाल करके ही की जाती हैं।

यदि आप इस बिजनेस को एक ईट और सीमेंट से निर्मित पक्की दुकान किराये पर लेकर भी शुरू करते हैं, तो तब भी आप इसे ₹50000 तक का खर्चा करके कर सकते हैं।    

हैण्डमेड ज्वेलरी बनाने का बिजनेस

वर्तमान में ओरिजिनल ज्वेलरी से ज्यादा आर्टिफीसियल ज्वेलरी की डिमांड हो गई है। क्योंकि सोशल मीडिया की बदौलत वर्तमान में हर कोई अपने अन्दर छिपे हुए एक्टर को ढूंढ ढूंढ कर बाहर निकाल रहा है। इसके लिए लडकियाँ एवं महिलाएँ अपने विडियो को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के आर्टिफीसियल ज्वेलरी का इस्तेमाल कर रही हैं  ।

ऐसे में यदि आप थोड़ा रचनात्मक है और ज्वेलरी एवं फैशन में रूचि रखते हैं तो आप हैण्डमेड ज्वेलरी बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं । इसके लिए आपको कुछ बहुत सरल एवं सस्ते उपकरणों की आवश्यकता और हैण्डमेड ज्वेलरी बनाने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती है । यही कारण है की इसे भी ₹50000 तक के खर्चे के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है।

टिफिन सर्विस बिजनेस

शहरों में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो अपने घर परिवारों से दूर रह रहे हैं। इनमें विशेष तौर पर दो तरह के लोग शामिल हैं एक वे जो शहर नौकरी की तलाश में गए हुए हैं और आब नौकरी कर रहे हैं। दुसरे वे जो शहर में पढाई करने के लिए गए हैं और किसी अच्छे संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ये लोग आम तौर पर बाहर के रेहड़ी पटरी, ढाबों इत्यादि के खाने पर निर्भर रहते हैं। लेकिन चूँकि ये अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं इसलिए रेहड़ी पटरी इत्यादि के खाने के परिणामों को भी बखूबी समझते हैं।

यही कारण है की ये लोग ऐसे खाने की तलाश में रहते हैं जो कम मिर्च मसालों का घर जैसा खाना हो। ऐसे में यदि आप इनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए खुद का टिफ़िन सर्विस बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको इसके लिए शुरूआती दौर में छोटे स्तर पर ₹50000 से अधिक खर्चा करने की आवश्यकता नहीं होगी।   

यह भी पढ़ें – खुद का टिफिन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें?    

पानी पूरी गोल गप्पे बेचने का बिजनेस

यदि आपने एक बार पानी पूरी का स्वाद चख लिया तो हो सकता है की आप अपने घर के नज़दीक स्थित पानी पूरी के स्टाल पर रोज कतार में नज़र आएँ। जी हाँ इस चटपटी पानी पूरी के स्वाद को पसंद करने वाले सिर्फ आप ही नहीं है बल्कि आप जैसे कई लोग हैं।

यदि आप रोज किसी एक जगह पर स्टाल लगाकर पानी पूरी बेचना चाहते हैं तो पानी पूरी बेचने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक स्टाल को कस्टमाइज करने की जरुरत होती है । जिसमें आपको स्टाल बनाने से लेकर कस्टमाइज करने तक में ₹17000 तक खर्चा करने की आवश्यकता होती है। और लगभग ₹20000 तक आपको इस बिजनेस में इस्तेमाल में लाये जाने वाले बर्तन, गैस, चूल्हा और गोल गप्पे बनाने में इस्तेमाल में लायी जाने वाली सामग्री को खरीदने के लिए चाहिए हो सकते हैं। इस तरह से देखें तो आप इस बिजनेस को भी ₹50000 तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं।

फ़ास्ट फ़ूड स्टाल

एक ऐसा छोटा सा स्टाल जिसमें आप चाऊमिन, बर्गर, समोसे, मोमोज इत्यादि फ़ास्ट फ़ूड आइटम बेच रहे होते हैं। इसे आप किसी भी ऐसी जगह पर शुरू कर सकते हैं जहाँ पर प्रतिदिन सैकड़ों हजारों लोग चहलकदमी करते हों। अच्छी बात यह है की फ़ास्ट फ़ूड आइटम खाने के लिए जरुरी नहीं है की जब लोगों को भूख लगेगी तभी वे खाएँगे, बल्कि वे अपना स्वाद चेंज करने के लिए भी इन्हें खाते रहते हैं।

आप चाहें तो अपने किस स्टाल को किसी स्थानीय बाज़ार में भी स्थापित कर सकते हैं। अक्सर देखा गया है की इस तरह के स्टालों पर सुबह, दोपहर की तुलना में शाम के समय बड़ी भीड़ दिखाई देती है। इसलिए आप चाहें तो इसे पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं। इसे आप कहीं भी शुरू करें ₹50000  तक का खर्चा करके तो कर ही सकते हैं।   

यह भी पढ़ें – भारत में फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस कैसे शुरू करें?    

चाय और कॉफ़ी बेचने का बिजनेस

कहीं आप यह तो नहीं सोच रहे हैं की आप चाय बनाकर और उसे बेचकर भला कितने पैसे कमा पाएंगे? इस बिजनेस से होने वाली कमाई से आप अपने घर परिवार का भरण पोषण कर पाएंगे या नहीं? आपका यह सोचना भी ठीक है, लेकिन आपकी चाय कॉफ़ी का बिजनेस बहुत अच्छा चले यह सुनिश्चित करने के लिए आपको एक अच्छी सी लोकेशन अक चुनाव इस व्यवसाय के लिए करना होता है।

क्योंकि एक अच्छी सी लोकेशन जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, इंडस्ट्रियल एरिया, किसी भीड़ भाड़ वाले बाज़ार इत्यादि में इस तरह के बिजनेस की न चलने की कोई संभावना नहीं है। वह इसलिए क्योंकि चाय कॉफ़ी तो भारत में सबसे लोकप्रिय पेय पदार्थों में शामिल हैं।

यहाँ तक की यदि आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर भी चाय बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपके ग्राहक के तौर पर उस बाज़ार में उपलब्ध दुकानदार और उन दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी शामिल होते हैं।

चाय और कॉफ़ी बेचने का बिजनेस करने के लिए भी आप चाहें तो खाली जगह या फिर कोई स्थापित पक्की दुकान भी ले सकते हैं। इसमें आपको गैस, चूल्हा, बर्तन इत्यादि की आवश्यकता होती है इसे आप ₹30000 से ₹50000 के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं।        

टी ब्लेंडिंग बिजनेस

टी ब्लेंडिंग बिजनेस के बारे में यदि आपको पता नहीं है तो आपको बता दें की चाय की पत्तियाँ कई किस्म और ग्रेड की होती है, इन्ही के आधार पर इनकी कीमतें भी होती है। एक बहुत अच्छी चाय की कीमत वर्तमान में ₹500 प्रति किलो से भी अधिक हो सकती है । लेकिन हर किसी की बस की इतनी महंगी चाय खरीदना तो है नहीं अब यदि हमें लोगों को चाय की पत्तियाँ सस्ते में बेचनी होंगी तो हम क्या करेंगे।

पहले यह समझ लेते हैं की जिस प्रकार एक अच्छी ग्रेड वाली चाय की कीमत ₹500 प्रति किलो या इससे अधिक हो सकती है उसी प्रकार थोड़ा कम गुणवत्तापूर्ण चाय की कीमत ₹250 या इससे भी कम हो सकती है । अब यदि हम इसकी ब्लेंडिंग करेंगे तो हम एक किलो  ₹500  वाली चाय लेंगे और एक किलो  ₹250  वाली चाय लेंगे और अब इन दोनों को मिला देंगे इस प्रकार से ये दो किलो चाय बन जाएगी । ये दो किलो चाय हमें पड़ी ₹750 की, अब यदि हम इसे ₹400 किलो भी बेचेंगे तो दो किलो पर हमें ₹50 बच जाएँगे।

इस बिजनेस को भी आप ₹50000 के निवेश के साथ बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं।   

मसालों का बिजनेस

मसालों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम एक मसाला पीसने वाली मशीन की आवश्यकता होती है। जिसकी कीमत इसकी प्रति घंटा पीसने की क्षमता के आधार पर अलग अलग होती है। लेकिन आम तौर छोटे स्तर पर मसाला बनाने का बिजनेस शुरू करने में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीन की कीमत ₹20000 से ₹25000 तक कुछ भी हो सकती है।

इतने ही रूपये आपको शुरूआती दौर में किसानों इत्यादि से मसाला खरीदने जिसमें हल्दी, मिर्च, धनिये का बीज इत्यादि शामिल है के लिए चाहिए होंगे। यद्यपि यदि आप अपने ब्रांड नाम के तहत इस बिजनेस को शुरू करना चाहेंगे तो इस व्यवसाय को शुरू करने में आने वाली लागत ₹50000  से ऊपर जा सकती है, लेकिन आप शुरूआती दौर में ट्रांसपेरेंट खाद्य ग्रेड पन्नियों में मसाला पैकिंग करके बेच सकते हैं ।     

आटा चक्की का बिजनेस

पहले ग्रामीण इलाकों में पनचक्की हुआ करती थी, जहाँ पर लोग गेहूँ पिसने जाया करते थे । बाद में पनचक्की की जगह आटा चक्की ने ले ली है। आज की आटा चक्की को बिजली से आसानी से चलाया जा सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको खाली कमरा चाहिए होता है यदि यह आपके घर का भी कोई कमरा हो तो चलेगा इसके अलावा कमर्शियल मीटर चाहिए होता है।

अच्छी बात यह है की इसमें आपको किसी प्रकार के कच्चे माल की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि इसमें लोग अपने घरों से गेहूँ इत्र्यादी पिसाने लाते हैं जिन्हें पीसकर आपको सिर्फ पिसाई के पैसे लेने होते हैं। इसलिए यह बिजनेस शहरों में नहीं बल्कि उन्हीं क्षेत्रों में किया जा सकता है, जहाँ पर लोग पिसने के लिए अपने घरों में गेहूँ रखते हों । शहरों में तो अधिकतर लोग पिसा हुआ आटा ही खरीदते हैं।

इस बिजनेस में इस्तेमाल में होने वाली मशीनरी और उपकरण भी ₹50000 के अन्दर आसानी से आ जाते हैं, इसलिए इसे भी ₹50000  तक के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है।    

यह भी पढ़ें